Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर इन एक्ट्रेसेज के बीच हुई लड़ाई?

सोनी सब का कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के  बीच काफी मशहूर है. इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ किरदारों के बीच दोस्ती देखने को मिलती है.

इस शो में मशहूर कलाकार दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और टप्पू सेना के काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलता है. लेकिन खबर ये आ रही थी कि सेट पर इन कलाकारों के बीच लड़ाई हुई. ये खबर सुनकर हर कोई हैरान  था. तो आईए जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई.

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 फेम Kavita Kaushik ने ट्रोलर्स को ऐसे सिखाया सबक, कही ये बड़ी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोकुलधाम की महिलाओं के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. इस बारे में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार यानि अंजली भाभी ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. खबर ये आ रही है सुनैना फौजदार ने बताया कि हम एकदूसरे से शॉट खत्म होने के बाद ज्यादा बातें करते हैं.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे ये कहा कि जितना हमें एक-दूसरे से टेक लेते समय बात करने का मौका मिलता है, वो सारी कसर हम ऑफ स्क्रीन पूरी कर लेते हैं. जब भी मैं सेट पर होती हूं, हम जमकर मस्ती करते हैं. हम साथ में खाते हैं और खूब हंसते हैं.हम एक-दूसरे की वीडियो बनाते हैं और खूब तस्वीरें क्लिक करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने बिकनी में शेयर की फोटो तो पति अभिनव ने दिया ये रिएक्शन

बताया जा रहा है कि अंजली भाभी ने ये भी कहा कि मेरी तो सबसे दोस्ती है. मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि किसी के बीच मनमुटाव है.

बता दें कि हाल ही में सुनैना फौजदार इस शो से जुड़ी है शो  में पहले अंजलि भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं.

Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड का बड़ा खुलासा, विकास और काम्या पर साधा निशाना

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 2016 में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में उनके फैंस, फैमिली और फ्रेड्स को जबरदस्त झटका लगा था. प्रत्यूषा मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  प्रत्यूषा बनर्जी की मौत का जिम्मेदार उनके  बॉयफ्रेंड  राहुल राज सिंह को ठहराया गया था. अब इसी बीच राहुल राज सिंह ने खुलासा किया है कि प्रत्यूषा की मौत का उन पर क्या असर पड़ा.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के सेट पर हुआ हादसा

खबर ये आ रही है कि प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने कहा है कि उस दौरान हुए नुकसान से वो उभारना चाहते हैं और अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

ये भी बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं, फिर भी उन्हें परिवार शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार है. खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया कि उनके माता-पिता और पत्नी ने कठिन समय में उनका साथ दिया है. राहुल ने ये भी कहा कि अब वह अपने परिवार को खुश रखना चाहते हैं.

रिपोर्टस के अनुसार राहुल ने प्रत्यूषा बनर्जी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका जीवन एक टीवी शो की कहानी जैसा रहा है. वह एक हैप्पी लाइफ के लिए अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor संग मीरा राजपूत की इस रोमांटिक तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

प्रत्यूषा की मौत के मामले में उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया था. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने तीन महीने बाद उन्हें अग्रिम जमानत दे दी.

प्रत्यूषा ने 2010 में टीवी सीरीयल बालिका वधु में आनंदी के किरदार से काफी मशहूर हुई थीं. 1 अप्रैल 2016 को मुंबई के गोरेगांव में वह अपने घर पर पंखे से लटकी पाई गईं.

World NGO Day के मौके पर प्रिया दत्त और Cwaty ने पशुओं के कल्याण के लिए इस अभियान की शुरुआत की

World NGO Day के मौके पर दुनिया के पहले डिजिटल एनिमल इंफ्लूएंसरक्वाटी (CWATY) ने नरगिस दत्त फाउंडेशन, स्पर्स ट्रस्ट, मेक अर्थ ग्रीन अगेन फाउंडेशन और कोविन के साथ मिलकर पशुओं के कल्याण से जुड़े अभियान – OOHA (आउट ऑफ होम एडॉप्शन) की शुरूआत की गयी.

इस अभियान के तहत सड़कों पर रहनेवाले पशुओं की समस्या के निदान और उनके देखभाल की अनूठी पहल की जाएगी,जिससे इंसान और पशु दोनों ही साझा तौर पर हंसी-खुशी जी पाएं.

एनजीओ CEP (सेलिब्रिटी एक्सेलेंस इन फिलॉन्थ्रोपी) एक गैर लाभकारी संगठन है, जहां वरिष्ठ और उभरते हुए दानदाताओं को भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान के आधार पर सम्मानित किया जाता है. इन्हीं की साझेदारी में आज इसके दूसरे भाग CEP 2.0 का भी ऐलान भी कर दिया गया.

इस मौके पर बात करते हुए अभिनेता स्व. सुनील दत्त और अभिनेत्री स्व. नरगिस दत्त की बेटी, जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिज्ञ प्रिया दत्त ने कहा, ‘‘सहचर्यता और धरती पर रहनेवाले सभी जीवों और पर्यावरण के प्रति हमारा आदर ही मेरे लिए पशु कल्याण का द्योतक है. धरती पर जितना हक इंसानों का है, उतना ही हक पशु पक्षियों व अन्य जीवों का भी है.

ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने अपने पति के बिना सेलिब्रेट की 5वीं सालगिरह, शेयर किया ये पोस्ट

‘‘ प्रिया,‘नरसिग दत्त मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (NDMCT)’ की संस्थापक भी हैं,जिसकी शुरुआत उन्होंने अपनी दिवंगत मां की याद में की थी. वह कहती हैं, ‘‘कल्याण करने का मतलब यह नहीं हैं जो आप किसी जरूरतमंद के लिए करते हैं बल्कि ऐसा आप अपने लिए करते हैं. ऐसा करने से खुद आपको खुशी और शांति का अनुभव होता है और आपको इस बात का सुखद एहसास होता है कि आप बदलाव की दिशा में प्रयत्न कर रहे हैं.‘‘

क्वाटी (CWATY) के मुताबिक, सह-चर्यता और समानता जीवन जीने के आवश्यक सिद्धांत हैं. इसके अध्यक्ष जागृत देसाई कहते हैं,‘‘हम वसुदैव कुटुम्बकम‘ पर विश्वास रखते हैं. इसका मतलब है कि है कि यह समस्त दुनिया एक परिवार है और हम सभी एक ही जीवन ऊर्जा के हिस्सा हैं.

Rutu-Dave-of-Sparsh-stands-

हम एक-दूसरे के साथ चीजों को साझा करने की आदत और अच्छी ऊर्जा के आदान-प्रदान के साथ इसका निर्वहन कर सकते हैं. मेरे लिए पशुओं का कल्याण ही जीवन जीने का उत्तम तरीका है और एक सेलिब्रिटी इंफ्लोएंसर के तौर पर मैं इस मकसद के लिए बड़े पैमाने पर दान-राशि इकट्ठा कर अपनी ओर से अधिक से अधिक योगदान देने की कोशिश में जुटा हूं. OOHA की पहल से जुड़े इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुझे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि ये दुनिया सभी के लिए बराबर है.‘‘

क्वाटी ( CWATY) को जीवंत बनाने में जागृत देसाई की अहम भूमिका रही जो एक लेखक, एक आंत्रप्योनर और CWAT ऐप के संस्थापक भी हैं. यह एक ऐसा ऐप है जिसकी खासियत ये है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी पसंद के एनजीओ को 100 फीसदी लाभ का दान कर सकते हैं.

स्पर्श ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक महर्षि दवे कहते हैं, ‘‘मैं ऐसे कार्य करने में यकीन रखता हूं जो चेहरों पर मुस्कान लाए और बांटने की आदत में बढ़ावा दे, फिर चाहे वो जानवारों की बात हो, इंसानों की बात हो या फिर पर्यावरण की देखभाल की बात हो.‘‘ उल्लेखनीय है कि महर्षि दवे एक बेहद प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो मानवावादी कार्यों के साथ-साथ पशुओं की भलाई के लिए भी शिद्दत से काम करते हैं.

vege

वे कहते हैं, ‘‘मेरा माननाघ् है कि पशुओं के कल्याण से बढ़कर और कोई कामघ् नहीं हो सकता है. सह-चर्यता के बारे में मेरी राय है कि लाखों-करोड़ों पशु-पक्षियों की तरह हम सब भी धरती मां की कोख से पैदा हुए हैं. सह-चर्यता पर ही हम सबका अस्तिस्व टिका हुआ है जिसका हम सबको आदर करना चाहिए.‘‘

सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहनेवाली, पर्यावरण के संरक्षण में संलग्न मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन नामक संस्था से जुड़ीं और Pawisitive फार्म सैंक्चुरी के जरिए 200 से अधिक पशु-पक्षियों की देखभाल करनेवाली अनुषा श्रीनिवासन अय्यर इस परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

वे कहती हैं, ‘‘जागृत देसाई द्वारा शुरू किया गया OOHA अभियान सड़कों पर रहनेवाले जानवरों के लिए की गई एक उल्लेखनीय पहल है. इस तरह की पहल से न सिर्फ बेसहारा जानवरों को मदद हासिल होती है बल्कि इससे इंसानियत से जुड़ीं मिसालें भी कायम होती हैं जिसकी आज के कोरोना काल में सबसे अधिक आवश्यकता महसूसकी जा रही है.‘‘ उनका कहना है कि CEP  एक बेहद उम्दा और एक सशक्त किस्म की पहल है”.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने बिकनी में शेयर की फोटो तो पति अभिनव ने दिया ये रिएक्शन

कनाडाई गैर-लाभकारी संगठन ‘द कलेक्टिव विन‘ के संस्थापक अलेट विएगास कहते हैं-‘‘हमारी संस्था दुनिया भर के एनजीओ के साथ मिलकर सामाजिक बदलाव के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है. हम पशु-पक्षियों की बेहतरी और इंसानों के उनके साथ मिल-जुलकर रहने में यकीन करते है. जानवरी की अपनी कोई आवाज नहीं होती है और रोजाना की जिंदगी में अक्सर उनकी उपेक्षा की जाती है. चाहे आप असमानता के खिलाफ आवाज उठा रहे हों या गरीबी को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हों अथवा धरती को बचाने के प्रयासों में लगे हों – आपकी संस्था की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. ऐसे में ‘द कलेक्टिव विन स्थानीय और वैश्विक दोनों स्तर पर कम्युनिटी लीडर्स को सशक्त बनाने में यकीन रखता है ताकि ऐसे भविष्य का निर्माण किया जा सके जिसकी लोग ख्वाहिश रखते हैं.

हमारा मानना है कि अगर इसमें विविध प्रकार के लोगों का समावेश है तो रचनात्मक ढंग से समस्या का समाधान किया जाना आवश्यक है. यही है वजह है कि हम अपने कम्युनिटी हब और पार्टरशिप के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को साथ लाने की कोशिश करते हैं. आज की तारीख में CWATY और CEP 2.0 के साथ हमारी साझेदारी का मकसद OOHA द्वारा की गई पहल से शुरू की गईं परियोजनाओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना और समस्याओं का प्रभावी ढंग से निदान करना है.

अपने आसपास के जानवरों को अपनाने और उनकी मदद के लिए प्रेरित करने के लिए OOHA लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए कार्यरत हैं ताकी लोग रोजाना की जिंदगी में जानवरों की भलाई के लिए काम करें. जबकि CEP की कोशिश दान देनेवाले और दान प्राप्त करनेवालों के बीच की दूरी को कम करने की रहती है.

‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस ने केरल में छुट्टियां मनाने के दौरान किया ये काम, देखें Photos

‘प्यार का पंचनामा’और ‘जय मम्मी दी’फेम सोनाली सेहगल उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो कि काम की व्यस्तता के बीच यह भी सुनिश्चित करती है कि वह जीवन के संतुलन को बनाए रखे. सोनाली सेहगल हाल ही में केरल में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. सप्ताह भर की यात्रा के दौरान, उन्होंने पहाड़ों, बैकवाटर, हेरिटेज साइट्स पर और अधिक समय बिताया.

सोनाली कहती हैं, ‘‘मुझे भारत में अलग अलग जगह घूमना बहुत पसंद हैं.केरल की यह मेरी पहली यात्रा नहीं थी, इससे पहले मैं लगभग पांच बार केरल जा चुकी हूँ और हर यात्रा के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया था. मैं अपनी मां और भाई के साथ एक बार गयी थी. तो वहीं काम और शादियों के सिलसिले में भी केरला गयी थी.लेकिन इस बार मैंने केरला में ज्यादा समय बिताया. इसलिए इस बार मैंने राज्य में शांति से घूमने और स्थानीय संस्कृति का अनुभव करने के लिए थोड़ी लंबी योजना बनाई थी.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा

SONALII-SEGGAL

सोनाली सेहगल ने केरला में अपनी छुट्टियों की शुरूआत कुमारकोम के साथ की.फिर थेक्कडी, मसाले वालेगांव और कोच्चि गई. एक शौकीन फिटनेस उत्साही, सोनाली ने कुछ वेलनेस सत्रों में भी अपना हाथ आजमाया. केरल में खाना पकाने के सत्र का आनंद लेने वाली अभिनेत्री का कहना है, ‘‘मैंने कुछ योग कक्षाओं में भाग लिया और आयुर्वेदिक मालिश और ध्यान किया. मुझे 50 मील की खाना पकाने की कांसेप्ट का बहुत बढ़िया लगा, जिसमें 50 मील के भीतर से खाना पकाने की सामग्री का स्रोत शामिल है.‘ फार्म-टू-टेबल ‘कांसेप्ट का अनुभव मजेदार रहा.’’

sonali

कोरोना व लॉकडाउन के चलते आम इंसानों के साथ ही सभी कलाकारों के लिए भी कठिन समय था. लेकिन सोनाली कहती हैं,‘‘इस कठिन समय में मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद मिली.मैंने इस अवधि के दौरान आभारी होने का मूल्य सीखा. मैंने अपनी माँ के साथ घर पर समय बिताया, खाना बनाया, डांस किया, योग किया और कई वेब सीरीज भी देखे. मैंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया और इसके लिए घर पर शूटिंग और कंटेंट बनाने का आनंद लिया.”

ये भी पढ़ें- Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी इस फिल्म में आएंगे नजर

इन दिनों सोनाली सेहगल ,फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट की आगमी वेब सीरीज ‘अनामिका’को लेकर काफी उत्साहित हैं.

‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ के सेट पर हुआ हादसा, मधुमक्खियों के हमले से मची अफरातफरी

छोटे पर्दे का फेमस सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा जल्द ही दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. जी हां, इस सीरियल के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है.

इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. तो इसी बीच इस सीरियल के सेट से बुरी खबर आ रही है कि इस सीरियल की टीम एक हादसे का शिकार हो गई है.  खबरों के अनुसार मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की टीम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद सेट पर अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Pavitra Punia ने यूजर्स को दिया करारा जवाब, एजाज संग रिश्ते पर हुई थीं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

इस हादसे के दौरान पूजा गौर और अरहान बहल को कोई चोट नहीं आई है. वहीं टीम के बाकी कलाकार इस हादसे के शिकार हुए हैं.

सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 की टीम बीते कुछ दिनों से प्रयागराज के गंगा घाट पर शूटिंग कर रही थी. सेट से पूजा गौर और अरहान बहल की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. इन तस्वीरों में पूजा गौर और अरहान बहल गंगा घाट पर पोज देते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

यह सीरियल जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो में पूजा गौर और अरहान बहल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Yeh Rishta kya kehlata hai: कार्तिक और सीरत के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो रिया चलेगी एक नई चाल

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. तो आईए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत की सच्चाई गोयनका परिवार के सामने आ गई थी. सभी घरवाले सीरत को सामने देखकर शॉक्ड रह गए. क्योंकि सीरत और नायरा एक-दूसरे हमशक्ल हैं. और ऐसे में सीरत को सामने देखकर घरवाले हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी इस फिल्म में आएंगे नजर

तो उधर कैरव की हालत काफी खराब है और वो बार-बार अपनी मां नायरा से मिलने की जिद भी करने लगा है. ऐसे में दादी ने सीरत से कहा कि वो कैरव के सामने उसकी मां की तरह ही रहें.

तो वहीं सीरत कैरव की मां बनने के लिए तैयार हो गई. क्योंकि उसके दिल में कैरव के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बन चुका है. तो दूसरी ओर कार्तिक को इस बात का दुख है कि दादी ने बिना उससे पूछे ही सीरत से ये बातें कर ली.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि सीरत को जैसे ही होश आएगा, वो खुद को अस्पताल में पाएगी. शो में कार्तिक और सीरत की नजदीकियां बढ़ने वाली हैं. और इधर कार्तिक और सीरत को करीब आते हुए देखकर रिया नई-नई चाल चलेगी ताकि वे अलग हो जाए. खबर ये भी आ रही है कि सीरियल  में जल्द ही कार्तिक और सीरत की शादी का ट्रैक भी देखने को मिलने वाला है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि कार्तिक और सीरत की शादी होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, कहा ‘मां बनने के लिए मुझे विक्की डोनर की जरूरत नहीं’

Patiala Babes के ‘हनुमान’ यानि अनिरुद्ध दवे बने पापा, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म

‘पटियाला बेब्स’ फेम एक्टर अनिरुद्ध दवे पापा बन गए हैं. उन्हें ये खुशखबरी वेलेंटाइन डे के खास मौके पर मिली. अनिरुद्ध दवे की वाइफ शुभि आहूजा ने एक बेटे को जन्म दिया है.

अनिरुद्ध दवे की वाइफ शुभि आहूजा ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर बेटे को जन्म दिया है. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है.

दरअसल अनिरुद्ध दवे ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने  लिखा, वैलेंटाइन डे मेरे लिए कभी इतना स्पेशल नहीं रहा, जितना कि इस साल. मेरा वैलेंटाइन डे गिफ्ट. मुझे बेटा हुआ है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का तहेदिल से शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैरव को देखकर इमोशनल हुई सीरत, मां बनने का लिया फैसला

उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पापा बनने की खुशी में एक पोस्ट किया, जिसमें वो और उनकी वाइफ के हाथों में बेबी के कपड़े दिखाई दिए. इस फोटो के कैप्शन में लिखा,  दिन खास है, इश्क करने वालों का दिन है. मोहब्बत हो,सब जगह प्यार हो, दोस्ती हो. कोई दुश्मन ना हो, बेटा ऐसे रहना कि सबको तुमसे इश्क़ हो. मेरा अंश हो, तुम Anishq हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

 

खबरों के अनुसार जब अनिरुद्ध दवे ने पहली बार बच्चे को गोद में उठाया तो वह काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में कहा, ‘मैं अपना आंसू ही नहीं रोक पाया. मैं खुश भी हूं और इमोशनल भी. कुछ ऐसी फीलिंग है कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

उन्होंने आगे कहा, मैंने पहली बार लेबर रूम में देखा और अहसास हुआ कि कोई भी आदमी एक जिंदगी को दुनिया में लाने के लिए इतना कष्ट और दर्द नहीं झेल सकता जितना एक औरत झेलती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अली गोनी को मात देकर तीसरे फाइनलिस्ट बनेेंगे Rahul Vaidya?

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिरुद्ध दवे कई सुपरहीट सीरियल वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन, फुलवा, बंधन और सूर्यपुत्र कर्ण  में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है.

फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. जी हां, गन्ने के खेत में कराये गए एक फोटो शूट के चलते उनका मजाक बनाया जा रहा है. अनन्या पाण्डेय द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस फोटो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स किये जा रहें हैं. इसके पहले भी अनन्या पाण्डेय को स्टार परिवार से जुड़े होने के चलते नेपिटिज्म का ताना झेलना पड़ा था.

क्या है फोटो में…

अनन्या नें जो फोटो शेयर की है उसमें वह गन्ने के खेत बीच में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर किये गए इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है पलट #DDLJmoment..  अनन्या की ये फोटो न सिर्फ तेजी से वायरल हुई है बल्कि इस पर यूजर ने कमेंट्स के साथ कई मीम भी बना दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

फैंस ने किए ऐसे कमेंट…

आकाश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा है की “तेरे पलटने में भी स्ट्रगल दिख रहा है.”

रोमिंग लायन नाम के यूजर नें लिखा  “कितना स्ट्रगल करना पडता हें एक स्टार किड को यह पोज देने के लिये. गाड़ी से उतर कर कड़ी धूप में कच्ची सड़क से खेत तक पहुंचना, फिर पसीने को पोछते हुए प्यासे गले से पीछे मुड़ कर देख कर कुछ 20-30 रिटेक के बाद सही पोज देना.” एक ने तो निगेटिव कमेंट करते हुए लिखा- “खाना खाया करो, पैर मे पोलियो हो गया है.”

एक दूसरे यूजर ने ट्रोल किया और लिखा “ये दीपिका की टांग लगा कर क्यों घूम रही हो.”

अभिषेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है की कौनसा माल फूका है तुमने…..सिद्धांत भी आ रहा है…. Caption killed …..DDLJ seen…

आदित्य विशेन नाम के यूजर ने कमैंट्स किया है की कॉफी विद करण शो में न पहुंच पाने वाले एक साधारण पिता की मेहनकश लड़की भरी धूप में लाचार , अकेले , खेतों में अपने संघर्ष से सफलता की दास्तान लिखती हुई.

कई बार हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार…

अनन्या इधर कुछ दिनों से ट्रोलर्स के ज्यादा निशाने पर हैं. इसका एक कारण यह भी है की उन्होंने अपने नेपोटिज्म से परेशान होकर खुलकर कहा था कि “स्टार किड्स की भी अपनी स्ट्रगल होती है. मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम नहीं किया वह कभी भी कॉफी विद करण में नहीं गए. मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी.” हालांकि, इसके बाद अनन्या के समर्थन में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं. बस इस इंटरव्यू के बाद से अनन्या को लगतार ट्रोल के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

बता दें कि अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के अलावा ‘पति,पत्नी और वो’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आ चुकी हैं. उनकी यह फिल्म 86 करोड़ से अधिक कमाकर बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. वह जल्द ही फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं.

‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ को दिया co-stars ने सरप्राइज, देखें वीडियो

‘इश्कबाज’ सीरियल से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल ही में 11 सितम्बर अपने को-स्टार्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. दरअसल उनके को-स्टार्स ने उनके घर आकर उन्हें एक एसा सरप्राइज दिया, जिससे कि वे बेहद खुश हो गई. सुरभि के को-स्टार्स ने उनके घर गुब्बारे लगा कर और एक शानदार केक से उनके घर को बर्थडे के माहौल में बदल दिया.

सुरभि चंदना को उनके को-स्टार्स द्वारा दिया गया ये सरप्राइज काफी पसंद आया और इस दौरान सबने साथ मिलकर काफी मस्ती भी की. उनके केक काटते समय ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हें इस सरप्राइज का कोई अंदाजा नही था और अपने को-स्टार्स के साथ मनाया गया जन्मदिन उन्हें हमेशा याद रहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स हुए डिजिटल वर्ल्ड में पौपुलर

 

View this post on Instagram

 

Via @officialsurbhic Ig story #Surbhichandna #Scians #Drishani #Sanjivani #happybirthdaysurbhichandna ❤

A post shared by SCHANDNA CAFE (@schandnacafe9) on

सुरभि चंदना के बर्थडे के मौके पर श्रेनु पारिख, मानसी श्रीवास्तव, मृणाल देशराज और नेहा लक्ष्मी अय्यर समेत कई लोग दिखाई दिए. सबसे खास बात सुरभि के इस जन्मदिन की ये रही कि, उन्होंने अपना ये बर्थडे सीरियल इश्कबाज और संजीवनी दोनो की टीम के साथ मनाया.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’

सीरियल ‘संजीवनी’ में डा. ईशानी का किरदार निभा रहीं सुरभि चंदना का बर्थडे केक काफी शानदार तरीके से सजाया गया. इतना ही नहीं बल्कि अपने जन्मदिन से एक रात पहले सुरभि चंदना गणपति बप्पा जी के दर्शन कर उनसे आशिर्वाद लेने पहुंची और इसके बाद उन्होने अपना बर्थडे एक बहतरीन अंदाज में मनाया.

बता दें, सुरभि चंदना इस समय स्टार प्लस के सीरियल ‘संजीवनी’ में डा. ईशानी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं और इससे पहले उन्होने काफी सीरियल में काम किया है जैसे कि, ‘इश्कबाज’, ‘कुबूल है’, ‘आहट’, आदि. सुरभि ने साल 2014 में आई फिल्म ‘बौबी जासूस’ में भी अभिनय किया था.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम

Written By: Karan Manchanda

बौलीवुड ने नहीं अपनाया, पर्ल पंजाबी ने मौत को गले लगाया

उनकी लाश मुंबई के लोखंडवाला इलाके में उस के अपार्टमेंट के बाहर पाई गई. वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दे कर पुलिस को बुलाया था. घायल पर्ल पंजाबी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पर्ल पंजाबी एक प्रौडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर का काम कर रही थी लेकिन वह बौलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी. फिलहाल वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला इलाके के एक अपार्टमेंट में रह रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्ट्रगलिंग कलाकार ने यों मायूस हो कर अपनी जान गंवाई है. इसी साल जनवरी महीने में संघर्ष कर रहे कलाकार राहुल दीक्षित ने खुदकुशी कर ली थी.

जानकारी के मुताबिक, राहुल दीक्षित एक किराए के मकान में रहता था. इस मौके पर उस के साथ उस की लिव इन पार्टनर प्रिया भी थी. प्रिया जब सुबह 4 बजे नींद से उठी तो उस ने राहुल दीक्षित को पंखे से लटकते पाया, जिस के बाद प्रिय ने उसी फ्लैट में रह रहे दूसरे दोस्तों को जगाया.

इस मामले में पुलिस का कहना था कि ऐसा लगता है कि राहुल ने प्रिया के साथ उस की शराब पीने की लत को ले कर हुई बहस के बाद यह कदम उठाया था.

ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

हिंदी ही नहीं, बल्कि देश की दूसरी भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों के कलाकार भी मानसिक तनाव से जूझते हुए मौत को गले लगा रहे हैं. साल 2018 में गुजराती फिल्मों के जूनियर कलाकार और एक नई फिल्म बना रहे हितेश परमार ने भी खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले लिखे गए उस के सुसाइड नोट में हितेश परमार ने यह बताया था कि उस ने एक निवेशक से कर्ज लिया था जिस के बदले में वह बहुत ज्यादा ब्याज वसूल रहा था तथा पिछले 2 साल से पैसा लौटाने के लिए तंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, हितेश परमार ने धनियावी गांव में अपने घर पर खुद को कथित तौर पर फंदे से लटका लिया था.

इसी तरह भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली कलाकार अंजली श्रीवास्तव ने जुलाई 2017 में मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड 

पुलिस के मुताबिक, 29 साल की अंजली को उस के एक संबंधी ने फांसी पर लटके देखा तो वह उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें