स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. तो आईए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत की सच्चाई गोयनका परिवार के सामने आ गई थी. सभी घरवाले सीरत को सामने देखकर शॉक्ड रह गए. क्योंकि सीरत और नायरा एक-दूसरे हमशक्ल हैं. और ऐसे में सीरत को सामने देखकर घरवाले हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी इस फिल्म में आएंगे नजर
तो उधर कैरव की हालत काफी खराब है और वो बार-बार अपनी मां नायरा से मिलने की जिद भी करने लगा है. ऐसे में दादी ने सीरत से कहा कि वो कैरव के सामने उसकी मां की तरह ही रहें.
तो वहीं सीरत कैरव की मां बनने के लिए तैयार हो गई. क्योंकि उसके दिल में कैरव के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बन चुका है. तो दूसरी ओर कार्तिक को इस बात का दुख है कि दादी ने बिना उससे पूछे ही सीरत से ये बातें कर ली.
View this post on Instagram
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि सीरत को जैसे ही होश आएगा, वो खुद को अस्पताल में पाएगी. शो में कार्तिक और सीरत की नजदीकियां बढ़ने वाली हैं. और इधर कार्तिक और सीरत को करीब आते हुए देखकर रिया नई-नई चाल चलेगी ताकि वे अलग हो जाए. खबर ये भी आ रही है कि सीरियल में जल्द ही कार्तिक और सीरत की शादी का ट्रैक भी देखने को मिलने वाला है.