हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘‘स्कैम 1992’’ से शोहरत बटोरने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी लगातार नई नई फिल्में अनुबंधित करते जा रहे हैं. अब उन्हे ‘रॉय फिल्मस’ की इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म ‘‘वो लड़की है कहाँ?” में तापसी पन्नू के साथ काम करने का अवसर मिला है.

मध्य भारत की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू एक चुलबुली पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी. जबकि अभिनेता प्रतीक गांधी एक ऐसे बिगड़ैल लडके के किरदार में नजर आएंगे, जो तापसी के साथ एक मस्तीभरे सफर पर निकलते हैं. जहां दोनों को पता चलता है कि जीवन के प्रति उनका नजरिया एक दूसरे से बहुत ही अलग है.

बतौर लेखक व निर्देशक अरशद सैयद इस फिल्म से अपनी नई शुरूआत कर रहे हैं. जब दो मुख्य किरदार सफर को एक साथ पूरा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, तब उनका विभिन्न व्यक्तित्व एक मजेदार मोड़ पर टकराता है. इस मोड़ पर छिड़ती है शब्दों की जंग जिसका दर्शक भरपूर आनंद उठाएंगे यह तय है.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी बम’ की इस एक्ट्रेस ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos

फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, “जब अरशद ने हमें अपनी आकर्षक और आनंदमय पटकथा सुनाई,तभी हमें अहसास हो गया था कि हमें इस फिल्म का निर्माण करना है. हम विशेष रूप से तापसी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर इतनी ऊर्जा और उल्लास लाती है, और प्रतीक, जिन्होंने स्कैम में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. हम इस बात से भी बहुत खुश हैं कि अरशद, जो पहले से ही एक शानदार लेखक के रूप में जाने जाते हैं, अब इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...