जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

देखा जाए को सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस जैसे कि ‘फेसबुक’ (Facebook), ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram), ‘ट्विटर’ (Twitter) के जरिए हम मीलों दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और तो और अपने विचार दूसरों तक कुछ ही सेकेंड्स में पहुंचा सकते हैं. आज आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया का बेखौफ इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया से हमें हर तरह की जानकारी तो मिलती ही है लेकिन वो जानकारी कितनी सच्ची होती है इस बात का हमें खुद पता लगाना होता है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photography #strongwomen #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज (Fake News) और रयूमर्स (Rumours) ज्यादा फैलने लगे हैं जिस पर लोग आंखें बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फेक न्यूज और रयूमर्स की वजह से कई सेलेब्रिटीज हर रोज किसी ना किसी कारण परेशान होते हैं और तो और वे सब गुस्से में आकर सोशल मीडिया को छोड़ने की भी धमकी दे देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कहे जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इसी प्रकार की बात कह डाली है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा करने की बात रखी है. इस पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि, “It Seems to me that I am slowly starting to hate Facebook, Instagram and social site. Think stop everything. I see an enemy of humans here.”

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस पोस्ट का मतलब ये है कि, “उन्हें धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स से नफरत होने लगी है और वे इन सबको रोकना चाहती हैं. उन्हें इन सब में मानवता के दुश्मन नजर आते हैं.” रानी चटर्जी के इस पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि वे सोशल मीडिया पर हो रही सभी नकारात्मकता (Negativity) से परेशान हो चुकी हैं और इस सब को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी बेल्ट में गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) का जादू सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े गायक अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गानें के लिए लालयित रहतें हैं. वह चाहे भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों यह सुपर स्टार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey). अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) के साथ भोजपुरी के जितनें भी गायकों नें गीत गाएं हैं वह सभी गानें सुपर हिट की श्रेणीं में शुमार रहें हैं.

इस लॉक डाउन (Lockdawn ) के बीच एक बार फिर अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) ‘हाई हिल के सेंडिल’ रिलीज किया गया है. जो अपने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 7 मिलियन ( 77 लाख ) के ब्युअर की संख्या पार कर गया है.

 

View this post on Instagram

 

JALEBI …..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

इस समय अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. भोजपुरी बेल्ट के दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं. इस भोजपुरी गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉक डाउन ( Lockdawn ) के बाद वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किये जाने की तैयारी है.

हाई हील के सेंडिल (High Heel Ke Sandil) नाम के इस भोजपुरी गानें को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाये इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका संगीत आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के श्याम सुंदर नें दिया है . इसको डिजिटल प्लेटफार्म देनें की जिम्मेदारी विक्की यादव नें निभाई है. इस भोजपुरी एल्बम के निर्माता मनोज मिश्रा है और कंपनी का  लेबल दिया है मार्स एंटरटेनमेंट नें.

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/wGlCfgICpXY https://youtu.be/wGlCfgICpXY Thanx for love & support..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में आया भोजपुरी वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) लहंगा लखनऊआ (Lehnga Lakhnauaa) नें सफलता के रिकार्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक साथ दर्जनों वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) में अपनी आवाज दी है जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.

#lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

कोरोना (Corona) के कहर कहर के चलते देश भर में लगाये गये लौक डाउन (Lockdown) के चलते सभी लोग अपने ही घरों में कैद हो कर रह गए हैं चाहे वह नौकरीपेशा व्यक्ति हो या मजदूर. इसके चपेट में आने से बचने का केवल यही एक तरीका बचा है की हम सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें. फिर ऐसे में सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रहें आखिर अपनी जान तो सभी को प्यारी होती है. भोजपुरी (Bhojpuri) से जुड़े ऐसे ही एक्टर्स क्या कर रहें है उससे जुडी तस्वीरें इन सेलेब्रेटीज द्वारा अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की जा रहीं हैं. जिसमें कोई घर में काम करता नजर आ रहीं है तो कोई खेलती हुई. कोई घर में योगा और वर्कआउट करती नजर आ रही है तो कोई कोरोना से बचने की अपील कर  रहीं है. ऐसे में भोजपुरी से जुड़े कुछ फेमस हिरोंइनों के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों की पड़ताल कर यह जाननें की कोशिश की वह लौक डाउन के बीच क्या कर रहीं हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही ऐक्ट्रेस के रूटीन के बारें में.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती और सोख व चंचल अदाओं से तहलका मचाने वाली मोनालिसा (Monalisa) नें बड़े ही खबसूरत अंदाज में अपने बेडरूम में बेड पर लेट कर किताब पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है और लिखा की इस तूफ़ान में घर ही आश्रय है, मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ. “किताब” (Home Is A Shelter From Storms… All Sorts Of Storms 🙏🙏🙏… #self #quarantine with my best friend #book #stayhome #staysafe #homesweethome).

 

View this post on Instagram

 

Staying safe….& enjoying my leisure time!!😘 #stayhome #besafeeveryone #hometime❤️ #coronavirusoutbreak⚠️ #bealeart

A post shared by Kanak Pandey (@iamkanakpandey) on

भोजपुरी अभिनेत्री कनक पाण्डेय (Kanak Pandey) नें अपने घर में अकेले ही कैरम खेलते की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है “सुरक्षित रहना …. और मेरे खाली समय का आनंद लेना !!”. (Staying safe….& enjoying my leisure time!! #stayhome #besafeeveryone #hometime #coronavirusoutbreak  #bealeart).

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहुत ही निराले अंदाज में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है #wearefirefighter #gocoronago “ चाहे कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं जाउगी”. i love my family i love my india .. #goodmorning #instapost #love #lifestyle #athom.

 

View this post on Instagram

 

#gharparbaithoindia #stayhome #staysafe #coronasebacho #covid19 #jantacurfew #pmmodi #narendramodi #pmmodiji @narendramodi

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

भोजपुरी के खुबसूरत हीरोइनों में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अभी हाल ही में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों के बारे में बतातीं नजर आई थी. एक बार वह फिर इस लौक डाउन के बीच लोगों से कोरोना से बचे रहने की अपील करती हुई नजर आ रहीं हैं. अक्षरा सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने मुहं पर मास्क लगा रखा है और हाथ में एक तख्ती है. जिस पर हैज टैग के निशाँ के साथ लिखा है “जनता कर्फ्यू हम सब घर पर रहेंगे धन्यवाद उन सबों को जो हमारा जीवन बचानें के लिए काम कर रहें हैं. घर पर रहें सुरक्षित रहें”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने एक फोटोपोस्ट कर उसके कैप्सन में लिखा है “पहला दिन” “इक्कीस दिन चैलेन्ज” “कोरोना अब बस करो ना”  (Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy).

अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने अपने घर से ही वर्कआउट की वीडियो शेयर की है और उसके कैप्सन में लिखा है घर में रहें सुरक्षित रहें और जो आपको पसंद हो वो करें. जैसे की मै घर का काम, वर्कआउट , टीवी देखना, मम्मी के साथ खूब सारी बातें, भाई के साथ खेलना और बहुत सारी मस्ती. लेकिन प्लीज घर पर ही रहें. #isolation #quarantine #familytime #stayawayfromcoronavirus

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : सीपी भट्ट को मिला बेस्ट कौमेडियन का अवार्ड

भोजपुरी फिल्म अभिनेता सीपी भट्ट (CP Bhatt) को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड (Saras Salil Bhojpuri Cine Award) में ज्यूरी द्वारा बेस्ट कौमेडियन (Best Comedian) का अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्म “ये इश्क बड़ा बेदर्दी” में किये गए दमदार कौमेडी रोल के लिए दिया गया सीपी भट्ट ने इस अवार्ड शो की एंकरिंग भी की और औडियंस को अपने कामेडी के जरिये हंसाया भी. उन्होंने खुद गाने भी गाये और ठुमके भी लगाये.

वैसे भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के क्षेत्र में बादशाहत कायम करने वाले हरफनमौला अभिनेता सीपी भट्ट का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. सीपी भट्ट भोजपुरी फिल्मों के एक मात्र अभिनेता हैं जो हर रोल में फिट बैठते हैं. इसी लिए उनके लिए एक कहावत है की सीपी फिट तो पिक्चर हिट. उन्होंने अभी तक ढाई सौ से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने कौमेडी, इमोशंस, निगेटिव  हर रोल में खुद के अभिनय के जरिये एक अलग छाप छोड़ी है. उनकी फिल्मों में व्यस्तता इतनी है कि उन्हें एक फिल्म से फुर्सत मिलती नहीं कि दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाती है. वह भोजपुरी के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक है.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

उन्होंने दबंग सरकार, साजन चले ससुराल, नागिन, इच्छाधारी, लवारिश, मुकद्दर,  कुली नंबर वन, दूल्हे राजा, घरवाली बाहरवाली, सुहाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया था जिसके चलते फिल्म सुपरहिट रही थी. हाल ही में आई भोजपुरी फिल्म कुली नम्बर 1 में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था.

cp-bhatt-2

सीपी भट्ट इस वर्ष कई फिल्में कर रहें हैं जिनमें से अधिकतर इस साल ही प्रदर्शित भी होनी है इसमें से उम्भा नरसंहार पर आधारित उनकी एक फिल्म भी आ रही है जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया है.

ये इश्क बड़ा बेदर्दी है पूरी फिल्म का लिंक-

https://www.youtube.com/watch?v=WBsP5jUctgA

कुली नम्बर वन ट्रेलर लिंक –

यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना’ (Mehendi Lagake Rakhna) के पहले पार्ट में जहां ‘लगाके फेयर लवली’ (Lagake Fair Lovely) ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्‍म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना ‘लगा के वैसलीन’ (Lagake Vaseline) आउट कर दिया गया है, जो बौक्‍स औफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. इसकी वजह ये है कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के ठमुके शानदार हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehendi Lagake Rakhna 3) के निर्देशक रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्‍पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी औडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है.

गाने का लिंक –

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे स्‍टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 160,424 व्‍यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्‍माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकौर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

वहीं, आम्रपाली दुबे ने फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का स्‍पेशल गाना ‘लगा के वैसलीन’ को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचक महसूस कर रही हैं. हालांकि वे फिल्‍म में फुल फ्लेज नहीं हैं, लेकिन फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आयेगा और फिल्‍म भी. आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्‍टेप्‍स किये हैं. उनके साथ गाने में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं. खेसारी और आम्रपाली की इस गाने में केमेस्‍ट्री भी एक हाइलाइट है. बह‍रहाल अब देखना ये होगा कि यह गाना फिल्‍म के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है.

गाने का लिंक-

बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स  इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा और पूजा गांगुली की भोजपुरी फिल्म ‘एक साजिश जाल’ की हिरोइन शुभी शर्मा का कहना है कि यह फिल्म आम फिल्मों से हटकर है. इसमें एक्शन, इमोशन के साथ शानदार लव ट्राएंगल है.

किरदार बार बाला का 

शुभी शर्मा ने बताया कि फिल्म  ‘एक साजिश जाल’ में मेरा किरदार बेहद अलग है. पहली बार मैं फिल्म में बार गर्ल का किरदार कर रही हूं, जो एक दम नया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेरी केमेस्ट्री है. फिल्म के टायटल ट्रैक के साथ तीन गाने किये हैं. तकरीबन डेढ़ साल बाद खेसारीलाल यादव के साथ मेरी ये फिल्म आयी है. फिल्म की दूसरी अभिनेत्री पूजा गांगुली हैं, जिनके साथ काम करके भी मजा आया. उम्मीद है मेरा किरदार दर्शकों को पसंद आयेगा और उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा.

कंटेंट प्रधान फिल्म है

शुभी शर्मा ने कहा कि ‘एक साजिश जाल’ की कहानी बेहतरीन है. यही वजह है कि मैं यह फिल्मी कर रही हूं. वैसे भी फालतू पिक्चर करने से कोई फायदा नहीं है. इसलिए मैं कम और अच्छी फिल्मों में काम करने में ही विश्वास करती हूं. हमेशा मैंने कंटेंट प्रधान फिल्मो को ही प्राथमिकता दी है. फिल्मों के चयन को लेकर सर्तक रहती हूं, क्योंकि कई बार होता ये है कि कहानी कुछ और सुनाया जाता और सेट पर कोई और कहानी शूट हो रही होती है. मैं इन चीजों से बचती हूं. बड़े निर्माताओं के साथ ये स्थिति नहीं बनती है.

shubhi-sharma-2

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

एलबम के लिए भी हो सेंसर बोर्ड

शुभी कहती हैं, ‘भोजपुरी पर हर बार डबल मिनिंग का आरोप एलबम की वजह से लगता है. इसलिए मेरा मानना है कि अलबम के लिए भी सेंसर हो. इसके लिए सरकार को भी पहल करनी होगी, क्योंकि तकनीक की सर्वसुलभता के दौर में मोरल ग्राउंड पर इसे रोकना संभव नहीं है, जिसका नुकसान कहीं न कहीं फिल्मों को भी उठाना पड़ता है.

एक साजिश जालको मिले खूब प्यार

फिल्म की पटकथा के अनुसार, हमारी फिल्म की शूटिंग गुजरात और मुंबई में हुई है. फिल्म को लेकर तमाम कलाकारों के साथ निर्माता बाबू त्यागी व संजय अग्रवाल और निर्देशक एमआई राज को भी खूब उम्मीदें हैं. हम भी भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि वे हमारी फिल्म को जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में अपने सलीके वाली बिहेवियर को लेकर फेमस शुभी शर्मा को भी गुस्‍सा आता है. वो भी तब, जब वे फिल्‍म के सेट पर फिल्‍म की शूटिंग में हो. हम बात कर रहे हैं फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ की जिस के सेट पर शुभी शर्मा को एक दिन  गुस्‍सा आ गया.

इस वजह से आया गुस्सा…

दरअसल हुआ यूं कि वे इस फिल्‍म की शूटिंग गुजरात में कर रही थी. इसी बीच एक दिन वे अपनी शूटिंग को लेकर सेट पर सुबह 7 बजे पहुंच गईं और तमाम चीजों के बाद अपनी बारी का इंतजार करने लगी. मगर उन्‍हें कहां पता था कि उनका यह इतंजार लंबा चलेगा और उन्‍हें पूरे दिन हर बार मेकअप में बस तैयार होकर बैठना पड़ेगा. बस क्‍या था उन्‍हें गुस्‍सा आ गया. हालांकि ऐसे मौके उनके साथ शायद पहले कभी नहीं आये थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

शुभी ने दिया ये बयान…

इस घटना को लेकर शुभी शर्मा ने कहा कि यह घटना मेरे लिए यादगार बन गई. शूटिंग के दौरान मुझे जिस दिन पूरे दिन इंतजार करना पड़ा था, उस दिन सेट पर एक्‍शन सीक्‍वेंस शूट हो रहे थे. फिर भी मैं अपने समय से सुबह 7 बजे वहीं थी. मुझे बार-बार कहा जा रहा था कि आप रेडी रहिये, नेक्‍स्‍ट सीन आपका ही है. मगर मेरा सीन रात 8 बजे हुए है. इससे दिन भर मुझे गुस्‍सा आता रहा है, लेकिन मैंने रिएक्‍ट नहीं किया. क्‍योंकि मैंने सोचा जब मैंने उनकी ये फिल्‍म साइन की है, तो यह वक्‍त उन्‍हीं का है. मगर एक कलाकार के रूप में मैं चिढ़ भी रही थी और मुझे हंसी भी आ रही थी. मेरे साथ आज तक ऐसा कभी हुआ नहीं था, इसलिए यह मेरे लिए अनोखा अनुभव था.

शुभी ने की ये अपील…

वहीं, शुभी शर्मा ने इस घटना को शेयर करते हुए अपनी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ को प्‍यार देने के लिए दर्शकों से भी अपील की और कहा कि मेरी फिल्‍म 21 फरवरी को बॉक्‍स ऑफिस पर आ रही है. आप इसे पूरे परिवार के साथ जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

बता दें कि रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ के निर्माता बाबू त्‍यागी व संजय अग्रवाल, सह-निर्माता मनीष चतुर्वेदी और निर्देशक एम आई राज हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की कहानी मनोज कुशवाहा और संगीत मधुकर आनंद का है. फाइट इकबाल हुसैन का है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. गीत आजाद सिंह और प्‍यारेलाल यादव का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्‍ता और रामदेवन हैं.

भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

बतौर रंगमंच कलाकार से अदायगी की दुनिया में कदम रखने वाली भोजपुरी अभिनेत्री श्यामली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

बिहार के छोटे से शहर आरा में जहां अधिकांश परिवार अपने बेटेबेटियों को आइएएस और इंजीनियर बनाना चाहते हैं, वहीं किसी रंगमंच से जुड़ना और बतौर भोजपुरी अभिनेत्री खुद को स्थापित करना आसान भी नहीं. वह भी तब जब नातेरिश्तेदार मजाक उड़ाते हों, समाज के चंद लोग फब्तियां कसते हों.

मगर झारखंड के लोहरदगा में जन्मीं और बिहार के आरा में पलीबड़ी श्यामली का परिवार कहीं न कहीं रंगकर्म से जुड़े थे और तभी श्यामली को अपने सपनों को पंख देने में कोई परेशानी नहीं आई.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

अभिनय का जलवा

भोजपुरी, मैथिली सहित कई भाषाओं  की अलबमों में अभिनय का जलवा बिखेरनी वाली श्यामली को पहचान मिली हर्ष जैन की भोजपुरी फिल्म ‘माई तोहरे खातिर से’. इस से पहले श्यामली ने मुख्य अलबम ‘ओढ़नियां वाली’, ‘हाय रे होंठ लाली’, ‘तोहार जोड़ केहू नईखे’ से खूब नाम और पैसा कमाया.

भोजपुरी की कई मशहूर फिल्मों में काम करने वाली श्यामली ने फिर पीछे मुङ कर नहीं देखा और एक से बढ कर एक हिट फिल्म देती रहीं. ‘टूटे न सनेहिया के डोर’, ‘हमार घरवाली’, ‘देश में लौटल परदेशी’, ‘बाबुल के घर’ में उन्होंने अपने अभिनय से जम कर शोहरत बटोरी.

shymali-srivastav-bhojpuri

फिल्मों में अश्लीलता क्यों

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर श्यामली ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि लोग भोजपुरी फिल्मों की हीरोइनों को समाजिक जीवन में अजीब निगाहों से देखते हैं और कभीकभी तो भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री बताने में शर्म महसूस होती है.

श्यामली भोजपुरी फिल्मों में परोसी जा रही अश्लीलता का विरोध करती नजर आती हैं और फिल्म बोल्ड बनाने के लिए काम कर रही अभिनेत्रियों को वैस्टर्न ड्रैस पहनने को अनावश्यक मानती हैं.

जब दर्शकों को ही पसंद हो अश्लीलता

मगर सच तो यह भी है कि भोजपुरी फिल्मों के अधिकतर गाने जो द्विअर्थी बोलों से भरे रहते हैं, का ऐसा भी दर्शक वर्ग है जिन्हें यही सब पसंद है.

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्यामली ने यह जरूर बताया था कि हाल के दिनों में बन रहीं अधिकतर भोजपुरी फिल्में कतई साफसुथरी नहीं हैं.

‘खेला’, ‘रंगदार राजा’, ‘बलमा बिहारवाला’ उन की जल्द प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड

परिवार का सहयोग

श्यामली ने भले ही खुद की पहचान अपने मातापिता की कोशिशों व सपोर्ट से बनाई हो, पर एक छोटे से शहर में रहते हुए भी अपने सपनों को मनमुताबिक पंख किस तरह दिया जाता है, यह कोई श्यामली से सीखे.

हां, भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता से टौलीवुड जरूर बदनाम है पर जब यह मांग दर्शक ही करे तो निर्मातानिर्देशक आखिर कर भी क्या सकते हैं?

साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव के साथ नई हीरोइन सहर आफसा नजर ने अपनी अदाकारी दिखाई है. सहर आफसा बैंगलोर की रहने वाली हैं और पहले उनका भोजपुरी से कोई रिश्ता नहीं था. अब वह यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में पहली बार काम कर रही है. साउथ की रहने वाली अभिनेत्री भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर रही. इस विषय में सहर आफसा से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल. साउथ से भोजपुरी फिल्मां में काम करने का ख्याल कैसे आया?

भोजपुरी फिल्म में अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था. सच तो यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत जानकारी भी नहीं थी. मैं यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा से मिली. वह फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को लेकर कलाकारों की तलाश कर रहे थे. मेरे फोटो उनको अच्छे लगे. उनको मेरे जैसा ही फेस अपनी फिल्म के लिये चाहिये था. इस तरह से मेरी शुरूआत हुई. इस फिल्म के साथ ही मुझे भोजपुरी फिल्मों के बारे में पता चल सका.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस

सवाल. फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3’ में आपका किरदार क्या है?

फिल्म में मैं डॉक्टर का किरदार निभा रही हॅू. फिल्म में मेरे किरदार का नाम डॉ. पल्लवी है. जो एक शहर से चल कर दूसरे शहर में आती है. फिर यहां बहुत कुछ होता है. अपने किरदार को लेकर इतना कहूंगी कि फिल्म में मेरा किरदार मुझे पसंद है, जो दर्शकों को इमोशनल करने वाली है. पहली फिल्म की नाते मुझे इससे काफी एक्सपैक्टेशन भी हैं.

सवाल. आपके लिये इस फिल्म में काम करना सरल कैसे हुआ?

फिल्म के निर्देशक अभय सिन्हा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उनके साथ निर्माता निशांत उज्जवल ने भी मुझे इंडस्ट्री और यहां काम करने के कल्चर को लेकर मुझे अवेयर किया. यह इंडस्ट्री अभी ग्रो कर रही है. ऐसे में उनके साथ मेरी डेब्यू शानदार रही है. इस फिल्म से जुडे सभी लोगो का सपोर्ट और प्यार इतना मिला. ऐसे में कभी कोई परेशानी नहीं आई. मैं साउथ से हूं, तो भोजपुरी में मुझे सेट पर शुरू में दिक्कतें आती थी. तब खेसारीलाल यादव ने मेरी बहुत मदद की. वे मुझे हर चीज को डिटेल में बताते और समझाते थे. उन्होंने मुझे सेट पर सहज होने में बेहद सपोर्ट किया.

सवाल. भोजपुरी में आगे कौन सी फिल्म कर रही हैं?  

अगर अच्छी कहानी मिली तो भोजपुरी में मैं आगे भी काम करूंगी. नर्माता अभय सिन्हा और सह निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म ‘घातक‘ कर रही हॅू. जिसके निर्देशक टीनू वर्मा और हीरो पवन सिंह है. इसके अलावा मेरी तेलगू और कन्नड़ में फिल्में रिलीज हो चुकी है. मार्च में एक फिल्म आने वाली है.

ये भी पढ़ें-  भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो

सवाल. भोजपुरी फिल्मों में दिखाया जाने वाले ग्लैमर दूसरी फिल्मों से अलग है क्या ?

हर फिल्म में ग्लैमर होता है. ग्लैमर दर्शको को सिनेमा हाल तक लाता है. जहां वह फिल्मों के द्वारा दिये जाने वाले सामाजिक संदेशों को समझते है. फिल्में दर्शको को ध्यान में रखकर बनती है.

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. रानी चटर्जी के इन दिनों चर्चा में बने रहने के दो कारण हैं. सबसे पहला कारण तो ये है कि रानी चटर्जी बौलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पौपुलर शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 10 का हिस्सा बनी हैं जो कि बहुत ही जल्द कलर्स टीवी पर औन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

शादी करने जा रही हैं रानी चटर्जी…

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन #♥♥♥

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी के चर्चा में बने रहने का दूसरा कारण ये है कि वे बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि वे साल 2020 में दुल्हन बनने वाली हैं. खबरों के अनुसार उन्होनें इस साल के अंत में यानी दिसम्बर महीने में शादी करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने से किया था तौबा…

 

View this post on Instagram

 

Off to Manali #traveling #timetravel

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

हालांकि रानी चटर्जी किससे शादी करने वाली इस बात का खुलासा अभी तक उन्होनें नहीं किया है पर इतना जरूर बताया है कि वे जिससे शादी करने वाली हैं वो एक टेलिवीजन स्टार है और वे दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले खबरें कुछ ऐसी भी आई थीं कि रानी बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने वाली हैं पर इस बात को लेकर रानी ने खुद बयान दिया था कि वे इस शो में हिस्सा नहीं लेना चाहतीं.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में आएंगी नजर…

रानी चटर्जी की प्रोशेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी कमाल अदाकारी से लोगों का दिल जीता है और अब वे रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन का हिस्सा बनी हैं जिसकी शूटिंग उन्होनें खत्म कर ली है. बिग बौस सीजन 13 के खत्म होने के बाद ही ये रिएलिटी शो कलर्स टीवी पर औन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

रानी चटर्जी के फैंस के लिए अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आखिर वे किसके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें