Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

बिग बौस के घर में हर कोई अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसीलिए सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सर से एड़ी तक का जोर लगाया कि वे घर के अगले कैप्टन बन पाएं. कैप्टेंसी टास्क बीबी पोस्ट औफिस के चलते घर में खूब हंगामा देखने को मिला जिसके बाद बिग बौस ने 4 सदस्यों को एक और टास्क दिया जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के इशारों पर नाचते दिखाई दिए जो कि सीक्रेट रूम में बैठ कर घरवालों को आदेश दे रहे हैं. इस 4 सदस्यों के नाम हैं, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

सिद्धार्थ और पारस ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर…

कठपुतली टास्क के दौरान जहां एक तरफ सिद्धार्थ और पारस ने असीम और शेफाली जरीवाला को आपस में भिड़वाया तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को जोकर का मेकअप कर असीम और शैफाली की मिमिकरी करने को कहा. इस टास्क के दौरान पारस ने रश्मि देसाई को उनकी दोस्त माहिरा शर्मा से मांफी मांगने का कहा और तभी असीम रियाज और रश्मि को शहनाज की भरपूर तारीफ करने का भी आदेश दिया. इसी के चलते शहनाज आपने आंसू रोक ना पाई और ये कहते हुए रो पड़ीं की वैसे तो हर कोई उनसे दूर रहता है पर टास्क के चलते हर कोई उनकी झूठी तारीफें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

पारस खोलेंगे सबकी पोल…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आप के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पारस छाबड़ा घर के अंदर धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही सभी कंटेस्टेंट की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर एक बात कही थी कि एक समय पर रश्मि बिल्कुल रोड़ पर आ गईं थी और उनका बैंक अकाउंट भी बिल्कुल खाली हो गया था तो अरहान खान ने उनकी काफी मदद की थी. पारस छाबड़ा ने सबसे पहले आते ही रश्मि के सामने इस बात की पोल खोली की अरहान ने उनके लिए ये सब बोला है तभी यो सब सुनते ही रश्मि को अरहान पर काफी गुस्सा भी आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

कौन होगा घर का अगला कैप्टन…

इसी के साथ पारस विशाल आदित्य सिंह पर भी गुस्सा होते दिखाई दिए की उनकी गैरमौजूदगी में वे माहिरा के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे थे. अब देखने वाली बात ये होगी की पारस छाबड़ा के आने से घर में और कौन कौन से हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं और कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

बिग बौस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ नए धमाके दर्शकों को देखने को मिलते रहते हैं. बीते एपिसोड में में घर में रह रहे सदस्यों में काफी तू-तू-मैं-मैं होती नजर आई. लड़ाई की शुरूआत तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ से हुई जब देर तक सोने के लिए शहनाज भाऊ पर भड़कीं तो इसी बात पर भाऊ ने शहनाज को कहा कि वो उन्हें नहीं बताएंगी की कब उठना है कब नहीं. इसी के चलते भाऊ का साथ देने लड़ाई में शेफाली जरीवाला शामिल हुईं और उसके बाद शहनाज शेफाली की नकल उतारती दिखाई दीं. शहनाज के साथ साथ माहिरा भी लड़ाई का हिस्सा बनीं जिसकी वजह से घर का माहौल और बिगड़ गया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नहीं रुक रही सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई, पारस हुए घर से बेघर

फिर से उड़ाया माहिरा के होठों का मजाक…

इसके बाद माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की लड़ाई रश्मि देसाई और शेफाली जरीवाला से काफी देर तक चली जिसकी वजह से रश्मि और शेफाली ने मिलकर एक सोफ्ट टौय बनाया और माहिरा को चिड़ाने के लिए इस सोफ्ट टौय का नाम माही रख दिया. दोनो ने माहिरा का मजाक उड़ाने के लिए उस सोफ्ट टौय के काफी बड़े हौंठ बनाए. इसी के चलते बिग बौस ने सभी घरवालों को लग्जरी बजट कार्य दिया जिसके विजेता को काफी अच्छा इनाम मिलने वाला था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर भड़कीं अरहान की गर्लफ्रेंड, पुलिस में दर्ज की शिकायत

रश्मि की उंगली पर हुई फ्रेक्चर…

पर टास्क में हो रही लड़ाईयों के चलते बिग बौस ने टास्क रद्ध कर दिया गया. इसके बाद शहनाज ने रश्मि के हाथ से वो सोफ्ट टौय खींच कर पानी के डाल दिया जिसकी वजह से रश्मि की उंगली में चोट लग गई. जिसके बाद रश्मि ने माहिरा और शहनाज के बारे में खूब भला बुरा बोला और गेम छोड़ने की बात भी की. इसी दौरान अरहान खान और रश्मि ने अपने अपने माइक्स उतार दिए और घर से जाने की बात की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि ने की अरहान के साथ शादी की प्लैनिंग, इस कंटेस्टेंट से की दिल की बात

कौन होगा घर से बेघर…

अब देखने वाली बात ये होगी की आज के वीकेंड के वौर में शो के होस्ट यानी सलमान खान किस तरह सबकी क्लास लगाते हैं और कौन होने वाला है इस हफ्ते घर से बेघर. आपको बता दें, इस हफ्ते असीम रियाज, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: खतरे में पड़ी सिद्धार्थ की कैप्टेंसी, असीम ने चली ये चाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें