एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos

साल 1999 में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘मन’ (Mann) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने हाल ही में 4 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आपको बता दें कि एक्ट्रेस शमा सिकंदर इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Peaceful Mind, Grateful Heart….

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

जैसा कि हमने आपको बताया कि हाल ही में एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया तो इस दौरान उन्होनें खूब मस्ती करने के साथ साथ ढ़ेर सारी फोटोज क्लिक की और अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी की. पार्टी के दौरान उन्होनें व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई थी जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

सफेद कपडों में एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) बिल्कुल परी की तरह दिखाई दिख रही हैं. उन्होनें अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा कि, “Wiser, sexier, stronger than ever… Here’s to life up until now and to this new year with so much learning adding to life…. #happybirthdaytome. Thank you universe for filling my life with magic, thank you for making me so aware, compassionate and loving, thank you for teaching me gratitude and filling my being with so much love for myself, for everyone around me and for life…Thank you for everything… i am breathing, i am blessed, I AM…”

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Life is Celebration… Let’s Celebrate Every Moment 😇 📸 Photography By :- @shrutitejwaniphotography

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

इस कैप्शन के जरिए उन्होनें अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और अपने आप को काफी किस्मत वाला समझा. इस दौरान उन्होनें एक और फोटो शेयर की जिसमें वे एक बॉटल को खोलने की कोशिश कर रही हैं और इस फोटो के कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “Life is Celebration… Let’s Celebrate Every Moment” इस कैप्शन से ये साफ जाहिर होता है कि वे अपनी लाइफ का हर लम्हा खुल कर और एंजौय कर जीना पसंद करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cute sa face mera, killer mera style, waqt b tham jata hai, jab karti hu me smile😃 Kyun☺️😝?

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

“बायपास रोड”: ऊंची दुकान फीका पकवान

रेटिंग: दो स्टार

निर्माताः मदन पालीवल और नील नितिन मुकेश

निर्देशकः नमन नितिन मुकेश

कलाकारः नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, सुधांशु पांडे, रजित कपूर, मनीश चैधरी, ताहिर शब्बीर

अवधिः दो घंटे 17 मिनट

धन दौलत के लोभ में इंसान किस कदर गिर गया है, उसी के इर्द गिर्द घूमती कहानी पर नमन नितिन मुकेश के रहस्यप्रधान रोमांचक फिल्म ‘‘बाय पास रोड’’ लेकर आए हैं, जो कि प्रभावित नही करती.

ये भी पढ़ें- सेट पर जख्मी हुए ये बौलीवुड एक्टर, दर्द भुला कर दुबारा की शूटिंग

कहानीः

अलीबाग में रह रहे मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम कपूर (नील नितिन मुकेश) जिस दिन घातक दुर्घटना का शिकार होते है, उसी दिन उनकी कंपनी की सेक्सी और नंबर वन मौडल सारा ब्रिगेंजा (शमा सिकंदर) की अपने घर में रहस्यमयी मौत होती है. मीडिया को लगता है कि इन दोनों हादसों का आपस में कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर है. सारा की मौत पहली नजर में आत्महत्या लगती है. जबकि इस हादसे में विक्रम को कुचल कर मारने की कोशिश की जाती है.

फिर कहानी अतीत में जाती है, जहां विक्रम और सारा के अतिनजदीकी रिश्तों का सच सामने आता है. हालांकि विक्रम अपनी ही कंपनी में इंटर्नशिप करने वाली डिजाइनर राधिका (अदा शर्मा) से प्यार करते है और सारा ब्रिगेंजा भी जिम्मी (ताहिर शब्बीर) की मंगेतर हैं.

अस्पताल में पता चलता है कि विक्रम के दोनों पैर बेकार हो चुके हैं और अब उन्हें सिर्फ व्हील चेअर का ही सहारा हैं. जब विक्रम अस्पताल से अपने पिता प्रताप कपूर (रजित कपूर) के साथ अपने घर पहुंचता है, तो घर पर उनकी सौतेली मां रोमिला (गुल पनाग), सात आठ वर्षीय सौतेली बहन नंदिनी (पहल मांगे) और नौकर की मौजूदगी के बावजूद हादसे का शिकार होते-होते बचते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘सोशल मीडिया की वजह से नकारात्कमता फैल गई है.’’ -रजित कपूर

उधर पुलिस अफसर हिमांशु रौय (मनीष चैधरी) सारा की मौत का सच जानने उजागर करने पर आमादा है. हिमांशु रौय को सारा के मंगेतर जिम्मी के अलावा विक्रम के व्यावसायिक प्रतिद्वंदी नारंग (सुधांशु पांडे) पर शक है. पुलिस की जांच अलग चल रही है, तो वहीं व्हील चेअर पर रहेन वाले विक्रम को मारने की कई बार कोशिश होती है. इसी बीच कुछ अन्य हत्याएं भी हो जाती हैं. अंततः सच सामने आता ही है.

लेखनः

अभिनय करने के साथ फिल्म की पटकथा व संवाद नील नितिन मुकेश ने ही लिखी है. उन्होने पूरी कहानी को अपनी तरफ से जलेबी की तरह घुमाते हुए रहस्य का जामा पहनाने का भरसक प्रयास किया है. पर वह पूरी तरह से इसमें सफल नहीं हुए.

कहानी पुरानी ही है. इस तरह की कहानी तमाम सीरियल व अतीत में कुछ फिल्मों में आ चुकी है. फिल्म का क्लायमेक्स तो लगभग हर रहस्यप्रधान सीरियल से मिलता जुलता है. वर्तमान से बार बार अतीत में जाने वाली कहानी काफी कन्फ्यूजन पैदा करती है. कहानी में कई कमियां हैं. एक दृष्य में सारा का प्रेमी जिम्मी पुलिस से भगते हुए कदई मंजिल उपर से नीचे गिरता है. पुलिस उसके पास पहुंच जाती है. और उसे देखकर वह मृत समझती है, पर इंटरवल के बाद जिम्मी पुनः कहानी में नजर आने लगते हैं. कुछ चरित्र ठीक से विकसित नही किए गए. फिल्म के कुछ संवाद बहुत सतही है. कुल मिलाकर फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी नील नितिन मुकेश का लेखन है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

निर्देशनः

अपने समय के मशहूर गायक स्व.मुकेश के पोते, गायक नितिन के बेटे व नील नितिन मुकेश के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश ने ‘‘बायपास रोड’’ से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. तकनीकी दृष्टिकोण से देखें, तो वह पूरी तरह  से सफल रहे हैं. मगर कथा व पटकथा की मदद न मिलने के कारण उनका सारा प्रयास विफल हो गया.

अभिनयः

विक्रम के किरदार को नील नितिन मुकेश ने इमानदारी व शानदार अभिनय के साथ निभाया है. अदा शर्मा ने भी ठीक ठाक अभिनय किया है. रजित कपूर, शमा सिकंदर और मनीश चैधरी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. इसके अलावा अन्य कलाकारों के चरित्र लेखक की कमजोरी की भेंट चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

अभिनय का पेश इस कदर असुरक्षा वाला है कि हर कलाकार खुद को सफल बनाने के लिए निरंतर संघर्ष करता रहता है. एक फिल्म की सफलता के बाद भी अगली फिल्म की सफलता की कोई गारंटी नही होती. परिणामतः कलाकार अपनी निजी जिंदगी और करियर के बीच सामंजस्य बैठाने के चक्कर में न सिर्फ बीमार पड़ते हैं, बल्कि डिप्रेशन का भी शिकार होेते रहते हैं. दीपिका पादुकोण सहित कई अभिनेत्रियां डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. उन्ही में से एक हैं चर्चित फिल्म व टीवी अदाकारा शमा सिकंदर.

जो कि डिप्रेशन के ही चलते चार पांच वर्ष तक अभिनय व अपने दोस्तों से भी दूर रहीं. मगर वह डिप्रेशन से छुटकारा पाने में सफल हुईं,और नए सिरे से अपने अभिनय करियर को संवारने के साथ ही निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं. इन दिनों वह एक नवंबर को प्रदर्षित होने जा रही नमन नितिन मुकेश की रहस्य व रोमांच से भरपूर फिल्म ‘बाय पास रोड’’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में शमा सिकंदर के साथ नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, रजित कपूर, सुधांषु पांडे व गुल पनाग जैसे कलाकार हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

हाल ही में जब फिल्म ‘‘बाय पास रोड’’ के प्रमोशन के दौरान शमा सिकंदर से एक्सक्लूसिब मुलाकात हुई, तो शमा सिकंदर से उनके डिप्रेशन में जाने की वजहें और उससे उबरने को लेकर लंबी बातचीत हुई.

इन दिनों अभिनेत्रियों के डिप्रेशन में जाने की काफी खबरें आ रही हैं. बीच में चार साल तक आप भी डिप्रेशन की शिकार रहीं. ऐसा क्या हो गया था कि आप डिप्रेशन में चली गयी थी?

– किसी भी इंसान के डिप्रेशन में जाने की तमाम वजहें होती हैं. कैरियर व जिंदगी के उतार चढ़ाव अथवा छोटी उम्र में हुआ कोई ट्रोमा, जो कि दिमाग में बस जाते हैं. जब आप दो वर्ष या चार वर्ष या सात वर्ष के बच्चे होते हैं. उस वक्त आपका दिमाग विकसित हो रहा होता है. एक कच्ची मिट्टी की तरह, जिसमें कोई भी इंप्रेशन जमकर बैठ जाता है, तो उसको बदलने के लिए बहुत समय चाहिए होता है.

पहली बात तो यह होती है कि पता चलना चाहिए कि बदलना क्या है? इस बात को समझने में ही इंसान की आधी उम्र निकल जाती है. इस मामले में मैं लकी थी. मैं जान गई थी कि मुझे बदलने की जरूरत है. डिप्रेशन इसीलिए होता है कि वह आपको याद दिला रहा होता है कि आपकी क्षमता क्या है और आप बन क्या गए हो.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

दिमाग कहता है कि मेरा पोटेंशियल मुझे दे दो. मैं इस चीज को डिजर्व करता हूं. तो डिप्रेशन की मूल वजह यही होती है. बचपन के सारे ड्रामे आज जब आपको हिट करने लगते हैं, तो आप डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. क्योंकि आपकी जिंदगी में बहुत कुछ चलता रहता है.

कुछ बताना चाहेंगी, क्या खास था?

– नहीं! ऐसा कुछ खास नहीं था. जब हुआ,उस वक्त सब कुछ अच्छा ही था. मैं तो शौक हो गई कि ऐसा क्यों हुआ? हमारी आदत यह है कि हम हमेशा टेंपरेरी/क्षणिक दुःख के कारण को ढूंढने में ही लगे रहते हैं. जो दुःख लंबे समय से चला आ रहा है, उसे हम भूल जाते हैं. वह पीछे रह जाता है. यह डिप्रेशन लंबे समय से चले आ रहे दुःख का है. यह एक दिन इतना बढ़ जाता है कि फिर आपको समझ नहीं आता कि क्या करें?उस हमारी कंडीशनिंग/हालत भी ऐसी है कि हमें सिखाया जाता है कि सच मत बोलो.

सच कह रही हूं. वास्तव में हमें सिखाया जाता है कि सच मत बोलो. जबकि हमसे कहा जाता है कि सच बोलना चाहिए. लेकिन हमें सिखाते हैं कि सच मत बोलो. क्योंकि करनी में सत्य नहीं होता. जब करनी में सत्य नहीं हैं, तो इंसान वही सीखेगा. बड़ों की सीख पर जब सच बोलते हैं, तो थप्पड़ पड़ता है. इसलिए यह जो कंडीशनिंग है, उसको मिटाना जरुरी है. ऐसा करना आसान नही होता. वक्त लगता है. तो डिप्रेशन के बहुत से कारण हैं.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए आपने क्या रास्ता अपनाया?

– मेडीटेशन किया.डौक्टर की मदद ली. बहुत सारी दवाइयां खानी पड़ी. इसके अलावा सबसे ज्यादा मदद थेरेपी ने की. डीप मेडीटेशन करना ही होता है. डौक्टर आपके सीक्रेट्र के साथ आपको आपके वही पुराने ट्रौमा से एक बार फिर से ‘फेस टू फेस’ कराकर उन बातों को आपके दिमाग से साफ करने में मदद करते हैं. तभी आप आगे बढ़ सकते हैं, अन्यथा नहीं बढ़ पाएंगे. अगर आप मुझसे कहेंगे कि मैं बदल गया हूं मैं मान ही नहीं सकती. क्योंकि इतने साल की जो कंडीशनिंग है, उसको बदलना इतना आसान नहीं है. इसी के चलते मैंने चार-पांच वर्ष तक काम बंद कर दिया. दोस्तों से भी नहीं मिलती थी. मैं बिल्कुल अपने अंदर ही घुस गई.

मेरे अंदर सिर्फ एक ही जिद थी कि मुझे हर हाल में इससे बाहर निकलना है. इतना डिप्रेशन था कि मैं मरने के कगार पर आ गई थी. फिर भी अंदर से आवाज आती थी कि नहीं, तुम इससे बाहर निकल सकती हो. तुम इससे ज्यादा मजबूत हो. मैं हर किसी को सलाह देना चाहूंगी कि अगर आपको लगता है कि जिंदगी खत्म हो गई या बर्बाद हो गई है, तो आप इस बात को भी समझ लें कि आप इससे ज्यादा मजबूत हैं. यह आपका अंत नहीं बल्कि आपकी एक नई शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

अंत का मतलब यह नहीं है कि आपको लिटरली अपने आप को खत्म करना है. अंत का मतलब यह है कि आपको अगर कोई चीज नहीं समझ में आ रही, तो उसका खात्मा कीजिए. अगर आपको अपने अंदर का कोई किरदार समझ नही आ रहा है, तो आप उस किरदार का खात्मा करिए. आप अपने आपको एकदम से बदल लें, जिस तरह से हम कलाकार फिल्म दर फिल्म करते हैं. आप यह न भूले कि हमारी सोच में इतनी ताकत है कि हम जो चाहें, वह बन सकते हैं.

TV की ये हौट एक्ट्रेस पहुंची यूरोप, बिकिनी में दिखाए जलवे

वेब सीरिज माया फेम स्टार शमा सिकंदर इस समय यूरोप के क्रोएटिया शहर में वेकेशन एंजौय कर रही है. शमा ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम अकाउंट से वेकेशन की फोटोज शेयर की जिसे उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. शमा की सेक्स अपील किसी से छुपी नहीं हैं. अपने बौल्ड एटिट्यूड के कारण हमेशा सुर्खियों में पहने वाली शमा सभी फोटोज में काफी सेक्सा लग रही हैं. कुछ घंटे पहले शमा ने अपने वेकेशन के एक सेल्फी वीडियों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने वाइट बिकिनी के साथ वाइट श्रग पहना है जिसनें वो किसी परी से कम नहीं लग रही.

बिकिनी में नजर आए शमा

शमा ने समुंदर के बीचों बीच ही खूब सारी फोटोज क्लिक करवाई. उनकी वेकेशन की फोटोज बेहद ही खूबसूरत है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है. इस वेकेशन में शमा ने अलग अलग बिकिनी को ट्राय किया है जिसमें काफी कमाल लग रही हैं. ब्लेक एंड वाइट पुलका डोट बिकिनी  हो या फिर पिंक, शमा सभी आउटफिट में कमाल के पोज दिए. जिसके पोस्ट करते है इन फोटोज ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया हैं.

ये भी पढ़ेंं- इस हीरोइन को हुई 6 महीने की जेल, कारण जान कर 

शमा की हौटनेस औवरलोडेड

शमा की हौटनेस और बौल्डनेस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. “सेक्सोहोलिक” नाम की शोर्ट फिल्म में शमा के बौल्ड सीन की लोगों ने काफी पसंद किया. फिर उनकी बेव सीरिज “माया” ने सेक्स अपील क्वीन के नाम से उनको फैमस कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

Trust the Wait. Embrace the Uncertainty. Enjoy the beauty of becoming….#abdilkisunn

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ेंं- सोशल मीडिया से जुड़ने को फायदेमंद क्यों मानती हैं 

कई अवार्ड्स है शमा के नाम

शमा पहली बार पौपुलर शो “ये मेरी लाइफ है” (2003-2005) में लीड रोल ‘पूजा मेहता’ के रूप में टीवी पर काफी लोगों के दिल में जगह बनाई. 12th गोल्ड अवार्ड्स में ‘क्रिटिक्स’ चौइस “बेस्ट एक्ट्रेस” (2005), सोनी टीवी का “बेस्ट फेस” (2005), इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड्स ‘जीआर 8! फेस औफ़ द ईयर “(2004), और” बेस्ट डेब्यूट “(2004) कुछ ऐसे अवार्ड है जिससे उन्होंने अपने नाम किए. शमा ने बाद में धूमकेड (2008) में ‘जिया’ की लीड रोल में आई. बच्चों के कार्यक्रम बाल वीर (2012-2016) में उन्हें ‘भयंकर परी’ के रूप में देखा गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें