भोजपुरी में तहलका मचाया, तो हिंदी सीरियल में काटा बवाल

भोजपुरी सिनेमा और उनकी एक्ट्रेसेस भी काफी चर्चा में रहती है. वे नेशनल और इंटनेशनल लेवल पर मशहूर हैं. इसके साथ ही भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का आपसी कनेक्शन भी बहुत गहरा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो इंडस्ट्री पर राज करती हैं. लेकिन कई ने इसे अलविदा कह, हिंदी टीवी में जगह बना ली और आज जानीमानी हिंदी टीवी एक्ट्रेस हैं.

इनकी लिस्ट तो लंबी है लेकिन बताते है उन पौपुलर एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने भोजपुरी में तो तहलका मचाया ही, हिंदी सीरियल में भी अपनी पहचान को कायम रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

मोनालिसा

मोनालिसा की पहचान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टौप एक्ट्रेसेस में की जाती है. उन्होंने अब तक 50 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही मोनालिसा अब हिंदी टीवी सीरियल्स का भी जानामाना नाम बन गई हैं. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘नज़र’ में डायन का लीड कैरेक्टर प्ले किया था. इसके अलावा वे बिग बौस और कई अन्य टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

रश्मि देसाई

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने शुरुआती करियर में गुजराती और भोजपुरी फिल्मों से की थी. रश्मि ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्होंने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. अब वो हिंदी टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं.

Bhojpuri actress

आम्रपाली दुबे

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल्स से की थी. आम्रपाली ने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. बाद में आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर चली गईं. अब आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की टौप एक्ट्रेस बन गई हैं.

अंजना सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की टौप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अंजना सिंह भी शुमार हैं. उन्होंने ‘रंगीला’, ‘नागराज’, जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. अंजना हिंदी के दबंग चैनल ‘नथ गहना या ज़ेवर’ में नज़र आ रही हैं.

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी तो हिंदी टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन एक दौर था जब श्वेता तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया करती थी. उन्होंने ‘हिंदुस्तानी सैंया हमार’, ‘कब अइबू अंगनवा हमार’ और ‘एई भौजी की सिस्टर’ जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब वे हिंदी टीवी सीरियल की हो चुकी है. अब उनकी बेटी पलक तिवारी मीडिया की लाइमलाइट में रहती है. अपने लव अफेयर को लेकर जो कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ है.

रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज देखकर बोले फैंस, Siddharth Shukla को बहुत पसंद आएगी ये फोटो!

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai)  इन दिनों अपनी ग्‍लैमरस लुक्‍स की वजह से चर्चा में बनी हुई है. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. और फैंस को भी बेसब्री से एक्ट्रेस के पोस्ट का इंतजार रहता है.

अब उन्होंने येलो ड्रेस में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैंस को Women’s Day विश किया है. यह फोटो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. और एक्ट्रेस की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह व्हाइट कोट में दिख रही है. डीप नेक कोट में उनकी अदाएं फैंस को बेताब कर रही है. साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर का नेट स्कर्ट पहना हुआ है. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- फिल्म एक्ट्रेस से शादी करेंगे Jasprit Bumrah, जानें कौन हैं ये

एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा है कि सिद्धार्थ को बहुत पसंद आएगी ये फोटो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हॉट. इससे पहले रश्मि देसाई ने येलो कलर की स्‍ट्रीप्‍ड ड्रेस में अपनी तसवीरें शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. उन्‍होंने नागिन 4 में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ें- जब देर रात बीच सड़क पर डांस करने लगी ‘नागिन’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों बिग बौस 13 के घर में दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही हैं. रश्मि देसाई के फैंस उनको जितवाने के लिए सर से एड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और जमकर उन्हें वोट्स कर रहे हैं. खैर, एक बात तो साफ है कि रश्मि देसाई भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) जीते या ना जीते पर रश्मि देसाई ने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है. 13 फरवरी को रश्मि देसाई का 34वां जन्मदिन था जिसके चलते देश भर से उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और साथ ही उनके लिए बिग बौस (Bigg Boss) जीतने की मनोकामना भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

पुरानी फोटोज देख हो जाएंगे हैरान…

rashami-desai

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रश्मि देसाई की कुछ ऐसी फोटोज जिसे देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल पहले की रश्मि देसाई और अब की रश्मि देसाई में बहुत फर्क आ गया है और वे पहले से भी कई ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन का काफी शौंक रहा है और उनकी पुरानी फोटोज देख कर ये कहने बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन के मामसे में अप-टू-डेट रहने की आदत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

रश्मि की क्यूट स्माइल पर जान छिड़कते हैं फैंस…

rashami-desai-1

 

रश्मि देसाई की अदाएं तो सबको दीवाना करती ही हैं बल्कि करोड़ों लोग तो रश्मि की बस क्यूट स्माइल पर ही अपनी जान छिड़कने को तैय्यार रहते हैं. आप इन फोटोज में देख ही सकते हैं कि रश्मि के चेहरे मासूमियत और उनकी प्यारी स्माइल शुरू से ही इतनी एट्रेक्टिव रही है कि कोई भी उन्हें देख उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

करोड़ों लोगो के दिल जीत चुकी हैं रश्मि देसाई…

rashami-desai-2

‘रावन’ (Raavan), ‘परी हूं मैं’ (Pari Hoon Main), ‘उत्तरन’ (Uttaran), ‘दिल से दिल तक’ (Dil se Dil Tak) जैसे कई सफल सीरियल्स का हिस्सा बनीं रश्मि देसाई ने अब तक करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. रश्मि सीरियल्स में काम करने के साथ साथ झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa), खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi), नच बलिए (Nach Baliye) जैसे कई रिएलिटी शोज़ का ही हिस्सा बनीं और तो और उन्होनें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस 13 के घर में बाहर आई रश्मि की पर्सनल लाइफ…

rashami-desai-3

बात करें रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की तो रश्मि ने अपने पौपुलर सीरियल उत्तरन के को-स्टार नंदिश सन्धू (Nandish Sandhu) से 12 फरवरी 2012 में शादी की थी जो कि ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी और साल 2014 में रश्मि (Rashami) और नंदिश (Nandish) एक दूसरे से अलग हो गए थे. वैसे देखा जाए तो बिग बौस के घर में भी रश्मि देसाई के कुछ पर्सनल रिलेशनशिप्स सामने आए हैं जिन्हें शायद वो सामने लाने नहीं चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई बिग बौस सीजन 13 की विनर बन पाती हैं या नहीं पर इतना जरूर तय है कि रश्मि देसाई वाकई में काफी स्ट्रौंग लड़की हैं और अपने आपको हर सिचुएशन सम्भालना उन्हें अच्छे से आता है.

Bigg Boss 13: घर में दोबारा होगी सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री, ऐसे गले लगा लेगीं शहनाज गिल

बिग बौस 13 के फैंस पिछले कुछ वक्त से घर में सिद्धार्थ शुक्ला को काफी मिस कर रहे थे. वहीं घरवालों को भी सिद्धार्थ की कमी महसूस हो रही थी. अगर आप भी सिद्धार्थ के फैंस है तो हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए है. जी हां, सिद्धार्थ आज रात ही बिग बौस के घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.

शो के नए प्रोमो में हुआ खुलासा…

कुछ देर पहले ही शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बौस शहनाज गिल को कन्फेशन रुम में बुलाते है और वहां जाते ही शहनाज खुशी से झूम उठती है क्योंकि अंदर सिद्धार्थ मौजूद थे.

शहनाज हुईं खुश…

शहनाज यहां सिद्धार्थ को गले लगाती है और घर में उनका वेलकम करती है. इस दौरान शहनाज की खुशी देखने लायक होती है उन्हें यकीन ही नहीं होता कि सिद्धार्थ सच में घर में मौजूद है. कन्फेशन रुम के जरिए सिद्धार्थ जैसे ही घर में आते है, असीम रियाज भी काफी खुश दिखते है.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा

रश्मि दिखीं नाखुश…

प्रोमो में रश्मि देसाई की झलक भी देखने को मिलती है जो सिद्धार्थ की वापसी नाखुश नजर आ रही हैं.

इसलिए हौस्पिटल में थे सिद्धार्थ शुक्ला

बता दें कि सिद्धार्थ को टायफाइड हो गया था, जिसके चलते पहले तो उन्हें सीक्रेट रुम में भेजा गया और जब उनकी हालत खराब होने लगी तो तुरंत ही उन्हें हौस्पिटल भेजा गया. बीती रात सलमान ने भी वीडियो कॉल के जरिए सिद्धार्थ का हालचाल लिया और उम्मीद की कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए. अब देखना है कि सिद्धार्थ की घर में वापसी के बाद शो में क्या नए ट्विस्ट आते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री

Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा, भद्दे कमेंट से भड़की

बिग बॉस 13 में आए दिन कोई न कोई बड़ी फाइट या कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल जाता है. आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जहां विशाल आदित्य सिंह को जेल जाने से पहले रश्मि देसाई के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

पारस छाबड़ा ने लगाई आग…

ये सब पारस छाबड़ा की वजह से होगा जो इन दिनों घर में मौजूद हैं और फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं. बीते रोज ही पारस छाबड़ा ने घर में दोबारा एंट्री की थी और वापस आने के बाद से ही पारस छाबड़ा घरवालों की पोल खोलने में लगे हुए हैं. सबसे पहले तो उन्होंने पूरे घर के सामने रश्मि देसाई और अरहान खान की पोल पट्टी खोली और फिर इस बात का खुलासा किया कि, विशाल आदित्य सिंह ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के वीडियो को देखकर क्या कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री

विशाल ने कही थी ये बात…

दरअसल, विशाल ने सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांटिक वीडियो देखकर कहा था कि ये वीडियो काफी घटिया था क्योंकि, पूरे वीडियो में दोनों एक-दूसरे में ही घुसे हुए थे.

ऐसे फूटा रश्मि का गुस्सा…

ये बात सामने आते ही रश्मि देसाई का गुस्सा विशाल पर फूट पड़ा और उन्होंने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई. शो के नए प्रोमो में आप साफ देख सकते हैं कि रश्मि किस तरह विशाल पर भड़क रही हैं.

रश्मि ने विशाल को कहा बेवकूफ

इस वीडियो में रश्मि बोल रही हैं कि, तुम मेरे किरदार पर कैसे सवाल उठा सकते हो. मैंने कभी तुम्हारे और माहिरा के वीडियो के बारे में कुछ बोला है क्या? रश्मि की ये बात सुनकर विशाल ने कहा कि उन्होंने वीडियो के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था और ये बस उनकी राय थी लेकिन रश्मि उनकी कोई बात नहीं सुनती और विशाल पर चिल्लाती हैं. यहां तक की उन्होंने विशाल को बेवकूफ भी कह दिया. वहीं घरवाले इन दोनों के झगड़े को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. (यहां देखें वीडियो)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें