शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के बारे में किया ये खुलासा, जाने क्या बोलीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहती है उससे कहीं ज्यादा वो अपने फैमिली को लेकर सुर्खिया बंटोरती है. उन्होने हाल में अपने और राज कुंद्रा के रिलेशन को लेकर ढेर सारी बातें कहीं है. कि कैसे उनके पति उन्हे सपोर्ट करते है या उनके काम को लेकर कैसा रिएक्ट करते है.

आपको बता दें, कि शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी आने वाले दिनों में रीलिज होने वाली है जिसे लेकर शिल्पा शेट्टी जबरदस्त प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी दौरान उन्हे अपने पति संग बॉन्ड को लेकर चर्चा की है साथ ही उनके काम को लेकर उनके पति कैसे रिएक्ट करते है वो भी बताया है शिल्पा ने काफी समय बाद राज कुंद्रा को लेकर बात कही है साथ ही उन्होने ये भी बताया है कि किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लड़के साथ उन्होने शादी क्यो नहीं रचाई थी.

शिल्पा से पूछा गया कि राज आपकी किस तरह की हैल्प करते है. तो शिल्पा ने जवाब में कहा कि राज आज भी मेरे बेस्ट फ्रैंड है मैने अपने दोस्ट से शादी की है. हम दोनों एक दूसरे से सब शेयर करते है मैं आज काम कर सकती हूं तो सिर्फ राज की वजह से. राज एक प्राउड पति है. राज से शादी करने के बाद में करियर में ओर आगे बढ़ी हूं. उन्होने ही मुझे कहा कि सुखी फिल्म करो. मैं तो इसके लिए तैयार नहीं थी फिर उन्होने ही मनाया.

शादी पर क्या बोली शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में किसी से भी शादी कर सकती थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी. मेरी वजह ये है कि अगर आप डायरेक्टर है, प्रोड्यूसर हो या एक्टर हो तो आपको कभी भी फोन आ जाता है और वहा पहुंचना होता है. इसलिए मैंने डिसाइड किया था कि मैं किसी डॉक्टर या एक्टर से शादी नहीं करूंगी. क्योकि दोनों को कहीं भी कॉल आ जाती है.

सुखी फिल्म

सुखी फिल्म की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इसमें पंजाबी हाउस वाइफ का किरदान निभा रही है जो फैमिली में ही फंस कर परेशान हो जाती है. इसके बाद वे डिसाइड करती है कि वह स्कूल रीयूनियन में जाएंगी और वह पूरी तरह बदल जाती है. वह वापस अपनी लाइफ जीती है और घर की जिम्मेदारियों के बीच फंस कर फिर भूल जाती है.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस पर बनेगी फिल्म, पत्नी Shilpa संग खुद करेंगे लीड रोल

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में है, उनके चर्चा में आने की वजह उनकी आने वाली फिल्म है जी हां, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है जो कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस को लेकर बनाई जा रही है जब राज कुंद्रा ने ऑर्थर रोड जेल में 60 दिन से अधिक समय बिताया था. उसी जर्नी को लेकर फिल्म बनाई जा रही है खास बात ये है कि इस फिल्म राज कुंद्रा खुद डेब्यू करेंगे और लीड रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्टस के मुताबिक, ‘फिल्म में राज कुंद्रा द्वारा ऑर्थर रोड जेल में बिताए गए वक्त के बारे में दिखाया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म के निर्देशक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राज कुंद्रा प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक हर पहलू में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. फिल्म में राज कुन्द्रा पर लगे आरोपों को लेकर पहली मीडिया रिपोर्टिंग से लेकर जेल में वक्त बिताने और फिर उन्हें जमानत मिलने तक पूरी यात्रा को शामिल किया जाएगा. फिल्म की कहानी का फोकस ज्यादातर राज कुंद्रा और उनकी फैमिली पर होगा’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viaan Raj Kundra (@viaanrajkundra)

गौरतलब है कि राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में अदालत में चल रहा केस सबसे विवादित मुद्दों में से एक है. राज कुंद्रा पर फ़रवरी 2021 में पोर्न फ़िल्में बनाने और उन्हें बेचने के आरोप लगा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी. जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था और वे लगभग 2 महीने ऑर्थर रोड जेल में रहे थे। सितम्बर 2021 में उन्हें जमानत मिली थी और वे जेल से बाहर आए थे.

बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं शिल्पा शेट्टी के पति , जानें पूरा मामला

फैंस बड़े बेसब्री से बिग बॉस 16 का इंतजार कर रहे हैं, खबर है कि बिग बॉस 16 अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा, और इस शो के मेकर्स ने अभी से सेलिब्रिटी को अब तक मिस्टर फैजू , मुनव्वर फारुकी , चारु असोपो के अलावा और भी कई सारे सितारों को अप्रोच किया जा चुका है.

इसी बीच खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस शो में नजर आ सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिका बिग बॉस ने राज को 16वें सीजन के लिए अप्रोच किया है. अभी राज कुंद्रा शो में हिस्सा लेने के ऊपर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में बने हुए थें, इस केस में उन्हें 2 महीने जेल में भी रहना पड़ा था. राज कुंद्रा ने कुछ महीने पहले ही याचिका दायर की थी कि उन्हें इस केस से रिहा किया जाए. अब मेकर्स को लग रहा है कि जो सच है वो सामने आना चाहिए जो लोगों के बीच आनी चाहिए.

ऐसे में कंटेस्टेंट और ऑडियंस आराम से बात कर सकेेगी, हालांकि इन सभी अपडेट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर हम बिग बॉस 16 की प्रोमो की बात करें तो वह जल्द टीवी पर दिखने वाला है. खबर है कि इस वीकेंड इसका प्रोमो आउट होगा.

बिग बॉस 16 के लिए अभी तक जिन कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है उन्होंने हां भी किया है. अब देखते हैं कौन कौन सेलिब्रिटी बनेगा.

अतरंगी अंदाज में दिखे शिल्पा के पति राज कुंद्रा हुए बुरी तरह ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा  अपने एक फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में है. बीते साल काफी सुर्खियां बटोरने वाले राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा, जिसमें वो मीडिया के सामने ऐसा रूप लेकर आए कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कइयों को तो इस  बात का यकीन ही नहीं हुआ कि वो वाकई में राज कुंद्रा ही हैं.

इस वीडियो में राज कुंद्रा ने काले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही राज चश्मा पहने भी नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी इस जैकेट से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था, जिसकी वजह से कोई भी उनकी शक्ल देख नहीं पा रहा था. वीडियो में राज कुंद्रा को पहचानना मुश्किल है.

बुरी तरह ट्रोल हुए राज

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को देख नेटिजन्स एक बार फिर राज कुंद्रा और उनके पॉर्नोग्राफिक केस के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. राज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपा ना पड़े.

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ऐसा काम करोगे तो मुंह छुपा ही पड़ेगा.

पिछले साल गए थे जेल

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी  के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा  बीते साल काफी सुर्खियों में थे. दरअसल राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में 19 जुलाई 2021 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. इस दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि राज कुंद्रा बीते डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा अश्लील फिल्में बना चुके थे. मामले में करीब 2 महीने जेल में बंद रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी.

Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

साल 2021 को जाने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. हम जल्द ही नये साल का स्वागत करने वाले हैं. वैसे यह साल 2021 कई लोगों के लिए अच्छा रहा तो कई लोगों के लिए बुरा. अगर टीवी इंडस्ट्री की बात करे तो ये साल कुछ सेलेब्स के लिए बहुत ही खास रहा तो कई सेलेब्स के लिए शॉकिंग. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें इस साल किसी न किसी कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियां बटोरी. तो आइए बताते हैं साल 2021 के सबसे बड़े कंट्रोवर्सी के बारे में.

1.‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैएक्टर Karan Mehra हुए थे गिरफ्तार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है फेम करन मेहरा (Karan Mehra)  पर उनकी पत्नी निशा रावल ने गंभीर आरोप लगाया था. निशा ने अपनी शिकायत में कहा था कि करण मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट की थी. मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया था. निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी, जहां अपने सिर पर चोट के निशान दिखाए और करण पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने का दावा किया.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

  1. पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और एप्स के जरिए उन्हें रिलीज करने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया था. इस वजह से शिल्पा शेट्टी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को कुछ वक्त के लिए अपना टीवी शो सुपर डांसर छोड़ना पड़ा था. बाद में राज कुंद्रा को बेल मिल गई थी.

3. रेप केस में फंसे थे पर्ल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

 

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को  नाबालिग के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया था. पीड़िता के पिताजी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की मां पर्ल के ही सीरियल में काम करती थी, जिसके कारण वह सेट पर आया जाया करती थी. पीड़िता की उम्र 12 साल से कम बताई गई थी. इसी के बाद एक्टर के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के कारण अनुज-मालविका में हुई कहा-सुनी, आएगा ये ट्विस्ट

  1. टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत, पति पर लगे थे गंभिर आरोप

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत हो गई. दिव्या की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दिव्या के भाई देवाशीष भटनागर ने कहा था कि उनके परिवार ने गगन के खिलाफ केस दर्ज करवाने का फैसला किया है. वहीं दिव्या की खास दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह खुलासा किया कि गगन दिव्या की पिटाई करता था और यहां तक कि 6 महीने जेल में भी रहा था.

  1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता इस वजह से हुई जमकर ट्रोल

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह जातिसूचक शब्द कहती हुई नजर आई थीं. लोग मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे. बाद में मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो शेयर करके लोगों से माफी मांगी थी.

 6. टेरेंस पर लगे थे नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने के आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

 

नोरा फतेही ने रियलिटी डांस शो,  इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा के जाने पर कुछ वक्त के लिए बतौर जज काम किया था. जब मलाइका को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था.इस दौरान टेरेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनपर नोरा को स्टेज पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था.

7. श्वेता तिवारी  पर्सनल लाइफ को लेकर रही चर्चे में 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

 

साल 2021 में श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छायी रहीं.  श्वेता और  अभिनव कोहली के बीच कानूनी लड़ाई चली. खबरों के अनुसार अभिनव ने दावा किया कि श्वेता एक अच्छी मां नहीं है और वो रेयांश को काम की वजह से कहीं भी छोड़कर चली जाती हैं. इसके बाद श्वेता ने अभिनव का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सरेआम उनके साथ बदतमीजी करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

शिल्पा- राज कुंद्रा : अपराध और भगवान

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का वैष्णो देवी जाना एक साथ कई प्रश्न खड़े कर देता है. हाल ही में पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी के गंभीर आरोप लगे, वह जेल में हैं.

अब शिल्पा भक्ति में लवलीन हो गई है, सवाल है ऐसा क्यों होता है कि जब भी कोई मनुष्य अपराध के आरोपों से घिर जाता है पुलिस कानून के शिकंजे में फंस जाता है तो उसे और परिजनों को भगवान याद आता है?

या फिर गलत तरीके से कमाए गए पैसों से कहीं कोई मंदिर बनवा देता है. और समझता है कि प्रायश्चित हो गया, मुझे मुक्ति मिल गई?

समाज में यह मानसिकता बेहद घातक है और एक तरफ से अपराध करने की अप्रत्यक्ष रूप से छुट देता है. अर्थात पहले तो आप खुब अपराध करिए जितना हो सके दोनों हाथों से लूटिए और जब पुलिस पकड़ ले या फिर आत्मग्लानि हो तो भगवान की शरण में चले जाओ!

यह मानसिकता जाने कब से चली आ रही है और जाने कब खत्म होगी. आज हमारे इस लेख का विषय यही है कि ऐसी मानसिकता को आपके समक्ष उद्घाटित करते हुए यह प्रयास किया जाए की समाज में चल रही यह मनोवृत्ति खत्म होनी चाहिए. क्योंकि किसी भी दृष्टि से यह उचित नहीं है समाज में इसे प्रश्रय नहीं मिलना चाहिए.यह एक ऐसा घातक मनोविकार है जिसका कोई ओर छोर भी नहीं है. मगर हम यह कह सकते हैं कि इस मनो वृत्ति को जाने कब से समाज और परिवार का एक तरह से समर्थन मिला हुआ है. जिसके कारण यह बढ़ती चली जा रही है. और एक नासूर बन चुकी है जिसका खत्म होना बहुत आवश्यक है.

 ये भी पढ़ें- कैसे सच होगा: “हाथी मेरा साथी”

शिल्पा शेट्टी का व्यवहार

पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर आरोप लगाया और गिरफ्तार किया तो शिल्पा शेट्टी का व्यवहार देखने लायक था वह एक पत्नी होने के नाते निसंदेह सब कुछ जानती होंगी की सच क्या है और झूठ क्या है. मगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से यही कहा कि उनके पति श्रीमान राज कुंद्रा ऐसा कभी नहीं कर सकते उन्हें फंसाया गया है.

लाख टके का सवाल यही है कि राज कुंद्रा जैसे एक शख्स को जो एक सेलिब्रिटी का पति है जिसकी अपनी एक अहमियत है, वजूद है उसे भला कोई कैसे और क्यों फंसा सकता है?

इस मामले में जिस तरीके से बयान आए कई लड़कियों ने खुल कर के राज कुंद्रा की असलियत को बताना शुरू किया तो फिर बाकी बचा क्या रह गया.

और जैसा कि हमेशा होता रहा है अगर कोई हमारा परिजन अपराधिक कृत्य में पाया जाता है तो हम आमतौर पर उसके पक्ष में खड़े रहते हैं, यही काम शिल्पा शेट्टी ने भी किया . मगर इससे समाज में है जिस विकृति को बढ़ावा मिल रहा है वह कैसे खत्म होगी.

धन संपत्ति की लालच में लोग कानून को अपने हाथ में लेकर के किस तरह से फिल्मी दुनिया की आड़ में रुपए बनाने का खेल करते हैं यह कुछ-कुछ राज कुंद्रा मामले में देश देख रहा है.

शिल्पा शेट्टी ने अपना कथित धर्म निभाया है यह कहा जा सकता है. लेकिन समाज का और देश का धर्म क्या है क्या कोई परिजन अपराध करने लगे तो उसका बचाव करना और उसे कानून से बचा कर ले आना ही मानव धर्म है?

निसंदेह यह गलत होगा और गलत है. मगर समाज में जब हमारे आसपास यही हो रहा है जब देश दुनिया के बड़े लोग यही कर रहे हैं तो फिर कानून का राज कहां है. क्या इस तरीके से कानून को मानवता को धत्ता नहीं बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जागरूकता: रेप करना महंगा पड़ता है

कोई सांई बाबा, कोई वैष्णो देवी

राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है. आरोप पत्र में अभीनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान को भी दर्ज किया गया है. ऐसा लग रहा है जब राज कुंद्रा बुरी तरह फंस गए हैं तो मुश्किल हालात में शिल्पा को वैष्णो देवी के दर्शन के‌ लिए पहुंच गई. राज कुंद्रा 19 जुलाई से कथित रूप से पोर्नोग्राफी मामले जेल में बंद हैं.

अक्सर देखा गया है कि जब कोई कानून के फंदे में फंसता है तो बचने के लिए न किसी देवी देवता के शरण में पहुंच जाता है. आम तौर पर हम देखते हैं कि यही कारण होता है कि देश के बहुचर्चित मंदिरों में करोड़ों रूपए का चढ़ावा पहुंचता है मंदिर करोड़ों रुपए के ट्रस्ट बनते जा रहे हैं. और आम गरीब आदमी को दो वक्त का भोजन भी नहीं मिलता. यह एक बहुत बड़ा सच है यह मानसिकता देश, मानवता के लिए अपराध भी है और घातक भी.

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मिडिया पर सनसनी मच गई है. लोग शिल्पा शेट्टी को ट्रोल भी कर रहे हैं तो इस मामले को लेकर कई मिम्स भी वायरल हो रहा है. इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल एक्ट्रेस ने पति की गिरफ्तारी के बाद पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है.

ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात

शिल्पा शेट्टी ने  शेयर किया ये पोस्ट

shilpa-shetty

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक किताब की तस्वीर शेयर की है इसमें लिखा है कि कभी भी गुस्से में मुड़कर पीछे मत देखो या डर की वजह से आगे मत देखो, जागरूक रहो.

 

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों को जो हमें चोट पहुंचा चुके हैं. जो निराशाएं हमने महसूस की है, दुर्भाग्य हमने सहा है. हमें हमेशा डर रहता है कि कहीं अपनी नौकरी ना खो दे. कहीं कोई बीमारी ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि मैं एक गहरी सांस लेता हूं ये जानकर कि मैं जिंदा हूं और भाग्यशाली हूं. पहले भी मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है और आगे भी इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मुझे जिंदगी जीने से कोई नहीं भटका  सकता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का ये भी कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

करण कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद खबर आई थी कि सुपर डांसर 4  से शिल्पा शेट्टी की छुट्टी हो चुकी है. नए जज के रूप में करिश्मा कपूर का नाम सामने आया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें