स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि आदित्य (Aditya) और मालिनी (Malini) की शादी हो रही है तो दूसरी तरफ इमली ये सब देखकर टूटती जा रही है. लेकिन आर्यन हर कदम पर उसका साथ दे रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी आदत से बाज नहीं आती है और वह इमली को ताना मारती है. वह कहती है कि तुम जल्दी से इस लहंगे की फोटो खींच लो और नौकरानी सीनियर को दिखाना. तुम मां-बेटी ने आज तक इतना महंगा लहंगा देखा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

तो दूसरी तरफ वह मालिनी को जल्दी से रेडी होने के लिए कहती है. इसी बीच कोई कहता है कि ये लहंगा मालिनी के लिए नहीं बल्कि इमली के लिए है. ये सुनकर अनु भड़क जाती है. आर्यन कहता है कि  ये लहंगा मैंने मंगवाया है, मैंने इसे ऑर्डर किया था. आज इमली फंक्शन में यही पहनेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली (Imlie) आर्यन से कहती है कि मुझे किसी की कोई चीज नहीं चाहिए. इस पर आर्यन कहता है, न तुम मेरी क्लाइंट हो और ना बिजनेस पार्टनर. तो तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि मैं तुम पर पैसे खर्च करूंगा. वह लहंगा महंगा नहीं है. किसी डिजाइनर के डिजाइन की कॉपी है. इमली कहती है, मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन वो लहंगा नहीं पहनूंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...