फैंस बड़े बेसब्री से बिग बॉस 16 का इंतजार कर रहे हैं, खबर है कि बिग बॉस 16 अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा, और इस शो के मेकर्स ने अभी से सेलिब्रिटी को अब तक मिस्टर फैजू , मुनव्वर फारुकी , चारु असोपो के अलावा और भी कई सारे सितारों को अप्रोच किया जा चुका है.
इसी बीच खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस शो में नजर आ सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिका बिग बॉस ने राज को 16वें सीजन के लिए अप्रोच किया है. अभी राज कुंद्रा शो में हिस्सा लेने के ऊपर विचार कर रहे हैं.
Yeh😍..@munawar0018 is confirmed for Bigg Boss 16🔥
Red Alert for all contestant of BB16
Apna bhai aaraha hai 👑👑#MunawarFaruqui #MunawarKiJanta #BiggBoss #BiggBoss16 pic.twitter.com/570CBXlcuZ— Reja Hossain (@RejaHossain999) September 2, 2022
बता दें कि राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में बने हुए थें, इस केस में उन्हें 2 महीने जेल में भी रहना पड़ा था. राज कुंद्रा ने कुछ महीने पहले ही याचिका दायर की थी कि उन्हें इस केस से रिहा किया जाए. अब मेकर्स को लग रहा है कि जो सच है वो सामने आना चाहिए जो लोगों के बीच आनी चाहिए.
ऐसे में कंटेस्टेंट और ऑडियंस आराम से बात कर सकेेगी, हालांकि इन सभी अपडेट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर हम बिग बॉस 16 की प्रोमो की बात करें तो वह जल्द टीवी पर दिखने वाला है. खबर है कि इस वीकेंड इसका प्रोमो आउट होगा.
बिग बॉस 16 के लिए अभी तक जिन कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है उन्होंने हां भी किया है. अब देखते हैं कौन कौन सेलिब्रिटी बनेगा.