बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मिडिया पर सनसनी मच गई है. लोग शिल्पा शेट्टी को ट्रोल भी कर रहे हैं तो इस मामले को लेकर कई मिम्स भी वायरल हो रहा है. इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल एक्ट्रेस ने पति की गिरफ्तारी के बाद पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है.
ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ये पोस्ट
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक किताब की तस्वीर शेयर की है इसमें लिखा है कि कभी भी गुस्से में मुड़कर पीछे मत देखो या डर की वजह से आगे मत देखो, जागरूक रहो.
View this post on Instagram
इस पोस्ट में आगे लिखा है कि हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों को जो हमें चोट पहुंचा चुके हैं. जो निराशाएं हमने महसूस की है, दुर्भाग्य हमने सहा है. हमें हमेशा डर रहता है कि कहीं अपनी नौकरी ना खो दे. कहीं कोई बीमारी ना हो जाए.
ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि मैं एक गहरी सांस लेता हूं ये जानकर कि मैं जिंदा हूं और भाग्यशाली हूं. पहले भी मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है और आगे भी इन चुनौतियों का सामना करना होगा. मुझे जिंदगी जीने से कोई नहीं भटका सकता.