पुलिस हिरासत में बिग बौस विनर मुनव्वर फारूकी, हुक्का बार जाना पड़ा भारी

बिग बौस विनर 17 के विनर मुनव्वर फारूकी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां उनके फैंस को ये खबर सुनकर शौक लगेगा, क्योकि उनके चहते मुनव्वर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं. बीती रात मुंबई पुलिस ने मुनव्वर को हिरासत में ले लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, बीती रात मुंबई की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी, जहां से लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 14 लोगों में ही मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोटपा के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, मुनव्वर फारूकी जेल से बाहर आ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक टिप मिलने पर हुक्का बार में छापा मारा. पुलिस ने दावा किया कि वहां पर हुक्के के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिती थी. हर्बल हुक्के की आड़ में तंबाकू का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था और इसी वजह से वहां पर छापेमारी की गई. यहां पर पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उप्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को 41A का नोटिस देकर छोड़ दिया है. इस दौरान मुनव्वर से कुछ समय तक पूछताछ भी हुई थी. मुनव्वर फारूकी ने बाहर आकर मुंबई एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meesho @meeshoapp (@meeshoapp)


इस मामले में पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिस जगह पर छापेमारी हुई थी, वहां पर मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे. उनका भी टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. ये एक संगीन अपराध है और इसी वजह से उनके खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 और COTPA 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुनव्वर पर कई धाराएं लगी हैं और केस दर्ज करने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया है. बताते चले कि ओटीटी बिग बौस विनर एलविश यादव जेल में हैं.

मुनव्वर फारूकी डैमेज पर्सन या प्लेबौय?

मुनव्वर फारूकी ने अपने अतीत में बहुतकुछ बोला, पर अब वह सोशल मीडिया की विवादित पर्सनैलिटी बन चुका है. स्टैंडअप कौमेडी से चर्चाओं में आने के बाद मुनव्वर ‘लौकअप’ और ‘बिग बौस’ जैसे बड़े रिऐलिटी शोज जीतने में कामयाब रहा. शायर व सिंगर के रूप में पहचान बनाने वाला मुनव्वर अब प्लेबौय की इमेज भी बना चुका है. ये ‘‘वो था तूफान, जो दस्तक दे कर आया था, अकेला था, लगा था लश्कर ले कर आया था. वो पूछेंगे किस की है ये लोहे जैसी लेगैसी, कहना वो डोंगरी वाला आग ले कर आया था.’’

लाइनें हैं फेमस रिऐलिटी शो ‘बिग बौस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी की. वही मुनव्वर जिस ने कंगना रनौत के रिऐलिटी शो ‘लौकअप रूम’ की ट्रौफी भी जीती थी. मुनव्वर स्टैंडअप कौमेडियन है, सिंगर है, शायर है, रैपर है. अब जबकि मुनव्वर ने बिग बौस 17 की ट्रौफी जीत ली है तो उसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

जीतने के बाद जब वह डोंगरी गया तो हजारों की भीड़ ने ऐसा उस का स्वागत किया जैसे वह कोई बड़ा नेता या ऐक्टर हो. किस ने सोचा था कि गुजरात के जूनागढ़ का एक लड़का इतना बड़ा खिताब जीत जाएगा. शायद किसी ने भी नहीं. लेकिन कहते हैं, ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिन के सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.’

दंगों की आंच भी झोली मुनव्वर फारूकी ने अपने इन्हीं हौसलों की बदौलत वह मुकाम पा लिया जिस का सपना सभी ने कभी न कभी देखा होता है. मुनव्वर का यह सफर आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उस ने कई मुश्किलों का सामना किया. 2002 के गुजरात दंगों में जलने वाले घरों में एक घर मुनव्वर का भी था. वही दंगा जिस की चपेट में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई.

मुन्नवर ने ऐसा भी वक्त देखा जब घर के बरतनों को बेच कर दो वक्त के खाने का जुगाड़ किया गया. आज मुनव्वर मुंबई में रहता लेकिन वह हमेशा से यहां नहीं रहता था. 28 जनवरी, 1992 को गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुआ मुन्नवर 3 बहनों का भाई है. जब मुनव्वर 16 साल का था तब उस की मां ने 3,500 रुपए कर्ज न चुका पाने के चलते सुसाइड कर लिया था. 2008 में मुनव्वर के पिता उसे और अपनी तीनों बेटियों को ले कर मुंबई आ गए थे.

वे मुंबई के डोंगरी में रहने लगे. मुंबई आने के बाद उस के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई. 17 साल की उम्र में मुनव्वर के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं. मुनव्वर दिन में बरतन की शौप में सेल्समैन की जौब करता तो रात में कंप्यूटर क्लासेस लेता. मुनव्वर ने ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भी किया. एक दिन उस की नजर पोस्टर पर लिखे वन लाइनर पर गई.

उस ने सोचा कि यह तो मैं भी लिख सकता हूं. इस के बाद उस ने लिखना शुरू किया और लिखता गया. यहां से उस की लाइफ में 180 डिग्री का बदलाव आया. एक दिन उसे पता चला कि स्टैंडअप कौमेडी नाम की भी कोई चीज होती है. फिर क्या था, वह स्टैंडअप की दुनिया में आ गया और महज कुछ ही सालों में स्टैंडअप कौमेडी की दुनिया में छा गया. विवाद से भी जुड़ाव सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था. घर में हालात भी ठीक हो गए थे. लेकिन साल 2021 में वह मध्य प्रदेश के एक कैफे में स्टैंडअप कर रहा था. वहां उस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा.

आरोप लगाने वाले भगवाधारी थे. उसे स्टेज पर पीटा भी गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. 35 दिन जेल में रहने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. पूरा मामला यह था कि उस ने हिंदू देवता राम और उन की पत्नी सीता का संदर्भ दे कर एक चुटकुला सुनाया था. मुनव्वर ने एक बौलीवुड गाने के लिरिक्स के साथ शुरुआत की, जिस में एक महिला अपने प्रेमी की वापसी का जश्न मनाती है और गाना गाती है, ‘‘मेरा पिया घर आया, ओ रामजी.’’ फिर पंचलाइन आती है, ‘‘रामजी कहते हैं अपने प्रिय के बारे में बकवास मत करो. मैं खुद 14 साल से घर नहीं लौटा हूं.’’

इस पर भगवा गैंग भड़क गया और गैंग ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मोरचा खोल दिया और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उस दौरान फारूकी के समर्थन में सामने आए लोकप्रिय स्टैंडअप कौमेडियन और पटकथा लेखक वरुण ग्रोवर ने कहा, ‘‘सिस्टम में अब इतनी शक्ति है कि वह बिना किसी सुबूत के आप को दबा सकता है. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुनव्वर ने पहले से मौजूद किसी भी रेड लाइन को पार नहीं किया है.

सिस्टम यानी व्यवस्था जमीन पर नई मनमानी लाल रेखाएं बना सकता है और आप को आप के विचारों के लिए गिरफ्तार कर सकता है.’’ जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया. उस वक्त उसे जान से मारने की धमकी भी मिली. उस के शो कैंसिल करवा दिए गए. उस के कई शहरों में आने पर पाबंदी लगा दी गई पर ह्यूमर की समझ और बोलने की आजादी का समर्थन करने वाले युवाओं ने उसे सपोर्ट किया.

वह भले स्टैंडअप से दूर रहा पर लोगों के मन में उस ने जगह बना ली. इसी के चलते 2022 में एकता कपूर के बैनर तले ‘लौकअप रूम’ सीजन 1 आया. इसी शो में लोगों ने यह जाना कि मुनव्वर एक इमोशनल और डैमेज पर्सन है. शो में वह यह बोलते हुए रो गया कि उस की मां ने महज 3,500 रुपए के कर्ज के बो?ा तले सुसाइड कर लिया. इस का गम उसे हमेशा रहेगा.

चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी बन जाए, चाहे वह कितना ही अमीर क्यों न हो वह कभी यह नहीं भूलेगा कि उस की मां की मौत गरीबी की वजह से हुई है. इस वजह से उसे जनता से सहानुभूति भी मिली और अंत में वह शो भी जीत गया. इस के बाद वह बिग बौस 17 में गया और शो की ट्रौफी अपने नाम की. शो में जहां वह अपने शायराने अंदाज और कौमेडी से सब का दिल जीत रहा था, वहीं बिग बौस के घर में उस की एक और इमेज बन कर सामने आई. वह थी प्लेबौय की इमेज.

उस की प्लेबौय इमेज का खुलासा बिग बौस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली आयशा खान ने किया. उस ने बताया कि मुनव्वर टू टाइमिंग कर रहा था और वह उस की एक्स बौयफ्रैंड है. इस से पहले मुनव्वर का नाम ‘लौकअप रूम’ शो के दौरान कच्चा बादाम फेम गर्ल अंजली अरोड़ा के साथ भी जुड़ा था. अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.

सभी ने ये कयास लगाए थे कि जल्द ही अंजली अरोड़ा और मुनव्वर साथ होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘लौकअप रूम’ शो में एक टास्क के दौरान कंगना रनौत ने यह खुलासा किया था कि मुनव्वर फारूकी शादीशुदा है और उस का 5 साल का एक बच्चा भी है. लेकिन यह बात मुनव्वर ने किसी को नहीं बताई थी, अंजली को भी नहीं. मुनव्वर फारूकी ने आयशा के दावे का जवाब दिया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सिताशी उस की गर्लफ्रैंड हैं, लेकिन आयशा खान ने दावा किया कि नाजिला सिताशी से तो उस का कब का ब्रेकअप हो चुका है और मुनव्वर 2 महीने से दूसरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा के साथ है. वह ‘आई लव यू’ भी बोल चुका है.

आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर कई लड़कियों की लाइफ बरबाद करने का भी आरोप लगाया था. आयशा ने आरोप लगाया कि मुनव्वर फारूकी ने सिर्फ 2 महीने में करीब 50 लड़कियों से रिलेशन बनाए. उस ने यह भी कहा कि उस ने न सिर्फ नाजिला सिताशी और उसे चीट किया, बल्कि वह अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दे चुका है. मुनव्वर ने आयशा से माफी मांगने के बाद नाजिला को ले कर दावा किया कि उस ने चीट किया था. मुनव्वर ने कहा कि नाजिला ने पहले उसे धोखा दिया था.

इस की वजह से उस ने किसी और के साथ रह कर फिर नाजिला को चीट किया. मुनव्वर ने यह भी कहा कि नाजिला धमकी देती थी कि अगर वह उसे छोड़ कर गया तो वह उसे बरबाद कर देगी. इधर ‘लौकअप’ रिऐलिटी शो में मुनव्वर फारूकी के साथ दोस्ती को ले कर चर्चा बटोर चुकीं अंजली अरोड़ा ने भी कुछ ऐसा बयान दिया जो उस दौरान चर्चा का विषय बना था.

एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि अरोड़ा ने कहा था, ‘मुनव्वर फारूकी अपने शब्दों से इंसान को पलटना और घुमाना भी जानते हैं.’ उस ने कहा कि मुनव्वर फारूकी की लाइफ में कई लड़कियां हैं, जिन के नाम अभी सामने आने बाकी हैं. वह उतना ही बताता है जितना कि उसे बताना होता है. मुनव्वर प्लेबौय है या डैमेज पर्सन यह तो सब सामने आ चुका है. लेकिन यह जरूर है कि सोशल मीडिया की चमकधमक में वह ऐसा खोया कि वह कभी रिश्तों को सही अंजाम नहीं दे पाया.

जब कोई नीचे से उठ कर एकाएक बड़े मुकाम पर पहुंचता है तो वह अपने बढ़ते फेम को संभाल पाने में नाकाम रहता है, यही मुन्नवर के साथ हुआ है. वह बढ़ते फेम के साथ रिश्ते भी बदलता गया. जो ठहराव उसे चाहिए था वह उसे मिल नहीं पाया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की यही हकीकत भी है, जहां 3-6 महीने में पार्टनर बदलते रहते हैं.

ऐसे कितने ही उदाहरण हैं जहां सोशल मीडिया से थोड़ा फेम पाते ही लोग अपने पार्टनर बदल लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस से अच्छी उसे कोई और मिल ही जाएगी. ज्यादा औप्शन दिखने लगते हैं, फिर वह सोचता है कि अब वह अपने कम्पैटिबिलिटी का पार्टनर ढूंढ़े. मुन्नवर फारूकी एक ग्रे शेड कैरेक्टर है. उस ने बहुतकुछ अचीव जरूर किया है पर उस की कीमत भी उसे ही चुकानी है.

भोजपुरी एक्ट्रेस को लेनी पड़ी दुश्मनी, फैंस को पोस्ट करके दी जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वे फैंस के साथ तस्वीर और वीडियोज शेयर करती रहती है. रानी के हर पोस्ट पर लाखों लोग रिएक्ट करते है, ऐसा ही एक खास पोस्ट रानी ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद फैंस परेशान हो गए है.


आपको बता दें, कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को लोग सोशल मीडिया की क्वीन कहते हैं क्योंकि उनका कोई भी पोस्ट इंटरनेट पर आते ही छा जाता है. इस बीच रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. रानी ने एक कोटेशन शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि ‘आपको सबसे बड़ा फैन कोई अजनबी है लेकिन सबसे बड़ा हेटर आपका कोई जानने वाला है.’ इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि रानी की कोई करीबी शख्स से दुश्मनी हो गई है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है.


बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने तमाम बड़े स्टार्स जैसे कि पवन सिंह, रवि किशन और खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है. एक्ट्रेस रानी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दी हैं. रानी चटर्जी ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी धमाल मचाया है. इतनी ही नहीं रानी ने तो ओटीटी पर भी अपना परचम लहराया है. वो वेब सीरीज मस्तराम में नजर आई थीं.

बिग बौस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, स्टार्स के साथ एक्स ने दी बधाई

रियलिटी शो “बिग बौस” सीजन 17 के फिनाले में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक कुमार को हरा कर शो के विजेता बन गए है.

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को रविवार को रियलिटी शो “बिग बॉस” सीजन 17 का विजेता घोषित किया गया. शो के होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 32 वर्षीय फारुकी को विजेता घोषित किया, जिन्होंने 50 लाख और एक कार पुरस्कार जीता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


बता दें कि, मुनव्वर ने फिनाले में लाइव वोटिंग के जरिए अभिनेता अभिषेक कुमार को हराया, जहां बॉलीवुड के अजय देवगन और आर माधवन विशेष गेस्ट थे. बिग बौस जीतने के बाद मुनव्वर की पहली पोस्ट में मुनव्वर के साथ होस्ट सलमान खान भी शामिल हुए. काले और सफेद सूट में सलमान के बगल में मुनव्वर बड़ी मुस्कुराई. कैजुअल लुक में सलमान कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराए.

फोटो शेयर करते हुए मुनव्वर ने लिखा, “बहुत बहुत शुक्रिया जनता आपके प्यार और समर्थन के लिए आखिर कर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई.” आपके मार्गदर्शन के लिए बड़े भाई @बीइंगसलमानखान सर को विशेष धन्यवाद. सारी ‘मुनव्वर की जनता और मुनव्वर के योद्धा’ का दिल से शुक्रिया. मेरे सभी प्रशंसकों को तहे दिल से धन्यवाद.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


आपको आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स ने भी मुनव्वर फारूकी को दिल खोलकर बधाई दीं.बिग बॉस में नजर आने वाले सनी आर्य ने मुनव्वर फारूकी की जमकर तारीफ की और साथ ही साथ जीत की बधाई दी. मुनव्वर फारूकी की जीत पर उनकी रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने भी रिएक्शन दिया. आयशा खान ने कहा कि ‘जनता का वोट है कोई भी जीते’ इस के अलावा कृष्णा अभिषेक ने भी मुनव्वर फारूकी को जीत की बधाई दी.

Bigg Boss 17: काम्या पंजाबी ने किया पोस्ट, इस कंटेस्टेंट को बता डाला विनर

रिएलिटी शो बिग बौस 17 ने हर साल की तरह इस साल भी सबका मनोरंजन किया और अब ये शो अपने फिनाले वीक में चल रहा है. जिसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. वही, सब अपने अपने विनर बता रहे है. ऐसा ही पोस्ट इन दिनों काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने किया है जिसमे वो मुनव्वर या अंकिता को विनर ना बता कर किसी ओर को शो का विनर घोषित कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)


जी हां, शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल चुके है इसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek kumar), मन्नारा चोपड़ा (Manara chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun mashetty) ने जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों को मानना है कि अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर होगा. कई लोग अभिषेक कुमार को भी विनर बता रहे हैं, लेकिन काम्या पंजाबी को कोई और ही इस शो का विनर लगता है. काम्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इस सीजन के विनर का नाम लिखकर लोगों को हैरान कर दिया है.

काम्या पंजाबी बिग बौस 17 को काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी  के सपोर्ट में कई बार पोस्ट किया है, लेकिन काम्या पंजाबी के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस ने किसी और कंटेस्टेंट को विनर बता डाला है, जो फैंस के लिए भी शॉकिंग है. काम्या ने X पर अरुण माशेट्टी को विनर बताया है, जिन्हें लोग टॉप पांच में भी देखना नहीं चाह रहे हैं. काम्या ने X पर लिखा, ‘ऐसा कैसे है कि कोई भी अरुण माशेट्टी को अपना कॉम्पटीशन नहीं मान रहा है? ना घर के अंदर और ना घर के बाहर… वैसे किसको राहुल रॉय याद है? सिर्फ बोल रही हूं.’ काम्या पंजाबी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आज मैं सच में यही सोच रही थी.’ वहीं कुछ फैंस मन्नारा को विनर बता रहे हैं.

विक्की जैन के बेघर होने से पहले अंकिता ने कही ये बात, फिनाले से 5 दिन पहले हुए इविक्ट

बिग बौस सीजन 17 इन दिनों फिलाने के नजीद आता जा रहा है वही, शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके है. हालांकि अब इन 6 में से एक घर से बेघर हो गए है वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain)  है जो कि फिनाले से 5 दिन पहले घर से बाहर हो चुके है. इसी बीच अंकिता विक्की जैन को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आई है.


आपको बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके है अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी है जिन्होंने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है. विक्की जैन का मिड वीक इविक्शन हुआ. विक्की के इविक्शन ने घरवालों को हैरान कर दिया. शो में अंकिता विक्की के जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं, लेकिन उन्होंने इविक्शन के समय अपने पति विक्की जैन को एक सख्त चेतावनी भी दी.

दरअसल, बिग बॉस 17 में मेकर्स ने फिनाले से पहले अपना आखिरी दांव खेला है. शो में रातों-रात मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसके रिजल्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. वोट्स के आधार पर विक्की जैन घर से बाहर हो गए हैं. विक्की शो से बाहर आने से पहले सबसे काफी अच्छे से मिलकर आए. तो वहीं, अंकिता लोखंडे अपने पति को जाते देख रोती हुई दिखीं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे  ने अपने पति विक्की को बाहर जाने से पहले एक सख्त चेतावनी भी दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


हुआ यूं कि विक्की जैन को पार्टीज का काफी ज्यादा शौक है और वह अंकिता को हंसाने के लिए बोलते हुए दिखे कि अब बाहर जाकर पार्टी भी करनी है, जिससे अंकिता रोते हुए चिड़ गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को पार्टी न करने की चेतावनी दे दी. अंकिता ने रोते हुए ही सख्ती से बोला, ‘तुम बाहर जाकर पार्टी नहीं करोगे।’ अंकिता की इस बात पर हर कोई हंसने लगा. तब बिग बॉस भी बोल पड़े थे, ‘विक्की बता देना पार्टी में कहां आना है.’ इस माहौल ने विक्की जैन के इविक्शन में भी हर किसी को हंसा दिया.

बता दें कि विक्की जैन का इविक्शन लोगों को पसंद नहीं आया है. फैंस का मानना था कि मिड वीक इविक्शन में अरुण माशेट्टी को बाहर होना चाहिए था. बिग बौस 17 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों बाद 28 जनवरी को होने वाला है.

BB17: बिग बौस में मचा घमासान, मीडिया के सामने अंकिता- मन्नारा में छिड़ी जंग

रिएलिटी शो बिग बौस 17 इन दिनों ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है. 28 जवनवरी की रात ये फैसला आ जाएगा कि कौन होगा सीजन 17 का विनर. वही, इसी वीक शो में कंटेस्टेटं का सामना मीडिया से कराया गया है. जहां सवाल-जवाब किए गए है. इसी बीच अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने बुरी तरह कैट फाईट करती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमे दिखाया गया है कि टॉप फाइव कंटस्टेंट से मीडिया ने खूब सवाल किए. ये टॉप कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने ही बुरी तरह लड़ती दिखीं.

प्रोमो वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई है. जहां जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं. एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं आपको किस चीज का घमंड है. अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का.’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है.’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किए जाते है.


इसके बाद बाद मीडिया मन्नारा चोपड़ा से पूछती है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं है. आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया था. तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा. मुझे सच में याद नहीं है.’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है.’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो. ये सब आपने कहा है मुझे. तो आप खुद कुछ मत बोलिए. यही से दोनों की जबरदस्त बहस शुरु हो जाती है.

बताते चले कि 28 को ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. दावा है कि विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. कई फैंस अरुण का नाम लिख रहे हैं.

आयशा खान ने मन्नारा चोपड़ा की बजाई बैंड, कभी मिर्च तो कभी पानी से किया टॉर्चर

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) का हाल ही में नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले एक-दूसरे के साथ टास्क करते हुए नजर आ रहे है. टास्क के दौरान सभी एक दूसरे पर भड़ास निकालते हुए दिख रहे है. इसी बीच आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सताने का मौका नहीं छोड़ा और टास्क में उनकी बैंड बजाती हुई नजर आई.  जी हां, नया प्रोमो देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. मेकर्स ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए, जिस वजह से दर्शकों को बहुत अच्छे टास्क देखने के लिए नहीं मिले थे. अब मेकर्स आखिरी समय में दर्शकों का फेवरेट टास्क यानी टॉर्चर टास्क लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. जिसमे सभी पानी और मिर्च का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं.


बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने आपको बचाने के लिए हर हद तक जाते हुए नजर आएंगे. टास्क में एक टीम में पिंजरे में बंद कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक पिंजरे में बंद हैं और एक-एक बजर दबाएं हुए खड़े हैं. घरवाले उन्हें खूब टॉर्चर कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा के पीछे आयशा खान बुरी तरह पड़ जाती हैं.

सबसे पहले विकी मन्नारा के चेहरे पर पानी डालते हैं और फिर मन्नारा के चेहरे पर आयशा की तरफ से लाल मिर्च डाली जाती है. इसके बाद अभिषेक का नंबर आता है और अंकिता लोखंडे अभिषेक के चेहरे के बाल वैक्स स्ट्रिप से हटा देती हैं. इस दौरान अभिषेक ये जरूर बोलते दिख रहे हैं, ‘अंकिता जी विक्की भाई का नंबर जरूर आएगा.’ दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा भी रोते हुए छोड़ देने की बात करती हैं. हालांकि, किसी को मन्नारा की बातें पर तरस नहीं आता. इस मौके पर आयशा उन्हें बार-बार बजर छोड़ने के लिए जरूर बोल देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)


बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवालों को बिग बॉस ने इविक्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टॉर्चर टास्क को घर का कोई भी सदस्य नहीं कर पाएगा. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्नारा टॉर्चर हो रहे हैं, लेकिन वह बजर छोड़ देंगे. इसी तरह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में पीछे हट जाएंगे और फिर कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे.

BB17: विक्की जैन को भारी पड़ा मन्नारा से नजदीकियां बढ़ाना, अंकिता ने मचाया बवाल

Bigg Boss17: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) भले ही पति-पत्नी हो लेकिन शो में उनकी लव लाइफ से ज्यादा उनके लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते है. अब उनकी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई काफी आम सी हो गई है. वहीं, अब अंकिता को शो की बाकी लड़कियों से जलन होने लगी है. बीते कई दिनों से देखने के लिए मिल रहा है कि विक्की जैन की मन्नारा चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ा रहे है. जो बात अंकिता लोखंडे को खल नहीं रही है और अब इसी वजह से दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हुआ.


आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे विक्की जैन को खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़तीं हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  का रिश्ता कमजोर होता दिख रहा है. प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विक्की और मन्नारा चोपड़ा बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तभी वहां पर अंकिता लोखंडे भी आ जाती हैं. इस मौके पर अंकिता भड़कते हुए विक्की से बोलती हैं, ‘आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई. बहुत अच्छी लगती है तुझे वो. बातों में आपको बहुत मजा आता है. करिए आप बात कीजिए.’ इस पर विक्की बोलते हैं, ‘कुछ लॉजिक बताइए. कुछ रीजन तो दीजिए ना बात करने का.’ दोनों की ये बहस पूरे दिन चलती है. अंकिता बाद में बोलती हैं, ‘तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हो तो बुरा लग रहा है. परेशानी क्या है तेरी.’ तब विक्की बोल देते हैं, ‘तू मेरे सारे दोस्तों को अपने ऑपोनियन से भगाती है.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई किचन एरिया तक पहुंच जाती है. अंकिता गुस्से में विक्की को सामान फेंक कर मारने की बात कहती हैं. इस पर विक्की भी शांत नहीं रहते और बोलते हैं, ‘लोगों को थोड़ा पढ़ाना लिखाना चाहिए.’ ये ताना अंकिता को चुभ जाता है और वह बोलती हैं, ‘जा ढूंढ ले बहुत पढ़ी लिखी लड़की. काश में भी सोच समझकर फैसला लेती.’ इसके बाद अंकिता रोते हुए वहां से चली जाती हैं और कंबल में मुंह डालकर फूट-फूटकर रोती हैं. अंकिता बार-बार विक्की को बोलती हैं, ‘तेरा प्यार मेरे लिए खत्म हो गया है.’ विक्की का गुस्सा यहां फट जाता है और वह चिल्लाते हुए बोलते हैं, ‘शादी की है. मैं गुलाम नहीं हूं किसी का.’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस लड़ाई में घर का एक सदस्य भी नहीं बोलता है.

Bigg Boss17 : नाबालिग लड़की से प्यार करते थे मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल ने लगाया आरोप

Bigg Boss 17 Show: सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर ने धमाकेदार एंट्री की थी. दावा किया जा रहा था कि अनुराग भी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तरह शो में हंगामा खड़ा कर देंगे, जिस से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी को फायदा मिलेगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है. अनुराग इस शो में काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. वे अब तक कई बार बातों को इधर-उधर करने की वजह से चुगलखोर का टैग पा चुके हैं. वहीं, अब अनुराग डोभाल ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. उन्होंने मन्रारा चोपड़ा के सामने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुल कर चुगली की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में ‘बिग बॉस 17’ में एक टास्क हुआ, जिस में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एक रोज दिया था. इस टास्क के बाद हर कोई मन्नारा को मुनव्वर के नाम से छेड़ रहा था. कई बार यहां पर ‘भाभी’ भी कहा गया. इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर की पहली शादी के बारे में भी पता चला है, जिस वजह से वह हैरान रह जाती हैं.

इसी बीच अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मन्नारा चोपड़ा को एक नई कहानी सुनाते हैं. अनुराग दावा करते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने पुराने एक रिएलिटी शो में नाबालिग लड़की को डेट किया है. अनुराग कहते हैं कि मुनव्वर ने एक माइनर गर्ल को डेट किया है, जो उस के साथ किसी रिएलिटी शो में थी. वह कुछ दिन पहले ही 18 साल की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal07)


अनुराग डोभाल की बातें सुन कर मन्नारा चोपड़ा भी काफी कंफ्यूज हो जाती हैं और इस वजह से वह रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात करती हैं. इस दौरान रिंकू उन्हें बताती हैं कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उन का तलाक हो चुका है. उन का एक बेटा भी है. अब उन की एक गर्लफ्रेंड है. इस पर मन्नारा सवाल करती हैं कि फिर सब उस की गर्लफ्रेंड को क्यों ‘भाभी’ बोल रहे हैं? तब ऐश्वर्या और रिंकू उन्हें समझाती हैं कि गर्लफ्रेंड को भी ‘भाभी’ बोल देते हैं. हालांकि यह बात अब तक मुनव्वर फारूकी तक नहीं पहुंची है. वह यह बात किस तरह लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें