Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने दी सिध्दार्थ शुक्ला को मात, पढ़ें पूरी खबर

सुपरस्टार सलमान खान के बिग बौस होस्ट करने की वजह से बिग बौस के हर सिजन की फैन फौलोविंग बहुत ज्यादा होती हैं. साथ ही, अब की बार का सिजन थोडा ‘तेढा’ होने की वजह से और ज्यादा दिलचस्प बन गया हैं. 13वें सीजन में पहले से ज्यादा ट्विस्ट रहें और इस बार चुने गये सेलिब्रिटीज की वजह से भी इस सिजन की लोकप्रियता अधिक बढ़ गयी है.

बिग बौस के 13 प्रतियोगियों की रैंकिंग पर नजर डाले तो, सारे प्रतियोगीयों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलिविजन की फेवरेट ‘बहु’ रश्मि देसाई को मिली दिखाई दे रही हैं. बिग बौस शुरू होने से पहले रश्मि के एक्स बौयफ्रेंड अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला नंबर वन स्थान पर थे. सिध्दार्थ को पिछे छोड कर रश्मि अब बिग बौस के 13 कंटेस्टंट्स में अव्वल स्थान पर पहुंच गयी हैं. रश्मि 100 अंकों के साथ चार्ट पर पहले स्थान पर हैं, तो सिद्धार्थ 80.39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

टेलीविजन सीरियल्स की लोकप्रिय अभिनेत्री दलजीत कौर ने 71.93 अंकों के साथ तिसरा स्थान हासिल किया हैं. तो पारस छाबड़ा 71.64 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं. दलजीत कौर दूसरे सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. लेकिन टेलिविजन की इस लोकप्रिय बहु की पौपुलैरिटी फिर भी बरकरार हैं. पांचवें स्थान पर हैं, बौलीवुड अदाकारा कोएना मित्रा. कोयना ने 69.87 अंक हासिल करके शेफाली बग्गा को पिछे छोड दिया हैं.

बिग बौस की सिजलिंग हौट कंटेस्टंट माहिरा शर्मा 56.49 अंकों के साथ सांतवें स्थान पर हैं. तो, टेलिविजन के लोकप्रिय लेखक सिद्धार्थ डे 52.14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं. टेलिविजन के दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन अभिनेत्री आरती सिंह बिग बौस का सिजन लांच होते वक्त चौथे स्थान पर थी. लेकिन सिजन शुरू होने के बाद अब वह आंठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 11 के सेट पर फिर रो पड़ीं नेहा कक्कड़, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बौस शो लांच होने से पहले और बाद अभी भी शहनाज गिल दसवें स्थान पर ही बनी हुए हैं. लेकिन देवोलिना भट्टाचार्य के लोकप्रियता में काफी गिरावट देखी गई हैं. लौन्च से पहले पाचवें स्थान पर रही देवोलिना अब ग्यारहवे स्थान तक पहुंच गई हैं. पिछले हफ्ते बिग बौस से बाहर हुए अबु मलिक 12वें स्थान पर हैं. तो कश्मीरी मौडल असीम रियाज़ लोकप्रियता में 13 वे स्थान पर हैं.

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं. स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल कहतें हैं, “सलमान खान तो निर्विवाद सुपरस्टार हैं. साथ ही, उनका शो बिग बौस 13 और उनके प्रतियोगी भी काफी लोकप्रिय हैं. शो शुरू होने से पहले हमने मीडिया का विश्लेषण किया.  14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र किया. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, और डिजिटल प्लेटफौर्म भी शामिल हैं.”

ये भी पढ़ें- 4 साल तक डिप्रेशन में थीं TV की ये हौट एक्ट्रेस, करना चाहती थीं सुसाइड

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं, “हमने यह शो लांच होने के बाद भी उनकी रैंकिंग जांची, और उनकी रैंकिंग में भारी बदलाव भी पाया. कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में हमें सहायता करते हैं. जिससे बौलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं”

Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी

टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल ऐसा हर बार देखने को मिलता है कि बिग बौस के घर में लड़ाई झगडे और एंटरटेनमेंट का तड़का लगता ही रहता है लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहां. बिग बौस सीजन 13 की शुरूआत से ही घरवालों ने अपने असली रूप दिखाने शुरू कर दिए थे.

कोएना मित्रा को है सलमान से शिकायत…

हाल ही में बिग बौस के घर से दो सदस्य बाहर निकल हए थे जिनके नाम हैं दलजीत कौर और कौएना मित्रा. लेकिन खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट कोएना मित्रा को सलमान खान ने कुछ शिकायतें रह गई हैं जिसे वे शो से बाहर आ कर सबको बता रही हैं. कोएना ने बताया कि सलमाल खान शुरू से ही उनके खिलाफ रहे हैं और वीकेंड के वार में उन्हें कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जाता था.

 

View this post on Instagram

 

Sofia Maria Hayat Message For #bigboss13 & Unfair Eviction Of #koenamitra

A post shared by Team Koena Mitra (@koenaofficial) on

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

मुझे नहीं मिला बोलने का मौका- कोएना मित्रा

एक एंटरव्यू के दौरान कोएना ने इस बात का विस्तार से खुलासा करते हुए कहा कि,- “पहले वीकेंड के वार में मुझे लगा कि सलमान मुझसे दूरी बनाकर रखना चाहते थे. जब सिद्धार्थ डे ने मेरे खिलाफ बातें करना शुरु की और झूठ बोला तो मैं लगातार अपना प्वाइंट रखने की कोशिश करती रही लेकिन सलमान ने मुझे मेरी बात रखने का मौका नहीं दिया. उनके मेरे खिलाफ ऐसे बिहेवियर से मैं काफी दुखी हुई थी, मुझे लगा कि वो एकतरफा व्यवहार कर रहे हैं.”

सलमान ने की शेहनाज को बचाने की कोशिश…

कोएना मित्रा ने इसी बारे में आगे बात करते हुए बताया कि,- दूसरे वीकेंड में जब शेहनाज ने मेरी नकल उतारी तो सलमान ने उसे ये कहकर बचाने की कोशिश की कि लोगों को ये सब पसंद आ रहा है, लेकिन जब मैं शो से बाहर आई तब मुझे पता लगा कि सच्चाई आखिर है क्या. लोगों को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. हर कोई शेहनाज को खरी-खोटी सुना रहा है और पूछ रहा है कि वो सेलेब कैसे हुई जब उसने कुछ काम नहीं किया है. शेहनाज को बिग बौस 13 से पहले कोई भी नहीं जानता था. जब मैं घर से बाहर आई तो मुझे पता चला कि लोग सलमान खान के बारे में यही कह रहे हैं कि वे बार बार शेहनाज की साइड ले कर उसे बचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘खुद को ग्लोबली स्थापित करना है’’- नीतू चंद्रा

 

View this post on Instagram

 

I request you all please support #koenamitra #bigboss13 #bollywood #mumbai #actress #model

A post shared by Team Koena Mitra (@koenaofficial) on

क्या होगा भाईजान का रिएक्शन…

बता दें, दलजीत कौर और कोएना मित्रा एक साथ बिग बौस के घर से बारह हुए थे लेकिन जहां एक तरफ कोएना मित्रा नें सलमान खान के खिलाफ इतना कुछ कह दिया है वहीं दूसरी तरफ दलजीत कौर ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कोएना के इस बयान पर भाईजान कैसे रिएक्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों

इस हीरोइन को हुई 6 महीने की जेल, कारण जान कर हैरान रह जाएंगे

लंबी टांगों और दिलकश हुस्न के बदौलत दर्शकों का दिल जीतने वाली मौडल, मिस इंटरकौन्टिनैंटल व अभिनेत्री कोयना मित्रा को मुंबई के एक कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने यह सजा कोयना को साल 2013 के एक केस में दी है. इस अभिनेत्री पर आरोप है कि इस ने मौडल पूनम सेठी के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल, मौडल पूनम ने कोयना पर चेक बाउंस का आरोप लगाया था और उस के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया था.

दोस्त दोस्त न रहा

मीडिया से बात करते हुए पूनम सेठी ने कहा,”कोयना पहले मेरी एक अच्छी दोस्त थी. मैं उस की जरूरत पर सदैव खड़ी रहती थी. एक बार उस ने मुझ से अपनी जरूरत बता कर 22 लाख रुपए उधार लिए थे. मैंने जब उस रकम को लौटाने की बात की तो वह इस रकम को वापस देने के लिए 3 लाख रुपए का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. मैंने उसे फिर कहा कि यह आपसी मामला है, मैं नहीं चाहती कि मुझे कानून का सहारा लेना पड़े. पर वह नहीं मानी. मजबूरन मैंने कोर्ट की शरण ली.”

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से जुड़ने को फायदेमंद क्यों मानती हैं करिश्मा शर्मा

कोयना की सफाई

उधर कोयना ने खुद पर लगे आरोप को गलत बताया और कहा,” पूनम सेठी के पास उधार देने की कूवत ही नहीं थी. दरअसल, सेठी ने उसके चेक्स चुरा लिए थे.”

अदालत में सुनवाई के दौरान कोयना के पहले तर्क को मजिस्ट्रेट ने मानने से मना कर दिया और दूसरे तर्क पर कोयना यह साबित ही नहीं कर पाई कि सेठी ने उस के चेक चुराए थे. कोर्ट ने कहा,”कोयना ने खुद को मिले नोटिस के जवाब में ये बातें नहीं बताईं और न ही उन्होंने इस के बारे में आगे एक्शन लिया. चेक इस बात पर बाउंस नहीं हुआ कि पैसे देने वाले ने दिए नहीं, बल्कि इस बात पर बाउंस हुआ कि पैसे अकाउंट में है ही नहीं. अगर यह मान भी लिया जाए कि शिकायतकर्ता ने आरोपी के चेक, जो कि ब्लैंक थे, को उस के घर से चुरा लिया था और उन का गलत इस्तेमाल किया, तो भी आरोपी के पास इस पेमेंट को रोकने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.”

कोर्ट ने सुनाया फैसला

कोर्ट ने कोयना को 6 महीने जेल की सजा के साथसाथ उस जुर्माना भी लगाया है और आदेश दिया है कि वह पूनम सेठी को ब्याज सहित 4.64  लाख रूपए दें.

कोर्ट के फैसले के बाद जाहिर है कोयना उसे उच्च अदालत में चुनौती देगी. मामला वहां भी चलेगा पर गुमनामी के अंधेरे में जाने से पहले कोयना धीरेधीरे अपनी पहचान बना रही थी.

ये भी पढ़ें- सारा की कामयाबी से खुश हूं- सैफ अली खान

यों भी बौलीवुड में खुद को स्थापित करना और चलते रहना आसान भी नहीं होता. जो लगातार मेहनत करते हैं वे काफी हद तक सफल भी होते हैं पर जैसा कि पहले भी हुआ है, कई हीरोइनें मशहूर तो हुईं पर अचानक से परदे से गायब हो कर गुमनामी के अंधेरों में खो गईं. कुछ वापस आईं कुछ नहीं.

कोयना की वापसी तो हुई पर अदाकारी की वजह से नहीं एक अपराध की वजह से.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें