अनुज और अनुपमा में बढ़ेंगी दूरियां तो राखी करेगी ये खुलासा

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, हर सप्ताह अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. बीते दिनों सीरियल में दिखाया गया था कि राखी अस्पताल में आने के बाद से दावे से तोषू के बारे में पूछती हैं.

वहीं अनुज दीए में तेल डालतेे हुए व्हील चेयर से गिर जाता है. लेकिन अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

किंजल की डिलीवरी के बाद से अनुपमा उसके साथ ही रहती है. दूसरी तरफ अनुज बार -बार उसे याद करता रहता है. अनुज उसे कॉल करके पूछता है कि घर कब आओगी तो अनुपमा उसे जवाब नहीं दे पाती हैं.

अनुज कहता है कि जल्दी आ जाओ तुम्हारे बिना मन नहीं लगता है. ऐसे में अनुपमा कुछ कहती नहीं है. तोषु अपना काम निपटाकर अस्पताल पहुंच जाता है, जिसे देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं. वहीं तोषु जैसे ही बच्चे को गोद लगा वह रोने लगेगा तो राखी हाथ से छीन लगी.

जबकी तोषु राखी के बातों को इग्नोर करेगा. अब इस सीरियल में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जिसमें अनुपमा और अनुज के बीच में कुछ दिनों के लिए दूरियां दिखाई जाएंगी. अनुपमा और अनुज एक दूसरे को खूब मिस करेंग.

Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि मालविका, अनुज और अनुपमा के बीच अब सब कुछ ठीक हो गया है. तो दूसरी तरफ वनराज मालविका को कपाड़िया परिवार की जायदाद के उकसा रहा है. लेकिन मालविका ने उसकी बातों में नहीं आने वाली है. उसने वनराज से कह दिया है कि वह अपनी मर्जी की मालकिन है. तो आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका वनराज को अपने और अनुज के बारे में बताएगी. वह कहेगी कि अनुज उससे बहुत प्यार करता है लेकिन वो कपाड़िया एंपायर को अपने नाम नहीं करवाना चाहती. उसे प्रॉपर्टी नहीं चाहिए. मालविका कहेगी कि वो जैसी है बहुत खुश है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार के सामने आएगा आदित्‍य-इमली के तलाक का सच, अब क्या करेगी मालिनी

 

तो दूसरी तरफ वनराज पूछेगा कि दस साल पहले ऐसा क्या हुआ कि वह अनुज को छोड़कर चली गई. मालविका इसका कोई जवाब नहीं देगी और वहां से चली जाएगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालविका वनराज से कहेगी कि उसने काव्या-वनराज की बातें पार्टी के दौरान सुन ली थी. वह काव्या को तलाक देने से पहले अच्छे से सोच ले. मालविका वनराज को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे काव्या को तलाक नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगेंगी. तो दूसरी तरफ काव्या फिर मालविका से लड़ेगी और कहेगी कि वो उसके पति के गले क्यों लगती है. इस पर मालविका कहेगी कि वह उसकी तरह पति चोर नहीं है. ये सुन कर काव्या को धक्का लगेगा.

Anupamaa: पार्टी के दौरान घर छोड़कर भागेगी मालविका तो अनुपमा करेगी ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज ने वनराज-मालविका की पार्टनरशिप को लेकर रिएक्ट करता है लेकिन अनुपमा समझाती है कि उसे अपनी बहन पर भरोसा करना चाहिए. और वनराज का भी फोकस सिंर्फ अपने काम पर है. वह इतना भी घटिया इंसान नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही है. वह अपनी बेबाकी और मासूमियत से सबका दिल जीत रही है. वह बा को भी क्रिसमस पार्टी के डोकोरेशन के लिए मना लेती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को पार्टी में आने के लिए इनवाइट करती है और कैरेट केक लेकर आने के लिए कहती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. क्रिसमस पार्टी के दौरान अनुज-अनुपमा साथ दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो दूसरी तरफ मालविका दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करेगी. मालविका बापूजी से कहेगी कि उनको अनुज और अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए. वह ये भी कहेगी कि मालविका अनुपमा को भाभी बुलाना चाहती है. ये बात सुनते ही अनुपमा मालविका को टोक देगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

 

तो वहीं अनुपमा के रिएक्शन से मालविका गुस्सा हो जाएगी और शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में अनुपमा मालविका को रोकेगी. अनुपमा उसे समझाएगी और कहेगी कि भारत में शादी को लेकर लोग कितने गंभीर रहते हैं. मालविका अनुपमा को समझेगी और शाह हाउस वापस लौट आएगी.

क्रिसमस पार्टी में राखी दवे की भी एंट्री होगी. राखी दवे आते ही अनुपमा को ताना मारना शुरू करेगी. अब ये देखना होगा कि अनुपमा राखी दवे को कैसे सबक सिखाती है.

अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालविका और वनराज (Vanraj) की पार्टनरशिप से अनुज को दिक्कत है और ऐसे में वह समझ नहीं पा रहा है कि वह मालविका को कैसे समझाए. शो के आनेवाले एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि वनराज क्रिसमस पार्टी ऑर्गनाइज करेगा. तो यह सुनकर काव्या हैरान हो जाएगी. वह वनराज से कई सवाल करेगी. वनराज एक बार फिर काव्या से कहेगा कि वह लड़कियों के पीछे भागने वाला इंसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को बताएगा कि उसे वनराज और मालविका की पार्टनरशिप ठीक नहीं लग रही. अनुपमा अनुज से कहेगी कि वनराज इतना भी बुरा नहीं है. अब उसका ध्यान सिर्फ काम पर है. लेकिन अनुज कहेगा कि वो उस शख्स पर कैसे भरोसा कर ले जिसने अनुपमा को धोखा दिया हो.

ये भी पढ़ें- मालविका की वजह से अनुपमा को अकेला छोड़ेगा अनुज!

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालविका बताएगी कि उसने कंपनी अकाउंट में 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. यह जानकर अनुज को झटका लगेगा. मालविका कहेगी कि उसका भाई उस पर यकीन नहीं करता.

 

अनुज मालविका को समझाएगा कि उसे उससे कोई दिक्कत नहीं है. इस पर मालविका कहेगी कि उसे वनराज से क्यों दिक्कत है. वनराज कहेगा कि वो जानना चाहता है कि अनुज को उससे क्यों दिक्कत है. ऐसे में अनुपमा इस बात को संभाल लेगी.

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा को शादी के लिए अब तक प्रपोज क्यों नहीं किया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करेगा?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई?

Anupamaa: अनुपमा पर हमला करेगी काव्या तो वनराज उठाएगा ये कदम

टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम किया और वनराज के पूरे परिवार को खरी-खोटी सुनाई. तभी से वनराज काव्या से दूर होने लगा और उसने अनुपमा से बताया भी कि काव्या का मेरे दिल में अब कोई जगह नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि बा-बापूजी की मैरिज एनिवर्सरी मनाया जा रहा है. इसी बीच काव्या अनुपमा की बेइज्जती करती है. और वो दोनों बात करने के लिए कमरे में जाते हैं. अनुपमा उसे समझाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रिसेप्‍शन के दौरान विराट ने छुए इस एक्ट्रेस के पैर, देखें Video

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, बा और बापूजी के लिए शादी के गिफ्ट के रूप में शाह हाउस उनके नाम करने वाली है. वह अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करेगी और पूरे घर से मांफी मांगेगी.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह कहेगी कि उसे परिवार चाहिए ना कि पॉपर्टी. वह कहेगी कि अनुपमा की बात से उसे समझ आ गया है कि परिवार ही जरूरी है.तो दूसरी तरफ वनराज का गुस्सा शांत नहीं होगा और काव्या को तलाक के कागज देगा. ऐसे में काव्या अपना आपा खो देगी. और हर बार की तरह वह अनुपमा को ही दोषी बताएगी.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video

 

वह कहेगी कि उसने ही वनराज को भड़काया है. वह अनुपमा पर आरोप लगाएगी कि अपने तलाक का बदला लेने के लिए वह काव्या-वनराज का तलाक करा रही है. शाह हाउस में खूब तमाशा होगा. वनराज काव्या को रोकने की कोशिश करेगा फिर भी काव्या नहीं मानेगी. वनराज कहेगा कि काव्या से शादी करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी. शाह हाउस में खूब तमाशा होगा.  इसके बाद डॉली अनुपमा से कहेगी कि वह वनराज को समझाए. अब देखना ये होगा कि क्या अनुपमा वनराज को मना पाएगी?

Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों का एंटेरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि वनराज ने बा से कहा कि वह घर के मामलों में नहीं पड़ना चाहता है अब वह अपने जीवन में कुछ करना चाहता है. उसे पूरी दुनिया को दिखाना है कि वनराज शाह क्या चीज है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज और बाकी घरवाले बा और बापूजी की 50वीं सालगिरह के मौके पर उनकी दोबारा शादी कराने का प्लान करेंगे. तो दूसरी तरफ काव्या वनराज से कहेगी कि मुझसे पूछे बिना घर के सारे फैसले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

 

तो वहीं वनराज काव्या को धमकी देता है, कहता है कि अगर बा बापूजी की खुशियों में किसी ने दखल दी तो उससे बुरा कोई नहीं होगा.

 

दूसरी तरफ काव्या वनराज से लड़कर पारितोष और किंजल के बीच दरार डालने की कोशिश करेगी. शो में आप देखेंगे कि बा-बापूजी की एनिवर्सरी प्लानिंग के दौरान सभी को काम बांटा जाएगा.  पारितोष के पास कैटरिंग का काम आता हैतो वहीं, किंजल डेकोरेशन देखेंगी. पारितोष को गुस्सा आता है कि किंजल ने अलग काम चुना.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

 

तो इसी बात पर पर किंजल और पारितोष की बहस होती है. मौका देखकर काव्या पारितोष को किंजल और अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी और बा की शादी की तैयारी करते हुए अनुपमा को अपनी शादी का लहंगा मिलता है. अनुपमा को फिर से काव्या और वनराज का रोमांस याद आने लगता है. और वह पुराने दिनों के याद करके दुखी होने लगती है.

तो दूसरी तरफ काव्या घर की बातों को लेकर वनराज से लड़ती है और वह भड़क जाता है. ऐसे में वह कहता है कि अगर उसे परेशानी है तो वह अपने मां-बापूजी को लेकर किसी दूसरी जगह चला जाएगा.

Anupamaa: बा ने मांगी वनराज से माफी तो बापूजी ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी बा के साथ घर आने से मना कर देते हैं और बा की गलतियों का अहसास करवाते हैं, जिससे बा पूरी तरह टूट जाती है और उन्हें अपनी गलतियों का पछतावा होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को समझाती है कि उन्होंने बापूजी को सबके सामने इतनी बेइज्जती की. वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है. बा ने बहुत गलत किया है. फिर वह बा को समझाती है और उन्हें शाह हाउस वापस लेकर लाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

तो वहीं उन दोनों को  वनराज के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वनराज बा को खूब सुनाता है. वह कहता है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पिताजी को सबके सामने बईज्जती करने की. वह आगे कहता है कि मैं अपने पिता के सम्मान के लिए जान दे भी सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं.

 

इतना ही नहीं वनराज बा को घर में आने से रोकता है. ऐसे में बा उसके आगे हाथ जोड़ती है. बा वनराज से कहती है कि उसे अन्दर आने दें. अनुपमा भी वनराज को इस बात के लिए समझाती है. वनराज किसी की नहीं सुनता है और बा के मुंह पर ही दरवाजा बन्द करने लगता है. अनुपमा उसे दरवाजा बन्द करने से रोकती है और कहती है कि ये गलती मत कीजिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

 

अनुपमा लगातार वनराज को दरवाजा बन्द करने से रोकती है. तभी बाबूजी वहां आ जाते है और उन्हें देखकर वनराज काफी इमोशनल हो जाता है. तो वहीं वनराज बापूजी के पैर में गिर जाता है और उन्हें वहां से जाने से रोकता है. बापूजी कहते हैं कि वो अपनी बेटी के घर ही रहने वाले है और अगर किसी ने उसकी बेटी को कुछ कहा तो वो उसका मरा मुंह देखेंगे.

शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी अनुपमा के साथ जाने लगते है और उनके साथ बा भी जाने लगती है. ये देखकर वनराज टूट जाता है. ऐसे में वनराज फैसला लेता है कि जब तक बाबूजी लौटकर शाह परिवार नहीं आते तब तक वो अन्न का एक दाना नहीं खाएगा और पानी भी नहीं पियेगा.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बा ने सबके सामने बापूजी की खूब बेइज्जती की है, जिससे बापूजी टूट चुके हैं. तो वहीं अनुपमा ने भी बा को खूब सुनाई है और वह बापूजी को अपने घर ले गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने बापूजी को उनका मान-सम्मान वापस करने की ठानेगी. तो दूसरी तरफ काव्या बा से कहगी कि वनराज के वापस आने से पहले उन्हें सबकुछ ठीक करना होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने बापूजी का पूरा ख्याल रखेगी. वह बापूजी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके आजमाएगी लेकिन बापूजी सदमें से नहीं बाहर निकल पाएंगे.

 

बापूजी को हर वक्त बा की बात याद आएगी. वे अपने अपमान को नहीं बर्दाश्त कर पाएंगे. वह आधी रात को बिल्डिंग के बाहर चले जाएंगे और गार्ड से पूछेंगे कि उन्हें यहां पर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिल सकती है. ये देखकर अनुपमा और अनुज कपाड़िया परेशान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

 

तो दूसरी तरफ किंजल बा को समझाने जाएगी लेकिन  बा उसे भी डांटकर भगा देगी. बा सोचती है कि 50 साल से दोनों के बीच काफी झगड़े हुए हैं, वह घर वापस जरूर आएंगे. तभी मामाजी आते हैं मामाजी रोते हुए कहते हैं कि भाई दूज पर वह टीका नहीं लगाएंगे. इसके अलावा राखी भी न बंधवाएंगे. वह घर छोड़कर जा रहे है.  बा ये सुनकर टूट जाती हैं. काव्या बा को भड़काती है कि ये सब अनुपमा के कारण हो रहा है.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि बा बापूजी को वापस लाने के लिए अनुपमा के घर जाएगी लेकिन बापूजी शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. वह बा को अनुपमा के घर से जाने के लिए कहेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज घर वापस आएगा, वह पारितोष से पूछेगा कि उसके जाने के बाद किसी ने बापूजी से कुछ कहा था. अब शो में ये देखना होगा कि वनराज बा-बापूजी के झगड़े बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने किया सड़क पर डांस तभी पहुंचे अनुज

बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा

स्टार प्लस (Star Plus) का सीरियल अनुपमा (Anupama) में अब तक आपने देखा कि बा ने बापू जी को खूब खरी-खोटी सुनाया है. जिससे बापूजी को गहरा सदमा लगा है और वह पूरी तरह टूट गए हैं. तो वहीं अनुपमा बापू जी की सहारा बनी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा सबके सामने मामाजी पर भी हाथ उठा देगी और कहेगी कि घर में अब केवल उसी की चलेगी. बा अनुपमा से कहेगी कि डांस अकादमी उसकी जमीन में बनी है. इसके बाद वह तोड़-फोड़ करने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

 

इतवी ही नहीं बा गु्स्से में कहेगी कि आज के बाद वो घर में उसके और वनराज के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. बा कहेगी आज से घर में सिर्फ मेरा राज होगा और बापूजी सिर्फ हां में हां मिलाएंगे.

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा भी चुप नहीं रहेगी और बा को धमकी देगी कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लेकर जाएगी. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बा की खरी खोटी सुनने के बाद बापूजी को गहरा सदमा लगेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

वह शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. बापूजी कहेंगे कि वह भीख मांग लेंगे लेकिन घर वापस लौटकर नहीं जाएंगे. बापूजी खूब फूटफूट कर रोएंगे. अनुपमा मनाने की कोशिश करेगी लेकिन  वह रोना नहीं छोड़ेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama__.12)

 

तो दूसरी तरफ बा का भाई भी उन्हें छोड़कर चला जाएगा. तो वहीं काव्या बा से कहेगी कि उन्हें वनराज के आने से पहले सब ठीक करना होगा.

ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज ने अनुपमा को रहने के लिए घर देना चाहता है लेकिन अनुपमा ने मना कर दिया है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में…

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने नये जीवन की शुरूआत करेगी तो वहीं शाह हाउस में सारी चीजे बदल जाएंगी. पूरा घर बिखरता हुआ नजर आएगा. काव्या नई चाल चलेगी. ऐसे में अनुपमा घर का अपना हिस्सा बा के नाम कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट

 

काव्या बा को भी नहीं छोड़ेगी. वह बा को घर के सभी काम करने को कहेगी. काव्या वनराज के कान भरेगी, वह कहेगी कि अनुपमा और अनुज ने पहले ही अलग रहने का प्लान बना लिया होगा. तो वनराज कहेगा कि  तुम घरवालों का ध्यान रखो ताकि कोई अनुपमा को मिस ना करे.

 

काव्या, किंजल पर परिवार की जिम्मेदारी डालने की कोशिश करेगी. तो दूसरी तरफ राखी की शाह हाउस में की एंट्री होगी. राखी, बा और काव्या को धमकी देगी, वह कहेगी कि वो दोनों किंजल को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

खबरों के अनुसार किंजल घर के झगड़े से तंग आकर शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर सकती है. किंजल की मां राखी भी चाहती है कि वह शाह परिवार के साथ ना रहे.

रिपोर्ट के अनुसार, पाखी की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. उसकी जिंदगी में नई एंट्री होगी जिससे वह प्यार करने लगेगी. अब पाखी बिल्कुल अकेली है और उसका साथ देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में उसे किसी के सहारे की जरूरत है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें