स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, हर सप्ताह अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है. बीते दिनों सीरियल में दिखाया गया था कि राखी अस्पताल में आने के बाद से दावे से तोषू के बारे में पूछती हैं.
वहीं अनुज दीए में तेल डालतेे हुए व्हील चेयर से गिर जाता है. लेकिन अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं.
View this post on Instagram
किंजल की डिलीवरी के बाद से अनुपमा उसके साथ ही रहती है. दूसरी तरफ अनुज बार -बार उसे याद करता रहता है. अनुज उसे कॉल करके पूछता है कि घर कब आओगी तो अनुपमा उसे जवाब नहीं दे पाती हैं.
अनुज कहता है कि जल्दी आ जाओ तुम्हारे बिना मन नहीं लगता है. ऐसे में अनुपमा कुछ कहती नहीं है. तोषु अपना काम निपटाकर अस्पताल पहुंच जाता है, जिसे देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं. वहीं तोषु जैसे ही बच्चे को गोद लगा वह रोने लगेगा तो राखी हाथ से छीन लगी.
जबकी तोषु राखी के बातों को इग्नोर करेगा. अब इस सीरियल में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जिसमें अनुपमा और अनुज के बीच में कुछ दिनों के लिए दूरियां दिखाई जाएंगी. अनुपमा और अनुज एक दूसरे को खूब मिस करेंग.