टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बा ने सबके सामने बापूजी की खूब बेइज्जती की है, जिससे बापूजी टूट चुके हैं. तो वहीं अनुपमा ने भी बा को खूब सुनाई है और वह बापूजी को अपने घर ले गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने बापूजी को उनका मान-सम्मान वापस करने की ठानेगी. तो दूसरी तरफ काव्या बा से कहगी कि वनराज के वापस आने से पहले उन्हें सबकुछ ठीक करना होगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने बापूजी का पूरा ख्याल रखेगी. वह बापूजी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके आजमाएगी लेकिन बापूजी सदमें से नहीं बाहर निकल पाएंगे.
View this post on Instagram
बापूजी को हर वक्त बा की बात याद आएगी. वे अपने अपमान को नहीं बर्दाश्त कर पाएंगे. वह आधी रात को बिल्डिंग के बाहर चले जाएंगे और गार्ड से पूछेंगे कि उन्हें यहां पर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिल सकती है. ये देखकर अनुपमा और अनुज कपाड़िया परेशान हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बा के गुस्से से टूट गया शाह परिवार, अनुपमा देगी बापू जी को सहारा
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ किंजल बा को समझाने जाएगी लेकिन बा उसे भी डांटकर भगा देगी. बा सोचती है कि 50 साल से दोनों के बीच काफी झगड़े हुए हैं, वह घर वापस जरूर आएंगे. तभी मामाजी आते हैं मामाजी रोते हुए कहते हैं कि भाई दूज पर वह टीका नहीं लगाएंगे. इसके अलावा राखी भी न बंधवाएंगे. वह घर छोड़कर जा रहे है. बा ये सुनकर टूट जाती हैं. काव्या बा को भड़काती है कि ये सब अनुपमा के कारण हो रहा है.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि बा बापूजी को वापस लाने के लिए अनुपमा के घर जाएगी लेकिन बापूजी शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. वह बा को अनुपमा के घर से जाने के लिए कहेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज घर वापस आएगा, वह पारितोष से पूछेगा कि उसके जाने के बाद किसी ने बापूजी से कुछ कहा था. अब शो में ये देखना होगा कि वनराज बा-बापूजी के झगड़े बारे में पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगा.