स्टार प्लस (Star Plus) का सीरियल अनुपमा (Anupama) में अब तक आपने देखा कि बा ने बापू जी को खूब खरी-खोटी सुनाया है. जिससे बापूजी को गहरा सदमा लगा है और वह पूरी तरह टूट गए हैं. तो वहीं अनुपमा बापू जी की सहारा बनी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा सबके सामने मामाजी पर भी हाथ उठा देगी और कहेगी कि घर में अब केवल उसी की चलेगी. बा अनुपमा से कहेगी कि डांस अकादमी उसकी जमीन में बनी है. इसके बाद वह तोड़-फोड़ करने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

 

इतवी ही नहीं बा गु्स्से में कहेगी कि आज के बाद वो घर में उसके और वनराज के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. बा कहेगी आज से घर में सिर्फ मेरा राज होगा और बापूजी सिर्फ हां में हां मिलाएंगे.

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा भी चुप नहीं रहेगी और बा को धमकी देगी कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लेकर जाएगी. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि बा की खरी खोटी सुनने के बाद बापूजी को गहरा सदमा लगेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की दुश्मन बनेगी इमली, तबाह होगा त्रिपाठी परिवार

 

वह शाह हाउस जाने से मना कर देंगे. बापूजी कहेंगे कि वह भीख मांग लेंगे लेकिन घर वापस लौटकर नहीं जाएंगे. बापूजी खूब फूटफूट कर रोएंगे. अनुपमा मनाने की कोशिश करेगी लेकिन  वह रोना नहीं छोड़ेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...