स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी बा के साथ घर आने से मना कर देते हैं और बा की गलतियों का अहसास करवाते हैं, जिससे बा पूरी तरह टूट जाती है और उन्हें अपनी गलतियों का पछतावा होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को समझाती है कि उन्होंने बापूजी को सबके सामने इतनी बेइज्जती की. वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है. बा ने बहुत गलत किया है. फिर वह बा को समझाती है और उन्हें शाह हाउस वापस लेकर लाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

तो वहीं उन दोनों को  वनराज के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वनराज बा को खूब सुनाता है. वह कहता है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पिताजी को सबके सामने बईज्जती करने की. वह आगे कहता है कि मैं अपने पिता के सम्मान के लिए जान दे भी सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं.

 

इतना ही नहीं वनराज बा को घर में आने से रोकता है. ऐसे में बा उसके आगे हाथ जोड़ती है. बा वनराज से कहती है कि उसे अन्दर आने दें. अनुपमा भी वनराज को इस बात के लिए समझाती है. वनराज किसी की नहीं सुनता है और बा के मुंह पर ही दरवाजा बन्द करने लगता है. अनुपमा उसे दरवाजा बन्द करने से रोकती है और कहती है कि ये गलती मत कीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...