स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. फैंस इन दिनों कहानी का ट्रैक काफी पसंद कर रहे हैं. शो में शादी का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है. दरअसल आदित्य मालिनी से दोबारा शादी कर रहा है. हालांकि आदित्य का परिवार इस शादी के खिलाफ है. तो दूसरी तरफ ये सब देखकर इमली बिखरतीजा रही है लेकिन आर्यन उसे संभालने की कोशिश कर रहा है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइ बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि आदित्‍य को लगता है कि इमली और आर्यन एक दूसरे से प्‍यार करते हैं.शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे शादी के बाद मालिनी त्रिपाठी परिवार पहली बार खाना बनाएगी. इस दौरान इमली और आर्यन भी रहेंगे. मालिनी आदित्‍य के लिए उसके पसंदीदा खाना बनाएगी और वह आदित्‍य को अपने हाथ से बिरयानी खिलाएगी.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

ऐसे में आदित्‍य मालिनी के खाने की तारीफ करेगा और इमली से भी कहेगा कि वो भी खाए. लेकिन इमली मालिनी के हाथ का बना खाना नहीं खाएगी और वह हरी मिर्च खा जाएगी. वह ढेर सारी मिर्ची खा लेगी तो आर्यन उसे रोक लेगा.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आदित्य-इमली के तलाक का सच सामने आने वाला है. जी हां, आने वाले एपिसोड में सबको पता चल जाएगा कि इमली और आदित्‍य का तलाक किस गलतफहमी की वजह से हुआ था. दरअसल आदित्‍य को लगता है कि तलाक के पेपर इमली ने उसे भेजे और इमली को लगता है कि आदित्‍य ने पेपर भेजे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...