बिग बौस 14 फेम कविता कौशिक बाद काफी चर्चा में रहीं थीं. क्योंकि शो में एंट्री के बाद उनके और एजाज खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. कविता कौशिक को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया है. तो ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है कि उन्हें बाहर बुलाओ, उन्हें बेनकाब करो. दरअसल एक्ट्रेस को आपत्तिजनक भाषा लिखने वाले ट्रोलर्स को लेकर कविता के एक फैन ने कहा की कविता जी माफ कर दीजिए स्कूल का बच्चा लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Nach Baliye 10: गौहर खान पति जैद दरबार संग करेंगी धमाकेदार डांस
Call them out ! Expose them ! pic.twitter.com/KWdf2kE1Cj
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 2, 2021
तो इसी बात पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है कि आज मैंने जाने दिया तो कल किसी छोटी बच्ची को गाली देगा, परसों बड़ा होकर अपने आस पास की लड़कियों के लिए खतरा बनेगा. आज नहीं डरा तो कल बड़ी बद्तमीजी करेगा.
Call them out ! Expose them ! pic.twitter.com/KWdf2kE1Cj
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 2, 2021
कविता ने मुंबई पुलिस को भी अपने ट्विट के जरिए कहा है यह लड़का @PanchalNandita सोशल मीडिया पर अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहा है, प्लीज कार्रवाई करें! @MumbaiPolice.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 फेम सोनाली फोगाट के इस डांस से नाराज हुए यूजर्स, कहीं आपत्तिजनक बातें
Call them out ! Expose them ! pic.twitter.com/KWdf2kE1Cj
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 2, 2021