अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पौपुलर हिंदी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ मिर्जापुर के पहले सीजन ने लोगों का दिन इस कदर जीत लिया था की फैंस से इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार ही नहीं हो रहा था. लगभग 2 साल बाद अब 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का अगला सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है जैसे कि कालीन भईया (Pankaj Tripathi), मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Sharma), गुड्डू पंडित (Ali Fazal), बब्लू पंडित (Vikrant Massey), आदी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि 'मिर्जापुर सीजन 2' (Mirzapur 2) में कई ऐसे नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जिन्होनें इस वेब सीरीज में अपने टेलेंट से और चार चांद लगा दिए हैं.
नए कलाकारों में से एक नाम है एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) का जो कि यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिताठी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं है. ईशा तलवार (Isha Talwar) दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि मिर्जापुर फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पागल से हो गए थे. सभी के दिलों में सवाल था कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) साउथ इंडस्ट्री की काफी पौपुलर एक्ट्रेस है.