एंकर से एक्टर बनी एकता जैन अभिनय जगत में नित नए आयाम स्थापित करती जा रही हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी एकता जैन इन दिनों वह अपनी दुष्यंत प्रताप सिंह निर्देशित नई फिल्म ‘‘शतरंज’’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण आनंद मोशन पिक्चर्स, ओरिजिनल फिल्म लैब और दुष्यंत कॉरपोरेशन के बैनर तले आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह और फहीम रुस्तम कुरैशी निर्मित कर रहे हैं.
फिल्म ‘‘शतरंज’’ की शूटिंग करने के बाद एकता जैन ने कहा- ‘‘मैं एक फिल्म के सेट पर दुष्यंत सर से मिली थी और उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया था. उन्होंने मुझे एक एंकर के तौर पर सास बहू और बेटियां नामक शो, कई टीवी सीरियलों, फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में मेरा काम देख रखा था.‘‘
वह आगे कहती हैं- ‘‘इस फिल्म में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है. पहली दफा पर्दे पर मैं एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आऊंगी. मैं भले ही एक महिला पुलिस का किरदार निभा रही हूं, मगर इस किरदार और मेरी निजी जिंदगी में कई तरह की समानताएं हैं. फिल्म के किरदार की तरह ही निजी जिंदगी में मैं भी काफी ऊर्जावान व जीवंत किस्म की लड़की हूं. इस फिल्म में कई रोमांचक ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. इसमें बताया गया है कि कैसे जिंदगी के खेल में लोगों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाता है. मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि मुझे दुष्यंत प्रताप सिंह जैसे प्रतिभावान निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला.‘‘