रेटिंगः 1 स्टार

निर्माताः संजय वाधवा और कोमल वाधवा

निर्देशक सात्विक मोहंती

कलाकारः सुमित व्यास,निधि सिंह, जतिन शर्मा, कंुज आनंद,मध्ुारिमा राय, रायनू वर्मा,पंकित दवे, सत्यजीत राजपूत,संजय स्वराज, षेखर चैधरी, संजय बत्रा,मोनिका चैधरी व अन्य.

अवधिः बीस से बाइस मिनट के दस एपीसोड,कुल अवधि साढ़े तीन घंटे

ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5 और आल्ट बालाजी पर एक साथ 24 नवंबर से

श्वेता व्रजपुरिया की किताब ‘‘डार्क व्हाइट’’पर निर्देशक सात्विक मोहंती एक पोलीटिकल मर्डर मिस्ट्ी वाली वेब सीरीज ‘डार्क 7 व्हाइट’लेकर आए हैं.यह सात दोस्तांे की कहानी है,सभी अपने बाकी के छह दोस्तांे को अपने अपने फायदे के लिए उपयोग करते हैं.

कहानीः

कहानी शुरू होती है जयपुर से,जब 2019 में राज्य के सबसे कम उम्र के युवा नेता युद्धवीर सिंह (सुमित व्यास) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए ‘वन नेशन पार्टी’ दफ्तर के सामने इकट्ठा होते हैं,जहां उनके पुराने दोस्त व मंगेतर भी मौजूद हैं.शपथ ग्रहण समारोह के लिए युद्धवीर सिंह ख्ुाली जीप में रवाना होते हैं.उनके बगल में उनकी प्रेमिका डेजी(निधि सिंह) भी हैं.मगर शपथ ग्रहण समारोह में पहुॅचने से पहले ही रास्ते में उनकी हत्या हो जाती है.एसीपी अभिमन्यू सिंह(जतिन शर्मा)इसकी जांच शुरू करते हैं.शक के घेरे मंे युद्धवीर सिंह के कालेज के वक्त के छह दोस्त हैं,जो कि पिछले दस वर्ष से उनके साथ हैं.इनमें से डेजी उनकी मंगेतर व पूर्व मुख्यमंत्री भैरो राणा चैधरी( संजय स्वराज)की बेटी हैं.कुश लांबा(कंुज आनंद),योगेश कटारिया(शेखर चैधरी ), नीलांक्षी उर्फ नीलू(मोनिका चैधरी),ग्रेस्मिा( तान्या कालरा),धवल(रचित बहल),शशांक हैं.एक तरफ एसीपी अभिमन्यू सिंह अपने सहयोगी इंस्पेक्टर डागा (सत्यजीत राजपूत) के साथ मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मृत युद्धवीर सिंह 2009 से अपने इन दोस्तांे और राज्य के मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा की कथा सुनाना शुरू करते हैं.परिणामतः कहानी 2009 और वर्तमान मंे बार बार आती जाती रहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...