इंडियन सिनेमा के जाने माने एक्टर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने अपनी मेहनत और टेलेंट के चलते लोगों के दिलों में जगह बनाई है. आज डांस के मामले में प्रभु देवा (Prabhu Deva) का नाम सबसे ऊपर आता है और तो और उन्होनें कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसे देख फैंस उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने लगे.
View this post on Instagram
इन दिनों प्रभु देवा सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe : Your Most Wanted Bhai) को डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी के साथ ही प्रभु देवा (Prabhu Deva) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. खबरों की माने तो प्रभु देवा एक बार फिर शादी करने को तैय्यार हैं.
View this post on Instagram
जी हां, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इन दिनों प्रभु देवा (Prabhu Deva) अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं और बहुत ही जल्द वे उनसे शादी भी कर सकते हैं. हालांकि इस बात पर प्रभु देवा ने कोई बयान नहीं दिया है. आपको बता दें प्रभु देवा ने रामलता (Ramlatha) नाम की लड़की से शादी की थी जिससे कि उनके 3 बच्चे थे.
View this post on Instagram
साल 2008 में उनके सबसे बड़े बेटे का कैंसर के चलते निधन हो गया था. उस समय रामलता (Ramlatha) ने एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) और प्रभु देवा (Prabhu Deva) के लिव-इन-रिलेशन में होने का दावा किया था और तो और ये धमकी भी दी थी कि अगर प्रभु देवा ने नयनतारा से शादी की तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी जिसके बाद से प्रभु देवा और एक्ट्रेस नयनतारा अलग हो गए थे.