एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड: बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने के लिए पिता का संघर्ष

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अचानक से हमारे बीच से जाना किसी सदमे से कम नहीं था क्योंकि उनके करीबी लोगों का ये कहना है कि वे इतना जिंदा दिल इंसान थे कि वे आत्महत्या कर ही नहीं सकते. इतने हंसमुख और इतने टेलेंटिड एक्टर का इस दुनिया से जाना सच में इंडस्ट्री और देश के लिए किसी बड़े नुकसान से नही है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से आम लोगों के साथ साथ कई सेलेब्रिटीज भी उनके जाने का दुख जताते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत सिंह राजपूत का टेलिवीजन का पहला सीन शेयर किया है जो कि उनके सीरियल “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) का है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

Rest In Peace sushi!!!! We will smile and make a wish when we see a shooting star and know it’s u!!!! Love u forever!!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन से की थी और उनका पहला सीरियल भी “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) था तो इसी के चलते एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत का सबसे पहला सीन शेयर किया जो कि उन्होनें शूट किया था. इस वीडियो के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा कि,- “बहुत सारे लोग सुशांत सिंह राजपूत के पहले सीन को देखना चाह रहे थे तो ये है सुशांत का पहला सीन जो कि हमने साथ में शूट किया था. सुशांत इस शो में दूसरे नंबर के लीड एक्टर थे और तभी से हम सबको ये अंदाजा हो गया था कि सुशांत बड़ी चीज़ें करने के लिए बने हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

इसके बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत को याद कर बहुत सारा प्यार और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा,- “Lots of love, peace and prayers for this beautiful, beautiful piece of light and shining soul.”

एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

टीवी और बौलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ना चाहते हुए भी लाइमलाइट में आ ही जाती हैं. अक्सर एकता कपूर के सीरियल्स, उनकी वेब सीरीज या तो वे खुद ही चर्चाओं का विषय बन जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर एकता कपूर की नई वेब सीरीज “XXX Uncensored” सीजन 2 चर्चा में आई है और इसके चर्चा में आने का कारण ये है कि इस वेब सीरीज के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

बिग बौस 13 में आए कंटेस्टेंट विकास पाठक (Vikas Pathak) यानी कि हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) का ये मानना है कि इस वेब सीरीज के क सीन में हमारी इंडियन आर्मी (Indian Army) और उनकी यूनीफोर्म का अपमान हुआ है. इसके बाद ट्विटर (Twitter) पर भी कई हैशटैग ट्रेंड होने लगे जिसमें से एक हैशटैग जो सबसे ज्यादा ट्रेंड हुआ वो ये था कि #ALTBalaji_Insults_Army.

इतना ही नहीं बल्कि हैदराबाद में भी एक समाजिक कार्यकर्ता ने औल्ट बालाजी (ALT Balaji) की वेब सीरीज “XXX Uncensored” सीजन 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कोई पक्का सबूत ना मिलने पर हैदराबाद साइबर क्राइम ने इस केस को दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया. पुलिस को इस वेब सीरीज में कोई भी सीन आपत्तीजनक नहीं लगा जिसे लेकर वे कोई केस फाइल कर सकें.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक सैनिक की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के साथ ही काजल ने कैप्शन में भी काफी कुछ लिखा है. काजल ने कैप्शन में लिखा है कि,- “Let’s Support our nation, jawan, n army Jai Hind. Share Lot’s of respect. Web series banao dekho magar is tarha aurato ko lakiyon ko badnam mat karein… ek fouzi ki patni jo shadi k din he safed kapda baandhke nikalti ho jo hamari suraksha k liye apne pariwar ko chorke dusre mulk dusre saher dusre desh duty kar rahe hain unke pariwar k liye ye soch logoke zahen me daal rahe hain galat baat hain #respectournation #indianarmy #indianpolice #indianfauji #indianjawan #fauji #army #police jahaki b ho we should respect them n der job.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर, देखें Photos

कलर्स टीवी (Colors TV) के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 5 (Bigg Boss 5) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस महक चहल (Mehek Chahal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. महक चहल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में आई फिल्म ‘नई पड़ोसन’ (Nayee Padosan) से की थी और उसके बाद वे एक से एक सुपर हिट फिल्मों में दिखाई देने लगी जैसे कि, ‘वॉन्टेड’ (Wanted), ‘मैं और सिसेज खन्ना’ (Main aur Mrs Khanna), आदी.

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

खबरों की माने तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पौपुलर सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में महक चहल (Mehek Chahal) को मेन लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहती हैं. आपको बता दें कि फिलहाल तो महक ने टीवी शोज से काफी दूरी बना रखी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे एकता कपूर की बात मान कर ‘नागिन 5’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी.

महक चहल (Mehek Chahal) दिखने में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस (Glamourous) हैं और यही कारण है कि उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं और पसंद करने के साथ साथ उनकी हर फोटो और वीडियो पर खूब सारे लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं. इसी के साथ ही महक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए हॉट फोटोज शेयर करती हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

हाल ही में ये भी सुनने में आया था कि महक चहल का उनके बौयफ्रेंड अश्मित पटेल (Ashmit Patel) से भी ब्रेकअप हो चुका है. अश्मित और महक की प्रेम कहानी बिग बौस (Bigg Boss) के घर में ही शुरू हुई थी और साल 2017 में दोनों ने स्पेन में सगाई भी कर ली थी. लेकिन अब ऐसा सुनने में आया है कि दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.

दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

यूं तो एकता कपूर का दावा है कि उन्होने इसकी शुरूआत फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से की थी, जिसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के सशक्त किरदार थे. फिर ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के सशक्त किरदार थे. इसके बाद ‘जजमेंटल है क्या’ में सशक्त महिला किरदार मे कंगना रानौट नजर आयीं.

‘डौली किट्टी और वो’’ बनाने का लिया निर्णय…

एकता कपूर का मानना है कि अब वह अपनी कंटेंट प्रधान फिल्मों में देसी किरदारों को ही प्रधानता दे रही है. अब एकता कपूर ने सशक्त महिला किरदारों से युक्त फिल्म ‘‘डौली किट्टी और वो’’ बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें भूमि पेडणेकर भी हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस, देखें वीडियो

हौट अंदाज में नजप आएंगी दिशा पटानी…

सूत्रों की माने तो अब एकता कपूर ‘‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’’ के तहत एक और महिला प्रधान फिल्म बनाने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार यह एक रौमकौम फिल्म होगी, जिसमें रोमांटिक किरदार में दिशा पटानी अपने चरिपरिचति हौट अवतार में ही नजर आएंगी. इस फिल्म में दिशा पटानी एक सशक्त यथार्थवादी किरदार निभाते हुए नजर आ सकती हैं. आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए अन्य कलाकारों का चयन बाकी है.

इंस्टाग्राम पर हैं पच्चीस मिलियन फालोवर्स हैं…

उधर दिशा पटानी से जुड़े सूत्र दावा करते हैं कि इन दिनों एकता कपूर अपनी फिल्मो, वेब सीरीज और सीरियलों में सोशल मीडिया के स्टार को प्रधानता दे रही हैं. इसी कारण उनका ध्यान दिशा पटानी पर जाकर टिक गया. क्योंकि दिशा पटानी के इंस्टाग्राम पर लगभग पच्चीस मिलियन फालोवर्स हैं. इतना ही नही दिशा पटानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोडक्ट मौडलिंग की वह तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह हौट के साथ देसी लुक में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म में सपना दिखाएंगी हुस्न और

यूं तो एकता कपूर और ‘‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’’ से जुड़े लोग इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. मगर सूत्र दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म का फिल्मांकन जनवरी माह से माउंट आबू में शुरू होगा. इतना ही नही बौलीवुड में चर्चाएं है कि निर्देशक श्रीराम वेणु के साथ अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में भी दिशा पटीनी होंगी.

हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना शरीफ, क्या बनेंगी ‘कोमोलिका’?

स्टार प्लस का सबसे पौपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ इस समय अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो शो में ‘कोमोलिका’ का रोल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी नहीं करना चाहतीं और इसी के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर नई ‘कोमोलिका’ के रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढ़ूंढ रही हैं. अब लगा रहा है कि एकता कपूर की तलाश खत्म हो गई है. खबरों की माने तो एकता ने इस रोल के लिए ‘कही तो होगा’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ को सेलेक्ट कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

हिना खान से कम नहीं है आमना शरीफ…

वैसे अभी तक इस बात की औफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस ने दोनों एक्ट्रेसेस की तुलना शुरू कर दी है. देखा जाए तो आमना शरीफ भी हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं है. आमना और हिना के बीच खूबसूरती को लेकर बराबर की टक्कर है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक आमना को ‘कोमोलिका’ के रोल मे कितना पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💞💞

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

किसी का भी दिल चुरा सकती हैं आमना…

बात करें अगर खूबसूरती की तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ की कुछ फोटोज जिसनें उनके फैंस के दिलों में तबाही मचा रखी है. इन फोटोज में आमना इतनी सुंदर लग रही हैं कि किसी का भी दिल ने आराम से चुरा सकती हैं. आमना की हर फोटो को उनके फैंस बेहद प्यार देते हैं और जमकर कमेंट्स कर उनके हर अवतार की तारीफ करते हैं फिर चाहे वो उनका बोल्ड और हौट अवतार हो या फिर उनका सिंपल अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता

इंस्टाग्राम पर हैं 6 लाख फौलोवर्स…

इंटरनेट पर उनकी फोटो काफी तेजी से वायरल होती है और साथ ही उन्होनें कम समय में काफी अच्छी फैन फौलोविंग गेन कर ली है. उनके औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 6 लाख फौलोवर्स हैं और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी खूबसूरती और फैंस को अपने से जोड़े और खुश रखने की आदत है.

 

View this post on Instagram

 

@mohitmulchandaniphoto @makeupbyurmikaur @kaushal9dsouza

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

बता दें, हिना खान ने अपने बौलीवुड प्रोजेक्टस की वजह से शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में वापस आने से मना किया है. वहीं बात करें आमना शरीफ कि तो वो इससे पहले कई सीरीयल्स और ‘एक विलेन’, ‘आलू चाट’, जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ का सेक्सी सीन वीडियो लीक, कलाकारों ने कहा ये…

टीवी क्वीन के रूप में मशहूर टीवी सीरियल व फिल्म निर्माता एकता कपूर इन दिनों डिजिटल मीडिया पर काफी काम कर रही हैं. वे डिजिटल मीडिया यानी कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए लगातार इरोटिक वेब सीरीज बना रही हैं. वे इरोटिक वेब सीरीज ‘‘रागिनी एमएमएस’’ के अलावा ‘‘गंदी बात’’ भी बना रही हैं. ‘‘गंदी बात’’ की लोकप्रियता से उत्साहित वह अब इसका तीसरा सीजन लेकर आ रही हैं. इस सीजन के लिए लिफ्ट के अंदर अभिनेता ललित बिस्ट और अभिनेत्री शीवा राणा पर एक सेक्सी अंतरंग दृश्य फिल्माया गया, जिसका वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर ‘लीक’ हो गया. ऐसा होने पर इस वेब सीरीज से जुड़े कलाकारों ने पहले तो दुःख होने की बात की, पर कुछ देर बाद ही उनके लिए यह गर्व की बात हो गयी. तो अभिनेत्री के लिए इस तरह के दृश्य को अंजाम कलाकार के कर्तव्य का हिस्सा हो गया.

ये भी पढ़ें- सारा की कामयाबी से खुश हूं- सैफ अली खान

जी हां! दो दिन से सोशल मीडिया पर मौजूद शीवा राणा व ललित बिस्ट के इस अंतरंग सेक्सी वीडियो को कुछ लोग नयनसुख मान रहे हैं. जो कि इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन तीन के लिए लिफ्ट के अंदर शीवा राणा और ललित बिस्ट पर फिल्माया गया सेक्स दृश्य है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो लीक हो गया है. यदि वास्तव में यह वीडियो लीक हुआ है, तो फिर इससे निर्माता व कलाकारों को परेशान होना चाहिए मगर ऐसा कुछ नही है.

एक वेब पोर्टल से बात करते हुए ललित बिस्ट ने कहा है- ‘‘जब मुझे पता चला कि वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ के सीजन तीन का शीवा राणा के साथ मेरा एक अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, तो मुझे बहुत निराशा हुई. मुझे अच्छा नही लगा. मुझे बहुत बुरा लगा. पर अब ठीक है. यह मेरी निजी जिंदगी का वीडियो तो है नहीं, जो लीक हो गया. यह तो वेब सीरीज ‘गंदी बात- सीजन तीन’ का एक दृश्य है. इसे प्रदर्शित करने पर मुझे गर्व है. क्योंकि निर्देशक ने स्वयं बताया था कि शूटिंग के दौरान हम दोनों बहुत सहज थे.’’

ये भी पढ़ें- Ex-गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में यूलिया के साथ पहुंचे 

जबकि अभिनेत्री शीवा राणा कहती हैं- ‘‘मैं बहुत निराश हूं. मेरे निराश होने की वजह यह है कि मैं चाहती थी कि लोग इस दृश्य को सही ढंग से परदे पर देखें. लेकिन अब जबकि यह वीडियो पहले ही लीक हो गया और इसे हजारों लोगों ने देख लिया है, तो अब कुछ नहीं किया जा सकता.’’

मजेदार बात तो ये है कि इस सेक्सी वीडियो के लीक होने पर शीवा राणा के अनुसार उनकी छवि खराब नहीं हुई है. वह साफ साफ कहती हैं- ‘‘देखिए, हम कलाकार हैं. कलाकार की हैसियत से हमें हर तरह के किरदार निभाने चाहिए. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी छवि खराब होगी. मैं हर उस किरदार को निभाने के लिए तैयार हूं, जो मुझे चुनौती दे. पर मैं अभी भी इस वेब सीरीज के अपने किरदार पर से पर्दा नहीं उठाना चाहती.’’

ये भी पढ़ें- ‘गौड फादर’ से प्रेरित भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ का बौक्स आफिस पर छाया जलवा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें