Disha Patani की यह Photo हुई Viral, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार उनकी जो तस्वीर चर्चा में है उसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है तो किसी-किसी ने मजाक भी बनाया है. इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किये गए तस्वीर पर यूजर के खूब लाइक और कमेन्ट मिल रहे है. इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर पर जहां 17 घंटे के भीतर 14,33,171 लाइक मिल चुके थे वहीं इन्स्टाग्राम की ही दूसरी तस्वीर पर 24,62,549 लाइक मिल चुका है. वह एक वीडियो पोस्ट जिसमें वह मस्ती करती नजर आ रहीं हैं उस पर भी 46,42,933 लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक साथ रोमांस करते दिखे असीम रियाज और हिमांशी खुराना, नए गाने का पोस्टर आउट

 

View this post on Instagram

 

#malang out today ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ट्विटर पर किये गए फोटो शेयर के कैप्शन में दिशा नें लिखा है “मलंग डायरीज” #malangdiaries. इस फोटो को शेयर करने के बाद उनके फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां यूजर तस्वीर की तारीफ करते नजर आ रहें हैं तो वहीं कुछ नें मीम्स के साथ मजाक भी बनाया है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta में खत्म हो जाएगी नायरा की कहानी, कायरव और कार्तिक को ऐसे कहेगी अलविदा

 

View this post on Instagram

 

#malangdiaries 🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Pankaj Kumar Sain नें तारीफ करते हुए लिखा हैं ‘सबसे जुदा बौलीवुड में दिशा’ “Sabse juda bollywood me disha”. वहीं आनन्द कागिता (Anand Kagita) नें तारीफ करते हुए लिखा है “Your smile is very cute @DishPatanimadam.” गोर्धन गुर्जर (Gordhan Gurjar) ने अपने कमेन्ट में लिखा है “मलंग मूवी वेरी वेरी नाइस सो क्यूट दिशा जी” “Malang Movie Very Very Nice So cute Disha ji”.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का नया हौट फोटशूट आया सामने, अपकमिंग गाने का पोस्टर भी किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

भगवान The God नाम के यूजर नें तस्वीर पर मजाक बनाते हुए लिखा है “अरे कोई तो मैप दो इसको देख के तो हम भी दिशा भूल जाते है”. सागर दत्त (Sagar Dutt) नाम के यूजर नें लिखा है यहां लोग कोरोना वायरस से मर रहें हैं और यह ब्रेनलेस मैडम मलंग-मलंग कर रहीं हैं. “Yaha log corona virus se mar rahe hai aur iss brainless madam malang malang kar rai hai”. पराजय नाईक (Prajay Naik) नें कमेन्ट किया है “इनका कोई अलग ही वायरस चल रहा है. Inka koi alag hi virus chal Raha hai.”

ये भी पढ़ें- अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

 

View this post on Instagram

 

#malang🌸🌼

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

अभी हाल में ही दिशा पाटनी (Disha Patani), आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ ‘मलंग (Malang)’  में नजर आई थी. उनकी इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वैसे दिशा सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘राधे, योर मोस्ट वान्टेड भाई’ (Radhe – Your Most Wanted Bhai) में भी नजर आने वाली हैं. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रभु देवा (Prabhudeva) निर्देशित कर रहें हैं.

Pankaj Kumar Sain का कमेन्ट लिंक –

आनन्द कागिता का कमेन्ट लिंक –

ये भी पढ़ें- क्या शहनाज के स्वयंवर वाले शो करने से नाराज हैं सिद्धार्थ, जानें एक्टर का जवाब

गोर्धन गुर्जर Gordhan Gurjar का कमेन्ट –

भगवान् The God नाम के यूजर का कमेन्ट –

सागर दत्त का कमेन्ट लिंक –

पराजय नाईक  का कमेन्ट लिंक –

‘मलंग’ की वजह से बढ़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की लोकप्रियता

बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो आदित्य रॉय कपूर और बॉलीवुड की इस वक्त की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पटानी की ‘मलंग’ केमिस्ट्री यंगस्टर्स को खूब पसंद आयी. जिसका असर उनकी लोकप्रियता पर हुआ. दोनों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते स्कोर ट्रेंड्स इंडिया न्यूज़प्रिंट लीडरशिप में आदित्य और दिशा की रैकिंग काफी बढी.

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गयें हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, मलंग के प्रोमो के आने से पहले, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी रैंक 21 (23 जनवरी) और रैंक 15 (23 जनवरी) पर थे. फिल्म का पहला पोस्टर और प्रोमो आने के बाद एक हफ्ते में ही, उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री ‘टॉक ऑफ दि टाउन’ बन गयीं. खास कर युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता और बढ़ी और फिर रैंकिग बढ़ कर आदित्य 21 से सीधे 11 पर तो दिशा 15 से सीधे 5 पर (30 जनवरी) पहुंच गयीं.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल चुकी हैं दिशा पटानी, Photos देख कर नहीं होगा यकीन

रिलीज के वक्त और रिलीज के बाद आदित्य और दिशा दोनों को देश भर के सभी न्यूजप्रिंट में कवरेज मिला. जिसकी वजह से 13 फरवरी तक आयें आंकड़ों के अनुसार आदित्य 11 वे स्थान से 5वें स्थान पर और दिशा 5वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गईं.

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं, “आदित्य और दिशा युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं.. मलंग ने उनकी लोकप्रियता में चार-चांद लगायें. दोनों की छरहारी काया पर युवावर्ग फिदा हैं. साथ ही, मलंग फिल्म के रिलीज के वक्त न्यूज प्रिंट में इन दोनों के बारें में काफी लिखा गया. उनके पहले पोस्टर के बाद उनको काफी कवरेज मिला. इसी के चलते, दोनो स्कोर ट्रेंड्स के न्यूजप्रिंट प्लेटफॉर्म पर आगे बढते गयें. उनकी लोकप्रियता देखते हुए वह और आगे बढ़ सकतें हैं. “

अश्वनी कौल आगें बतातें हैं, “हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्र करते हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया, वायरल खबरें, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की इस भारी मात्रा को संसाधित करने और हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में हमारी मदद करते हैं.”

ये भी पढ़ें- मलंगः फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

इतनी बदल चुकी हैं दिशा पटानी, Photos देख कर नहीं होगा यकीन

दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘मलंग’ (Malang) शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिशा का काफी बोल्ड और हौट अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapur), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) लीड रोल में हैं.

फिल्म ‘एम एस धोनी’ से की थी शुरूआत…

 

View this post on Instagram

 

#HuiMalang out today @anilskapoor @adityaroykapur @khemster2 @mohitsuri

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें कि दिशा ने फिल्म ‘एम एस धोनी’ (M.S. Dhoni) से बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में दिशा ने धोनी की गर्लफ़्रेंड का किरदार निभाया था. फिल्म में सिंपल गर्ल में नजर आईं दिशा का फिर फिल्म रिलीज के बाद ग्लैमरस और हौट लुक सामने आया.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण से की शादी, देखें जयमाला का वीडियो

दिशा पटानी की पुरानी फोटोज…

दिशा सोशल मीडिया पर अपनी हौट फोटोज शेयर करती हैं और फैन्स भी उनकी ब्यूटी के दीवाने हैं. लेकिन बता दें कि फिल्मों में आने से पहले दिशा काफी सिंपल थीं. उनकी फोटोज देखकर आप भी शौक्ड हो जाएंगे. चलिए दिखाते हैं आपको दिशा की कुछ पुरानी फोटोज जिसे देख आपको ये पता चलेगा कि दिशा अपनी पहले की फोटोज में सिंपल दिखने के साथ साथ काफी सुंदर भी दिखाई देती थीं.

disha patani

disha-old

ये भी पढ़ें- Love Aaj Kal : रिलीज से एक दिन पहले कार्तिक-सारा के इंटीमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

disha-patani-old

disha-patani

एक बार फिर सलमान खान के साथ आने वाली हैं नजर…

दिशा ‘मलंग’ से पहले फिल्म ‘भारत’ (Bharat) में नजर आई थीं. इस फिल्म में दिशा के साथ सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में थे. इस फिल्म से सलमान और दिशा का सौन्ग ‘स्लो मोशन’ (Slow Motion) काफी पौपुलर हुआ था. अब दिशा, सलमान के साथ फिल्म राधे (Radhe) में दोबारा काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में दिशा, सलमान के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा कक्कड़ और आदित्य, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Green vibes🍏 makeup by me🐵

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो काफी समय से उनके और टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) के रिलेशन की खबरें आती रहती हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने कभी इन खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया.

मलंगः “निराश करती फिल्म”

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः लव रंजन,अंकुर गर्ग,भूषण कुमार,किशन कुमार

निर्देशकः मोहित सूरी

कलाकारः अनिल कपूर,आदित्य रौय कपूर,दिशा पटानी,कुणाल केमू,एवलीन शर्मा व अन्य

अवधिः दो घंटे 14 मिनट

बदला लेने के लिए इंसान किस तरह हिंसात्मक हो सकता है, इसी पर मोहित सूरी रोमांटिक अपराध फिल्म ‘‘मलंग’ ’लेकर आए हैं, जो कि पूरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- ‘लव आजकल’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, इस महीने धमाल मचाएंगी ये 7 बड़ी फिल्में

कहानीः

अपने माता पिता के संबंधों से परेशान अद्वैत (आदित्य रौय कपूर) मौज मस्ती और सकून के लिए गोवा पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से होती है.अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है, जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है. सारा पहली बार भारत आयी है और वह तुरंत ही अद्वैत की तरफ आकर्षित हो जाती है. सारा की दोस्ती ड्रग्स के शिकंजे में कैद चैसी (इवलीन) से भी जाती है.

सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक ही इनकी जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं घटती हैं. उधर 5 साल बाद दो पुलिस औफिसर अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल रौड्रिक्स (कुणाल खेमू) अद्वैत की तलाश में हैं. पुलिस अफसर अंजनी अगाशे कानून को न मानते हुए अपराधी को अपने तरीके से सजा देने में यकीन करते हैं. जबकि माइकल सब कुछ कानून के दायरे में रहकर करना पसंद करता है. तो वहीं सारा के साथ मिलकर बदला लेने के लिए माइकल सहित चार पुलिस वालों की हत्या करता है.

ये भी पढ़ें- फिर होगी कार्तिक-नायरा की दादी से तकरार, त्रिशा बनेगी वजह

लेखन व निर्देशनः

पटकथा के स्तर पर यह अति कमजोर फिल्म है. लार्जर देन लाइफ किरदार परोसने और फिल्म को रहस्यमयी जामा पहनाने के चक्कर में लेखक ने कथा कथन की जिस शैली को अपनाया है, उससे दर्शक कन्फ्यूज होता रहता है. कहानी बार बार वर्तमान से अतीत में जाती है, मगर ऐसा जिस अंदाज में होता है, उससे दर्शक समझ नहीं पाता कि यह हो क्या रहा है? इसके अलावा पति पत्नी के रिश्ते, मर्दांनगी और बदले की भावना के साथ हत्याएं सहित कई चीजों को पेशकर चूंचूं का मुरब्बा बना दिया गया है.

निर्देशक के तौर पर मोहित सूरी की फिल्म पर कोई पकड़ नजर नहीं आती. परिणामतः गोवा और मौरीशस की खूबसूरत लोकेशन भी दर्शकों को बांधकर नहीं रख पाती. फिल्म के संवाद भी घटिया हैं. फिल्म की एडीटिंग भी गड़बड़ है. इंटरवल से पहले दर्शक सोचता रहता है कि कहां फंस गया. इंटरवल के बाद कहानी कुछ ठीक होती है.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो कानून के दायरे से बाहर निकलकर काम करने वाले पुलिस अफसर के किरदार में अनिल कपूर जरुर अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते हैं. मगर उनकी हंसी उन्हे अति छिछोरा बना देता है. आदित्य रौय कपूर काफी निराश करते हैं. दिशा पटानी केवल खूबसूरत लगी हैं. एवलीन जरुर अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. कुणाल खेमू व अमृता खानविलकर ने ठीक ठाक अभिनय किया है. छोटे किरदार में एवलीन शर्मा अपनी छाप छोड़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

बौलीवुड स्टार और अपने हौय अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फीर चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली दिशा ने हाल ही में अपना एक ऐसा फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है जिससे उनके फैंस की रातों की नींद तक उड़ गई है. जी हां वैसे देखा जाए तो उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती हैं लेकिन इन फोटोज को देख कर आप भी कह उठेंगे की अदाएं हों तो ऐसी.

जमकर प्यार बरसा रहे हैं फैंस…

 

View this post on Instagram

 

🌹🍎 #MYCALVINS #CK50 @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से

इस फोटोशूट से दिशा पटानी को तरह तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं और ज्यादातर लोगों को उनका यही अवतार पसंद है तो सब लोग मिल कर उनके इस फोटोशूट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. अपने इस नए फोटोशूट में दिशा नें रेड कलर का क्रोप टौप और रेड कलर की ही पेंटी पहनी हुई है. दिशा पटानी अच्छे से जानती हैं कि उनके फैंस को उनकी कैसी फोटोज देखना पसंद हैं और वे सचमुच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुईं हैं.

फिगर और अदाओं से किया सबको घायल…

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

दिशा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटोज शेयर की थीं. अपने फिगर और अदाओं से वे किसी का भी दिल आराम से जीत सकती हैं और इतना ही नहीं बल्कि दिशा के हर फोटोशूट में एक अलग ही बात होती है जो उनके फैंस के दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं. दिशा के इस बोल्ड और सेक्सी लुक को देख कोई भी अपने होश खो सकता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं लगभग 26 मिलियल फौलोवर्स…

 

View this post on Instagram

 

Don’t forget to swipe left! 😋 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें, दिशा पटानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 26 मिलियल फौलोवर्स हैं. दिशा ने कई बौलीवुड फिल्मों में अपनी बहतरीन अदाकारी से काफी लोगों का दिल जीता है और कुछ समय पहले खबरें ये भी आईं थी कि अब दिशा पटानी एकता कपूर की अगली फिल्म में लीड रोल का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो,

दिशा पटानी को मिला एकता कपूर का सहारा

यूं तो एकता कपूर का दावा है कि उन्होने इसकी शुरूआत फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से की थी, जिसमें आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के सशक्त किरदार थे. फिर ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के सशक्त किरदार थे. इसके बाद ‘जजमेंटल है क्या’ में सशक्त महिला किरदार मे कंगना रानौट नजर आयीं.

‘डौली किट्टी और वो’’ बनाने का लिया निर्णय…

एकता कपूर का मानना है कि अब वह अपनी कंटेंट प्रधान फिल्मों में देसी किरदारों को ही प्रधानता दे रही है. अब एकता कपूर ने सशक्त महिला किरदारों से युक्त फिल्म ‘‘डौली किट्टी और वो’’ बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें भूमि पेडणेकर भी हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों वायरल हो रहा है सपना चौधरी का ये डांस, देखें वीडियो

हौट अंदाज में नजप आएंगी दिशा पटानी…

सूत्रों की माने तो अब एकता कपूर ‘‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’’ के तहत एक और महिला प्रधान फिल्म बनाने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार यह एक रौमकौम फिल्म होगी, जिसमें रोमांटिक किरदार में दिशा पटानी अपने चरिपरिचति हौट अवतार में ही नजर आएंगी. इस फिल्म में दिशा पटानी एक सशक्त यथार्थवादी किरदार निभाते हुए नजर आ सकती हैं. आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए अन्य कलाकारों का चयन बाकी है.

इंस्टाग्राम पर हैं पच्चीस मिलियन फालोवर्स हैं…

उधर दिशा पटानी से जुड़े सूत्र दावा करते हैं कि इन दिनों एकता कपूर अपनी फिल्मो, वेब सीरीज और सीरियलों में सोशल मीडिया के स्टार को प्रधानता दे रही हैं. इसी कारण उनका ध्यान दिशा पटानी पर जाकर टिक गया. क्योंकि दिशा पटानी के इंस्टाग्राम पर लगभग पच्चीस मिलियन फालोवर्स हैं. इतना ही नही दिशा पटानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोडक्ट मौडलिंग की वह तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह हौट के साथ देसी लुक में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म में सपना दिखाएंगी हुस्न और

यूं तो एकता कपूर और ‘‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’’ से जुड़े लोग इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. मगर सूत्र दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म का फिल्मांकन जनवरी माह से माउंट आबू में शुरू होगा. इतना ही नही बौलीवुड में चर्चाएं है कि निर्देशक श्रीराम वेणु के साथ अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में भी दिशा पटीनी होंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें