Bigg Boss 13: देवोलीना के बाद इस कंटेस्टेंट पर आया सिद्धार्थ का दिल, की होठों की तारीफ

बिग बौस सीजन 13 के पिछले एप्सोड्स में अपने देखा कि कैसे दो जिगरी दोस्त यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई और इन दोनों की ये लड़ाई हाथापाई तक पर उतर आई थी. इसी बीच जब पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस यानी शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया था तो बिग बौस के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और फैंस ने शहनाज को ट्वीटर पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और असीम के बीच आईं शहनाज गिल तो भड़क उठे फैंस, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट्स

शेफाली नें किया माहिरा के होठों पर कमेंट…

इन सब लड़ाई झगड़ों के बीच कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्या में कुछ प्यार भरे पल भी दर्शकों को देखने को मिले. इन प्यार भरे पलों ने ना सिर्फ सबको एंटरटेन किया बल्कि सिद्धार्थ और देवोलीना के रिश्ते पर भी काफी असर पड़ा. अगर बात करें ‘स्वयंवर’ टास्क की तो उस टास्क में जैसे ही शहनाज ने शेफाली को बुलाकर फल खिलाने को कहा तभी, माहिरा शर्मा बीच में कूद कर उनके आने-जाने और स्टाइल पर कमेंट करने लगी और ये बात शेफाली को बिल्कुल पसंद नहीं आई और शेफाली नें माहिरा के होठों पर कमेंट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

सिद्धार्थ ने भी कहा ‘बड़े होठ वाली छिपकली’…

शेफाली के इस कमेंट पर माहिरा काफी परेशान नजर आईं और इस दौरान माहिरा ने वहां बैठे सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा कि क्या उनके होठ वाकई में खराब हैं? बिना देरी किए सिद्धार्थ शुक्ला ने जवाब दिया, ‘मैं वही कहूंगा जो हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा था, बड़े होठ वाली छिपकली.’ सिद्धार्थ के इस कमेंट पर माहिरा काफी शौक्ड हो गईं पर उन्होनें कुछ रिएक्ट नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बाहर होते ही अरहान ने किया ये बड़ा खुलासा, क्या होगा रश्मि का रिएक्शन

सिद्धार्थ को माहिरा के होंठ आए पसंद…

इसके बाद सिद्धार्थ जब बेडरूम में लेटे हुए थे तब फिर से माहिरा उनके पास आईं और एक बार फिर से अपने होठों को लेकर उनसे सवाल किया ‘कि क्या उनका वही मतलब था जो उन्होंने उस वक्त कहा था’? इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो झूठ बोल रहे थे और उन्हें माहिरा के होठ पसंद हैं. इसके बाद सिद्धार्थ माहिरा की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “लड़कियां ऐसे बड़े होठ पाने के लिए इंजेक्शन्स लेती है. आपके तो नैचुरली ऐसे है, आपको तो इस पर गर्व होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, गुस्से में कही ये बात

पीछे से आकर लगाया गले…

इसके बाद माहिरा ने सिद्धार्थ के साथ अपने पुराने झगड़े सुलझाए और उन्हें अपनी टीम में आने का भी औफर दिया. इससे पहले जब माहिरा शेफाली पर किचन में गुस्सा हो रही थीं तो सिद्धार्थ ने उन्हें पीछे से आकर गले भी लगाया था. सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की इन बातों पर दर्शक काफी हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये इन दोनों का गेम प्लैन है या फिर सच में दोनों को बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को मिला नया लुक, फोटोज हुईं वायरल

Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें दी हिन्दुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां, जानें यहां

बिग बौस सीजन 13 में आए दिन दर्शकों को सदस्यों के एक से एक नए रूप देखने को मिल रहे है. जहां एक तरफ विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ जब से आए हैं सबको हंसाने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी सदस्य उनको मजबूर कर रहे हैं अपना दूसरा रूप दिखाने के लिए. दरअसल बीते दिनों घर के सभी सदस्यों नें हिंदुस्तानी भाऊ के ज्यादा सोने के चलते काफी हंगामा किया था. उसी समय हिंदुस्तानी भाऊ भी सभी घरवालों पर भड़कते दिखाई दिए और कहा कि, दवाईयों के चलते उन्हें काफी नींद आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ नें उठाया इस कंटेस्टेंट पर हाथ, पढ़ें खबर

बड़े होठों वाली छिपकली…

इसी के चलते शो के मेकर्स नें आज के एपिसोड का प्रोमो रिलाज किया है जिसमें हिंदुस्तानी भाऊ अपना गुस्सा कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर निकालते दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में हिंदुस्तानी भाऊ माहिरा शर्मा को बड़े होठों वाली छिपकली कहते नजर आ रहे हैं. उनकी ये बात सुनकर माहिरा जेल के अंदर ही रोने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

लक्जरी बजत कार्य…

बात करें लक्जरी बजत कार्य की तो आज सभी घरवाले लक्जरी बजत कार्य को पूरा करते दिखाई देंगे जिसमें काफी हंगामा मचने वाला है. इस दौरान शहनाज गिल सामने वाली टीम की गेम खराब करती दिखाई देंगी तो वही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा भी शहनाज की गेम खराब करेंगे. इसी के चलते बिग बौस द्वारा दिए गए टास्क में सारे फ्रेम टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

देवोलीना को लगी चोट…

हिंदुस्तानी भाऊ जब सामने वाली टीम के फ्रेम तोड़ेंगे तो इसी बीच गलती से देवोलीना को चोट लग जाती है जिससे की देवोलीना काफी भड़क जाती हैं. हिंदुस्तानी भाऊ तुरंत ही अपनी गलती मान उनसे माफी मांगते नजर आते हैं पर देवोलीना उनकी एक बात नहीं सुनतीं और उनको काफी कुछ भला बुरा सुना देती हैं. इस बीज देवोलीना हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर गालियां देती भी दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

ये 11 सदस्य हैं नोमिनेटिड…

बता दें, इस हफते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, देवोलीन भट्टचार्य, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, अरहान खान, हिमांशी खुराना, खेसारी लाल यादव. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन 11 सदस्यों में से कौन इस हफ्ते शो छोड़ के अपने घर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें