जेल में एल्विश यादव की हालत हो रही है खराब, यह सुन फूट-फूट कर रोईं मांं

बिग बौस स्टार एल्विश यादव इन दिनों अपनी जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे है. वही, जितना उनके फैंस परेशान नजर आ रहे है उससे कहीं ज्यादा दुखों का पहाड़ उनके घरवालों पर गिरा है.  जी हां, मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सलाखों के पीछे है. जिन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये सब देख एल्विश यादव की मां का सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख कई लोग स्पोर्ट करते दिखें है.

आपको बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सापों के जहर को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एल्विश ने जेल में अपनी दो रातें काट ली हैं, जहां उनकी हालत ठीक नहीं है. वहीं, अब एल्विश यादव की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिलख-बिलखकर रो रही हैं. इसके अलावा एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा सपोर्ट करती दिखाई दी है.

एल्विश यादव को 14 दिन के लिए जेल में अपनी रातें काटनी है. जहां उन्हे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. जिनका हाल सुन उनकी मां की हालत भी ठीक नहीं है. एल्विश की मां को इमोशन वीडियो देख उनके फैंस और चाहने वालों के आंसू थम नहीं रहे है. वीडियो देख पहले एल्विश की एक्स किर्ती मेहरा ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने एल्विश का सपोर्ट करते हुए कहा है कि ‘कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.’ इतना ही नहीं, टीवी फेम एक्टर अली गोनी, जो कई टीवी शो में नजर आ चुके है स्पिलिट्स विला 5 में उनके खूब चर्चे हुए थे. उन्होने भी ट्वीट कर कहा है कि  ‘एक वीडियो में एल्विश की मां को रोते हुए देख मेरा दिल टूट गया. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द अपने बेटे सें मिलेंगी और भविष्य में वह सभी विवादों से दूर रहेगा.


बताते चले कि एल्विश का केस एनडीपीसी एक्ट के तहक चल रहा है. एल्विश को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. यूट्यूबर ने इस बात को माना है कि वह रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करवाता था और वह कई लोगों के से भी मिला हुआ था. हालांकि, एल्विश यादव की वकीलों की फौज उनकी जमानत करवाने में जुटी हुई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सीधा 20 साल की जेल हो जाएगी. इतना ही नहीं, एल्विश को तगड़ा जुर्माना भी लगेगा.

मुनव्वर फारूकी डैमेज पर्सन या प्लेबौय?

मुनव्वर फारूकी ने अपने अतीत में बहुतकुछ बोला, पर अब वह सोशल मीडिया की विवादित पर्सनैलिटी बन चुका है. स्टैंडअप कौमेडी से चर्चाओं में आने के बाद मुनव्वर ‘लौकअप’ और ‘बिग बौस’ जैसे बड़े रिऐलिटी शोज जीतने में कामयाब रहा. शायर व सिंगर के रूप में पहचान बनाने वाला मुनव्वर अब प्लेबौय की इमेज भी बना चुका है. ये ‘‘वो था तूफान, जो दस्तक दे कर आया था, अकेला था, लगा था लश्कर ले कर आया था. वो पूछेंगे किस की है ये लोहे जैसी लेगैसी, कहना वो डोंगरी वाला आग ले कर आया था.’’

लाइनें हैं फेमस रिऐलिटी शो ‘बिग बौस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी की. वही मुनव्वर जिस ने कंगना रनौत के रिऐलिटी शो ‘लौकअप रूम’ की ट्रौफी भी जीती थी. मुनव्वर स्टैंडअप कौमेडियन है, सिंगर है, शायर है, रैपर है. अब जबकि मुनव्वर ने बिग बौस 17 की ट्रौफी जीत ली है तो उसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

जीतने के बाद जब वह डोंगरी गया तो हजारों की भीड़ ने ऐसा उस का स्वागत किया जैसे वह कोई बड़ा नेता या ऐक्टर हो. किस ने सोचा था कि गुजरात के जूनागढ़ का एक लड़का इतना बड़ा खिताब जीत जाएगा. शायद किसी ने भी नहीं. लेकिन कहते हैं, ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिन के सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.’

दंगों की आंच भी झोली मुनव्वर फारूकी ने अपने इन्हीं हौसलों की बदौलत वह मुकाम पा लिया जिस का सपना सभी ने कभी न कभी देखा होता है. मुनव्वर का यह सफर आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उस ने कई मुश्किलों का सामना किया. 2002 के गुजरात दंगों में जलने वाले घरों में एक घर मुनव्वर का भी था. वही दंगा जिस की चपेट में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई.

मुन्नवर ने ऐसा भी वक्त देखा जब घर के बरतनों को बेच कर दो वक्त के खाने का जुगाड़ किया गया. आज मुनव्वर मुंबई में रहता लेकिन वह हमेशा से यहां नहीं रहता था. 28 जनवरी, 1992 को गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुआ मुन्नवर 3 बहनों का भाई है. जब मुनव्वर 16 साल का था तब उस की मां ने 3,500 रुपए कर्ज न चुका पाने के चलते सुसाइड कर लिया था. 2008 में मुनव्वर के पिता उसे और अपनी तीनों बेटियों को ले कर मुंबई आ गए थे.

वे मुंबई के डोंगरी में रहने लगे. मुंबई आने के बाद उस के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई. 17 साल की उम्र में मुनव्वर के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं. मुनव्वर दिन में बरतन की शौप में सेल्समैन की जौब करता तो रात में कंप्यूटर क्लासेस लेता. मुनव्वर ने ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भी किया. एक दिन उस की नजर पोस्टर पर लिखे वन लाइनर पर गई.

उस ने सोचा कि यह तो मैं भी लिख सकता हूं. इस के बाद उस ने लिखना शुरू किया और लिखता गया. यहां से उस की लाइफ में 180 डिग्री का बदलाव आया. एक दिन उसे पता चला कि स्टैंडअप कौमेडी नाम की भी कोई चीज होती है. फिर क्या था, वह स्टैंडअप की दुनिया में आ गया और महज कुछ ही सालों में स्टैंडअप कौमेडी की दुनिया में छा गया. विवाद से भी जुड़ाव सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था. घर में हालात भी ठीक हो गए थे. लेकिन साल 2021 में वह मध्य प्रदेश के एक कैफे में स्टैंडअप कर रहा था. वहां उस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा.

आरोप लगाने वाले भगवाधारी थे. उसे स्टेज पर पीटा भी गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. 35 दिन जेल में रहने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. पूरा मामला यह था कि उस ने हिंदू देवता राम और उन की पत्नी सीता का संदर्भ दे कर एक चुटकुला सुनाया था. मुनव्वर ने एक बौलीवुड गाने के लिरिक्स के साथ शुरुआत की, जिस में एक महिला अपने प्रेमी की वापसी का जश्न मनाती है और गाना गाती है, ‘‘मेरा पिया घर आया, ओ रामजी.’’ फिर पंचलाइन आती है, ‘‘रामजी कहते हैं अपने प्रिय के बारे में बकवास मत करो. मैं खुद 14 साल से घर नहीं लौटा हूं.’’

इस पर भगवा गैंग भड़क गया और गैंग ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मोरचा खोल दिया और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उस दौरान फारूकी के समर्थन में सामने आए लोकप्रिय स्टैंडअप कौमेडियन और पटकथा लेखक वरुण ग्रोवर ने कहा, ‘‘सिस्टम में अब इतनी शक्ति है कि वह बिना किसी सुबूत के आप को दबा सकता है. इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुनव्वर ने पहले से मौजूद किसी भी रेड लाइन को पार नहीं किया है.

सिस्टम यानी व्यवस्था जमीन पर नई मनमानी लाल रेखाएं बना सकता है और आप को आप के विचारों के लिए गिरफ्तार कर सकता है.’’ जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया. उस वक्त उसे जान से मारने की धमकी भी मिली. उस के शो कैंसिल करवा दिए गए. उस के कई शहरों में आने पर पाबंदी लगा दी गई पर ह्यूमर की समझ और बोलने की आजादी का समर्थन करने वाले युवाओं ने उसे सपोर्ट किया.

वह भले स्टैंडअप से दूर रहा पर लोगों के मन में उस ने जगह बना ली. इसी के चलते 2022 में एकता कपूर के बैनर तले ‘लौकअप रूम’ सीजन 1 आया. इसी शो में लोगों ने यह जाना कि मुनव्वर एक इमोशनल और डैमेज पर्सन है. शो में वह यह बोलते हुए रो गया कि उस की मां ने महज 3,500 रुपए के कर्ज के बो?ा तले सुसाइड कर लिया. इस का गम उसे हमेशा रहेगा.

चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी बन जाए, चाहे वह कितना ही अमीर क्यों न हो वह कभी यह नहीं भूलेगा कि उस की मां की मौत गरीबी की वजह से हुई है. इस वजह से उसे जनता से सहानुभूति भी मिली और अंत में वह शो भी जीत गया. इस के बाद वह बिग बौस 17 में गया और शो की ट्रौफी अपने नाम की. शो में जहां वह अपने शायराने अंदाज और कौमेडी से सब का दिल जीत रहा था, वहीं बिग बौस के घर में उस की एक और इमेज बन कर सामने आई. वह थी प्लेबौय की इमेज.

उस की प्लेबौय इमेज का खुलासा बिग बौस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली आयशा खान ने किया. उस ने बताया कि मुनव्वर टू टाइमिंग कर रहा था और वह उस की एक्स बौयफ्रैंड है. इस से पहले मुनव्वर का नाम ‘लौकअप रूम’ शो के दौरान कच्चा बादाम फेम गर्ल अंजली अरोड़ा के साथ भी जुड़ा था. अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.

सभी ने ये कयास लगाए थे कि जल्द ही अंजली अरोड़ा और मुनव्वर साथ होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘लौकअप रूम’ शो में एक टास्क के दौरान कंगना रनौत ने यह खुलासा किया था कि मुनव्वर फारूकी शादीशुदा है और उस का 5 साल का एक बच्चा भी है. लेकिन यह बात मुनव्वर ने किसी को नहीं बताई थी, अंजली को भी नहीं. मुनव्वर फारूकी ने आयशा के दावे का जवाब दिया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सिताशी उस की गर्लफ्रैंड हैं, लेकिन आयशा खान ने दावा किया कि नाजिला सिताशी से तो उस का कब का ब्रेकअप हो चुका है और मुनव्वर 2 महीने से दूसरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा के साथ है. वह ‘आई लव यू’ भी बोल चुका है.

आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर कई लड़कियों की लाइफ बरबाद करने का भी आरोप लगाया था. आयशा ने आरोप लगाया कि मुनव्वर फारूकी ने सिर्फ 2 महीने में करीब 50 लड़कियों से रिलेशन बनाए. उस ने यह भी कहा कि उस ने न सिर्फ नाजिला सिताशी और उसे चीट किया, बल्कि वह अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दे चुका है. मुनव्वर ने आयशा से माफी मांगने के बाद नाजिला को ले कर दावा किया कि उस ने चीट किया था. मुनव्वर ने कहा कि नाजिला ने पहले उसे धोखा दिया था.

इस की वजह से उस ने किसी और के साथ रह कर फिर नाजिला को चीट किया. मुनव्वर ने यह भी कहा कि नाजिला धमकी देती थी कि अगर वह उसे छोड़ कर गया तो वह उसे बरबाद कर देगी. इधर ‘लौकअप’ रिऐलिटी शो में मुनव्वर फारूकी के साथ दोस्ती को ले कर चर्चा बटोर चुकीं अंजली अरोड़ा ने भी कुछ ऐसा बयान दिया जो उस दौरान चर्चा का विषय बना था.

एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि अरोड़ा ने कहा था, ‘मुनव्वर फारूकी अपने शब्दों से इंसान को पलटना और घुमाना भी जानते हैं.’ उस ने कहा कि मुनव्वर फारूकी की लाइफ में कई लड़कियां हैं, जिन के नाम अभी सामने आने बाकी हैं. वह उतना ही बताता है जितना कि उसे बताना होता है. मुनव्वर प्लेबौय है या डैमेज पर्सन यह तो सब सामने आ चुका है. लेकिन यह जरूर है कि सोशल मीडिया की चमकधमक में वह ऐसा खोया कि वह कभी रिश्तों को सही अंजाम नहीं दे पाया.

जब कोई नीचे से उठ कर एकाएक बड़े मुकाम पर पहुंचता है तो वह अपने बढ़ते फेम को संभाल पाने में नाकाम रहता है, यही मुन्नवर के साथ हुआ है. वह बढ़ते फेम के साथ रिश्ते भी बदलता गया. जो ठहराव उसे चाहिए था वह उसे मिल नहीं पाया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की यही हकीकत भी है, जहां 3-6 महीने में पार्टनर बदलते रहते हैं.

ऐसे कितने ही उदाहरण हैं जहां सोशल मीडिया से थोड़ा फेम पाते ही लोग अपने पार्टनर बदल लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस से अच्छी उसे कोई और मिल ही जाएगी. ज्यादा औप्शन दिखने लगते हैं, फिर वह सोचता है कि अब वह अपने कम्पैटिबिलिटी का पार्टनर ढूंढ़े. मुन्नवर फारूकी एक ग्रे शेड कैरेक्टर है. उस ने बहुतकुछ अचीव जरूर किया है पर उस की कीमत भी उसे ही चुकानी है.

रेव पार्टी विवाद में फंसे Big Boss फेम एल्विश यादव, FSL को भेजे गए सैंपल में मिला सांप का जहर

बिग बौस ओटीट 2 की विनर एल्विश यादव चर्चाओं में बने रहते है. इन दिनों वे विवादों से फंसते नजर आ रहे है. कुछ समय पहले एल्विश यादव का मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वे एक ओर विवाद में फंसते नजर आए थे. जी हां, कुछ महीनों पहले एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि उनकी रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई किया जाता है. इस मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही थी. अब इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है. एफएसएल की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें सांपों का जहर पाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)


सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी से धमाल मचाने वाले एल्विश यादव इन दिनों विवादों में बने हुए हैं. अभी हाल ही जयपुर में युवक को मारा थप्पड़ मारा था. जिसके बाद से एल्विश यादव चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एल्विश यादव की रेव पार्टियों से जुड़ा केस एक पर फिर सुर्खियों में आ गया है. इस केस में अभी हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है. पार्टी से कुछ सैंपल जयपुर एफएसएल को जांच के लिए भेजे गए थे. जिस रिपोर्ट में पाया गया है कि पार्टी में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर इस्तेमाल किया जा रहा थ. आपको बता दें नोएडा के सेक्टर 49 के पुलिस थामे में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)


एल्विश यादव का नाम उस समय ज्यादा चर्चा में आ गया था जब बिग बॉस फेस स्टार पर रेव पार्टी करने के आरोप लगे थे. पीएफए की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी की जगह पर छापेमारी भी थी. वहां से पुलिस को कुछ सांप मिले थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों गिरफ्तार किया है. एल्विश यादव से जुड़े इस केस को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.

भोजपुरी एक्ट्रेस को लेनी पड़ी दुश्मनी, फैंस को पोस्ट करके दी जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वे फैंस के साथ तस्वीर और वीडियोज शेयर करती रहती है. रानी के हर पोस्ट पर लाखों लोग रिएक्ट करते है, ऐसा ही एक खास पोस्ट रानी ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद फैंस परेशान हो गए है.


आपको बता दें, कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को लोग सोशल मीडिया की क्वीन कहते हैं क्योंकि उनका कोई भी पोस्ट इंटरनेट पर आते ही छा जाता है. इस बीच रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. रानी ने एक कोटेशन शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि ‘आपको सबसे बड़ा फैन कोई अजनबी है लेकिन सबसे बड़ा हेटर आपका कोई जानने वाला है.’ इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि रानी की कोई करीबी शख्स से दुश्मनी हो गई है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है.


बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने तमाम बड़े स्टार्स जैसे कि पवन सिंह, रवि किशन और खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है. एक्ट्रेस रानी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दी हैं. रानी चटर्जी ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी धमाल मचाया है. इतनी ही नहीं रानी ने तो ओटीटी पर भी अपना परचम लहराया है. वो वेब सीरीज मस्तराम में नजर आई थीं.

विक्की जैन के बेघर होने से पहले अंकिता ने कही ये बात, फिनाले से 5 दिन पहले हुए इविक्ट

बिग बौस सीजन 17 इन दिनों फिलाने के नजीद आता जा रहा है वही, शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके है. हालांकि अब इन 6 में से एक घर से बेघर हो गए है वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain)  है जो कि फिनाले से 5 दिन पहले घर से बाहर हो चुके है. इसी बीच अंकिता विक्की जैन को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आई है.


आपको बता दें कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके है अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण शेट्टी है जिन्होंने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है. विक्की जैन का मिड वीक इविक्शन हुआ. विक्की के इविक्शन ने घरवालों को हैरान कर दिया. शो में अंकिता विक्की के जाने पर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं, लेकिन उन्होंने इविक्शन के समय अपने पति विक्की जैन को एक सख्त चेतावनी भी दी.

दरअसल, बिग बॉस 17 में मेकर्स ने फिनाले से पहले अपना आखिरी दांव खेला है. शो में रातों-रात मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसके रिजल्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए. वोट्स के आधार पर विक्की जैन घर से बाहर हो गए हैं. विक्की शो से बाहर आने से पहले सबसे काफी अच्छे से मिलकर आए. तो वहीं, अंकिता लोखंडे अपने पति को जाते देख रोती हुई दिखीं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे  ने अपने पति विक्की को बाहर जाने से पहले एक सख्त चेतावनी भी दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


हुआ यूं कि विक्की जैन को पार्टीज का काफी ज्यादा शौक है और वह अंकिता को हंसाने के लिए बोलते हुए दिखे कि अब बाहर जाकर पार्टी भी करनी है, जिससे अंकिता रोते हुए चिड़ गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को पार्टी न करने की चेतावनी दे दी. अंकिता ने रोते हुए ही सख्ती से बोला, ‘तुम बाहर जाकर पार्टी नहीं करोगे।’ अंकिता की इस बात पर हर कोई हंसने लगा. तब बिग बॉस भी बोल पड़े थे, ‘विक्की बता देना पार्टी में कहां आना है.’ इस माहौल ने विक्की जैन के इविक्शन में भी हर किसी को हंसा दिया.

बता दें कि विक्की जैन का इविक्शन लोगों को पसंद नहीं आया है. फैंस का मानना था कि मिड वीक इविक्शन में अरुण माशेट्टी को बाहर होना चाहिए था. बिग बौस 17 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों बाद 28 जनवरी को होने वाला है.

BB17: बिग बौस में मचा घमासान, मीडिया के सामने अंकिता- मन्नारा में छिड़ी जंग

रिएलिटी शो बिग बौस 17 इन दिनों ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है. 28 जवनवरी की रात ये फैसला आ जाएगा कि कौन होगा सीजन 17 का विनर. वही, इसी वीक शो में कंटेस्टेटं का सामना मीडिया से कराया गया है. जहां सवाल-जवाब किए गए है. इसी बीच अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने बुरी तरह कैट फाईट करती हुई नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमे दिखाया गया है कि टॉप फाइव कंटस्टेंट से मीडिया ने खूब सवाल किए. ये टॉप कंटेस्टेंट्स है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी. वहीं, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा मीडिया के सामने ही बुरी तरह लड़ती दिखीं.

प्रोमो वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई गई है. जहां जर्नलिस्ट एक-एक करके घरवालों से सवाल कर रहे हैं. एक जर्नलिस्ट विक्की जैन से पूछती है, ‘आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि मेरे यहां 200 लोग काम करते हैं आपको किस चीज का घमंड है. अंकिता लोखंडे के पति का या फिर कोयले की खान का.’ तब विक्की कहती हैं, ‘मुझे दोनों चीजों का है.’ इसी तरह मुनव्वर फारूकी से भी सवाल किए जाते है.


इसके बाद बाद मीडिया मन्नारा चोपड़ा से पूछती है, ‘इस सीजन में सबसे ज्यादा आप डेसपिरेड नजर आईं है. आपने खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल किया था. तब मन्नारा जवाब में कहती हैं, ‘उस वक्त मैंने क्या कहा. मुझे सच में याद नहीं है.’ तभी बीच में अंकिता लोखंडे बोलती हैं, ‘जब भी कोई मन्नारा को किसी से परेशानी होती है, तो मन्नारा उसके खिलाफ इतना घटिया बोलती है जिसकी हद नहीं है.’ तभी मन्नारा आगे आती हैं और बोलती हैं, ‘विक्की भैया की सॉक्स चाटो. ये सब आपने कहा है मुझे. तो आप खुद कुछ मत बोलिए. यही से दोनों की जबरदस्त बहस शुरु हो जाती है.

बताते चले कि 28 को ग्रैंड फिनाले से पहले मिड वीक इविक्शन होने वाला है. मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. दावा है कि विक्की जैन और अरुण माशेट्टी में से कोई एक इविक्ट हो जाएगा. कई फैंस अरुण का नाम लिख रहे हैं.

Naagin 6: Bigg Boss क्वीन Tejasswi Prakash अब बनेंगी नागिन,कातिल लुक देखकर फैंस हुए घायल

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश जल्द की एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 6 में नज़र आएंगी.  बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ तेजा ने नागिन के रोल को भी अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ है ,साथ ही तेजा के नागिन लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है,उनके फैंस उनके लुक की तारीफ़ करते नहीं थक रहे .

एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचरल शो नागिन 6 से टीवी पर धमाकेदार एंट्री करके शो के फैंस को सरप्राइज़ देंगी. टीवी की नई नागिन को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड थे कि आखिर कौन होगी टीवी की नई नागिन. अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना या निया शर्मा में से कोई एक नागिन के रोल में नज़र आएंगी। लेकिन Bigg Boss  के मेकर्स  ने  सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है .Bigg Boss 15  के फिनाले में नई नागिन के नाम को रिवील कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने नई नागिन के नाम से पर्दा हटाया. टीवी की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस विनर Tejasswi Prakash हैं .

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीती रात  बिग बॉस 15 के फिनाले  में  इस हसीन नागिन के लुक से पर्दा हटाया गया .सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस कातिल नागिन लुक की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश गोल्डन कलर का शानदार आउटफिट पहनकर डांस करती नजर आईं. तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनका यह लुक देखकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बिग बॉस की क्वीन बनने के बाद तेजस्वी अब नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

पढ़ें फैंस के कॉमेंट्स 
तेजस्वी प्रकाश के नागिन लुक के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैंने आजतक नागिन का एक भी सीजन नहीं देखा है। तेजस्वी प्रकाश के इस अंदाज को देखकर मेरा मन कर रहा है अब तो मुझे भी नागिन 6 देख ही लेना चाहिए.”
एक अन्य यूज़र ने लिखा मैं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में देखने के लिए बेकरार हूं. इस बार का नागिन बेहद खास होने वाला है.
इतना ही नहीं एक फैन ने तो तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट नागिन का खिताब दे डाला है

Bigg Boss Finale : 34 साल की हुई रश्मि देसाई, 14 सालों में इतना बदल गया है लुक

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों बिग बौस 13 के घर में दर्शकों का दिल जीतने में काफी कामयाब रही हैं. रश्मि देसाई के फैंस उनको जितवाने के लिए सर से एड़ी तक को जोर लगा रहे हैं और जमकर उन्हें वोट्स कर रहे हैं. खैर, एक बात तो साफ है कि रश्मि देसाई भले ही बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) जीते या ना जीते पर रश्मि देसाई ने अपने फैंस का दिल जरूर जीत लिया है. 13 फरवरी को रश्मि देसाई का 34वां जन्मदिन था जिसके चलते देश भर से उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और साथ ही उनके लिए बिग बौस (Bigg Boss) जीतने की मनोकामना भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

पुरानी फोटोज देख हो जाएंगे हैरान…

rashami-desai

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं रश्मि देसाई की कुछ ऐसी फोटोज जिसे देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल पहले की रश्मि देसाई और अब की रश्मि देसाई में बहुत फर्क आ गया है और वे पहले से भी कई ज्यादा सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन का काफी शौंक रहा है और उनकी पुरानी फोटोज देख कर ये कहने बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई को शुरू से ही फैशन के मामसे में अप-टू-डेट रहने की आदत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Rajat Sharma के सामने हुई Siddharth-Rashami की बोलती बंद, जानें क्यों उड़े होश

रश्मि की क्यूट स्माइल पर जान छिड़कते हैं फैंस…

rashami-desai-1

 

रश्मि देसाई की अदाएं तो सबको दीवाना करती ही हैं बल्कि करोड़ों लोग तो रश्मि की बस क्यूट स्माइल पर ही अपनी जान छिड़कने को तैय्यार रहते हैं. आप इन फोटोज में देख ही सकते हैं कि रश्मि के चेहरे मासूमियत और उनकी प्यारी स्माइल शुरू से ही इतनी एट्रेक्टिव रही है कि कोई भी उन्हें देख उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

करोड़ों लोगो के दिल जीत चुकी हैं रश्मि देसाई…

rashami-desai-2

‘रावन’ (Raavan), ‘परी हूं मैं’ (Pari Hoon Main), ‘उत्तरन’ (Uttaran), ‘दिल से दिल तक’ (Dil se Dil Tak) जैसे कई सफल सीरियल्स का हिस्सा बनीं रश्मि देसाई ने अब तक करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. रश्मि सीरियल्स में काम करने के साथ साथ झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa), खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi), नच बलिए (Nach Baliye) जैसे कई रिएलिटी शोज़ का ही हिस्सा बनीं और तो और उन्होनें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रातों रात ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, पारस की गेम पर पड़ेगा असर

बिग बौस 13 के घर में बाहर आई रश्मि की पर्सनल लाइफ…

rashami-desai-3

बात करें रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की तो रश्मि ने अपने पौपुलर सीरियल उत्तरन के को-स्टार नंदिश सन्धू (Nandish Sandhu) से 12 फरवरी 2012 में शादी की थी जो कि ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई थी और साल 2014 में रश्मि (Rashami) और नंदिश (Nandish) एक दूसरे से अलग हो गए थे. वैसे देखा जाए तो बिग बौस के घर में भी रश्मि देसाई के कुछ पर्सनल रिलेशनशिप्स सामने आए हैं जिन्हें शायद वो सामने लाने नहीं चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विकास ने शहनाज के सामने खोली असीम की पोल, गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर रश्मि देसाई बिग बौस सीजन 13 की विनर बन पाती हैं या नहीं पर इतना जरूर तय है कि रश्मि देसाई वाकई में काफी स्ट्रौंग लड़की हैं और अपने आपको हर सिचुएशन सम्भालना उन्हें अच्छे से आता है.

बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स में से एक गौतम गुलाटी अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. गौतम ने साल 2014 में "स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी शो" और 2015 में "मोस्ट स्टाइलिश मेल इन ए रिएलिटी सीरीज़" का खिताब जीता था. गौतम गुलाटी के बारे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनके लुक्स के चर्चे लड़कियों में काफी पौपुलर है. तो आज हम आपको बताएंगे गौतम गुलाटी के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आप उनहें फौलो करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

गौतम गुलाटी का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Back in Bay wearing my bespoke #customDust from @styledbygg9 #customeverything #london #canada #customjackets #dubai #fashion

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें गौतम का ये फंकी लुक. इस लुक में गौतम ने डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट और उसके ऊपर कार्गो प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है. इस लुक में वे काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

गौतम गुलाटी का फिल्मफेयर लुक…

 

View this post on Instagram

 

#Repost @filmfare with @get_repost ・・・ @welcometogauthamcity looked Uber cool at the #TAATG2019 last night. Outfit: @bharat_reshma

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

आजकल हर कोई अपने लुक्स से सबको इम्प्रेस करना चाहता है और खास तौर पर जब बात फिल्मफेयर फंक्शन की आती है. इस लुक में गौतम ने ब्लैक प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कलर का कोट और सेम कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक फोर्मल शूज पहने हुए हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. आप भी गौतम का ये लुक अपने किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

फाइन लुक…

 

View this post on Instagram

 

Wearing @amishilondon Photography @yosscinematic

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस फाइन लुक में गौतम ने व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक लौंग जैकेट और साथ ही लाइट ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक में गौतम काफी स्मार्ट लग रहे हैं तो अगर आप चाहते हैं गौतम जैसे स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट

कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

Love kids❤️ Wearing my Dusted Red Velvet Soon on www.StyledByGG.com @styledbygg9 Quality matters✌

A post shared by (@welcometogauthamcity) on

इस कैसुअल लुक में गौतम गुलाटी ने ब्लू फेडिड जींस के साथ ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और उसके ऊपर उन्होनें रेड चैक प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक बूट पहन रखे हैं जो काफी सूट कर रहे हैं. गौतम का ये लुक आप अपनी डेली रूटीन में कैरी कर सकते हैं और साथ ही ये लुक आप अपने कौलेज में भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

बता दें, गौतम गुलाटी कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 8 के विनर रह चुके हैं. गौतम छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं. उन्होनें टी.वी. सीरियल्स, रिएलिटी शो के साथ कई फिल्में भी की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें