‘लॉकअप’ से निकलकर ‘डांस दीवाने जूनियर’ होस्ट करेंगे करण कुंद्रा !

‘बिग बॉस 15’ स्टार करण कुंद्रा टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जल्द ही करण कुंद्रा कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘Dance Deewane Junior’ का हिस्सा बनने वाले हैं.

जल्द ही करण ‘डांस दिवाने जूनियर’ को होस्ट करते नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर कर दिया है. इस प्रोमो में करण कुंद्रा कंटेस्टेंट्स के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा के शो की पहली झलक देखकर फैंस काफी खुश हैं, यही वजह है जो ‘डांस दिवाने जूनियर’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस के मन में अब सवाल ये है कि करण ने लॉक अप शो को अलविदा कह दिया है या नहीं ?

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

हाल ही में करण के लेटेस्ट एल्बम सॉन्ग कमली को फैंस ने काफी पसंद किया.करण का ये म्यूजिक एल्बम रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया .

Bigg Boss 15 ट्रॉफी जीतने के बाद तेजा ने कहा, कई लोग नहीं चाहते थे कि मैं ये शो जीतूं

सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो Bigg Boss 15 तमाम सुर्खियां बटोरकर अब खत्म हो चुका है.अब इस शो के फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को कुछ टाइम के लिए काफी मिस करेंगे. Bigg Boss  के घर में लगभग 120 दिन बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की और 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता .यही नहीं तेजस्वी को एकता कपूर का लोकप्रिय शो नागिन 6 भी ऑफर हो चुका है. सोशल मीडिया पर तेजा के फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं.

हाल ही में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस कि जर्नी साझा की . एक चैनल से बात करते हुए तेजा ने बताया कि उनका बिग बॉस का सफर आसान बिलकुल नहीं था ,उनका ध्यान केवल गेम  पर था जबकि घर के अन्य लोग उनके खिलाफ प्लानिंग और साजिश कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा, ‘जब मैंने शो में अपनी जर्नी का वीडियो देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि कई बार चीजें मेरे खिलाफ होती थीं और पोजीशन से हटाने के लिए मेरे खिलाफ रणनीति और योजना बनाई जा रही थी.

तेजा ने बताया कि शो के अंत तक जब तक ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं आई थी कोई भी नहीं चाहता था कि मैं जीतूं. सभी उन्हें हारता हुआ देखना चाहते थे , तेजस्वी ने अपनी जीत के लिए गणपति बप्पा और फोलोवर्स को शुक्रिया कहा.

घर से बाहर आने के बाद तेजा ने अपने माता-पिता के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की और अपने फैंस को जर्नी के दौरान सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा.

तेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है!!!!’

बिग बॉस 15 : फिनाले से पहले बाहर हुई राखी सांवत ने मेकर्स पर निकाली भड़ास, दिया बड़ा बयान

कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले इस हफ्ते 29 और 30 जनवरी को होने वाला है. हमेशा से यह शो कंट्रोवर्सियल रहा है और अब फिनाले से पहले एक बार फिर घर का माहौल गर्म होते  दिखाई दिया.बीते एपिसोड में सबसे कम वोट मिलने के कारण शो के मेकर्स ने राखी सावंत को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें राखी सावंत पापराजी के सामने मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखीं. राखी ने जिम के बाहर ही मीडिया को बताया कि इस शो के हर सीज़न में उन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन जब फिनाले का टाइम आता है तो अन्य कंटेस्टेंट को आगे कर दिया जाता है.

मीडिया से बात करते समय राखी काफी इमोशनल दिखी. एक्ट्रेस बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए बोली कि ‘मैं टिश्यू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं.’

राखी ने कहा कि वो इस शो से बहुत प्यार करती हैं ,लेकिन जो भी बिग बॉस के घर में हुआ उसको लेकर वो बहुत दुखी हैं. राखी ने खुद को ट्रॉफी का हक़दार बताया और बोली कि वो ये डिज़र्व करती हैं.

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस के लास्ट सीज़न में भी लोगों का बहुत मनोरंजन किया था. फैंस से उन्हें उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट भी मिला. हालाँकि राखी अपने पति को लेकर हमेशा विवादों में ही रहीं हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद राखी सावंत को उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है.कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने राखी के साथ सही नहीं किया है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां… कम टीआरपी के कारण उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनकी मौजूदगी भी शो को नहीं बचा सकी.

Bigg Boss 15 फिनाले वीक: ये 7 कंटेस्टेंट पहुंचे ग्रैंड फिनाले में, कौन मारेगा बाज़ी ?

बिग बॉस 15 का यह सीजन काफी सुर्ख़ियों में रहा है , कंटेस्टेंट की तमाम लड़ाई झगड़ों ,शॉकिंग एविक्शन और रोमांस के साथ यह शो अब ग्रैंड फिनाले में पहुँच गया है. सलमान ने इसी बीच फाइनल डेट भी Annaounce कर दी है, हालाँकि ग्रैंड फिनाले में इस बार 5 की जगह 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं.

 टिकट-टू- फिनाले जीतकर फाइनल वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

फिनाले वीक में इस बार 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन कंटेस्टेंट के नाम है :

शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और राखी सावंत. पिछले दिनों घर से देवोलिना और अभिजीत घर से एलिमिनेट हो गए और रश्मि देसाई को फाइनल में जगह मिल गई.सातों में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट  प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को माना जा रहा है,और सोशल मीडिया पर इन सभी के फैंस इन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे है.

कौन मारेगा बाजी?

बिग बॉस 15 में इस बार 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं ,लेकिन प्रतीक  सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी का स्ट्रांग दावेदार माना जा रहा है. सभी के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं अब देखते हैं कि इस सीज़न कि ट्रॉफी किसके नाम होगी.

इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग  बॉस 15 के फिनाले का कंटेस्टेंट को ही नहीं उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतज़ार है ,सलमान ने annaounce किया कि बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी को होगा. इसी दिन फैंस को इस सीज़न का विनर मिलेगा. फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट स्टार को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Bigg Boss 15: मिड वीक एविक्शन में ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर! भड़के फैंस

बिग बॉस का घर वैसे तो हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है, लेकिन बिग बॉस 15 का आगाज़ ही सुर्ख़ियों से हुआ था. शुरू से ही बिग बॉस  कंटेस्टेंट उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा लड़ाई देखने को मिली है. शो की टीआरपी  वैसे ही बहुत नीचे चल रही है, उपर से कोई न कोई कंटेस्टेंट घर में बवाल करते हुए नज़र आते हैं.

पिछले दिनों उमर रियाज़ को हिंसा करने के आरोप में घर से बेघर कर दिया था ,इस एविक्शन से वैसे ही उमर के फैंस काफी नाराज़ थे. लेकिन अब मिड वीक में भी एक और एविक्शन होने से सोशल मीडिया  पर जमकर हंगामा हो रहा है. इसी बीच शो को बॉयकॉट करने की मांग भी सुनने मिल रही है. शो के मेकर्स इस बात को लेकर काफी परेशान हैं.

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर!

खबरों की माने तो बिग बॉस के टास्क टिकिट तो फिनाले  के दौरान रशिम देसाई और देवोलिना में किसी बात को लेकर काफी तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन हद तो तब हो गई जब रश्मि ने अपनी दोस्ती को भुलाकर देवोलिना को चांटा जड़ दिया. रश्मि के इस व्यवहार से बिग बॉस काफी नाराज़ हुए और उन्हें घर में हिंसा करने के आरोप में मिड वीक में ही घर से बाहर कर दिया. बिग बॉस के लाइव फीड में कोई भी कंटेस्टेंट की मूवमेंट फैंस को देखने नहीं मिलीऔर रश्मि की गैरमौजूदगी से उनके फैंस समझ गए कि शो से रश्मि को बेघर कर दिया गया है.

रश्मि देसाई के फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर निकाला, और शो को बंद करने की मांग भी की. रश्मि के फैंस के अनुसार रश्मि बिग बॉस की स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं और टॉप 5 की दावेदार भी.

एक यूज़र ट्वीट करके कहा कि ‘सब झुंड में खेलते हैं, रश्मि ने अकेले ही बहुत अच्छा गेम खेला’ यहीं कारण है कि बिग बॉस की टीआरपी नहीं आ रही.’

एक अन्य यूज़र ने भी लिखा कि ‘रश्मि टॉप 5 में जाना डिसर्व करती हैं ,ये उनके साथ अनफेयर है. और अगर वोट कि बात है तो राखी सावंत को शो से बाहर करो ‘

Bigg Boss15: करन कुंद्रा ने पैरेंट से करवाई तेजस्वी की मुलाकात तो पिता ने कही नेशनल टीवी पर ये बात

उमा नेगी

रिएलिटी शो बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड प्रोमो में फैंस ने देखा कि सभी कंटेस्टेंट को अपनी फैमिली से काफ़ी दिनों के बाद बात करने का मौका मिलेगा. ज़ाहिर है कि ये एपिसोड काफ़ी इमोशनल होने वाला है. घर के सभी कंटेस्टेंट अपनी फैमिली से बात करते समय भावुक होकर रोने लगते हैं.

शो के प्रोमो में करन कुंद्रा भी अपने माता-पिता से बात करते नज़र आए. करन ने अपनी गर्लफ़्रेंड तेजस्वी प्रकाश को भी अपनी फैमिली से मिलवाया. बिग बॉस 15 में करन और तेजस्वी की बॉन्डिंग को फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस लेटेस्ट प्रोमो में सारे कंटेस्टेंट गार्डेन एरिया में दिखाई दे रहे हैं. वहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, कंटेस्टेंट अपने घरवालों से बात कर रहे हैं. देवोलीना अपनी मां को काफ़ी टाइम बाद देखकर बहुत खुश होती है. निशांत भट्ट के माता-पिता सबसे शेयर करते हैं कि वो बहुत गर्व महसूस करते हैं कि लोग अब उन्हें उनके बेटे के नाम से जानते हैं. वहीं करन के माता-पिता भी करन को देखकर बहुत खुश होते हैं और वो बताते हैं की उन्हें करन की बहुत याद आती है, यही नहीं पूरा घर करन के बिना ख़ाली लगता है. इसके बाद करन ने तेजस्वी की ओर इशारा किया और अपने माता-पिता से उन्हें मिलवाया. तेजस्वी को देखकर करन के पिता ने कहा ‘वह अब परिवार के दिल में है’ ऐसा सुनकर तेजस्वी शरमाती नज़र आईं. करन भी अपनी हंसी रोक नही पाए.

सोशल मीडिया पर उनके फैंस को यह लगने लगा है कि करन की फैमिली भी तेजस्वी को अपने घर की बहू बनाने को बेताब हैं. करन के पिताजी की बातों से तो यही लग रहा है कि उन्होंने पहले से ही तेजस्वी को अपनी फैमिली मान लिया है.

बिग बॉस 15: उमर रियाज़ Eviction के बाद पहली बार हुए Spotted, मीडिया को दिया अपना रिएक्शन

उमा नेगी

बिग बॉस 15 के प्रतियोगी रह चुके उमर रियाज़ घर से बेघर होने के बाद मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किए गए, इस दौरान मीडिया वालों ने उन्हें अपने कैमरे में क़ैद कर लिया. उमर ने मीडिया वालों से ज़्यादा बातचीत तो नहीं की लेकिन इविक्शन को लेकर अपना रिएक्शन वो छुपा नहीं पाए. उन्होंने इविक्शन पर अपना गुस्सा जताया, और कहा कि उनके साथ जो भी हुआ था वह ग़लत था और अल्लाह ने सब देखा है.

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

ये था  पूरा मामला
किसी बात को लेकर हुई थी सहप्रतियोगी प्रतीक सहजपाल से लड़ाई

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

बिग बॉस के घर में उमर और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ गए थे, बिग बॉस ने उमर को हिंसा का दोषी पाते हुए घर से उसी समय बाहर कर दिया था. हालाँकि उमर ने अपना विरोध भी दर्शाया और बिग बॉस के निर्णय को ग़लत ठहराया.
उमर के इविक्शन से उनके भाई आसिम रियाज़ भी हैरान हैं. आसिम ने उमर को बिग बॉस के घर का सबसे मज़बूत सदस्य बताया और कहा कि घर के सभी सदस्य उमर से प्यार करते हैं, लेकिन उमर घर में किसी की साजिश का शिकार बने  हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

बता दें कि उमर कुछ ही दिनों पहले बिग बॉस 15 के घर से बाहर आए हैं. उनके बाहर आने के बाद से ही मीडिया उनसे बात करने की कोशिश में थी, आख़िरकार उमर ने मीडिया से बात भी की और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए.

मुंबई के सड़कों में कैजुअल लुक में स्पॉट किए गए उमर रियाज़

 

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पहली बार उमर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. मीडिया ने उनके इविक्शन पर उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उमर ने बहुत शांत तरीके से उन्हें जवाब दिया. उमर ने कहा कि उनके साथ जो भी बिग बॉस के घर में हुआ सभी ने देखा, और उनके फैंस ने अपने तरीके से मेकर्स को जवाब दे दिया है.

‘अल्लाह ने सब देखा है’

उमर ने अपने इविक्शन पर ज़्यादा कुछ न बोलते हुए सिर्फ़ ‘इतना कहा कि अल्लाह ने सब देखा है’

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash ने शमिता शेट्टी को कहा ‘बॉयफ्रेंड चोर’! देखें Video

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश आपसे में भिड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल शो के  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से निकाल देंगी. तेजस्वी शमिता से इसका कारण पूछेगी.

तो वहीं शमिता शेट्टी जवाब देंगी कि उनके बॉयफ्रेंड को तो रखा है न. इसी बात पर तेजस्वी भड़क जाएंगी और कहेंगी कि वो आखिर करण कुंद्रा से भी तो पूछें कि उसे किसके साथ रहना है या फिर दोस्ती करनी है यहां पर.  ऐसे में शमिता शेट्टी पूछेंगी कि तुमने क्या कहा कि मैं बॉयफ्रेंड के क्लोज जाना चाहती हूं. इस पर तेजस्वी कहेंगी कि हां.. तब शमिता शेट्टी कहेंगी कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

 

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस शुरु हुई. जिसमें तेजस्वी को करण और शमिता शेट्टी की दोस्ती खटक रही थी. लेकिन बाद में ये कपल एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

दरअसल तेजस्वी करण कुंद्रा को अपने साथ वीआईपी रुम में लेकर गई और वहीं वो करण कुंद्रा से अपने प्यार का इजहार करती हैं. तेजस्वी प्रकाश कहती है कि उन्हें लगता है कि अभी तक उन्होंने करण कुंद्रा को सही से इस बात का यकीन नहीं दिला पायी कि वो उनके लिए कितना मायने रखते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं. तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के क्लोज आती हैं और उन्हें किस करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि करण ने तेजस्वी प्रकाश से उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. करण ने कहा कि तेजस्वी को मेकर्स और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में अब वह उनसे और क्या चाहती है?

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Bigg Boss 15: जबरदस्त फैंस फॉलोइंग के बाद भी शो से क्यों बाहर हुए Umar Riaz?

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से उमर रियाज (Umar Riaz) आउट हो चुके हैं. शो के बिते एपिसोड में सालमान खान ने उमर रियाज को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शो में कहा गया कि फैंस से कम वोट मिलने के कारण उमर रियाज को शो से बाहर किया जा रहा है.

तो अब उमर रियाज ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने इस एलिमिनेशन में अपनी मनमानी की है. शो से बाहर होते ही उमर रियाज ने मेकर्स की क्लास लगा दी है.

 

उमर रियाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी जनता मेरी आर्मी मुझे शो से बाहर नहीं निकाल सकती. मेरे फैंस मुझे सपोर्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता.मैं हर उस शख्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिसने मुझे वोट किया है. इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है. इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

उमर रियाज के इस ट्वीट को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने फैंस पर भरोसा है. उमर को लगता है कि मेकर्स ने वोट्स को नजरअंदाज करते हुए उन्हें शो से बाहर किया है. लेकिन बिग बॉस हाउस का पल पल की खबर देने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को वाकई में कम वोट्स मिले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को केवल 27 प्रतिशत वोट्स ही मिले हैं. कम वोट्स मिलने की वजह से ही उमर रियाज बिग बॉस 15 से आउट हुए हैं. फैंस ही उमर रियाज को शो से बाहर करना चाहते थे. फैंस को उमर रियाज का गुस्सा खास पसंद नहीं आया है. उमर रियाज लगातार अपने गुस्से की वजह से टारगेट हो रहे थे.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके पति ने भी शो में एंट्री की. बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति का शानदार स्वागत किया गया. लेकिन अब रितेश से जुड़ा एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के पति रितेश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें रितेश अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहा है. जबकि एक दूसरी तस्वीर रितेश और उनकी पहली पत्नी की शादी की हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य से तलाक के बाद बिखर गई इमली, आर्यन बनेगा सहारा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रितेश अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर  बैठे हुए हैं और दूसरी फोटो में  पत्नी और  बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि रितेश की पहली शादी साल 2014 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा प्रिया बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक रितेश की पहली पत्नी ने बताया है कि दोनों अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है.

rakhi-sawant

आपको बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी अवैध है. राखी ने ये भी बताया था कि रितेश पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे के पिता है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बताया जा रहा है कि रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि रितेश आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है. इसलिए उन्होंने ताखी सावंत के साथ रिश्ता बनाया है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें