‘कैलिफोर्निया वि-रु39यवविद्यालय (लॉस एंजिल्स) से स्नातक तथा मेरिल लिंच में एक वित्तीय विश्लेषक के रूप में दो वर्ष की नौकरी करने के बाद अभिनय की ओर रुख करने वाले समीर सोनी ने फिल्म,टीवी व थिएटर पर अभिनय करते हुए कई पुरस्कार अपनी -हजयोली में डाले. फिर समीर सोनी ने मई 2018 में फिल्म बर्थडे सॉन्ग’ का लेखन व निर्देषन कर बतौर लेखक व निर्दे-रु39याक के रूप में अपनी शुरुआत की.

अब एक कदम आगे ब-सजय़ाते हुए समीर सोनी ने अपने दिल की बातों को बतौर लेखक किताब ‘‘माय एक्सपीरियंस विथ द सायलेंस’’ लेकर आए हैं. यह किताब 27 नवंबर से हर बुक स्टाॅल पर उपलब्ध है. वास्तव में समीर ने खामो-रु39याी में एकांतपन का आभास किया और अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दिनों के दौरान खुद को आराम देने के लिए अपनी डायरी की ओर रुख किया.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

अंतमुर्खी स्वभाव के समीर ने अपनी इस पुस्तक के माध्यम से बहिर्मुखी दुनिया से इस बात को सा-हजया किया है कि उनके अंतर्मुखी दिमाग में क्या चलता रहा है और उसके बीच उन्होने कैसे अपना रास्ता अपनाया.

इस पुस्तक के माध्यम से समीर सोनी ने अपने पाठकों को यह याद दिलाने का प्रयास किया है कि जब तक कोई खुद की खोज नहीं कर लेता, तब तक वह किसी और का जीवन जी रहा है, जिसे समाज द्वारा निर्धारित किया गया है.इस किताब में यह भी बताया गया है कि कैसे स्वयं को खोजने के लिए आ-रु39याा और निरा-रु39याा के बीच निरंतर संघ-ुनवजर्या करना पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...