बिग बॉस का घर वैसे तो हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है, लेकिन बिग बॉस 15 का आगाज़ ही सुर्ख़ियों से हुआ था. शुरू से ही बिग बॉस  कंटेस्टेंट उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा लड़ाई देखने को मिली है. शो की टीआरपी  वैसे ही बहुत नीचे चल रही है, उपर से कोई न कोई कंटेस्टेंट घर में बवाल करते हुए नज़र आते हैं.

पिछले दिनों उमर रियाज़ को हिंसा करने के आरोप में घर से बेघर कर दिया था ,इस एविक्शन से वैसे ही उमर के फैंस काफी नाराज़ थे. लेकिन अब मिड वीक में भी एक और एविक्शन होने से सोशल मीडिया  पर जमकर हंगामा हो रहा है. इसी बीच शो को बॉयकॉट करने की मांग भी सुनने मिल रही है. शो के मेकर्स इस बात को लेकर काफी परेशान हैं.

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर!

खबरों की माने तो बिग बॉस के टास्क टिकिट तो फिनाले  के दौरान रशिम देसाई और देवोलिना में किसी बात को लेकर काफी तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन हद तो तब हो गई जब रश्मि ने अपनी दोस्ती को भुलाकर देवोलिना को चांटा जड़ दिया. रश्मि के इस व्यवहार से बिग बॉस काफी नाराज़ हुए और उन्हें घर में हिंसा करने के आरोप में मिड वीक में ही घर से बाहर कर दिया. बिग बॉस के लाइव फीड में कोई भी कंटेस्टेंट की मूवमेंट फैंस को देखने नहीं मिलीऔर रश्मि की गैरमौजूदगी से उनके फैंस समझ गए कि शो से रश्मि को बेघर कर दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...