एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे सारा अली और आयुष्मान खुराना, दोनों की कैमिस्ट्री देखना होगा दिलचस्प

बौलीवुड की सबसे नौटी और बोल्ड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों आयुष्मान के साथ एक फिल्म करने जा रही है. दोनों स्टार्स एक साथ एक फिल्म में काम करेंगे, जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटेड होगा. दोनों ही स्टार्स ने बेहतर फिल्मों में काम किया है और पौपुलेरिटी हासिल की है. लेकिन अब पहली बार ऐसा होगा कि दोनों को दर्शक एक साथ मस्ती करते दिखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और सारा अली खान को लेकर एक फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है. आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की साथ में ये पहली फिल्म होगी. इस फिल्म की घोषणा होने के बाद आयुष्मान खुराना और सारा अली खान के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. आयुष्मान खुराना और सारा अली खान को साथ लाने में करण जौहर और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस का हाथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की पहली फिल्म को लेकर अपडेट दिया है. एक ट्वीट के मुताबिक, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट मिलकर एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की इस फिल्म को आकाश कौशिक डायरेक्ट करने वाले हैं और उन्होंने इस फिल्म को लिखा भी है. आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की पहली फिल्म जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है. बताते चलें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट का साथ में ये तीसरा प्रोजेक्ट है.

सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्टर्स के ये डेनिम जैकेट्स, आप भी कर सकते हैं ट्राय

जहां एक तरफ डेनिम शर्ट्स के ट्रेंड ने लोगों के दिलों में धूम मचाई हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ अब डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड भी देखने को नजर आ रहा है. बौलीवुड सेलेब्स से ले कर टी.वी. स्टार्स हर कोई डेनिम शर्ट्स पहने दिखाई दिए थे तो अब वही स्टार्स फिर से अपने डेनिम लुक में जैकेट्स पहने दिखाई दे रहे हैं. राउंड नैक प्लेन टी-शर्ट्स के साथ ओपन डेनिम जैकेट काफी अच्छा कौम्बीनेशन साबित हो रहा है. तो आइए नज़र डालते है उन सितारों पर जो अपने डेनिम आउट-फिट से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा…

18 साल की उम्र से अपने मौडलिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. सिद्धार्थ के फैंस लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं और इस फैन फौलोविंग का कारण है उनका ड्रैस सैंस. सिद्धार्थ हर नए ट्रेंड को अपनाते हैं और इसी के साथ उन्होने इस डेनिम ट्रेंड को भी अपनाया है. आप देख सकते है कि सिद्धार्थ ने अपनी इस फोटो में ब्लैक प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ही जींस पहनी हुई है. आप भी सिद्धार्थ जैसा डेनिम लुक अपना कर अपनी फीमेल फ्रेंड्स को इंप्रैस कर सकते हैं

आयुष्मान खुराना…

बौलीवुड इंडस्ट्री के पौपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में करने के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. बाकी एक्टर्स की तरह आयुष्मान भी अपने डेनिम लुक में दिखाई दिए जिसमें उन्होनें व्हाइट प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और डार्क ब्लू-ग्रे कौम्बीनेशन वाली जींस पहनी हुई है. आयुष्मान खुराना अपनी स्वीटनेस और क्यूट स्माइल की वजह से लड़कियों के काफी फेवरेट हैं और ऊपर से वे ऐसे आउट-फिट में और डैशिंग दिखाई देते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं आयुष्मान की तरह डैशिंग दिखना तो ट्राय करें उनके जैसा डेनिम लुक.

 

गौतम गुलाटी…

बिग-बौस सीजन 8 के वीजेता और बौलीवुड एक्टर गौतम गुलाटी ने अपनी एक फोटो लंदन से अपने फैंस के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होने वहां भी डेनिम जैकेट पहनी हुई है. इस फोटो में गौतम ने डार्क ग्रे कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि लंडन में तक डेनिम लुक ट्रेंड में है. इस आउटफिट में गौतम गुलाटी ने लाइट बियर्ड रखी हुई है जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं.

 

आदित्य रौय कपूर…

‘आशिकी-2’ फेम आदित्य रौय कपूर ने अब तक कई हिट फिल्में की हैं और काफी जल्दी उन्होनें अपनी खुद की फैन फौलोविंग बना ली है. बाकी स्टार्स की तरह आदित्य ने भी हम सब के साथ अपना डेनिम लुक शेयर किया जिसमें उन्होनें व्हाइट प्रिंटेड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. आदित्य रौय कपूर इस आउट-फिट में बिल्कुल कौलेज गोइंग स्टूडेंट लग रहे हैं. आप भी आदित्य का ऐसा लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

डाक्टर जीः आयुष्मान खुराना की भटकी हुई कहानी और भटकी हुई सोच

रेटिंग: दो स्टार

निर्माताः जंगली पिक्चर्स

निर्देषकः अनुभूति कष्यप

कलाकारः आयुष्मान खुराना, रकूल प्रीत सिंह,षेफाली छाया, शीबा चड्ढा व अन्य

अवधिः दो घंटे चार मिनट

आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर व समाज में टैबू समझे जाने वाले विषयों पर आधारित फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं.एक बार फिर आयुश्मान ख्ुाराना ने इसी तरह की एक अलहदा विषय वाली फिल्म ‘‘डाक्टर जी’’ में अभिनय किया है, जिसका निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है.फिल्म ‘डाक्टर जी’ एक ऐसे पुरुष की है,जो स्त्री रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई नही करना चाहता.उसका मानना है कि यह क्षेत्र तो लड़कियों के लिए है.इसी के साथ इसमें ‘लिंग भेद’ का मुद्दा भी उठाया गया है.मगर यह फिल्म और इस फिल्म में आयुश्मान खुराना निराष करती है.भारतीय समाज में ‘लिंग भेद’ आम बात नही है.इस पर सैकड़ांे फिल्में अलग अलग अंदाज मंे बन चुकी हैं.इसी तरह फिल्म की निर्देशक अनुभूति कश्यप को शायद पता नही कि एक पुरुष का ‘स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टर बनना ‘टैबू’ नही रहा.अब लड़कियां भी इंजीनियर बन रही हैं.तो वहीं कई स्त्री रोगविशेषज्ञ  डाक्टर पुरूष हैं.शायद निर्देशक को पता ही नही है कि दक्षिण मंुबई में पिछल तीस वर्षों से भी अधिक समय से डाॅं पुरंदरे स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में बहुत बड़ी हस्ती रहे हैं.इतना ही नही सिर्फ गांवदेवी,मंुबई में ही बीस से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पुरूष हैं.

कहानीः

फिल्म की कहानी के केंद्र में भोपाल के डाक्टर उदय गुप्ता (आयुश्मान खुराना) हैं. जिन्हे एमबीबीएस करने के बाद आर्थोपेडीशियन बनना है,मगर रैंकिंग कम होने के चलते उन्हे आर्थोपैडिक कालेज में प्रवेष नहीं मिल रहा है.वह भोपाल में अपनी मां लक्ष्मी देवी गुप्ता (शीबा चड्ढा)के साथ रहते हैं.उनके घर में एक लड़का किराएदार है,जो कि आईएएस की तैयारी कर रहा है.इस लड़के के शरीर पर बनियान या षर्ट कभी नजर नही आती.उदय की मंा ने अकेले अपने दम पर उदय को पाला है.अब उम्र के दूसरे पड़ाव पर पहुॅचने के बाद उनके मन में भी पुरूष के साथ की इच्छा बलवती होती है.वह यूट्यूब पर रेसिपी का चैनल चलाने का प्रयास करती नजर आती हैं.डा.उदय का एक विवाहित भाई डाक्टर अषोक है,जो कि आर्थोपैडिक सर्जन है और उसका अपना क्लीनिक,पत्नी व दो बच्चे हैं.लेकिन डाक्टर अशोक बारहवीं में पढ़ रही और पीएमटी की तैयारी कर रही काव्या संग अफेयर है.डा. उदय का अफेयर डाॅं. रिचा से है,जो कि अब टूट चुका है.

डा.अशोक की सलाह पर डाॅ. उदय बेमन से एक साल बर्बाद होने से बचाने के लिए भोपाल के मेडिकल कालेज में गायनकोलाजिस्ट / स्त्री रोग विभाग में प्रवेश ले लेता है.जहंा मेडिकल इथिक्स का सख्ती से पालन करने वाली डाॅ.नंदिनी श्रीवास्तव (शेफाली शाह ) हैं.डाॅं.उदय को ‘स्त्री रोग विशेषज्ञ नही बनना है,इसलिए कुछ सीखने या किसी काम को सही ढंग से करने में उनकी कोई रूचि नही है.पर उन्हे अपनी सहकर्मी डाॅ. फातिमा सिद्दिकी (रकूल प्रीत सिंह ) से प्यार हो जाता है.डाॅ. फातिमा के उकसाने पर डाॅ. उदय ‘स्त्री रोग ’ विशेेषज्ञ के रूप में कई अच्छे आपरेशन कर लेते हैं.उधर डाॅ. अशोक  चाहते हैं कि उनसे गभर््ावती हुई काव्या शर्मा का गर्भपात चोरी छिपे डाॅं. उदय कर दें,जो कि अंततः डाॅ. उदय करते हैं.पर काव्या के नाबालिग होने के चलते पुलिस केस बन जाता है.कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.

लेखन व निर्देशनः

‘गैंग्स आफ वासेपुर’,‘देव डी’ सहित कई फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप की बहन और उनके साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करती आ रही अनुभूति कश्यप पहली बार ‘डाक्टर जी’ से स्वतंत्र निर्देशक बनी हैं.और अपनी पहली फिल्म में उन्होने काफी निराश किया है.फिल्म देखकर इस बात का अहसास होता है कि अनुभूति कश्यप ने स्वतंत्र निर्देशक के रूप में एक ऐसा विषय उठाया है,जिस पर उनका अपना ज्ञान काफी कम है.इंटरवल से पहले फिल्म कछुए की चाल चलते हुए नीरस दृश्यों की वजह से इस कदर बोर करती है कि दर्शक सोचने लगता है कि अब इसे न देखा जाए.हकीकत में पूरी फिल्म बिखरी हुई है.निर्देशक यही तय नही कर पायी है कि उन्हे फिल्म में किस मुद्दे पर बात करनी है.निर्देशिका ने एक लड़के का ‘स्त्रीरोग विभाग’ में काम करने का संघर्ष , अधेड़ उम्र में सिंगल मां की अपनी ख्वाहिशें,‘लिंग भेद’,कालेज में होने वाली रैगिंग,मेल टच सहित कई मुद्दों को उठाया है.‘औरत का जो काम है, उसे मर्द नहीं कर सकते. मर्द का जो काम है,वह औरत नहीं कर सकती.’इसे भी वह ठीक से चित्रित नही कर पायीं.

निर्देशिका ने पुरूष व स्त्री को लेकर सामाजिक पूर्वाग्रहों को महज कुछ संवाद डालकर इतिश्री समझ ली.मसलन- आयुष्मान ख्ुाराना का एक संवाद है-‘हमारे मोहल्ले में लड़के क्रिकेट खेलते हैं और लड़कियां बैडमिंटन‘.अफसोस फिल्म के ज्यादातर संवाद स्तरहीन हैं.बेवजह ‘हे राम’ और ‘अल्लाह’ शब्द भी पिरो दिए गए हैं.मुस्लिम लड़की के मुॅह से ‘हे राम’ और हिंदू लड़के के मंुॅह से ‘अल्लाह’ षब्द बुलवाकर निर्देषिका क्या संदेश देना चाहती हैं,यह तो वही जाने.

आईएएस करने वाले लड़के की कहानी का ट्ैक जबरन ठॅॅंूसा हुआ लगता है.इसी तरह डाॅ. अशोक व काव्या शर्मा की कहानी का ट्ैक भी जबरन ठॅूंसा हुआ है.पूरी फिल्म में यह स्पष्ट नही है कि डाॅ.उदय, डां. अशोक को अपना बड़ा भाई क्यों कहते हैं? किसी भी किरदार को ठीक से रेखंाकित ही नही किया गया.शायद फिल्म की सह लेखक व निर्देशक अनुभूति कश्यप को ख्ुाद नहीं पता है कि वह इस फिल्म के माध्यम से कहना क्या चाहती हैं.वह पूरी तरह से इस कदर दिग्भ्रमित हैं कि उन्होने एक अति बोर करने वाली फिल्म दर्शकों को परोस दी.फिल्म में अश्लील व द्विअर्थी संवाद भी अखरते हैं.फिल्म का क्लायमेक्स भी काफी गड़बड़ है.

लेकिन फिल्म दो मुख्य मुद्दें जरुर समझाने में सफल रही है कि पुरूष डाक्टर को एक महिला,फिर चाहे वह नर्स ही क्यों न हो,की मौजूदगी मंे ही औरत का परीक्षण करना चाहिए.इसके अलावा नाबालिग लड़की का गर्भपात करते समय सभी प्रोटोकाॅल का पालन किया जाना चाहिए.मगर फिल्म यहीं पर चूक जाती है कि नाबालिग लड़की की सहमति से बने सेक्स संबंध में लड़की के गर्भवती हो जाने व गर्भपात कराने की नौबत आने पर किसे दोषी माना जाए? इसके अलावा इसका एक नाबालिग लड़की के दिमाग पर क्या असर पड़ता है? इस पर उभी यह फिल्म मौन रहती है.

फिल्म के कुछ दृश्य काफी आपत्तिजनक हैं.जिसमें से एक प्रसव पीड़िता महिला का अस्पताल के बरामदे में ही खुले आम सैकड़े पुरूषों व महिलाओं की मौजूदगी में डॅंा. उदय द्वारा प्रसव करवाना और नर्स का बच्चे को निकालना..क्या उस वक्त एक परदा नही लगना चाहिए था? सेंसर बोर्ड का इन दृश्यों की अनदेखी समझ से परे है.

फिल्म खत्म होने के बाद एक गाना ‘‘दिल धक धक करता..’’आता है,जिसमें आयुष्मान ख्ुाराना के साथ कम वस्त्रों में अपनी छाती को फुलाते हुए नृत्य करते हुए फिल्म में कहीं गयी सारी बातों को गलत साबित कर देता है…अब इसे क्या कहा जाए..

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आयुष्मान तो भड़कीं कंगना रनौत, केआरके के साथ ऐसे लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’ में हिना खान के साथ नजर आने वाली हैं Bigg Boss 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी, पढ़ें खबर

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.

पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos

इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के इस सीरियल का पहला सीन, कैप्शन में लिखी ये बात

केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”

Bollywood का नया स्टार: साल 2019 आयुष्मान खुराना के नाम

न कोई खान और न ही कोई कपूर. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का साल 2019 उस हीरो के नाम रहा, जिस ने कभी हिंदी के बड़े लेखक धर्मवीर भारती के नाटक ‘अंधा युग’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए बैस्ट हीरो का अवार्ड जीता था. चंडीगढ़ में जन्मे और पले-बढ़े इस कलाकार का नाम है आयुष्मान खुराना, जिनकी इस साल आई इस की 3 फिल्मों ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ ने कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए.

रेडियो जौकी से लेकर बौलीवुड हीरो तक का सफर…

आयुष्मान खुराना से मेरी पहली मुलाकात साल 2010 में तब हुई थी, जब मैं आईपीएल 2010 के दिल्ली में हुए मैचों को बतौर खेल संवाददाता कवर कर रहा था. वहां आयुष्मान खुराना ‘एक्स्ट्रा इनिंग्स टी 20’ की एंकरिंग टीम का हिस्सा थे. तब मैं ने उन की अपने काम के प्रति लगन देखी थी कि किस तरह वे इंटरवल के दौरान अपनी स्क्रिप्ट याद करते थे. वहां डिनर टेबल पर ‘मुक्ता’ पत्रिका के लिए हम दोनों में उन के वीडियो जौकी के कैरियर पर लंबी बातचीत हुई थी.

उस समय आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उन की मेहनत साल 2012 में तब रंग लाई, जब उन्हें फिल्म ‘विकी डोनर’ मिली थी, जो बड़ी हिट भी साबित हुई.

ये भी पढ़ें- TV की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

इस के बाद आयुष्मान खुराना के आने वाले 2 साल बतौर हीरो ज्यादा अच्छे नहीं थे, पर साल 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से उन्हें एक नई हिट मिली. इस के बाद अगर साल 2017 में आई फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ को अलग कर दिया जाए तो बाकी सभी फिल्मों ने खूब कमाई की और देखते ही देखते आयुष्मान खुराना बड़े और कामयाब कलाकार बन गए.

‘आर्टिकल 15’ ने की तिगुनी कमाई…

साल 2019 की बात करें तो आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ आई थी. 28 जून को बड़े परदे पर आई यह एक ऐसे गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म थी जिस में आयुष्मान खुराना को देखना अपने आप में रोचक था, क्योंकि इस से पहले उन्होंने कभी किसी पुलिस वाले का ऐसा संजीदा किरदार नहीं निभाया था.

इस फिल्म ने भारतीय समाज में गहरे तक फैली जातिवाद की बुराई पर करारी चोट की थी. इस की कहानी में राजनीति और पुलिस को भी लपेटा गया था. बताया गया था कि ऊंची जाति और नीची जाति के फर्क पर कई राजनीतिक पार्टियां रोटी सेंक रही हैं और चाहती हैं कि यह फर्क बना रहे, तो दूसरी ओर ‘ब्राह्मण दलित एक हैं’ जैसे नारे भी राजनीतिक पार्टियां देती हैं. फिल्म में दलित नेताओं को भी नहीं छोड़ा गया था.

ये भी पढ़ें- किराए के घर के लिए हर महीने इतने लाख खर्च करते हैं आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने अपना किरदार इतने दमदार तरीके से निभाया था कि कहीं लगा ही नहीं कि वे ऐक्टिंग कर रहे थे. 29 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 93 करोड़ रुपए की बढि़या कमाई की थी.

‘ड्रीम गर्ल’ ने तोड़े सक्सेस के रिकौर्ड…

फिर आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’. कौमेडी का भरपूर तड़का. इस जोनर में आयुष्मान खुराना खुद को सहज पाते हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटे से शहर में रहने वाले लड़के कर्मवीर का किरदार निभाया था, जो बचपन से ही लड़की की आवाज निकालने में माहिर है. धीरे-धीरे ऐसे हालात बनते हैं कि उसे एक काल सैंटर में ऐसी नौकरी मिलती है, जहां पर वह लड़की पूजा की आवाज में दुनियाभर से बातें करता है.

बाद में इसी पूजा के प्यार में पूरा शहर पड़ जाता है, लेकिन मामला वहां गड़बड़ा जाता है, जहां पर उस के आसपास के लोग भी पूजा से प्यार करने लगते हैं.

13 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म भी दर्शकों के दिल में उतर गई थी. 30 करोड़ रुपए में बनी इस छोटे बजट की फिल्म ने बौक्स औफिस पर तहलका मचाते हुए 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी.

‘बाला’ ने जीता बौलीवुड का दिल…

साल के आखिर में आई फिल्म ‘बाला’. एक ऐसे लड़के बाला की कहानी, जो अपनी घनी जुल्फों का दीवाना है और खुद को शाहरुख खान से कम नहीं समझता है. लेकिन जवानी की दहलीज पार करते ही वह अपने सिर के बाल खोने लगता है और धीरेधीरे गंजा हो जाता है. बाला की तो मानो दुनिया ही उजड़ जाती है.

यह फिल्म भी कमाई के मामले में आयुष्मान खुराना के लिए मलाई साबित हुई. 7 नवंबर को रिलीज हुई और 25 करोड़ से 30 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भी नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं आयुष्मान खुराना के ये 4 लुक्स…

आने वाले साल में भी आयुष्मान खुराना कुछ ऐसी रोचक फिल्मों से जुड़े हैं जो उन्हें और ज्यादा कामयाब हीरो बना सकती हैं. इस की एक वजह यह भी है कि अब आयुष्मान खुराना आम आदमी से जुड़ी ऐसी कहानियों को ज्यादा चुनने लगे हैं, जो छोटे शहरों, कस्बों और गांव की होती हैं. इन की फिल्मों में कहानी किरदारों से बड़ी होती है. संवाद रोचक और कस्बाई पहचान लिए होते हैं. हीरो किसी सुपर पावर से लैस नहीं होता है, बल्कि एक ऐसा अदना इनसान होता है, जिस में अपनी कमियों पर रोने की हिम्मत होती है. वह सलमान खान जैसे किसी सुपर स्टार की तरह पूरी फिल्म को अपने कंधों पर नहीं ढोता है, बल्कि दूसरे किरदारों के चमकने के लिए आसमान धरती की ओर खींच लाता है.

‘गुलाबो सिताबो’ और  ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से मचाएंगे धमाल…

साल 2020 में आयुष्मान खुराना फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे. इस के अलावा वे फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम कर रहे हैं, जिस में वे एक समलैंगिक आदमी का किरदार निभा सकते हैं.

अपने नाम से ये दोनों फिल्में रोचक लग रही हैं. अमिताभ बच्चन उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, वहां वे बहुत सोचसमझ कर कोई फिल्म साइन करते हैं. फिर इस फिल्म में तो शूजित सिरकार भी बतौर डायरैक्टर शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म ‘विकी डोनर’ बनाई थी.

फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार भी स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म साल 2017 में आई हिट फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल बताई जा रही है.

कुलमिलाकर आने वाला समय भी आयुष्मान खुराना के फिल्म कैरियर को नई ऊंचाइयां दे सकता है, जो उन के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- जिस ‘बीमारी’ से परेशान थे आयुष्मान, क्या आपको पता है उसके बारे में ?

एडिट बाय- निशा राय

परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

आजकल की युवा पीढ़ी अपने पहनावे का काफी ध्यान रखती है, फिर चाहे वे किसी फंक्शन के लिए हो या फिर उनके कौलेज जाने के लिए. और तो और आजकल ब्लैक कलर का इतना ट्रेंड चल पड़ा है कि हर कोई अपने पहनावे में ब्लैक कलर पहनना काफी पसंद करता है. अगर आपको भी है शौंक ब्लैक आउटफिट्स पहनने का तो हम आपको लिए लेकर आए हैं बौलीवुड एक्टर्स के कुछ ऐसे ब्लैक आउटफिट्स जिसे आप जरूर ट्राय करना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

  1. आयुष्मान खुराना…

ayushmann khurana

आयुष्मान खुराना का लुक भी हर बार उन्हीं की तरह परफेक्ट होता है जैसे कि आप देख ही सकते हैं आयुष्मान का ये ब्लैक लुक उन पर कितना अच्छा लग रहा है. इस लुक में आयुष्मान ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. पर ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की स्टाइलिश ब्लेजर इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी आयुष्मान खुराना जैसा ये लुक अपनी किसी पार्टी में ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

  1. रनबीर कपूर…

बौलीवुड इंडस्ट्री के प्रिंस चार्मिंग यानी रनबीर कपूर पर करोड़ों लड़कियां जान छिडकती हैं और इसकी वजह ये है कि वे उनके लुक्स होते ही इतने इम्प्रेसिव हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. अपने इस ब्लैक लुक में रनबीर कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है और साथ ही इस लुक के उन्होनें ब्लैक कलर का ब्लेडर पहना हुआ है. तो अगर आप भी चाहते हैं रनबीर की तरह डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये लुक.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

  1. रनवीर सिंह…

अगर बात करें रनवीर सिंह की तो उनका फैशन सबसे निराला होता है. इस ब्लैक आउटफिट के ट्रेंड में रनवीर सिंह की भी एक फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का बेस कोट और ब्लैक वैलवेट ब्लेजर पहना हुआ है. इस लुक में उन्होनें ब्लैक कलर का ही ट्राउसर कैरी किया हुआ है. आप रनवीर जैसा ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

  1. कार्तिक आर्यन…

बोलीवुड इंडस्ट्री के चोकलेटी बौय कहे जाने वाले स्टाइलिश एक्टर कार्तिक आर्यन के लुक्स युवाओं में काफी पौपुलर हैं. अपने इस ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन ने ब्लैक कलर की हाई नैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक आर्यन जैसा स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये ब्लैक लुक.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना काफी तेजी से अपनी कामयाबी की साढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. अपारशक्ति खुराना बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. अपारशक्ति लड़कियों के बीच काफी पौपुलर हैं और तो और उनके लुक्स युवाओं में बेहद चर्चित होते नजर आ रहे हैं. तो हम आपके लिए ले कर आए हैं अपारशक्ति खुराना के लुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

ट्रेंडी लौंग कोट…

अपारशक्ति खुराना ने अपने इस लुक में व्हाइट कलर का लौंग कोट कैरी किया हुई है जो कि बेहद अच्छा लग रहा है. आप सब तो जानते ही हैं कि लौंग कोट वैसे ही आजकल काफी ट्रेंड में है. अपारशक्ति नें इस लौंग कोट को ट्राउसर के साथ पहना हुआ है और इसके साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर का व्हाइट डौटिड स्कार्फ पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

डिजाइनर ट्राउसर…

 

View this post on Instagram

 

Styled and Clicked by @jaysamuelstudio in @sshomme #KudiyeNiPromotions

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

इस लुक में अपारशक्ति खुराना नें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ लेटेस्ट डिजाइनर ट्राइलर पहना हुआ है जो काफी कूल नजर आ रहा है. अपारशक्ति इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं अपारशक्ति जैसा डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें डिजाइनर ट्राउसर.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

सिंपल लुक…

 

View this post on Instagram

 

My open chest stance for #CricketDiaries on @viuindia Styled by @jaysamuelstudio in @hpsuits 📷 @sachingurav @bharatpawarphotography

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

अपारशक्ति खुराना ने अपने सिंपल लुक में ब्लैक कलर की टी शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ही ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ अपारशक्ति नें ब्लू कलर का ब्लेडर कैरी किया हुआ है जो काफी सुंदर लग रहा है. अपारशक्ति के इस लुक को आप किसी भी कैसुअल पार्टीज में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

 

View this post on Instagram

 

@alexandermcqueen for #GQStyleAwards @gqindia Styled by @jaysamuelstudio

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

इस पार्टी वियर लुक में अपारशक्ति खुराना नें ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है. इस कुर्ते पटजामे का साथ अपारशक्ति का प्रिंटेड ब्लेजर कहर ढ़ा रहे है या ये कह लो कि ये प्रिंटेड ब्लेजर अपारशक्ति खुराना की पर्सनैलिटी को और ज्यादा निखार रहा है. आपको भी अपारशक्ति खुराना का ये लुक जरूर ट्राय करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’, पढ़ें पूरी खबर

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ दर्शकों को एंटरटेन करने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक के बाद एक हिट फिल्में करने के बाद आयुष्मान खुराना अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. नुसरत भरूचा द्वारा दिए गए इंटरव्यू में एक एसी बात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान लड़की बन लड़कियों वाला किरदार निभा रहे हैं, तो इसी के चलते जब नुसरत भरूचा से पूछा गया कि क्या उन्हें भी ऐसी कुछ अजीबो-गरीब समस्या का सामना करना पड़ा तो उन्होनें शर्माते हुए बताया कि एक बार वे गलती से जेन्टस टोयलेट में घुस गई थीं. आखिर क्या थी वजह..

गलती से घुसी जेन्टस टौयलेट में

नुशरत भरुचा ने आगे बताया कि मुझे इस बात कि खुशी है कि जब मुझसे ये गलती हुई तब वहां जेन्टस टौयलेट में कोई नहीं था, और ना ही किसी ने मुझे अंदर या बाहर आते हुए देखा नहीं तो उस सिचुएशन में मुझे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता. नुसरत ने अपनी सफाई देते हुए आगे कहा कि, “कई बार रेस्टोरेंट या सार्वजनिक जगहों पर टौयलेट्स के बाहर इतना आर्टवर्क कर दिया जाता है कि ये उल्टा कन्फ्यूज कर देते हैं कि ये मेल टोयलेट है या फीमेल.”

ये भी पढ़ें- आखिर कैसे बदहाली का शिकार हुआ बौलीवुड का ये सितारा

ट्रोलिंग की वजह बन सकती थी ये वजह

नुसरत भरुचा की ये बात वाकई सबको हैरान कर देने वाली थी, और अगर वहां उनको कोई देख लेता या उस समय वे टौयलेट खाली ना होता तो सचमुच नुसरत एक चर्चा का विषय बन कर रह जाती और जो उनकी ट्रोलिंग होता वो अलग.

बता दें, नुसरत भरुचा काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले नुसरत कार्तिक आर्यन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में दिखाई दी थीं, और उस फिल्म में नुसरत की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता लिया था. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य और प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.

Written By: Karan Manchanda

ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू फेयर इन लव: अच्छी कहानी पर बेजान

किराए के घर के लिए हर महीने इतने लाख खर्च करते हैं आयुष्मान

बौलीवुड में सब कुछ अस्थायी ही है. बौलीवुड में कब कौन क्या करेगा, इसका सही जवाब किसी के पास नहीं है. अब बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि ‘विक्की डोनर’, ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के कलाकार आयुष्मान खुराना ने मुंबई के अंधेरी इलाके में ‘‘विंडसर ग्रांडे’’ इमारत में एक फ्लैट/मकान किराए पर लिया है, जिसके लिए वह प्रति माह सवा पांच लाख रूपए किराया दे रहे हैं.

सूत्र दावा कर रहे हैं कि यह फ्लैट चार हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल का है, जिसमें एक दो नहीं, बल्कि सात बेडरूम हैं. सूत्रो के अनुसार बौलीवुड की कुछ हस्तियों को इस फ्लैट के बारे में यह जानकारी तब पता चली जब उन्हें आयुष्मान खुराना ने अपने बच्चे के बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था.


ये भी पढ़ें- कपिल देव के लुक में दिखे रणवीर सिंह

ये सेलेब्स भी रहते हैं किराए के मकान में…

बौलीवुड में आयुष्मान खुराना पहले कलाकार नहीं है, जो कि किराए के मकान में रह रहे हैं. टाइगर श्राफ के पिता जैकी श्राफ का अपना मकान है, फिर भी उन्होने किराए का मकान ले रखा है. आमिर खान भी किराए के मकान में रह रहे हैं. इतना ही नहीं जब रणबीर कपूर किराए के मकान में रह रहे थे, तो वह प्रति माह पंद्रह लाख रूपए किराया दे रहे थे.

उठ रहे हैं ये सवाल…

मगर बौलीवुड का ही एक तबका इसे ‘क्रिमिनल वेस्टेज आफ मनी’ भी बताता है. उनके अनुसार जब आपका काम दो या तीन बेडरूम के फ्लैट से चल सकता है, तो फिर सात बेडरूम का फ्लैट किराए पर लेकर किराए के रूप में ज्यादा रकम खर्च करने की क्या जरुरत है? जबकि कुछ लोग मानते हैं कि इंसान कमाता ही खर्च करने और आलीशान जिंदगी जीने के लिए है.

 

View this post on Instagram

 

Set to go to the most happy couple’s celebration with the beautiful fighter in a golden armour. @tahirakashyap 🧡

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

ये भी पढ़ें- TV की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान

लेकिन दूसरों पर सवाल करने वाले भूल जाते हैं कि हर इंसान को इस बात की आज़ादी है कि वे किस तरह अपनी जिंदगी जिए.

एडिट बाय- निशा राय

TV की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

इन दिनों स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ में ‘वेदिका’ के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी पूरे पांच साल बाद दोबारा बड़े परदे नजर आने वाली हैं. मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय ने अपनी सफलतम फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’ की सीक्वअल ‘‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’ के लिए पंखुड़ी अवस्थी को साइन किया है. इस फिल्म में पंखुड़ी बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के संग रोमांस करते नजर आएंगी.

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर किया काम…

बाल कलाकार के रूप में 2002 में फिल्म ‘‘अनर्थ’’ में अभिनय करने के बाद पंखुड़ी अवस्थी पढ़ाई में व्यस्त हो गयी थी. उसके बाद 2013 में वह प्रभु देवा निर्देशित फिल्म ‘‘रमैया वस्तावैया’’ में नजर आयी थीं. लेकिन इस फिल्म की असफलता के चलते फिल्मों में उनका करियर नहीं बन पाया, तो वह 2014 में टीवी की तरफ मुड़ गयी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

टीवी से हुईं पौपुलर…

पंखुड़ी अवस्थी ने ऐतिहासिक सीरियल ‘‘रजिया सुल्तान’’ में रजिया सुल्तान और सीरियल ‘‘सूर्यपुत्र कर्ण’’ में द्रौपदी का किरदार निभाकर काफी शोहरत बटोरी. तब से वह लगातार टीवी में व्यस्त हैं. फरवरी 2018 में उन्होंने टीवी कलाकार गौतम रोडे के साथ विवाह भी कर लिया था.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को किया कौपी

 

View this post on Instagram

 

REPOST @rodegautam

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

बात करें फिल्म शुभ मंगल सावधान की तो यह फिल्म दो समलैंगिक लड़कों की कहानी है. फिल्म की शूटिंग सितंबर माह से शुरू होगी. फिल्म ‘‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’ में अभिनय कर पंखुड़ी अवस्थी न सिर्फ फिल्मों में जबरदस्त वापसी कर रही हैं, बल्कि वह यह भी साबित कर रही है कि शादी करने से एक्ट्रेस के करियर पर विराम नही लगता.

एडिट बाय- निशा राय

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा ने क्यों छोड़ी मीरा नायर की वेब सीरीज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें