जहां एक तरफ डेनिम शर्ट्स के ट्रेंड ने लोगों के दिलों में धूम मचाई हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ अब डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड भी देखने को नजर आ रहा है. बौलीवुड सेलेब्स से ले कर टी.वी. स्टार्स हर कोई डेनिम शर्ट्स पहने दिखाई दिए थे तो अब वही स्टार्स फिर से अपने डेनिम लुक में जैकेट्स पहने दिखाई दे रहे हैं. राउंड नैक प्लेन टी-शर्ट्स के साथ ओपन डेनिम जैकेट काफी अच्छा कौम्बीनेशन साबित हो रहा है. तो आइए नज़र डालते है उन सितारों पर जो अपने डेनिम आउट-फिट से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा...

18 साल की उम्र से अपने मौडलिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. सिद्धार्थ के फैंस लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं और इस फैन फौलोविंग का कारण है उनका ड्रैस सैंस. सिद्धार्थ हर नए ट्रेंड को अपनाते हैं और इसी के साथ उन्होने इस डेनिम ट्रेंड को भी अपनाया है. आप देख सकते है कि सिद्धार्थ ने अपनी इस फोटो में ब्लैक प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ही जींस पहनी हुई है. आप भी सिद्धार्थ जैसा डेनिम लुक अपना कर अपनी फीमेल फ्रेंड्स को इंप्रैस कर सकते हैं

आयुष्मान खुराना...

बौलीवुड इंडस्ट्री के पौपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में करने के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. बाकी एक्टर्स की तरह आयुष्मान भी अपने डेनिम लुक में दिखाई दिए जिसमें उन्होनें व्हाइट प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और डार्क ब्लू-ग्रे कौम्बीनेशन वाली जींस पहनी हुई है. आयुष्मान खुराना अपनी स्वीटनेस और क्यूट स्माइल की वजह से लड़कियों के काफी फेवरेट हैं और ऊपर से वे ऐसे आउट-फिट में और डैशिंग दिखाई देते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं आयुष्मान की तरह डैशिंग दिखना तो ट्राय करें उनके जैसा डेनिम लुक.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...