बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर एक्टर रणवीर सिंह इस समय अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘83’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. आज रणवीर के बर्थ-डे के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने ‘83’ का पहला लुक शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह हू-बहू कपिल देव लग रहे हैं. रणवीर ने इससे पहले “गल्ली बौय” “सिम्बा” “पद्मावत” जैसी सुपर-हिट फिल्मों में काम कर कई अवार्डस भी हासिल किए हैं.
रणवीर ने फिल्म ‘83’ में इस प्रकार खुद को कपिल देव के किरदार में ढ़ाल लिया है कि वे खुद पहचान में नहीx आ पा रहे हैं. फिल्म ‘83’ 1983 में हुए वर्ल्ड-कप पर आधारित है जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. रणवीर सिंह इससे पहले कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों के फेवरेट बन गए है तो ये करना बिल्कुल गलत नही होगा की इस बार भी रणवीर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं
फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली है जो कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती दिखाई देंगी. 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में देने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.
बता दें, फिल्म ‘83’ 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी और इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंजाब इंडस्ट्री के सुपर स्टार “एम्मी विर्क” और “हार्डी सन्धू” भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान जैसे डायरेक्टर द्वारा किया जा रहा है जिन्होनें 'बजरंगी भाईजान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई सफल फिल्में बनाई हैं.