फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना काफी तेजी से अपनी कामयाबी की साढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. अपारशक्ति खुराना बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. अपारशक्ति लड़कियों के बीच काफी पौपुलर हैं और तो और उनके लुक्स युवाओं में बेहद चर्चित होते नजर आ रहे हैं. तो हम आपके लिए ले कर आए हैं अपारशक्ति खुराना के लुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस
ट्रेंडी लौंग कोट...
अपारशक्ति खुराना ने अपने इस लुक में व्हाइट कलर का लौंग कोट कैरी किया हुई है जो कि बेहद अच्छा लग रहा है. आप सब तो जानते ही हैं कि लौंग कोट वैसे ही आजकल काफी ट्रेंड में है. अपारशक्ति नें इस लौंग कोट को ट्राउसर के साथ पहना हुआ है और इसके साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर का व्हाइट डौटिड स्कार्फ पहना हुआ है.
ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स
डिजाइनर ट्राउसर...
View this post on Instagram
Styled and Clicked by @jaysamuelstudio in @sshomme #KudiyeNiPromotions
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल