अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)  हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज किए गए अपने नए भोजपुरी वीडियो सौंग के चलते छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गये नागिन धुन पा कूद-कूद के नाचब (Nagin Dhun Pa Kud Kud Ke Nachab) को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस भोजपुरी वीडियो सौंग में अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज में गाया है. जब की वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और डिंपल सिंह (Dimpal Singh) के साथ शूट किया गया है.

गीत आर.आर.पंकज पंकज (R.R Pankaj) नें लिखें हैं .वहीं संगीत निर्देशन रौशन सिंह (Raushan Singh) ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर की जिम्मेदारी गोल्डी जायसवाल (Goldi Jaiswal) नें निभाई है. वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी बॉबी जैक्सन (Bobby Jackson) नें निभाई है. कंपनी लेबल वेव म्यूजिक (Wave Music) का है और डिजिटल की जिम्मेदारी लोकधुन (Lokdhun) की है. इस वीडियों सौंग में अरविंद अकेला कल्लू और डिम्पल सिंह नें नागिन धुन पर खूब धमाल मचाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं.

इसके अलावा बीते दिनों उनका एक और भोजपुरी वीडियो सौंग शाली जी सहारा करो (Shaali Ji Sahara Karo) को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसे अभी तक 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को भी अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने अपनी आवाज में गाया है. इसके गीत अखिलेश कश्यप नें लिखें हैं और संगीत श्याम सुंदर नें दिया है वीडियो एल्बम में अभिनेत्री के रूप में अनिशा पांडे और अरविन्द अकेला नें भूमिका निभाई है. इस वीडियो के डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव ने और कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी विक्की माया नें निभाई है. छायांकन पंकज सोनी ने किया है. संपादन प्रशांत सिंह का है और कास्टिंग सुमन सौरभ सिंह और रोहन पाठक का है. निर्माता मनोज मिश्रा हैं.

इसके अलावा “Sunday के शादी Monday के विदाई” को भी आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के चैनल पर फिल्म पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा बार- बार देखा जा रहा है. जब की उनके भोजपुरी सौंग (Raat Jija Hamra Chadar Me Ghus Gaile) को वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. जिसे अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और खुशबू जैन (Khushboo Jain) नें अपनीं आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर शादी के सवाल पर यही कहती रहीं है की अभी उनकी शादी में बहुत वक्त है. लेकिन उन्होंने भोजपुरी के सुपर स्टार अरविन्द अकेला से गुपचुप तरीके से शादी रचा डाली. और जब अक्षरा – कल्लू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो दोनों के फैन्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया. लोग बढ़-चढ़ कर दोनों कलाकारों को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.

कुछ लोगों को अक्षरा और कल्लू की शादी की यह तस्वीरें चौंका गई. क्यों की शादी को लेकर जब भी अक्षरा से सवाल किया जाता रहा है तो वह टाल जाती थीं. वह शादी के नाम से चिढ़ती रहीं हैं. ऐसे में कुछ फैन्स को झटका भी लगा है. वायरल फोटो में अक्षरा सिंह और कल्लू सात फेरे लेते नजर आ रहें है. लाल सुर्ख जोड़े में अभिनेत्री अक्षरा और कल्लू की जोड़ी खूब भा रही है.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के इस निर्देशक की जल्द ही रिलीज होने वाली हैं 3 फिल्में, पढें खबर

लेकिन अक्षरा और कल्लू की शादी की वायरल हो रहीं यह तस्वीरें सचमुच शादी की नहीं हैं. बल्कि यह तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म की एक सीन की है.  जिसमें सीन के मुताबिक अक्षरा और कल्लू को शादी के बंधन में बंधना था. फिर अचानक ही इस दौरान की उतारी गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसमें देख कर यह नहीं लग रहा है की यह तस्वीरें किसी फिल्म के सीन की है, बल्कि यह तस्वीरें वास्तविक शादी की लग रहीं है. इसी वजह से तस्वीरें देखने वाले मात खा गए और फिल्मी शादी को सचमुच की शादी मान बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ये भोजपुरी स्टार, देखें फोटोज

उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला  के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये यह बात पता चली की अक्षरा और कल्लू की शादी सचमुच की शादी नहीं हुई है. बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ के सेट से ली गई है. वह दोनों निर्देशक चंदन उपाध्‍याय की इस फिल्म में शादी जोड़े में इतने फिट बैठ रहे थे की लोगों ने उनकी बनावटी शादी को सचमुच की शादी समझ लिया.

उनके पोस्ट के मुताबिक इस फिल्म को लेकर पूरी टीम बहुत ही उत्साहित है. इन दिनों अरविन्द अकेला कल्लू और अक्षरा के फैन्स की संख्या लाखों में हैं, और यह दोनों चेहरे आज के निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए है. बताया जा रहा है की यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक ताने बाने में बुनी कहानी पर आधारित है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनीं चांदनी सिंह, देखें ग्लैमरस फोटोज

अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

भोजपुरी के दो बड़े स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और देव सिंह की जोड़ी फिल्म प्रतिबन्ध में धमाल करती हुई दिखाई पड़ रही है. हाल ही में लांच हुए फिल्म के ट्रेलर को मिले दर्शकों के रिस्पांस से यह तो जाहिर है की फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयेगी. फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट खुबसूरत हिरोईन काजल राघवानी हैं.

देव सिंह एक दमदार और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में आएंगे नजर…

फिल्म का ट्रेलर देख कर साफ अंदाज लगाया जा सकता है की यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी के साथ ही एक्शन और कामेडी से भरपूर होगी. फिल्म की हिरोईन काजल राघवानी अरविन्द अकेला के साथ की लव स्टोरी दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ेगी. फिल्म की कहानी सोशल ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म में भोजपुरी के जाने माने अभिनेता देव सिंह एक दमदार और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहें है. जिसने फिल्म में अरविदं अकेला के बड़े भाई का रोल निभाया है. फिल्म में इन दोनों अभिनेताओं के भाई के रूप में होने वाली नोकझोंक देख कर दर्शक झूम उठेंगे.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

खलनायक के रूप में अवधेश मिश्रा…

फिल्म प्रतिबन्ध का ट्रेलर देख कर लगता है की फिल्म के खलनायक के रूप में अवधेश मिश्रा अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से सफल रहेंगे. इस फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय है. साथ ही गानों की शूटिंग भी खूबसूरत लोकेशन पर की गई है जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

प्रियंका पंडित करेंगी आइटम डांस…

फिल्म में कलाकारों की संवाद अदायगी में खास कर देवसिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, अवधेश मिश्रा व काजल राघवानी काफी दमदार नजर आ रहे हैं. फिल्म में आइटम डांस भी है जिसमें प्रियंका पंडित ने अपनी प्रस्तुति दी है. फिल्म के स्टारकास्ट में अरविन्द अकेला कल्लू, देव सिंह ,काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा , के अलावा लीजा, दीपक सिन्हा , सुबोध, नीलम पाण्डेय ,अनीता रावत , विजय दास ,भोला, अमन, रवी प्रमुख रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’

बता दें, कैप्टन वीडियो प्रा. लि. बैनर तले बनी फिल्म प्रतिबन्ध के निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री हैं. निर्माता राकेश कुमार गुप्ता व अमित कुमार गुप्ता हैं. वहीं सह निर्माता अजय गुप्ता, अलोक गुप्ता व पंकज गुप्ता हैं. फिल्म के लेखक इन्द्रजीत हैं. फिल्म का संगीत मधुकर आनंद का हैं बोल प्यारेलाल यादव,आजाद सिंह ,संदीप साजन ,श्याम देहाती,  संतोष पुरी, का है. फिल्म में एक्शन दिलीप यादव का है. फिल्म का सिनेमेटोग्राफी संजय व्यास का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, अनुज मिश्रा और राम देवन की है.

प्रतिबन्ध फिल्म टेलर लिंक-

भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का टीजर लौंच, खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे अरविन्द अकेला ‘कल्लू’

फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट यामिनी सिंह है. इसके अलावा फिल्म में जो बड़े चेहरे दिखाई पड़ रहें हैं उसमें कनक पाण्डेय अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, अनूप अरोरा, देव सिंह का नाम प्रमुख है.

वर्ल्ड वाइड चैनल के बैनर तले बनी यह इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. जो पहले भी भोजपुरी की कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और कहानी लेखक राकेश त्रिपाठी हैं.

ये भी पढ़ें- हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना शरीफ, क्या बनेंगी ‘कोमोलिका’?

फिल्म की कहानी खेल और खिलाडियों पर आधारित है. इस फिल्म में प्यार- रोमांस और नफ़रत का जबरदस्त तडका भी देखने को मिलेगा. फिल्म को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं. उन्होंने अपने फेसबुक आई डी पर टीजर लांच होने के बाद लाइव आकर लोगों से विजेता फिल्म के टीजर को देखने की अपील भी की है. उन्होंने अपने लाइव में कहा की विजेता उनकी अब तक आई फिल्मों से अलग हट कर फिल्म है.

उनका मानना है की इससे भोजपुरी बेल्ट में खिलाडियों का मनोबल बढ़ेगा. कल्लू ने फिल्म के टीजर का पोस्टर अपने फेसबुक, इन्स्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है. फिलहाल वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर विजेता के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी फिल्म के रिलीज की कोई डेट तय नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये

फिल्म का टीजर लिंक:

भोजपुरी फिल्मों को लेकर इस बिहारी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

भोजपुरी में इन दिनों खूबसूरत हीरोइनों का बोलबाला है. बीते साल तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी कई हीरोइनें मिली हैं जो न केवल छरहरे बदन और अपनी खूबसूरती के लिए दर्शकों में छाई हुई हैं बल्कि इन की संवाद अदायगी, डांस और कसी हुई अदाकारी ने दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ी है.

ऐसी ही एक अदाकारा हैं सोनालिका प्रसाद. इन दिनों भोजपुरी बैल्ट के दर्शकों में उन का नाम हर जबान पर सुना जा सकता है. अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘राजतिलक’ से सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ अपनी तरफ खींचने में कामयाबी पाई है.

‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से जानी जाने वाली सोनालिका प्रसाद से फिल्म ‘कलाकार’ के सैट पर हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर काफी लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश:

आप अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं?

मैं मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली हूं और वहीं से मैं ने अपनी ग्रेजुएशन की. इसी दौरान मेरे पापा, जो बैंक में कर्मचारी हैं, का ट्रांसफर मुंबई हो गया. पापा के ट्रांसफर के बाद मैं ने एक रिश्तेदार के साथ पटना में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की. इस के बाद मैं पापा के पास मुंबई आ गई.

फिल्मों में कैसे आना हुआ?

फिल्मों में आने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, क्योंकि मेरा म्यूजिक से बहुत लगाव था, इसलिए मैं ने संगीत और कत्थक में डिप्लोमा किया. मैं जब 9वीं क्लास में थी, तब तक तो मैं सिंगर बनना चाहती थी, लेकिन आगे की पढ़ाई के चलते मैं ने इस इच्छा को बीच में ही दबा दिया.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता जी’, देखें फोटोज

इस के बाद मेरे पापा की पहचान के एक आदमी ने मुझे पटना दूरदर्शन में डांस करने का मौका दिया. यहीं से मुझे एंकरिंग करने का औफर आया जिसे मैं ने स्वीकार कर लिया और बाद में तो मुझे जैसे कैमरे से प्यार सा हो गया. बाद में मैं ने हैदराबाद में एक बड़े टीवी न्यूज चैनल पर भी एंकरिंग की.

आप को अपनी पहली फिल्म हीरो अरविंद अकेला कल्लू के साथ करने को मिली. इतना बड़ा चांस आप को कैसे मिला?

न्यूज एंकरिंग छोड़ने के बाद पापा ने मुझे ऐक्टिंग करने की सलाह दी, जिस के बाद मैं ने कलर्स, जी टीवी, दूरदर्शन, सोनी टीवी, बिग मैजिक जैसे कई टीवी चैनलों के धारावाहिकों में काम किया. लेकिन मैं धारावाहिकों में काम कर के बोर हो चुकी थी, इसलिए मैं ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया और वह भी अपनी बोली यानी भाषा की फिल्मों में काम करने का.

इसी दौरान मेरे कई जानने वालों ने भोजपुरी के कई नामी फिल्मकारों से मेरी मुलाकात कराई. मेरे पहले से किए गए अभिनय की बदौलत मुझे ‘राजतिलक’ जैसी बड़ी फिल्म में बतौर लीड रोल अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम करने का मौका मिला.

फिल्म ‘राजतिलक’ में अभिनय को ले कर क्या-क्या कठिनाइयां आईं?

फिल्म ‘राजतिलक’ में काम करने के दौरान मुझे कोई कठिनाई नहीं आई, क्योंकि मैं पहले भी कैमरे के सामने काम कर चुकी थी और मुझे अभिनय की बारीकियां पता थीं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड

आजकल हर भाषा की फिल्मों में कहानी के मुताबिक बोल्ड सीन और किसिंग सीन की मांग रहती है, अगर आप को इस तरह के सीन देने का औफर मिले तो क्या आप हामी भरेंगी?

आप ने यह बात बिलकुल सही कही कि आजकल हर फिल्म में किसिंग सीन रहते हैं. जहां तक मेरे बोल्ड सीन देने का सवाल है तो थोड़ा इस से मैं दूरी बनाती हूं. फिर भी फिल्म में किसिंग सीन को ले कर यह कहना चाहूंगी कि फिल्म मेकर अच्छे हैं और वे उसे अच्छे से शूट कर रहे हैं जिस में बेहूदगी न दिखे तो सीन की डिमांड के हिसाब से किसिंग सीन देने में कोई एतराज नहीं होगा.

भोजपुरी बदनाम इंडस्ट्री हो चुकी थी. अब यह इस इमेज से धीरेधीरे बाहर निकल रही है, फिर भी पूरी तरह से नहीं निकली है. ऐसे में आप ने भोजपुरी को ही क्यों चुना?

जहां तक भोजपुरी के बदनाम होने का सवाल है तो भाषा कोई भी बदनाम नहीं होती है. लोगों की सोच ने इसे बदनाम किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री बहुतों को रोजगार देने में कामयाब रही है.

जहां तक मेरा भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग को चुनने का सवाल है तो अगर मैं मराठी होती तो मराठी चुनती, अगर मैं साउथ की होती तो साउथ की फिल्मों को चुनती, लेकिन मैं बिहारी हूं और भोजपुरी कल्चर से हूं इसलिए पहले मैं ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने का फैसला लिया.

खुद को चुनौती देना कितना पसंद करती हैं?

चैलेंज लेने में मुझे बड़ा मजा आता है. मैं चाहती हूं कि मुझे हर फिल्म में चैलेंजिंग रोल मिले और मैं उस चैलेंज को अच्छे से पूरा भी करूं.

आप की आने वाली फिल्में कौन सी हैं?

मेरी आने वाली फिल्मों में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘लैलामजनू’ है. इस में मेरे साथ अक्षरा सिंह भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

मेरी बाकी 2 और फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिन में से एक फिल्म का नाम ‘सड़क’ है, तो दूसरी का नाम ‘धनिया’. इन दोनों फिल्मों में मेरे अपोजिट राजू सिंह माही हैं.

ये भी पढ़ें- 29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर

फिल्म सिटी के मुकाबले छोटे शहरों और गांव की गलियों में शूटिंग करना कितना मुश्किल रहता है?

आजकल प्रोडक्शन हाउसों ने हर जगह फिल्मों की शूटिंग को आसान बना दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की छोडि़ए, बौलीवुड को ही देख लीजिए. पहले बौलीवुड की ज्यादातर फिल्में फिल्म सिटी और विदेशों में शूट होती थीं, लेकिन रियलिटी दिखाने के लिए अब फिल्मों की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाने लगी है. भोजपुरी में तो वैसे भी बौलीवुड से कम बजट की फिल्में बन रही हैं. ऐसे में फिल्म में हकीकत दिखाने के लिए गांव की गलियों में सीन शूट करना फिल्म में जान फूंकने का काम कर रहा है.

उत्तर प्रदेश, बिहार की लड़कियों के लिए आजाद खयाल होना और अपनी मनमरजी का कैरियर चुनना कितना आसान है?

उत्तर प्रदेश, बिहार के नजरिए से आजाद खयाल लड़की होना और अपनी मरजी का कैरियर चुनना अब मुश्किल नहीं रहा है. अब मां-बाप खुद ही अपने बच्चों को उन की मरजी का कैरियर चुनने में मदद कर रहे हैं.

आप की खूबसूरती का राज क्या है?

जैसा सभी हीरोइनें करती हैं, मैं भी अपनी डाइट पर खास ध्यान देती हूं. सुबह जल्दी उठती हूं, कसरत करती हूं और खुल कर जीती हूं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें