Anupamaa: माया के पास पहुंचेंगे अनुज, दर्शकों ने लगाई मेकर्स की क्लास

इन दिनों अनुपमा (Anupama) शो दर्शकों को नराज करता नजर आ रहा है स्टार प्लस को हिट शो इन दिनों मुसीबत में फंसता जा रहा है जहां एक तरफ दिखाया जा रहा है कि अनज माया के नजदीक हो रहे है वही, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली से दूर हो रहे है जिसे देख दर्शकों में गुस्सा फूट रहा है औऱ दर्शक ट्वीटर पर मेकर्स की क्लास लगाते नजर आ रहे है. जी हां, शो में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुज भटकते हुए माया के पास जा पहुंचेंगे. ये देख लोगों ने मेकर्स पर उन्हें डिप्रेशन में डालने तक का आरोप लगाया.

आपको बता दें, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए मुंबई पहुंच जाता है और माया की कार से टकरा जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पहुंच जाती है, जहां कांता मां उसे देखकर परेशान हो जाती हैं। बदहवासी की हालत में भी अनुपमा को अनुज की फिक्र सता रही होती है। लेकिन दूसरी ओर छोटी को देखते ही अनुज चैन की सांस लेता है और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाता है। वहीं माया इस चीज का फायदा उठाने का फैसला करती है और अनुज के साथ घर बसाने के भी सपने देखती है.

अनुपमा का 29 मार्च का एपिसोड़ देख गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा, “मुझे अनु या अनुज के बारे में तो नहीं मालूम. लेकिन इस शो को रोजाना देखकर दर्शक जरूर पागल हो जाएंगे.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर छोटी की खातिर अनुज ने माया के साथ रहने का फैसला किया तो प्यार से भरोसा उठ जाएगा. क्योंकि अनुज ने ही ‘मोहब्बत’ वाला प्यार हमारे दिलों-दिमाग में भरा था. उसने ही दिखाया था कि बिना देखे, बिना मिले वाला प्यार भी होता है.

‘अनुपमा’  के एक दर्शक ने मेकर्स पर डिप्रेशन में डालने का भी आरोप लगाया. यूजर ने लिखा, “अनुज और अनुपमा की इस कहानी को कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है. इन दोनों का तो पता नहीं, लेकिन ये मेकर्स दर्शकों को जरूर डिप्रेशन में डाल देंगे.” दूसरे यूजर ने अनुज पर तंज कसते हुए लिखा, “अनुज ने अपनी हालत खुद ऐसे बनाई है. किसी ने भी उसे बाहर नहीं निकाला. तो उसे बेचारा बनाना बंद करो. उसने अनुपमा को उसके हाल पर छोड़ दिया.”

क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

Anupamaa: वनराज के खिलाफ अनुपमा के कान भरेगी काव्या तो इस बात से नाराज होगा समर

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. यह शो लगातार हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि जीके अनुपमा से बात करते हैं और कहते हैं कि अगर अनुपमा भी अनुज से प्यार करती है तो उसे जल्द से जल्द अनुज से अपनी दिल की बात कह देनी चाहिए. अनुपमा कहती है, सही वक्त आने पर वह अनुज से अपनी दिल की बात कह देगी. अनुज ने 26 साल से इंतजार किया है तो अनुपमा भी सही समय का इंतजार कर सकती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि मालविका वनराज को गले लगाती है, ऐसे में काव्या दोनों को साथ देख लेती है. और वह मालविका को सुनाती है कि तुम मेरे पति के गले क्यों लगती हो, मालविका उसे कहती है कि मैं तुम्हारी तरह पति चोर नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका, वनराज से अपने बिजनेस के बारे में बात करेगी. काव्या वनराज से कहगी कि वह भी जॉब करना चाहती है लेकिन वनराज उसे मना कर देता है.  वह अपना जॉब खुद ढूढे. अनुज और अनु शाह हाउस आते हैं.

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को एक तरफ ले जाती है और कहती है कि वह उससे बात करना चाहती है.काव्या फिर अनु से मालविका को उसके घर से ले जाने के लिए कहती है. काव्या आगे कहती है कि वनराज मालविका का कपाड़िया एंपायर की मालकिन होने का फायदा उठा सकता है. ऐसे में अनुपमा कहती है कि उसे अपने पति पर भरोसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका को अपने साथ ऑफिस जाने के लिए कहती है ताकि दोनों नये साल की पार्टी का प्लान बना सकें. वहीं, मालविका नये साल की पार्टी में नहीं जाने के लिए कहती है. अनुज कहेगा कि अगर वो पार्टी में शामिल नहीं होगी तो वो भी इसमें नहीं आएगा. अनुपमा मालविका को पार्टी में आने के लिए मनाएगी.

दूसरी तरफ आप शो में देखेंगे कि काव्या नंदिनी से कहेगी कि उसे समर से शादी करने से बचना चाहिए या शादी के बाद उसके साथ अलग रहना चाहिए. समर काव्या की बात सुन लेगा और आगबबूला हो जाएगा.

वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी  ‘अनुपमा’  स्टार्स के वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब काव्या यानी मदालसा शर्मा ने अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ वीडियो शेयर किया है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

काव्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज, काव्या का टीचर बना है. वीडियो में अनुज काव्या से सवाल करते नजर आ रहे है और काव्या फनी अंदाज में अनुज का जवाब दे रही है. काव्या- अनुज का ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि काव्या-अनुज ने पहली बार साथ में ये रील बनाई है.

ये भी पढ़ें- इमली की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

 

‘अनुपमा’  सीरियल की बात करे तो शो में इन दिनो महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया ने सबके सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

 

अनुपमा ये साच जानकर हैरना रह गई है. उसे लगता है कि अनुज ने उसे धोखा दिया तो वहीं  समर अनुपमा को समझाता है कि अनुज सच्चा है, उसने शिद्दत से अनुपमा से प्यार किया है. समर कहता है कि जैसे अनुपमा ने वनराज से भी इतने साल तक एकतरफा प्यार किया था उसी तरह अनुज भी अनुपमा से प्यार करता रहा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा को अनुज की भावनाओं का एहसास होगा. तो दूसरी तरफ काव्या बा को भड़काएगी कि उन्हें अनुपमा से घर के बाद अब कारखाना भी वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

शो से जुड़ा एक नाया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज से कहती हैं कि उसे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करेगी?

अनुज के लाइफ में होगी नई औरत की एंट्री, क्या अनुपमा हो जाएगी दूर?

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा का नया अवतार देखने को मिल रहा है. जिससे बा, वनराज और काव्या भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. शो में आपने देखा कि वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर लांछन लगाया जिससे अनुपमा ने अपना आपा खो दिया है और शाह हाउस छोड़ने का फैसला किया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो आने वाले एपिसोड में अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. शो में नया ट्रैक शुरू होगा. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है. शो में नई एंट्री होगी. रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा में जानी-मानी एक्ट्रेस सविता प्रभुने की एंट्री होने वाली है. जी हां, उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे (अर्चना) की मां का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

 

खबरों के अनुसार सविता प्रभुने का कनेक्शन अनुज से होगा. बताया जा रहा है कि वह अनुपमा-अनुज को दूर करने की कोशिश करेंगी. खबर ये भी है कि अनुज की यह आंटी चाहेंगी कि वह एक यंग लड़की से शादी करे और उसके अपने बच्चे हों.

 

रिपोर्ट के अनुसार अनुज की आंटी को पता चलेगा कि अनुपमा तीन बच्चों की मां है और अनुज उससे प्यार करता है तो वह अनुपमा से नफरत करने लगेंगी.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma serial (@anupma_star_plus)

 

शो में दिखाया गया था कि अनुपमा बा और वनराज से तंग आ चुकी हैं और उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. ऐसे में वह शाह हाउस छोड़ने का फैसला करती है. नंदिनी, समर, पाखी साथ में अनुपमा के फैसले का समर्थन करते हैं.वह अपना बैग पैक करती है और निकल जाती है. अब अनुपमा अपने मां के घर में रहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा अपने दिल की बात, क्या अनुपमा करेगी दूसरी शादी?

अनुपमा और अनुज की डेट नाइट का वीडियो होगा वायरल तो वनराज करेगा ये काम

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)  में लगातार  महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बा और वनराज का डटकर सामना कर रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वनराज के खिलाफ जाकर अनुज के साथ मीटिंग में जाती है और रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है. ऐसे में उन्हें कुछ बच्चों के साथ रात बितानी पड़ती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा बच्चों के साथ मिलकर पार्टी करने वाले है. इसी बीच शाह परिवार अनुपमा को लेकर परेशान हो जाएंगे. वो सोचेंगे कि अनुपमा किस में मुसीबत में फंस गई है. तो दूसरी तरफ वनराज को इस बात की गलतफहमी हो जाएगी कि अनुपमा और अनुज ने साथ में रात गुजारी है.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Neha Kakkar, पढ़ें खबर

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि काव्या भी अनुज-अनुपमा के खिलाफ बा और वनराज के कान भरेगी. तो अगले दिन अनुपमा जैसे ही घर पहुंचेगी वनराज उसे खूब सुनाएगा. वनराज लांछन लगाएगा कि  अनुपमा ने अनुज के साथ रात गुजारी है.

 

तो वहीं अनुपमा इस बात पर आग बबूला हो जाएगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा कहेगी कि राम के लिए सीता ने अग्निपरिक्षा दी थी. इस बार तो रावण अग्निपरिक्षा की बात कर रहा है. तो वहीं बा अनुपमा को चुप कराने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बढ़ी नजदीकियां, देखें Video

 

अनुपमा ये भी कहेगी कि अब वह एक पल भी शाह हाउस में नहीं रहना चाहती है. ये कह कर अनुपमा हमेशा के लिए शाह परिवार को छोड़ देगी. इसी बीच अनुपमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा जिसमें वह अनुज के साथ डांस कर रही है. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा इस मुसीबत का कैसे सामना करती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो

डांडिया के दौरान करीब होंगे अनुज-अनुपमा, बा का फूटेगा गुस्सा

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. शो में डांडिया उत्‍सव चल रहा है, इस उत्सव शाह परिवार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. लेकिन अनुज के आने से बा और वनराज काफी नाराज है. इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान अनुज-अनुपमा की नजदीकियां बढ़ने लगी है. अनुपमा अनुज की अच्छाइयों का गुणगान करती नजर आ रही है और उसके दिल में अनुज के लिए रिस्पेक्ट बढ़ता जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज साथ में डांडिया खेलते नजर आएंगे. और ये बात बा, वनराज और कुछ लोगों को हजम नहीं होगी. अनुपमा अनुज के साथ जमकर डांस करेगी. ऐसे में वनराज की निगाहें उन दोनों पर टिकी होंगी. तो वहीं काव्या कहेगी उसे अपने डांस पर फोकस करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

 

तो वहीं अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर पड़ोसी फब्तियां भी कसेंगे. अनुज और अनुपमा मस्‍ती में एक दूसरे के साथ डांडिया खेलेंगे, इतना ही नहीं वे कॉम्‍पीटीशन भी जीत जाएंगे. दोनों को साथ में देख बा का गुस्‍सा भड़क उठेगा. वह अनुज पर अपनी भड़ास निकालेंगी.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

तो दूसरी तरफ देविका बा को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  ये सब देखकर अनुपमा भी बा से भिड़ जाएगी और बा को उनकी गलतियां याद दिलाएगी. बा  ये देखकर दंग रह जाएगी और वनराज अपनी मां का साथ देगा.

 

अनुपमा बा को ऐसा जवाब देगी कि उनकी बोलती बंद हो जाएगी. जिससे बा की नाराजगी और बढ़ जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा को लेकर वनराज और बा का रिएक्शन कैसा होगा.

अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. टीआरपी चार्ट में हर हफ्ते यह शो टॉप पर शामिल रहता है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. तो आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने वनराज को बता दिया है कि उसने अनुज कपाड़िया के जॉब को एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में वनराज आगबबूला हो जाता है तो काव्या कहती है कि वनराज मेंटल है, उसे डॉक्टर की जरूरत है. ऐसे में वनराज अपना आपा खो देता है तो वहीं अनुपमा उसे संभालने जाती है तो वह उसे धक्के दे देता है. ये सब पाखी देख लेती है. ऐसे में पाखी परेशान होकर वहां से भागती है और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाती है. ये वनराज-अनुपमा उसे संभालते हैं. पाखी कहती है कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन बच्चे ऐसे में क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज इमोशनल हो जाते हैं. और वे दोनों अपने सारे झगड़े खत्म करने का फैसला करते हैं. वनराज भी अनुपमा की बात से सहमत होता है.

ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

 

अनुपमा छोड़ेगी अनुज का साथ?

 

खबरों के अनुसार अनुपमा अपने बच्चों की खुशी के लिए अनुज से पार्टनरशिप खत्म करने की बात कहेगी. बताया जा रहा है कि अनुपमा अपने बच्चों की खुशी दांव पर लगाकर ये अनुज के साथ पार्टनरशिप और दोस्ती आगे नहीं ले जाना चाहती है. अब तो ये शो में ही पता चलेगा कि क्या अनुपमा अपने परिवार और बच्चों की खुशी के लिए अनुज का साथ छोड़ देगी?

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

समर की जान को है खतरा

शो में आपने देखा कि समर दिल्‍ली में एक फंक्शन में जाता है, जिसकी तैयारियां अनुज ने की होती है. इसी दौरान नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड रोहन समर का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहन उसे मारने की कोशिश करेगा. वह विलेन बनकर समर की जिंदगी में परेशानी लाने पर तुला हुआ है.

 

नंदिनी बताएगी अनुपमा को सच

रोहन नंदिनी को धमकी देगा कि अगर वह वापस उसके पास नहीं आई तो वह समर को जान से मार देगा. ऐसे में  नंदिनी समर की जान बचाने के लिए यूएस जाने की तैयारी करेगी. तभी अनुपमा ये सब देखकर हैरान हो जाएगी. वह नंदिनी से इस बारे में पूछेगी तब वह अनुपमा को सब सच बता देगी कि वह ये सब समर की जान बचाने के लिए कर रही है. अब शो में ये देखना होगा कि समर को बचाने के लिए अनुपमा कौन सा रास्‍ता अपनाती है.

पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रही है. शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि काव्या ने अनुज का जॉब प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया है तो वहीं अनुपमा ने भी काव्या के जॉब को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. लेकिन अनुज नहीं चाहता कि अनुपमा को किसी भी तरह की परेशानी हो इसलिए उसने काव्या के सामने शर्त रखी है. उसने कहा है कि वह जॉब कर सकती है पर वनराज ऑफिस में आकर कोई तमाशा नहीं करेगा. इसे रोकने की  जिम्मेदारी काव्या की होगी. शो के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा (Anupama) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है. उसने समाज और परिवारवालों का ताना सुनते हुए भी खुद को संभाला. और वह कभी भी गलत फैसले की ओर नहीं बढ़ीं. अनुपमा ने हमेशा सही रास्ता ही चुना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या वनराज को बताएगी कि उसने अनुज का जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को नेशनल टीवी पर किया Abuse! देखें Video

 

ऐसे में वनराज अपना आपा खो देगा. और वह काव्या से भिड़ जाएगा.  काव्या भी चुप नहीं बैठेगी. वह उसे मेंटल कहेगी. और ये भी कहेगी कि फिलहाल उसे डॉक्टर की जरूरत है. वनराज गुस्से में अपना हाथ मारेगा और उसका हाथ कट जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज को इस हालत में देखकर अनुपमा उसकी ओर जाएगी लेकिन वह उसे धक्का मार देगा. तो वहीं काव्या अनुपमा को संभालेगी. ये सब पाखी देख लेगी. ऐसे में वह परेशान हो जाएगी और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

 

तो वहीं वनराज-अनुपमा उसे संभालेंगे. पाखी कहेगी कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन जब बच्चे पेरेट्स से परेशान हो जाए तो ऐसे में वे क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज की आंख में आंसू आ जाएगा.

तो वहीं इस हादसे के बाद अनुपमा वनराज से बात करेगी. वह कहेगी कि हमारे लड़ाई के कारण ही पारितोष ने घर छोड़ दिया. पारितोष के बाद अब पाखी भी परेशान है. एक बार हम पहले भी वो पाखी को खो चुके हैं. अब वह उसे दोबारा नहीं खोना चाहती है. ऐसे में पाखी के कारण अनुपमा और वनराज झगड़े को खत्म करने की कोशिश करेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि काव्या अनुपमा के साथ कैसा बिहेव करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें