टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. शो में डांडिया उत्सव चल रहा है, इस उत्सव शाह परिवार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. लेकिन अनुज के आने से बा और वनराज काफी नाराज है. इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान अनुज-अनुपमा की नजदीकियां बढ़ने लगी है. अनुपमा अनुज की अच्छाइयों का गुणगान करती नजर आ रही है और उसके दिल में अनुज के लिए रिस्पेक्ट बढ़ता जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज साथ में डांडिया खेलते नजर आएंगे. और ये बात बा, वनराज और कुछ लोगों को हजम नहीं होगी. अनुपमा अनुज के साथ जमकर डांस करेगी. ऐसे में वनराज की निगाहें उन दोनों पर टिकी होंगी. तो वहीं काव्या कहेगी उसे अपने डांस पर फोकस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह
View this post on Instagram
तो वहीं अनुज-अनुपमा को साथ में देखकर पड़ोसी फब्तियां भी कसेंगे. अनुज और अनुपमा मस्ती में एक दूसरे के साथ डांडिया खेलेंगे, इतना ही नहीं वे कॉम्पीटीशन भी जीत जाएंगे. दोनों को साथ में देख बा का गुस्सा भड़क उठेगा. वह अनुज पर अपनी भड़ास निकालेंगी.
ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ देविका बा को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी. ये सब देखकर अनुपमा भी बा से भिड़ जाएगी और बा को उनकी गलतियां याद दिलाएगी. बा ये देखकर दंग रह जाएगी और वनराज अपनी मां का साथ देगा.