स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन 'अनुपमा' में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.
अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:
अनुपमा' को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.
View this post on Instagram
लीला और वनराज करेंगे तमाशा
अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.