गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम नील भट्ट् (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने एक महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे. इनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद पहली बार निल भट्ट ने अपनी सिंपल वेडिंग के बारे में खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है आपके फेवरेट स्टार ने.
एक इंटरव्यू के अनुसार, नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक अभिनेता नील होने का बोझ अपने साथ नहीं ले सकते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी शादी एक रोलर कोस्टर राइड थी क्योंकि ऐश्वर्या और नील दोनों उस दौरान काम में बिजी थे.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज-काव्या को अलग होने से रोकेगी मालविका, शो में आएगा ये ट्विस्ट
View this post on Instagram
एक्टर ने आगे ये भी कहा कि मैं चाहता था कि नील एक सिंपल लड़के की तरह शादी करे. इसलिए मैंने शादी के फंक्शन को में सिंपल रखा और मैंने हर चीज का भरपूर आनंद लिया. निल भट्ट ने ये भी बताया कि मैंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के बारे में कभी नहीं सोचा था लेकिन ऐसा होने से पहले मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था.
ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने ये भी कहा कि मैं एक बहुत ही सिंपल लड़का हूं जो एक सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखता है और एक नार्मल गुजराती लड़के की तरह ही मैं चीजों को अपने तक ही रखना पसंद करता हूं. मेरे लिए शादी बहुत पवित्र बंधन है.