स्टार प्लस का सीरियल 'इमली' (Imlie) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. मालिनी (Malini)  इमली और आदित्य (Aditya) को अलग करने के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार है. अब वह अपने होने वाले बच्चे की दुहाई देकर दोनों को दूर करना चाहती है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि आदित्य इन दिनों काफी उलझा हुआ दिखाई दे रहा है. वह मालिनी के बच्चे का पिता बनने वाला है लेकिन वह सोच रहा है कि वह अपनी दोनों पत्नियों में से किसी के साथ भी न्याय नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya (@aishwarya_imlie)

 

आदित्य इसी कशमकश में उलझा हुआ है. आदित्य सोच रहा है कि किस तरह उसने पहले इमली को धोखा दिया है और अब मालिनी को धोखा दे रहा है. तो वहीं इमली आदित्य की मदद करती दिखाई देगी. इमली कहेगी कि वह दोनों एक घर में साथ रहते हुए भी एक साथ नहीं है.

 

तो दूसरी तरफ मालिनी छिपकर दोनों की बात सुन लेगी. वह नहीं चाहती है कि आदित्य और इमली किसी भी तरह करीब आए. वह फिर से एक नया प्लान बनाने के बारे में सोचेगी ताकि आदित्य-इमली के बीच दूरी बनी रहे.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...