इन दिनों अनुपमा (Anupama) शो दर्शकों को नराज करता नजर आ रहा है स्टार प्लस को हिट शो इन दिनों मुसीबत में फंसता जा रहा है जहां एक तरफ दिखाया जा रहा है कि अनज माया के नजदीक हो रहे है वही, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली से दूर हो रहे है जिसे देख दर्शकों में गुस्सा फूट रहा है औऱ दर्शक ट्वीटर पर मेकर्स की क्लास लगाते नजर आ रहे है. जी हां, शो में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुज भटकते हुए माया के पास जा पहुंचेंगे. ये देख लोगों ने मेकर्स पर उन्हें डिप्रेशन में डालने तक का आरोप लगाया.
I don’t know about Anu and Anuj, but the audience will definitely become pagal watching this everyday#Anupamaa
— D (@dshnkr1) March 29, 2023
आपको बता दें, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए मुंबई पहुंच जाता है और माया की कार से टकरा जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पहुंच जाती है, जहां कांता मां उसे देखकर परेशान हो जाती हैं। बदहवासी की हालत में भी अनुपमा को अनुज की फिक्र सता रही होती है। लेकिन दूसरी ओर छोटी को देखते ही अनुज चैन की सांस लेता है और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाता है। वहीं माया इस चीज का फायदा उठाने का फैसला करती है और अनुज के साथ घर बसाने के भी सपने देखती है.
If Anuj decides to live with Maya for the sake of CA, pyar par se bharosa uth jayega yaar💔💔 Coz Anuj reinstated the "Mohabbat" wala pyar in our minds, heart and soul.. He showed us that even in today's world, "bina dekhe bina mile" wala pyar hota hai.. #Anupamaa
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल