भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व भाजपा नेता पवन सिंह ने अपना 35 वां जन्मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था.
जिसमें अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, सुपर स्टार खेसारीलाल यादव , निर्माता – वितरक निशांत उज्जवल, लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.अब पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी समाने आयी हैं.
इससे पहले पवन सिंह को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस, सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.इसके लिए उन्होंने सबका आभार जताया. आपको बता दें कि आरा, बिहार में जन्मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को फिल्म की सफलता का पर्याय माना जाता है. 35 वर्षीय भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह ने 1997 में पहला संगीत एल्बम “ओढ़निया वाली” लेकर आए थे. पर वह लौलीपाप गाने से चर्चा में आए. उसके बाद उनके कई संगीत एल्बमों ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी
फिर 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. तब से अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह ‘घातक’, ‘जहरीला’ और ‘बौस’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं .
2014 में भोजपुरी भाषा के मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चल वह भी ‘भाजपा’ से जुड़ गए. पवन सिंह ने अब दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इनमें अधिकतर फिल्में एक्शन प्रधान रही हैं.इसलिए पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने नए गाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं और तो और उनका स्वैग देख तो उनके फैंस हैरान हो गए हैं. आपको बता दें पवन सिंह (Pawan Singh) के इस सुपरहिट गाने का नाम है “यार 75” (Yaar 75) और लगभग 2 हफ्तों में इस गाने को जबरदस्त रिस्पौंस मिला है.
इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 5.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तो और इस गाने पर अब तक 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस धमाकेदार गाने को सुनते ही आपके पांव खुद ब खुद नाचने लगेंगे. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहतरीन रूप से गाया है और इस भोजपुरी सुपरहिट गाने के लीरिक्स लिखे हैं आशुतोश तिवारी (Aashutosh Tiwari) ने.
बात करें सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फौलोविंग की तो पवन सिंह (Pawan Singh) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर करीब 9 लाख फौलोवर्स हैं जो कि उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इसी के साथ ही पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस उनके हर गाने पर जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल कर देते हैं.
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पूरे देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन जारी कर दिया था. जबकि ‘कोरोना’ की वजह से 19 मार्च से ही फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग बंद कर दी गयी थी. 23 जून से महाराष्ट्र सरकार ने पुनः शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी, तब कुछ सीरियलों की शूटिंग शुरू हुई, पर सभी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हर सीरियल के सेट पर कुछ कलाकार कोरोना से संक्रमित भी हुए. फिल्मों की शूटिंग बामुश्किल अक्टूबर माह में शुरू हुई है और वह भी उन फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है, जिनकी दो से दस दिन की शूटिंग बकाया है. सभी हर तरह के सुरक्षा के उपाय करते हुए डर के माहौल में शूटिंग कर रहे हैं. सभी इसे बड़ी आपदा मानकर चल रहे हैं.
मगर मूलतः आरा, बिहार निवासी मशहूर भोजपुरी अभिनेता, गायक व संगीतकार पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी नई फिल्म ‘‘चादनी’’ के निर्माता और निर्देशक का हौसला आफजाई करते हुए उन्हे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए कहा. परिणामतः पवन सिंह (Pawan Singh) व निधि झा (Nidhi Jha) की जोड़ी की फिल्म ‘‘चांदनी’’ की शूटिंग लाॅकडाउन के दौरान ही कुछ दिन मुंबई और फिर कुछ दिन पटना में करके फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी.
इस तरह लाॅक डाउन में ही भारत के ही अंदर शूटिंग शुरू कर शूटिंग पूरी करने वाली ‘‘चांदनी’’ पहली फिल्म बन गयी है. इससे पहले अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’ की शूटिंग शुरू कर खत्म की, पर अक्षय कुमार की इस फिल्म का फिल्मांकन भारत में नहीं, बल्कि स्काॅटलैंड में हुआ. फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइंस का विशेष ध्यान रखा गया, तब जाकर यह फिल्म पूरी हुई है.
फिल्म ‘चांदनी’ में पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) के साथ बृजेश त्रिपाठी और दीपक सिन्हा भी फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण ‘माधुरी फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है, जिसे ‘मां अंबा फिल्म्स’ और ‘फ्यूचर विज इंटरटेंमेंट’ प्रस्तुत कर रहा है. फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं.
इस फिल्म की चर्चा करते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा- ‘‘लॉकडाउन के बीच फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था. फिर भी हमने कोशिश की और एक ही शेड्यूल में फिल्म को पूरा किया. यह फिल्म बेहद अच्छी और रोचक बनी है. दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के गाने भी शानदार हैं. हम अभी इसकी विषयवस्तु और कहानी को लेकर चर्चा नहीं करना चाहते. क्योंकि जब तक देश के सभी सिनेमाघर खुल नहीं जाते और दर्शक सिनेमाघर की तरफ रूख नही करता, तब तक इसे फिल्म के प्रदर्शन की कोई योजना नही है.’’
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं. जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बन कर तैयार फिल्में रिलीज में फंसी हुई हैं. वहीं वह फिल्मों में व्यस्तता के चलते वह काफी दिनों से किसी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर नहीं आई थी.
लेकिन Unlock-2 में उन्होंने अपनें फैन्स के बीच एक धमाकेदार भोजपुरी वीडियो एल्बम से वापसी की है. इस भोजपुरी वीडियो एल्बम का नाम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) है. जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) नें गाया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan singh) के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं.
इस भोजपुरी वीडियो में रानी साड़ी में कहर ढा रहीं हैं. वहीं उनका लुक उनके फैन्स पर बिजलियां गिराता नजर आ रहा है. रानी एक सीन में पिंक (Pink) टी-शर्ट और टाईट जींस में खुबसूरत नजर आ रही हैं. इस भोजपुरी गानें में रानी को शादी के लिए देखने आए लड़के वालों के सामने जाने के लिए पहनी गई साड़ी का फोटो पवन सिंह को भेजे जाने पर आए रिएक्शन को भी बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. इस एल्बम में पवन सिंह (Pawan singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी बहुत दिनों बाद एक साथ नजर आई है.
वीडियो एल्बम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) के Lyricist हैं अरुण बिहारी (Arun Bihari) और संगीत दिया है भलार्ड जी नें. मिक्स एंड मास्टर की भूमिका निभाई है जगन्नाथ स्टूडियो आरा (Jagannath Studio Ara) ने व कास्टिंग दीपक सिंह (Deepak Singh) का है. कोरियोग्राफर (Choreographer) रवि पंडित (Ravi Pandit) हैं व निर्देशक नीरज सिंह (Niraj Singh) हैं. इस भोजपुरी Video Album की प्रोडक्शन टीम फ्यूचर विज एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड है जबकि डिजिटल की जिम्मेदारी (Future Wiz Advertising Pvt. Ltd.) नें निभाई है. इस गाने में मैनेजर रितु राज (Ritu Raj) हैं व डिजिटल पार्टनर म्यूजिक वाइड (Music Wide) है. कंपनी / लेबल म्यूजिक वाइड एलएलपी (Music Wide LLP) नें दिया है.
लॉकडाउन के बाद फिल्मों के रिलीज किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘घातक’ (Ghatak) का ट्रेलर इंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लौंच कर दिया गया है. इस फिल्म में वह अलग लुक में दर्शकों का मनोरंजन करनें के लिए तैयार दिख रहें हैं.
फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) एक मिलिट्रीमैंन (Military Man) के रूप में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिख रहें हैं. इस फिल्म में मार-धाड़ और एक्शन के अलावा लव और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखनें को मिलेगा. फिल्म के गाने भी बहुत ही कर्णप्रिय हैं जिसमें वह अभिनेत्री सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहें हैं.
इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) के अनुसार लॉकडाउन के बाद भोजपुरी सिनेमा में ‘घातक’ (Ghatak) साबित होगी. साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी होगी, इस फिल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा भी मुख्य आकर्षण होगा.
‘घातक’ (Ghatak) फिल्म का ट्रेलर लौंच होनें के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा नें किया है और निर्माता अभय सिन्हा हैं. फिल्म का निर्माण यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा (Tinu Verma) भी इस फिल्म में जबरदस्त लुक में नजर आ रहें हैं.
इस फिल्म में पवन सिंह के साथ सहर आफ्सा के साथ अमित शुक्ला (Amit Shukla), माणिक (Manik), अमित अर्थबचन (Amit Arthbachan), श्रद्धा नवल (Shrdha Nawal), बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi), नीलम पांडेय (Neelam Pandey), दीप्ती, नागेश मिश्रा (Nagesh Mishra), राज मल्होत्रा (Raj Malhotra), संजीव मिश्रा (Sanjiv Mishra), धामा वर्मा (Dhama Verma), मनीष चतुर्वेदी नजर आएंगे. साथ ही स्पेशल अपीरियंस में चांदनी सिंह (Chandani Singh), ग्लोरी मोहन्ता (Glory Mohanta), नीतिका जायसवाल (Nitika Jaiswal), दीप्ति तिवारी (Deepati Tiwari), रतन जी (Ratan Ji) ख़ुशी (Khushi), राणा (Rana) का भी लाजबाब अभिनय देखनें को मिलेगा.
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) आजाद सिंह (Azad Singh), छोटे बाबा (Chhote Baba) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) का है. संगीत आजाद सिंह (Azad Singh), राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra), प्रकाश बरौद( Prakash Barud), और अविनाश पाण्डेय (Avinash Pandey) का है. फ़िल्म में गानों को अपना सुर (Singer) पवन सिंह (Pawan Singh), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh), आजाद सिंह (Azad Singh) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) नें दिया है.
भोजपुरी फिल्मों और गानों की बात ही कुछ और है और यह बात वही समझ सकता है जिसने कभी भोजपुरी गानें सुने हो या भोजपुरी फिल्में देखी हों. आज की तारीख में हर इंडस्ट्री तरक्की कर रही है तो इसी के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री भी पीछे नहीं हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को आज हर कोई जानता है और यहां तक की कई भोजपुरी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस तो टेलिवीजन के रिएलिटी शो में भी आने लगे हैं.
हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा बने थे. अब बात करें भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तो भोजपुरी गानों के फैंस के लिए हम लेकर आए हैं एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी. भोजपुरी के एक गाने ने बौलीवुड के कई गानों को पीछे छोड़ दिया है और यह भोजपुरी गाना सारे रिकौर्ड तोड़ सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
आपको बता दें, इस गाने का नाम है “हैल्लो कौन” (Hello Kaun) और इस गाने को अब तक 547 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने को भोजपुरी स्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और स्नेह उपाध्याय (Sneh Upadhyay) ने गाया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं आशीश वर्मा (Ashish Verma) ने. देखा जाए तो इस गाने ने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों को भी पीछे छोड़ दिया है.
A post shared by Ritesh Pandey (@ritesh_pandey_official) on
यह गाना करीब 7 महीने पहले रिलीज किया गया था और इस गाने ने बहुत ही कम समय में काफी बड़ा रिकौर्ड बनाया है जो कि अपने आप में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों और उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात है.
6 जून को ‘‘यशी फिल्मस’’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा स्वबद्ध और उन्ही पर फिल्माया गया दूसरा इंटरनेशनल एल्बम ‘ये लड़की सही है’ (Ye Ladki Sahi Hai) वायरल होते ही हंगामा हो गया है. सूत्रों का दावा है कि महज चैबिस घंटे में ही इसे एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
‘‘ये लड़की सही है’’ एल्बम के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) कहते हैं- ‘‘हमें पहले से यकीन था एल्बम ‘ये लड़की ही है’ ऐसा संगीत एल्बम है,जो कि भोजपुरी संगीत जगत में चार्ट बस्टर बनेगा. जो कि सच साबित हो गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से अपनी आवाज और अभिनय से धमाल मचा रहे हैं. इसमें वह विभिन्न देशों की मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. हमने इस एल्बम की शूटिंग दुबई में की है, जिसमें हमने भव्यता का पूरा ख्याल रखा है.’’
अभय सिन्हा ने आगे कहा- ‘‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एल्बम ‘ये लड़की सही है’ दूसरा ऐसा एल्बम है, जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है. इससे पहले हमने ही पवन सिंह को लेकर एल्बम ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ की शूटिंग दुबई के मनोरम लोकेशन पर की थी. अब दूसरे एल्बम की शूटिंग भी दुबई में हुई है. हालांकि हमने गाने की शूटिंग लॉकडाउन (Lockdown) से पहले की थी, पर हमने अब इसे रिलीज किया है. ‘ये लड़की सही है’ का कॉन्सेप्ट भी नया और अनोखा है.’’
एल्बम ‘ये लड़की सही है’ के वीडियो निर्देशक कुमार सौरव सिन्हा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार आजाद सिंह व सजन मिश्रा, कैमरामैन वासु, नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे हैं.
35 करोड़ की आबादी वाले भोजपुरी बेल्ट में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फ़िल्में (Bhojpuri Movie) भी दर्शकों को खासा पसंद है. भोजपुरी सिनेमा देखने वाले यूपी, बिहार के साथ ही दिल्ली, मुम्बई सहित देश के सभी राज्यों में फैलें हुयें हैं. क्यों की भोजपुरी बेल्ट के लोग काम के तलाश में पलायन कर जाते हैं. अब जब नौकरीपेशा से लेकर कामगार वर्ग लौक डाउन (LOCKDOWN) के चलते अपने घरों में बैठा हुआ है. तो इस खाली समय में मनोरंजन के साधनों की आवश्यकता बढ़ गई है. लोग अपने बोरियत को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहें हैं.
लोगों के लिए इस बोरियत भरे समय में डिजिटल माध्यम और यूट्यूब सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है. इस दौर में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले सिनेमाहाल में तो जा नहीं सकतें हैं क्यों लॉक डाउन ने मनोरंजन के सभी साधनों पर तालाबंदी कर रखा है. इस स्थिति में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले निराश न हों क्यों यहाँ हम आप को बता रहें हैं भोजपुरी की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारें में. जिसे आप घर बैठे ही यूट्यूब पर हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी में फ्री में देख सकतें हैं.
इस फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को जोड़ कर देखनें को मजबूर हो जातें हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा अवस्थी के साथ ही सीपी भट्ट, दीपिका त्रिपाठी , कृष्ण कुमार , संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी , अनूप अरोरा , विनीत विशाल , अजय सिंह , जयशंकर पांडेय , सुभाष यादव , आयुषी तिवारी आदि हैं का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है. फिल्म का निर्देशन निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने किया है और लिखा है मनोज पांडेय नें.छायांकन अमिताभ चंद्रा का है तो संगीत धनञ्जय मिश्रा नें दिया है.
गदर…
इस फिल्म में पवन सिंह और निधि झा का रोमांश देखने लायक है. फिल्म में नेहा सिंह, सुशील सिंह, मोनालिसा, राजेश सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, रोहन सिंह राजपूत तथा सीमा सिंह का जबरदस्त अभिनय भी देखनें को मिलेगा. निर्देशन रमाकांत प्रसाद नें किया हैं और निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह, बबलू एम गुप्ता और रवि सिन्घ राजपूत हैं.
साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय की बदौलत भोजपुरी की हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को यूट्यूब पर साल 2016 में रीलीज किया गया. फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के अलावा काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” सुशील सिंह और अशोक समर्थ ने मुख्य भूमिका निभाई है.
बहूरानी…
यह भोजपुरी की उन फिल्मों में शुमार है जो पारिवारिक होने के साथ ही महिला प्रधान फिल्म हैं. इस फिल्म के पटकथा व निर्देशक पराग पाटिल हैं व लेखक शिव प्रकाश सरोज. संगीतकार राम परवेश व दामोदर राव, गीतकार राजेश मिश्रा, एस. के. चैहान, शिव प्रकाश सरोज का है. फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी जगमिंदर सिंह नें निभाई है. फिल्म में शुभम तिवारी, अंजना सिंह, रविराज दीपू, पूनम दूबे, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, बबलू यादव, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, संजना सिंह, अमरेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, दिव्या द्विवेदी, परी पाण्डेय, रोहित राज का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है.
इस फिल्म नें अत्याचार और भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार किया है. फिल्म में सुपरस्टार शुभम तिवारी एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में लुट, खसोट, अत्याचार में लगे भ्रष्टाचारियों से लड़ते हुए दिखतें हैं. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट रानी चटर्जी की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी के अलावा अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज सिंह टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव नें प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
लव और राजनीति…
इस फिल्म में रवि किशन के साथ अंजना सिंह ने की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के निर्देशक हर्ष आनंद हैं और निर्माता आशा देवी, सुचेता टैगोर हैं संगीत का एसआरके संगीत का है.
फिल्म मुख्य रूप से कुश्ती पर आधारित है, जो कि लव एंगल से जोड़ी गई है. इसमें खेसारी नें एक सीधे साधे लड़के का रोल निभाया है. तो काजल राघवानी नें एक तेजतर्रार पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाया हैं. इस फिल्म में देव सिंह, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद नें भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
मोकामा 0 किमी…
यह फिल्म बिहार के अंडरवर्ल्ड व गैंगवार पर आधारित है. इसमें भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह की जोड़ी ने जोरदार अभिनय किया है. फिल्म के निर्माता सुजीत तिवारी हैं साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, के साथ संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
संघर्ष…
सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में एक दर्जन से अधिक अवार्ड जीतनें वाली इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह , अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा, यदुवेंद्र यादव ने अपनें अभिनय से जान फूंक दी है. फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है.
जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, देव सिंह, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय नें कमाल की एक्टिंग की है.
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार एक्टर और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के हाल ही में आये एक गाने नें ‘कमरिया हिला रही है ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल किया और अब तक इसे 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के बाद पवन सिंह का एक और भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ है जो रिलीज होने के कुछ घंटों में सफलता के झंडे गाड़नें में कामयाब रहा.
यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए “नंबर ब्लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज किये भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है.
एल्बम में साउथ की ऐक्ट्रेस मचा रही धमाल
“नंबर ब्लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री संजना गलरानी (Sanjana Galrani) धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं. गानें में जहां वह पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं है वहीँ अपने सेक्सी और हॉट लुक से वह दर्शकों पर बिजली गिरा रहीं हैं. इसके पहले वह कलर्स चैनल के चर्चित शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आ चुकी हैं.
भोजपुरी का पहला एलबम जिसके वीडियो की शूटिंग विदेश में हुई है
पवन सिंह के गाये “नंबर ब्लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) की शूटिंग दुबई के विभिन्न लोकेशन पर की गई है. इसी के साथ यह भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहला ऐसा भोजपुरी एल्बम बन गया है जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है.
इसके पहले सभी भोजपुरी गानों से जुड़े वीडियोज की शूटिंग मुंबई सहित देश के तमाम राज्यों में होती रही है. इस भोजपुरी वीडियो सॉंग के बैकग्राउंड में दुबई के खूबसूरत लोकेशंन्स भी दर्शकों का मन मोह लेने वाला हैं.
इस भोजपुरी वीडियो सॉंग में पवन सिंह (Pawan Singh) और संजना गलरानी (Sanjana Galrani) ने बेहद ही निराले अंदाज में रोमांस किया है. जिसके चलते ही रिलीजिंग के कुछ घंटों में ही भोजपुरी के गानों में टॉप ट्रेंड में आ गया है.
बता दें कि इस गाने के निर्देशक कुमार सौरभ हैं (Director Kumar Saurav Sinha) संगीत निर्देशक साजन मिश्रा व आजाद सिंह(Music Director Azad Singh – Sajan Mishra) हैं व गीतकार आजाद सिंह (Lyrics Azad Singh हैं). इस वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफी संजय कोर्बे (Choreographer Sanjay Korbe) का है. रिकार्डिंग और मिक्सिंग रवी यादव (Recording & Mixing Ravi Yadav) नें किया है. इस एलबम के छायांकन की जिम्मेदारी निभाई है सरफराज रासिद खान (Dop Sarfaraz Rashid Khan) नें और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. लेकिन इस बार पवन सिंह का जो गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में है वह कोई भोजपुरी गाना नहीं बल्कि होली के मौके पर गाया हिंदी गीत है. इस गाने के यूट्यूब पर रिलीज होने के एक हफ्ते के भीतर ही ढाई करोड़ व्यूअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इनके इस गाने में फीमेल सिंगर के रूप में पायल देव (Payal Dev) नें अपनी आवाज दी है. पवन सिंह ने इसके साथ ही अपना पहला हिंदी गाना भी डेब्यू कर लिया है. जिसके पहले कदम नें ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया है. जस्ट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने का बोल है ‘कमरिया हिला रही है’ (Kamariya Hila Rahi Hai), ये होली पर आधारित गाना है.
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है क्योंकि उनका गाया हुआ हर गाना सुपरहिट होता है. पवन सिंह के कई भोजपुरी गाने ऐसे हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इस गाने के वीडियों एल्बम में पवन सिंह और पायल देव के अलावा लौरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) नें तो कमाल ही कर दिया है. उन्होंने अपने सेक्सी अंदाज और अदा से दर्शकों के ऊपर जादू कर दिया है वैसे भी लौरेन गोटलिब सोशल मीडिया पर अपनी हौट तस्वीरों के चलते ट्रेंड करती रहती हैं.
गाने के वीडियो अल्बम में सफल होने में लौरेन गोटलिब ने रंगबिरंगे सेक्सी परिधान और बैकग्राउंड का कमाल भी माना जा रहा है. गाने में पवन सिंह और लौरेन होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लौरेन गोटलिब और पवन सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने से जुड़ा जो प्रोमो शेयर किया है. वह भी टौप ट्रेंड में शामिल रहा है. पवन सिंह के साथ फिमेल सिंगर के रूप में अपनी आवाज देनें वाली पायल देव नें ही इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है. गीत मोहसिन शेख और पायल देव नें लिखें हैं. संगीत निर्माता आदित्य देव हैं, गाने के मिक्स एंड मास्टर भी आदित्य देव ही हैं. गाने की रिकौर्डिंग आदित्य देव स्टूडियो में की गई हैं.
वीडियो अल्बम के निर्देशक और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान व कैमरामैन विशाल सिन्हा हैं. इसका संपादन नितिन एफसी नें किया है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी योगेश कुमार प्रोडक्शंस नें निभाई है. लाइन प्रोडक्शन भी योगेश कुमार का ही है. अल्बम की कौस्ट्यूम डिजाइनर की जिम्मेदारी विभूति चमरिया, मेकअप मायरा जैन, आयशा और देवराह का है. प्रोडक्शन मैनेजर सुशील पांडे और प्रवीण आचार्य हैं. पोस्ट प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव का काम जयेश लुढानी नें किया है प्रोडक्शन सुपरवाइज़र रितिका कौल हैं स्टिल फोटोग्राफ़ी की जिम्मेदारी गौतम लालवानी, आयुष गुमडेलवार नें निभाई है.