हिंदी फिल्मों में छोटे किरदार निभाने के बाद भोजपुरी भाषा की सर्वश्रेष्ठ और अति लोकप्रिय अदाकारा व गायक बनने के बाद अब अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. जी हां! इस बार वह शैलेश परासर निर्देशित फिल्म 'युवा' (Yuva) में एक सशक्त नारी के किरदार में नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

Feel the nature of the NATURE 💚 #love #lovemyself #instagood #instalove #naturelover #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर प्रिंस राजपूत और यामिनी सिंह फिल्म ‘ओमकारा’ के लिए पहुंचे ऋषिकेश

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी इस फिल्म को नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली शानदार फिल्म बताती हैं. इसमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर भी गहरी चोट की गयी है. वह कहती हैं-‘‘ मेरे लिए फिल्म ‘युवा’ बहुत अहम है. मेरे लिए बात हिंदी या भोजपुरी भाषा में अभिनय करने से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म का विषय और किरदार है. मुझे फिल्म ‘युवा’ का काॅन्सेप्ट और किरदार दोनो ही बहुत पसंद आए.’’

 

View this post on Instagram

 

Positivity 💙 #goodvibesonly #positiveenergy #blessed #thankful #happy #love #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आगे कहती हैं- ‘‘मंजुश्री मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्माणधीन हिन्दी फीचर फिल्म ‘युवा‘ संवेदना के पृष्ठभूमि पर आधारित है. शैलेश परासर द्वारा निर्देशित और छायांकन नरेश विश्वकर्मा के इस फिल्म का मुख्य आधार ‘नारी सशक्तिकरण’ को बढ़ावा देने के साथ गरीबी से खुद को उपर उठाकर सफलता के मुकाम तक पहुंचाने की है. कैसे एक छोटे से गांव की लड़की फुटबॉल खेलकर अपने हुनर और जज्बात को एक ऊंची उड़ान देती है. यही इस फिल्म का वन लाइनर है जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के सार्थक संदेश भी देगी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...