भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व भाजपा नेता पवन सिंह ने  अपना 35 वां जन्‍मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था.

जिसमें अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे, सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव , निर्माता – वितरक निशांत उज्‍जवल, लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल हुए.अब पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्‍वीरें भी समाने आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

pawan-singh

इससे पहले पवन सिंह को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस, सभी ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.इसके लिए उन्‍होंने सबका आभार जताया. आपको बता दें कि आरा, बिहार में जन्‍मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है.

pawan

भोजपुरी इंडस्‍ट्री में पवन सिंह को फिल्म की सफलता का पर्याय माना जाता है. 35 वर्षीय भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह ने 1997 में पहला संगीत एल्बम "ओढ़निया वाली" लेकर आए थे. पर वह लौलीपाप गाने से चर्चा में आए. उसके बाद उनके कई संगीत एल्बमों ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी

bhoj

फिर 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. तब से अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह 'घातक', 'जहरीला' और 'बौस' जैसी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...