कपल्स के लिए परफेक्ट है करन कुन्द्रा और अनुषा दांडेकर के ये लुक्स

मानसून का सीजन आते ही प्यार के पंछियों को रोमांस जाग ही जाता हैं. पार्टी, लौंग ड्राइव, कैंडल लाइट डिनर या फिर कोई वेकेशन इस मौसम में सभी खुशनुमा पल को एंजौय करना चाहते हैं. इन सब में सबसे ज्यादा जरुरू है की आप कैसे अपने पार्टनर के साथ ड्रेसअप हो. इस लिए आज हम लेकर आए है करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के कुछ खास कपल्स लुक जिसे ट्राय कर आप और अपके पार्टनर एक दूसरें को कोम्पलिमेंट दे सकें. आपको बता दे करन और अनुषा काफी समय से एक दूसरें को डेट कर रहें हैं. इन दोनों की कैमिस्ट्री को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करेंगे तो ये आपके रिलेशनशप को और भी स्ट्रोंग करेंगा.

करन और अनुषा का वेकेशन लुक

अगर इस मानसून आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्यान कर रहे है तो आप करन और अनुषा के इस लुक को ट्राय कर सकते है. इस लुक में अनुषा ने यूलो मिनि स्कर्ट के साथ ब्लू पहना है साथ में उनकी हेयर स्टाइल इस पुरें लुक को कंम्प्लिट कर रहा हैं. वही करन ने कोकोनट ट्री प्रिंट वाली शर्ट पहनी है जो इस लुक को कपल के लिए बेस्ट आउटफिट वेकेशन बनाता हैं.


वाइट है कपल के लिए बेस्ट

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस मानसून किसी लौंग ड्राइव का प्लान कर रहें हैं तो ये लुक परफेकट इस वाइट कलर शांति की प्रतीक होता है और इसमें सभी का मूड भी काफी लाइट रहता हैं. लम्बे रास्ते के लिए कपडें कंफौर्टेबल होने चाहिए उन हिसाब से ये लुक आपके लोंग ड्राइव को और भी अच्छा कर देगा. एक रिसर्च के अनुसार वाइट कपड़ों में ज्यादा रोमांटिक होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hey you… ❤️ credit: @vjanusha

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

पार्टी के लिए ट्राय करें ये लुक

अगर आप किसी पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं और अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते है तो ये लुक परफेक्ट है. इस में इंडियन और वेस्टर्न का जो कोकटेल है वो परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

The secret to wooing your girl is to wear a Manish Malhotra 😉 #nickyanka @manishmalhotra05

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ प्रजेन्टेबल दिखना चाहते है तो इन लुक्स को जरुर ट्राय करें.

ट्राय करें “कुंडली भाग्य” के “करण” के प्रिंटेड फैशन लुक्स

टीवी के सभी एक्टर रोजाना अपने शोज के चलते सभी घर पर पहुंचते है शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग किसी भी बौलीवुड एक्टर से कम नहीं है. उनके फैंस ना सिर्फ उनको देखते है बल्कि उनको काफी पौलो भी करते हैं. ऐसे ही एक्टर है धीरज धूपर, जो अपनी एक्टिंग के लिए लोगों की पहली पसंद तो है, उनकी स्टाइल की भी फैंस काफी फौलो करते हैं. धीरज के स्माइल और उनकी फिजिक पर लाखों लड़कियां आपना दिल बैठी हैं. उनकी इसी फैन फौलोविंग को देखते हुए आज हम लेकर आए है धीरज के कुछ खास लुक्स जिसे  ट्राय कर आप भी बन सकते है लड़कियों के बीच पौपुलर…

चेक प्रिंट को करें फैशन में शामिल  

धीरज के इस टू पीस की बात करें तो ये काफी क्लासी है. चेक प्रिंट वाले इस लुक में धीरज का लुक काफी अच्छा लग रहा हैं. इस लुक को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को चार चांद लगा रहा है उनके वाइट शूज और वाइट टी-शर्ट.

 

View this post on Instagram

 

SUNDAYing.. 😎

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

प्रिंटेड का फैशन

इस समय शर्ट और पेंट दोनों में प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इस लुक को आप केजुअली और किसी फंगक्शन पर भी ट्राय कर सकते हैं. किसी औपन पूल पार्टी के लिए भी ये लुक काफी अच्छा हैं.

 

View this post on Instagram

 

The Moonwalker..

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

ब्लेक एंड वाइट प्रिंट जैकेट

पेंट और शार्ट के बाद अब जैकेट में भी प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में है जो देखने और पहनने में काफी रिच लुक देता हैं.

 

View this post on Instagram

 

No one is you, that’s your power !

A post shared by DheerajDhoopar (@dheerajdhoopar) on

तो ये थे धीरज के कुछ लुक जिसे ट्राय कर आप भी खुद को स्लाइलिश बना सकते है.

नच बलिए 9: आप भी ट्राय करें इस टीवी कपल के फैशन टिप्स

“नच बलिए 9” धमाकेदार शुरुआत से ही कंटेस्टेंट जोड़ियों की चर्चाएं चोरों तरफ हैं. उन्हीं जोड़ियों में से एक है रोहित रेड्डी और अनीता हंसदानी की. दोनों की कैमिस्ट्री और डांस को सभी काफी पसंद कर रहे हैं. अनिता एक तरफ छोटे पर्दे की सफल एक्ट्रेस है तो वही रोहित एक बिजनेस मैन हैं. हालाकि रोहित ने भी एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और अनिता  के साथ एक म्यूजिक वीडियों में काम किया. अलग प्रोफेशन होने के बाद भी दोनों एक दुसरे के काम को बहुत तवज्जुब देते हैं. इस लिए आज हम इस कपल के कुछ स्टाइल लुक आपके लिए लेकर आए है जिसको आप अपनी पर्टनर के साथ ट्राय कर स्टाइलिश कपल बन सकते हैं.

रेड एंड ब्लैक का कौम्बिनेशन

अगर आप आपने पर्टनर के साथ किसी पार्टी में जा रहे है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर प्यार और रोमांस को कलर है और साथ में ब्लैक लुक को और भी अच्छा बना देता हैं. अनिता की  तरह आप अपनी पार्टनर को लोंग रेड गाउन ट्राय कराएं और आप ब्लैक पठानी कुर्ता और पजामा पहने, जो पूरे स्टाइल को काफी रिच बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

… and the festivities begin!

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

दोस्त का शादी में ट्राय करें ये लुक

मौनसून के आते ही शादी का सीजन भी शुरु हो जाता है और शादी जब किसी करीबी दोस्त की हो तो क्या पहने ये सवाल सब के दिमाग में रहता हैं. रोहित और अनिता का ये लुक किसी शादी के फंगशन के लिए परफेक्ट हैं. ग्रीन साड़ी के साथ जोधपुरी बांघनी सूट के नीचे हेरम सलवार काफी रौयल लुक दे रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

All set for Diwali at the Patels’!! Styled by @silverettebykhushbooraj

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on


हौलीडे कपल लुक

अगर आप किसी अपनी पार्टनर के साथ किसी वेकेशन का प्लान कर रहे है तो अपने फैशन का भी ध्यान रखें. रोहित और अनिता के इस लुक को आप किसी भी वेकेशन ट्रीप में ट्राय कर सकते हैं. इस लुक में आप अपनी पार्टनर के साथ काफी प्रजेंटेबल लगेंगे.

पार्टी में करें ये लुक ट्राय

अगर आप किसी पार्टी में जा रहे है और अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा ट्राय करना चाहते है तो ये लुक काफी कौम्प्लिमेंट दिलवाएगा. यूलो अनारकली सूट के साथ केजुअल का कौम्बिनेशल काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Coz twinning is so passé…

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

तो ये थे कुछ कपल्स लुक को आप अपने पार्टनर के साथ ट्राय कर सकते हैं.

“ये है मोहब्बतें”: वेकेशन के लिए परफेक्ट है इस एक्टर के ये लुक्स

टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों काफी चर्चायों मों है. अपनी एक्टिंग से तो घर घर में पहचान पाने वाले अली अब अपने डांस मुल्स से लोगों का दिल जीतने में लगे हैं. नच बलिएं सीजन 9 अली अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नजर आ रहे हैं इस जोड़ी को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन कहे जाने वाले अली एक्टिंग और डांस के अलावा फैशन में भी  किसी से कम नहीं है. शायद यही कारण है की उनके इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फौलोवर्स हैं. इसलिए आज हम उनके कुछ हटके लुक लेकर आए है जिसे आप किसी भी हौलीडेज पर ट्राय कर सकते हैं.

शौर्ट पेंट्स वाले इन लुक्स को आप किसी भी  हौलीडे वेकेशन पर ट्राय कर स्टाइलिश लग सकते है…

अली का ग्रीन शौर्ट

इस लुक में अली ने ग्रीन शौर्ट के साथ वाइट विद ब्लू प्रिंटेड शर्ट में काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी भी पूल पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है उनकी कैप. इस कलरफुल कैप और वाइट फ्लीप फ्लोप स्लीपर में ये लुक किसी भी हौलीडे वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं.

 

View this post on Instagram

 

That look jab “ Chalte chalte yuhi koi mil gaya” … #helo

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on

अली का रेड शौर्ट लुक

इस लुक में काफी कलर्स है. रेड शौर्ट के साथ क्रिम कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ औरेंज फ्लीप फ्लोप और डार्क ब्लू कलर की कैप अस लुक पर चारचांद लगा रहे हैं. अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. ये लुक किसी भी बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

Yeh woh hai cool wala look

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on


बर्नआउन शौर्ट भी है ट्रेंड में

बर्नआउन पेंट तो फैशन में काफी ट्रेंडिग है पर बर्नआउन शौर्ट भी कुछ कम नहीं है. इस लुक को और भी कोम्प्लिमेंट दे रहा है येलो टी-शर्ट विद औवर कौट येलो जैकेट के साथ लाल जूते. इस लुक को आप अपने  वेकेशन में ट्राय जरुर करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~ علی گونی (@alygoni) on

तो ये है अली के वेकेश्नल लुक जिसे ट्राय कर आप काफी कूल लग सकते

टीवी के महादेव की स्टाइलिश पेंट करें ट्राय

टीवी के महादेव और नच बलिए फेम स्टार सौरभ राज जैन इन दिनों अपने डांस मुव्स से लोगों के दिल जीतने में लगे है. नच बलिए में सौरभ अपनी पत्नी रिधिमा के साथ आएं है. देवों के देव महा देव से घर-घर  में जगह बनाने वाले सौरभ ने टीवी पर कई सारे धार्मिक सीरियल में काम किया है पर फैंस को नच बलिए के जरिएं सौरभ का एक अलग साइड देखने को मिल रहा हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप को जानकर हैरानी होगी पर सौरभ की शादी को 9 साल हो चुके. उनकी और पत्नी रिधिमा की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में हुई और फिर शादी. सौरभ ट्विन्स बेबिज के पिता है. रील लाइफ में माइथोलोगिकल रोल निभाने वाले सौरभ असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और फैशनेबल है. सौरभ को हमेशा कुछ अलग और हटके ट्राय करने का शौक है अब उनकी डिजाइनर पेंट्स को ही ले लिजिए.

आज हम सौरभ के कुछ डिजाइनर पेंट लुक लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप स्टाइल आइकन बन सकते है.

गोल्डन एमरोडरी पेंट

ब्लेक पेंट पर गोल्डन एमरोडरी वाली इस पेंट का लुक काफी रिच है. सौरभ ने इस पेंट के साथ मस्टड येलो जैकेट अदर ब्लेक टी-शर्ट इस पुरे लुक को कम्प्लिट कर रहा है. इस लुक को किसी भी पार्टी या टेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Modern #dhananand 😄😄 styled by @stylingbyvictor

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain) on

ये भी पढ़ें- चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

ब्लेक विद वाइट टेक्शचर पेंट

टीवी के महादेव असल जिंदगी में कितने फैशनेबल है इसका एक एक्जाम्पल ओर देखिएं. इस ब्लेक एंड वाइट प्रिंटेड पेंट के साथ औरेंज टी-शर्ट और वाइट जैकेट इस पुरे लुक को परफेक्ट लुक बना रहे है. इस लुक को आप किसी भी टाइम में ट्राय कर सकते है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…

चेक प्रिंटेड पेंट  

चेक प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है पर ज्यादातर चेक प्रिंट शर्ट में देखने को मिलता है. सौरभ की ये चेक प्रिंट पेंट काफी क्लासी लग रहा हैं. इस पेंट को आप फोर्मल और केजुअल दोनों में ट्राय कर सकते हैं. सौरभ ने इस प्रिंटेड पेंट के साथ ग्रे टी-शर्ट पहनी है जो काफी अच्छी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🦸🏻‍♂️ pic by @shivangi.kulkarni

A post shared by Sourabh Raaj Jain (@sourabhraaj.jain) on

तो ये है सौरभ की कुछ फैशनेबल पेंट लुक जो ना सिर्फ काफी रेयर है बल्कि इसे ट्राय करने पर आप काफी स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के 

ट्राय करें टीवी के राम “गुरमीत सिंह” के लौंग हेयर लुक

गुरमीत सिंह हिंदी सिनेमा के उन एक्टर में से एक है जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग लगाई है. छोटे पर्दे के कैरियल में घर घर में जगह बनाई. यू तो उन्होंने अपने एक्टिंगद कैरियर की शुरुआत साल 2004 मे आए सीरियल “ये मेरी लाइफ है” से की पर उनको साल 2008 में आए “रामायण” से असल पहचान मिली. इसी सीरियल में  उनको अपनी जीवनसाथी भी मिली. गुरमीत सिंह की फैन फौलोविंग केवल लड़कियों तक ही सिमित नहीं हैं, लड़के भी उनको काफी फोलो करतो है. गुरमीत ने अपने हेयर स्टाइल को अलग लुक देते हुए बालों को बढ़ाया हैं. जिसको उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. इसलिए आज हम उनके लोंग हेयर लुक को लेकर आए है. तो अगर आप भी लौंग हेयर्स को शोक रखते है पर उसके साथ कैसे कपड़ो को ट्राय किया जाए नहीं पता तो आप गुरमीत के स्टाइल को जरुर फौलो करें.

कलरफुल एमरोडरी शर्ट विद लौंग हेयर

ब्लू शर्ट पर कलरफुल एमरोडरी वाले इस स्टाइल में गुरमीत काफी अच्छे लग रहे हैं. आउटर शर्ट के साथ अंदर वाइट टी-शर्ट और वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ फंकी ट्राय करना चाहते है तो इसको जरुर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना

ब्लू स्ट्रीप इन वाइट शूट

अगर आप रौयल दिखना चाहते है और अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ कुछ मेजिंग ट्राय करना चाहते है तो इस लुक को जरुर ट्राय करें. लाइट क्रिमिश पिंक शर्ट के साथ वाइट शूट काफी अच्छा लग रहा है. ब्राउन शूज और गुरमीत के लौंग हेयर्स इस पुरे लुक को चारचांद लगा रहे हैं.

चेक टू पीस शूट भी है फैशन में  

चेक प्रिंट की बात ही अलग है इसे आप किसी औकेजन पर पहन सकते है. फोर्मल हो या पार्टी, चेक प्रिंट सभी के लिए परफेक्ट साबित होता है. ब्लूइश ब्लेक और वाइट चेक सूट में गुरमीत काफी क्लासी लग रहे है. इस लुक को आप किसी पार्टी में जरुर ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Suit game on strong . . 📸 @anurag_kabburphotography @pure_by_punitarora @simrankhera5 Assisted by @Neesthasugla

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

ये भी पढ़ेंट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

ट्रेंडिंग में है फ्लावर प्रिंट शर्ट

फ्लावर प्रिंट शर्ट काफी ट्रेंड में है. लोैंग हेयर के साथ इसको कौम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. गुरमीत के इस लुक को आप कैजुअली ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy Sunday guys!! . . . . . . . . . #happysunday #fashion #photooftheday #gurmeetchoudhary

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

तो ये थे गुरमीत के 4 लोंग हेयर लुक जिसे आप ट्राय कर स्टाइलिश बन सकते हैं. एक बात यहां गौर करने वाली है की गुरमीत के सभी लुक्स में हेयर स्टाइल अलग है. तो आप जब भी इन लुक्स को ट्राय के तो हेयर स्टाइल पर जरुर ध्यान दे.

ये भी पढ़ें- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

ट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

अपनी क्यूट सी स्माइल के कारण लड़कियों के दिल पर राज करने वाले एक्टर और एंकर शक्ति अरोड़ा एक अच्छे एर्टिस्ट के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी है. हमेशा खुश दिखने वाले शक्ति का बनना है की खुश रहने से ना सिर्फ आप अच्छे लगते है बल्कि अच्छा फील भी करेंगे. शक्ति ने “बा बहु और बेबी” में जिगर अरविन्द ठक्कर की भूमिका के साथ अपने एक्टिंग कैरियर शुरू कि.  उन्होंने कामरान के रूप में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में और सुमित के रूप में ‘दिल मिल गए’ में कैमेयो किये. हालांकि, स्टार प्लस पर ‘तेरे लिए’ ने उन्हें काफी सफलता दी. इसमें इन्होंने फीमेल लीड के भाई तापस बिमलेदु बनर्जी की भूमिका निभाई. इसके बाद ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में मुकुल नामक नकारात्मक भूमिका की. ऐसे कई टीवी शोज में शक्ति की एक्टिंग से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई. अच्छी एक्टिंग कैरियल के साथ-साथ शक्ति स्टाइल में भी काफी आगे है. उनके फेशन सेंस की सभी जमकर तारीफ करते है इसलिए आज हम लाए है उनके कुछ खास लुक जिसे ट्राय कर आप भी फेशनेबल बन सकते है.

शक्ति को औरेंज कलर से थोड़ा खास लगाव है इस बाद का सबूत है उनकी ये फोटोज.

औरेंज ब्रेजर ट्राय कर दिखे क्यूट

शक्ति के इस लुक की बात करें तो औरेंज ब्रेजर उनपर काफी सूट कर रहा हैं. लोग अमुमन तौर पर रेगुलर कलर जैसे ब्लैक और ग्रे ही लेते है पर अगर आप थोड़ा फेंसी और कलरफूल ट्राय करना है तो औरेंज कलर काफी अच्छा ओपशन है.

ये भी पढ़े- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

शक्ति की औरेंज टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो औरेंज टी-शर्ट विद वाइट ट्राउजर जरुर ट्राय करें. औरेंज कलर की ये क्वालिटी है की वो फौर्मल और केजुअल दोनों में काफी जचता है. इसे ना सिर्फ किसी पार्टी बल्कि औपिस में भी ट्राय कर सकते है.

शक्ति का हुडी लुक

सर्दी आने वाली है ऐसे मौसम में थोड़ा ठंड़ा पन आ जाता है. हुडी फेशन के मामले में काफी अच्छा आउटफिट है क्योंकी ये किसी भी मौसम के लिए परफेक्ट है. और शक्ति की तरह आप भी अगर औरेंज कलर हुडी ट्राय करना चाहते है तो आप और स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़े- ट्राय करें पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के ये ट्रेंडी लुक्स

हर्षद अरोड़ा के इन चार लुक को ट्राय कर बनें स्टाइलिश

छोटे परदे के सभी एक्टर घर घर में अपनी अगल पहचान रखते है शायद यही कारण होता है कि फैंस उनको काफी फौलो करते है. एक्टर्स अगर किसी भी सीरियल में एक बार आ जाए तो उनकगो भूल पाना ना मुमकिन हो जाता है. कुछ ऐसे ही एक्टर है हर्षद अरोड़ा. जिन्होंने ‘बेइंतेहा’, ‘दहलीज’, ‘खून’, ‘मायावी मलिंग’ जैसे शो में से लोगों के दिलो पर राज किया. इन सबके अलावा हर्षद के स्टाइल को भी फैंस काफी पसंद करते है. हर इवेंट पर क्लासी लुक में नजर आने वाले हर्षद के कई ऐसे लुक्स है जिसे ट्राय करके आप भी उनकी तरह स्टाइलिश बन सकते हैं.

हर्षद के इस लुक को ट्राय कर बने औफिस में पौपुलर

अपनी स्माइल से करोड़ो लड़कियों की दिल की धड़कन बढ़ान वाले हर्षद के इस लुक को आप किसी फौर्मल प्लेस जैसे औफिस या किसी खास मीटिंग के लिए ट्राय कर सकते है. जिससे आप जरुर लोगों दिल जीतने ने में कामीयाब हो जाऐंगे.

 

View this post on Instagram

 

The walk..#istanbul #turkey

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

हर्षद का डेटिंग लुक

आजकल वाइट शूज काफी ट्रेंडिंग है. हर्षद के इस लुक से साफ है की वो ट्रेंडिंग के साथ साथ कलर कौम्बिनेशन को में भी माहिर है. ब्लू और वाइट के इस लुक में हर्षद काफी अच्छे लग रहे है. इस लुक को आप किसी डेट के लिए ट्राय कर सकते है .

 

View this post on Instagram

 

Hello Istanbul 🇹🇷#turkey #istanbul

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

हर्षद का पार्टी लुक

शादी का सीजन की शुरुआत हो चुकि है. ऐसे में कपड़ो की इंपोर्टेंन्स बढ़ जाती है. हर्षद के इस जोधपुरी सूट वाले लुक को आप ट्राय कर सकते है जिससे ना सिर्फ स्टाइलिंश लगेंगे बल्कि आप इस लुक में डिसेंट  भी दिखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

The delhi wedding 👍😃

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

पिंक पिंक हर्षद

पिंक कलर को हमेशा लड़कियों से जोड़ कर देखा जाता है इसलिए लड़के पिंक कलर को लेकर सोच में पड़ जाते हैं और इस कलर को छोड़कर बाकी कलर को ट्राय करते है. पर हर्षद के इस लुक को देखने के बाद आप पिंक कलर को जरुर ट्राय करना चाहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

The wonderer

A post shared by Harshad Arora (@harshadaroraoficial) on

तो ये है हर्षद अरोड़ा के चार लुक्स जिसे आपको जरुर ट्राय करना चाहिए.

प्यार के साथ साथ फैशन में भी आगे है अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. उसकी वजह उनकी रिलेशनशिप है. अर्जुन और मलाइका के चर्चे बौलीवुड के उन हौट टोपिक्स में से एक है जो हर दिन अपना अलग रंग दिखा रहा हैं. पहले अर्जुन को शूटिंग के दौरान चोट लगना और फैंस का मलाइका का रिपलाइ का वेट करना. और हाल ही में मलाइका का अर्जुन के साथ फोटो शेयर करना, फैंस को खासा पसंद आ रहा है. पर इन सब के बीच अगर बात अर्जुन के फैशन सेंस की हो तो वो किसी से कम नही हैं. अपने लुक्स और बौल्ड नेचर के चलते अर्जुन को काफी लोग फौलो करते है. इसलिए आज हम अर्जुन के कुछ खास टफ लुक्स जिसे आप कही भी ट्राय कर सकते है, स्पेशली कौलेज बौय्स…

अर्जुन का केप लुक

अर्जुन को आप केजुअल कपड़ो में ही देखा होगा. इसका कारण है की उनको टी-शर्ट और नोर्मल ट्राउजर ज्यादा पसंद है. इस लुक में अर्जुन ने ब्लू टी- शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लैक कैप पहनी है. जिसमें वो काफी अच्छे लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Favourite pose… playing dress up for my #saturdaynight !!! #BelvedereStudioB @belvedere_india

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन का चैक लुक

इस लुक में अर्जुन ने जो ओवर चैक शर्ट पहनी है वो इस पुरे ड्रेस को कम्प्लिट कर रहा हैं. रेड एंड ब्लैक चैक शर्ट के साथ अर्जुन ने ब्लैक शूज और ब्लैक जींस का कौम्बिनेशन काफी क्लासी लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Top of da morning to ya Captain… #checkitout #indiasmostwanted #marketingjunkie #poser4life

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन का कूल लुक

इस लुक को कूल कहना गलत नही होगा. इस लुक मे अर्जुन ने जो वाइब्रेंट कलर पहना है वो उनपर काफी सूट कर रहा है. इस लुक में भी उन्होंने कैप लगाई है. अर्जुन को कैप से खासा लगाव है जो अक्सर उनके ड्रेसिंग में देखा जा सकता हैं.

अर्जुन का पार्टी लुक

इस लुक को आप किसी भी के लिए यूज कर सकते है. इस ब्लू सूट के साथ वाइट शूज और टी-शर्ट का कौम्बिलेशन काफी अच्छा लग रहा है, जिसे आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते है.

तो ये थे अर्जुन के कुछ स्टाइलिश लुक जिसे आप ट्राय कर सकते है. इन सब लुक्स में एक साख बात ये है की अर्जुन ने सभी में कैप का यूज किया है तो अगर आप भी उनकी तरह कैप लवर है तो ये स्ताइल्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

सीरियल ‘दिल मिल गए’ से लेकर आज तक करण वाही करोड़ो लड़कियों की जान है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस कायल हैं. करण ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘दावते इश्क’ से उन्होंने अपनी बौलीवुड की जरनी स्टार्ट की. इस फिल्म में उनका रोल इतना नोटिस नही किया गया. पर 2018 में आइ फिल्म ‘हैट स्टौरी 4’ में उनकी एक्टिंग को सभी पसंद किया. एक्टिंग के साथ-साथ करण अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखते है इसलिए उनको 2011,2013 और 2018 में भी गोल्डन अवार्ड मौस्ट फिट एक्टर से सम्मानित किया गया. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही करण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए करण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

करण का औपन शर्ट लुक

करण काफी स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ उनका कलर चूज करने का तरीका काफी अच्छा है. करण के इस लुक को ही ले लीजिए वाइट शर्ट के साथ सेक शर्ट काफी स्टाइलिंश लग रही हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

इंडियन लुक में करण

करण की बात करें तो वो किसी भी लुक में अच्छें लगते है पर इंडियन लुक मे उनकी बात ही अलग है. सोलिड ब्लू कलर के कुर्ते पजामें के साथ डिजाइनर कोटी, इस लुक को आप किसी भी इंडियन फंक्शन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

लाइट कलर को भी दे जगह अपनी स्टाइलिंग में

ये बात तो सच है की लाइट कलर के कपड़ो का अपना अलग ही मजा होता हैं. अब करण के इस लुक को ही ले लिजिए, लाइट कलर की शर्ट के साथ लाइट कलर की शर्ट वाला ये कौम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है  जिसे आप रेगुलर भी ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Love this pic… ❤🙈😘😍 #karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

फेस्टिवल  की शुरुआत होने ही वाली हैं ऐसे क्या पहना जाए ये सबसे बड़ा सवाल होता है ऐसे अगर आप कुछ न्यू लुक ट्राय करना चाहते है तो करण के इस ड्रेस को ट्राय कर सकते हैं. नीचे धोती और ऊपर लाइनिंग कुर्ता काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

तो ये है करण के वो चार लुक जिसे आप ट्राय करके आपनी स्टाइल और भी इंप्रूव कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें