शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की फैन फौलोविंग अपने आप में ही काफी ज्यादा है और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Turning fields into reels.. #Punjab

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

इसी के साथ ही उनकी बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पार्टनर यानी की शहनाज गिल (Shehnaz Gill) भी उनके साथ साथ चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की जोड़ी बेहद पसंद है और फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि कब ये दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. हाल ही में जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसे ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#laila fever 🔥So much fun with @realsidharthshukla bhai @shehnaazgill 😄

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) on

इस वीडियो में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अपने लेटेस्ट गाने ‘लैला’ (Laila) पर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के साथ डांस कर रहे हैं और तभी पीछे से सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की एंट्री होती है. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के फनी स्टेप्स फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने लिखा है कि, “#laila fever, So much fun with @realsidharthshukla bhai @shehnaazgill”

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल और अर्जुन कानूनगो का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

#desistyle #punjabilife #sidharthshukla 💪🏻👌🏻

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

इसी के साथ ही सिद्धार्थ शुकला (Siddharth Shukla) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे देसी स्टाइल में बैल गाड़ी चलाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देख ऐसा कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ और शहनाज जल्द ही एक पंजाबी गाने में भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी से लेकर राधिका आप्टे तक इन एक्ट्रेसेस ने परफोर्म किए ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन्स, देखें Photos

शहनाज गिल और अर्जुन कानूनगो का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेलीविजव इंडस्ट्री के जाने माने रिएलिटी शो बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 (Bigg Boss 13) में पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के दौरान खुद बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की थी कि बिग बॉस 13 अगर जाना जाएगा तो वो शहनाज गिल के नाम से होगा.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी से लेकर राधिका आप्टे तक इन एक्ट्रेसेस ने परफोर्म किए ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन्स, देखें Photos

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) का गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है ‘वादा है’ (Waada Hai). इस गाने को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और एक ही दिन में इन गाने पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और तो और यू-ट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर फैंस से अब तक करीब साढ़े 3 लाख लाइक्स दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

इस गाने को खुद अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने गाया है और इस गाने के लीरिक्स मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं. इस गाने की वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने भी इस गाने में शहनाज गिल की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने इस गाने को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, “Hey Shehnaz Gill looking good in ‘Waada hai’ nice song… way to go girl”. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर बताई वजह

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं जहां उनके असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ रिशते को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ वे अपने से जुड़ी हर अप्डेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पिछले दिन ही हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी जिसके बाद से उनके फैंस उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. सभी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है. आप सभी जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी और वह एरिया काफी भीड़ वाला था. मुझे शूट पर जाना था तो इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट कराने का सोचा. जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि वह भी खुद का कोरोना टेस्ट करा लें. आगे आने वाली रैली में सावधानियां बरतें. न भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए अपना ख्याल रखें.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial Jewellery @aliwarjewellery Mua @roopkaurcelebritymua

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को काफी पौपुलैरिटी मिली और उन्होनें एक बाद एक म्यूजिक वीडियोज असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ किए जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किए. असीम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस के घर के साथ साथ बिग बॉस के निकलने के बाद भी फैंस का खूब प्यार मिला.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

Bigg Boss की इन इंटरनेशनल एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने लुक्स से जीता फैंस का दिल, देखें लिस्ट

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में आना लोगों के लिए सबसे बड़ी बात होती है. बिग बॉस (Bigg Boss) से कई लोगों ने अपने करियर की शुरूआत की है और उन सबको एक अलग ही मुकाम हासिल हुआ है. बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में अब तक कई सेलेब्रिटीज आए हैं और कई कंटेस्टेंट यहां से सेलेब्रिटी बन कर बाहर निकले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

बिग बॉस के अब तक 13 सीजन गुजर चुके हैं और सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में मेकर्स की हर सीजन में कोशिश रही है कि शो में कोई ना कोई ऐसी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी आए और दर्शकों का एंटरटेनमेंट करे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं अब तक की सबसे हॉट इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के नाम जिन्होनें बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कदम रख कर शो में चार चांद लगाए हैं.

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

इस कड़ी में सबसे पहला नाम है एक्ट्रेस नोरा फतेही का जो कि आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं. आपको बता दें कि नोरा फतेही ने बिग बॉस सीजन 10 में एंट्री ली थी जिसके बाद से उनका करियर आसमां छूता नजर आया.

सोफिया हयात (Sofia Hayat)

 

View this post on Instagram

 

Every word that is written on your body sends a message to the cells in your body. Every piece of jewelry does the same. I am very concious about what I wear. The necklace around my neck is a Byzantian cross made of ceramic. (Porcelain) The energy feels good to me and the colour blue is the throat chakra, reminding one to speak and live ones truth. Porcelain is maleable, and reminds us that we are the makers of our destiny.. If you like my necklace you can get it from @theirinawagner My top is 15 years old! If anyone finds another, let me know! I love it so much!! #london #spiritualawakening #sofiahayat #consciousness #goddess #goldenage #sofiahayat #mantra #ayahuasca #guru #peace #egypt #mexico #metatron #metatronscube

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सोफिया हयात ने बिग बॉस के सांतवे सीजन में कदम रखा था जिसके बाद से उन्हें खूब पौपुलैरिटी मिली थी. सोफिया हयात एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस हैं और दिखने में बेहद ही हॉट हैं.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

एली अवराम (Elli Avram)

एली अवराम ने अपने लुक्स और अपनी क्यूटनेस से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि शो के होस्ट सलमान खान का भी दिल जीता था. एली अवराम भी बिग बॉस के सांतवे सीजन में नजर आई थीं.

सनी लियोन (Sunny Leone)

 

View this post on Instagram

 

Enjoying the extremely hot LA weather!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हॉटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्सा लिया था जिसके बाद से उन्हें एक नई पहचान हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

पमेला एंडरसन (Pamela Anderson)

 

View this post on Instagram

 

New puppy coming soon #adoptdontshop

A post shared by Pamela Anderson 🌸 (@pamelaanderson) on

हॉलीवुड एक्ट्रेस पमेला एंडरसन बिग बॉस सीजन 4 में एक मेहमान के रूप में नजर आई थीं. इस दौरान वे बिग बॉस के घर में 3 दिनों तक रुकी थीं जिसके लिए उन्होनें शो के मेकर्स से 2.5 करोड़ रूपए की राशी वसूल की थी.

एलेना कजान (Elena Kazan)

 

View this post on Instagram

 

photographer | Gerald Martins

A post shared by Elena Kazan (@elenakazan) on

जर्मन एक्ट्रेस ऐलेना कजान ने बिग बॉस के 10वें सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी पर एक हफ्ते बाद ही वे घर से एविक्ट हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

मंदना करीमी (Mandana Karimi)

 

View this post on Instagram

 

Me and baby Walnut ♥️🐶 #puppy #love

A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on

एक्ट्रेस मंदना करीमी ने बिग बॉस के 9वें सीजन में हिस्सा लिया था और इतना ही नहीं बल्कि वे इस दौरान शो की फर्स्ट रनर अप भी रही थीं.

Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स से लिए सबसे ज्यादा रूपए, पढ़ें खबर

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन बेहद सुपरहिट रहता और इस शो को सुपरहिट बनाने में कई लोगों का हाथ होता है. बिग बॉस (Bigg Boss) में जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है क्योंकि यह शो एकमात्र ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें ना सिर्फ किसी का करियर शुरू होता है बल्कि वे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमा कर निकलता है.

ये भी पढ़ें- Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बिग बॉस (Bigg Boss) एक्स कंटेस्टेंट्स के नाम जिन्होनें मेकर्स से शो में रहने के लिए सबसे ज्यादा रकम वसूली है.

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)

 

View this post on Instagram

 

So what am I thinking about ….?

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन यानी कि सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का जिन्होनें मेकर्स से एक हफ्ते के 8 लाख रूपए लिए हैं और तो और शो के विनर को जो 50 लाख की ईनाम राशी मिलती है वह भी उन्होनें हासिल की है.

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

 

View this post on Instagram

 

To good to be true ✨🦩 . . #rashamidesai #teamrashamidesai #unstopablerashamidesai #immagical✨🧞‍♀️🦄

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. खबरों की माने तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई तो बिग बॉस में आने का कई बार ऑफर दिया गया लेकिन उन्होनें हर बार इंकार किया लेकिन सीजन 13 के लिए उन्होनें हामी भर दी थी. रश्मि देसाई ने इस शो में रहने के लिए मेकर्स ने 1.2 करोड़ रूपए वसूल किए हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

भले ही बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी दर्शकों का दिल ज्यादा समय तक जीतने में कामयाब नही हो पाई थीं लेकिन फिर भी उन्होनें इस शो में हिस्सा लेने के लिए मेकर्स से एक हफ्ते के 10 लाख रूपए लिए थे.

बानी जे (Bani J)

 

View this post on Instagram

 

When they ask me about my journey and breaking stereotypes, the beauty of it is, it’s not something specific I set out to do. I just wanted to do one thing that made me happy in a day. That, has snow balled into me living a life filled with days of me doing things I ABSOLUTELY LOVE. A lot of cool things start to happen once you do things for Joy rather than any other thing. Action inspired through true intention (if you want to get spiritual about it (: ) I think more than being a woman with so much ink who likes to lift and act and create, it’s the stereotype of doing things I love and being abundant without giving in to resistance that has been the biggest stereotype I broke for myself. In simpler terms, I chose to believe I could live a life doing things I loved and be successful at it rather than believe I had to be at a job that made me miserable but may have made me money. Ya feel me fam? ♥️ On that note: 🇮🇳 Get ready for Myprotein’s Biggest Independence Day 𝗦𝗔𝗟𝗘 running on 15th August from 2pm – 5pm IST only! Exciting new products and gifts coming your way! (Edit)Ya know the code :L͟I͟F͟T͟L͟I͟F͟E͟ #yesimpossessiveaboutmyliquidchalk #cantdeadliftwithoutit #itsinthestore #reset #loalife #liftlife #thatgoodgood #bereadyfam #believe #lovemyMypFam

A post shared by ⚡Lady RocknRolla ♥ (@banij) on

बिग बॉस सीजन की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बानी जे की फैन फौलोविंग अलग ही लेवल पर है. एक्ट्रेस बानी जे ने शो के दौरान दर्शकों का खूब दिल जीता था और सीजन को हिट बनाने में काफी योगदान दिया था. एक्ट्रेस बानी जे ने इसके लिए मेकर्स से 1.5 करोड़ रूपए वसूले थे.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

हिना खान (Hina Khan)

 

View this post on Instagram

 

Polka dots and happy hearts…

A post shared by HK (@realhinakhan) on

टेलीविजन इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान काफी चर्चाओं में रहती हैं. भले ही हिना खान बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही थीं लेकिन उसके बाद भी वे कई बार शो में नजर आई हैं और सीजन 13 में तो वे कई बार दिखाई दी थीं. हिना खान ने मेकर्स से हर हफ्ते 8 लाख रूपए लिए थे.

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

 

View this post on Instagram

 

Rain welcoming us to our favourite place❤️ . . @dellaadventureandresorts it is ❤️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

बिग बॉस सीजन 12 में कदम रखने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ शो में हिस्सा लेने के साथ साथ शो की विनर भी रह चुकी हैं. इस दौरान दीपिका ने मेकर्स से हर हफ्ते 14-16 लाख रूपए की राशी वसूली थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

बिग बॉस सीजन 8 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना दर्शकों की काफी फेवरेट रही थीं. इस दौरान करिश्मा ने एक हफ्ते के 10 लाख रूपए वसूल किए थे.

इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. बिग बॉस फैंस के दिलों में इस समय सिर्फ 2 ही सवाल हैं और वे 2 सवाल ये हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से कंटेस्टेंट होंगे और दूसरा सवाल ये कि बिग बॉस सीजन 14 कौन सी तारीख से ऑन एयर होने जा रहा है.

इन दो सवालों में से फैंस के एक सवाल का जवाब देने के लिए आ गया है बिग बॉस का नया प्रोमो. जी हां, हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “2020 ki har problem ko chaknachoor karne aa gaya hai #BiggBoss! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par”.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) फैंस से कहते नजर आ रहे हैं कि, “बोरडम होगा चखनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेस्नेस की बजेगी पुंगी, अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब.” सलमान खान के इस प्रोमो से इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) का आने वाला सीजन काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है लेकिन सभी गाइडलाइंस को फौलो करने पर भी कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे और तो और आए दिन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

 

View this post on Instagram

 

☀️☀️😇😇

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

इसी के चलते हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है जिससे कि उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं. आपको बता दें कि सारा खान (Sara Khan) बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) में नजर आई थीं और उसके बाद से उनका करियर आसमां छूता हुआ दिखाई दिया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने बिग बॉस के घर में ही टीवी एक्ट्रर अली मर्चेंट (Ali Merchant) के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों एक दूसरे के शो के 2 महीने बाद ही अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया था कि,- “ये दुखद है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. कोरोना वायरस होने के बाद मुझे डॉक्टर्स ने घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी है. मैं फिलहात ठीक हूं और आशा करती हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी.”

इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की और साथ ही अपनी तबियत का हाल बताते हुए कहां कि, “Just to let u all know I m feeling fine and inshallah will recover soon from this stupid virus!!!! I am blessed to have all ur wishes , love , care and support !!!”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

💙💙💙

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

टेलिवीजन इंडस्ट्री का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हर सीजन इतना सुपरहिट रहता है कि फैंस को हर सीजन के अंत से ही अगले सीजन का इंतजार होने लगता है. बात करें अगर बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो इस सीजन में हर एक कंटेस्टेंट ने अपनी अलग ही भूमिका निभाई थी और इस सीजन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन बनाया था. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें आने वाले सीजन के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

बात करें बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की तो मेकर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे आने वाले सीजन को और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग बना सकें. आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते कंटेस्टेंट्स को पहले एक हफ्ते क्वारंटीन (Quarantine) में रखने के बाद यह शो 4 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाने वाला है जिसमें कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस का एपिसोड एक घंटे तक चलता है और उस एक घंटे के लिए बिग बॉस के फैंस पूरा दिन इंतजार करते हैं. कई फैंस के बिग बॉस के एपिसोड्स रिपीट भी देखते रहते हैं तो बिग बॉस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जी हां खबरों की माने तो अब से बिग बॉस का एपिसोड एक घंटे के बदले आधा घंटा ही दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

सूत्रों की माने तो यह बदलाब बॉलीवुड में हो रहे हंगामे की वजह से किया गया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से काफी लोग भड़के हुए हैं तो ऐसे में बिग बॉस को बॉयकौट करने की भी बात हो रही थी तो ऐसा कहा जा सकता है कि इन सब को नजर रखते हुए बिग बॉस ने अपने समय में कटोती कर ली है.

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 (Bigg Boss 7) की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं फिर चाहे वे कुशाल तंडन (Kushal Tandon) के साथ रिलेशन की बात हो या फिर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ.

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) में कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और गौहर खान (Gauhar Khan) के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और फैंस को इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी. लेकिन कुछ दिनों से गौहर खान (Gauhar Khan) का नाम पौपुलर म्यूजिक कम्पोजर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल गौहर खान अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर जैद दरबार के साथ अपनी फोटोज और डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

हाल ही में गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) का एक डांस वीडिया बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और परमीश वर्मा (Parmish Verma) के लेटेस्ट गाने ‘डायमंड दा छल्ला’ (Diamond Da Challa) गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि डांस करते करते जैद दरबार फिल्मी स्टाइल में अपनी जेब से एक रिंग निकाल कर गौहर खान को प्रोपोज कर रहे हैं जिसे देख गौहर खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

इस वीडियो के कैप्शन में गौहर खान (Gauhar Khan) ने लिखा है कि, “Ye hai Gaane ka asar YA mann ki baat…. ??? Jaldi Batao…..” सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार की इस जबरदस्त कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें