बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस शो के मेकर्स दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हर दिन कुछ नया करते रहते हैं. तो ऐसे में बताया जा रहा है कि अब घर में जल्द ही अर्शी खान (Arshi Khan) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.
जी हां, बिग बौस 14 का एक वीडियो सामने आया है, जिसके अनुसार शो में जल्द ही अर्शी खान का एंट्री करेंगी. एंट्री के बाद अर्शी खान क्या करने वाली है, ये आपको बताते हैं.
दरअससल शो के मेकर्स ने अर्शी खान (Arshi Khan) से जुड़ा प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान आते ही अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से फ्लर्ट करेंगी. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रुबिना दिलाइक का क्या रिएक्शन होता है. शो के फिनाले विक में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी
अर्शी खान 'बिग बौस 11'(Bigg Boss 11) में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा रह चुकी हैं. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. अर्शी, अभिनव शुक्ला से फ्लर्ट करेंगी और कहेंगी कि आखिर भगवान ने अभिनव शुक्ला जैसा इंसान रुबीना को क्यों दिया है...
इस प्रोमो के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बता दें कि अर्शी खान बिग बौस सीजन 11 में भी खूब धमाल मचाया था. इस सीजन में वह हितेन तेजवानी संग जबरदस्त फ्लर्ट किया करती थी.