अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)  हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज किए गए अपने नए भोजपुरी वीडियो सौंग के चलते छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गये नागिन धुन पा कूद-कूद के नाचब (Nagin Dhun Pa Kud Kud Ke Nachab) को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस भोजपुरी वीडियो सौंग में अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज में गाया है. जब की वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और डिंपल सिंह (Dimpal Singh) के साथ शूट किया गया है.

गीत आर.आर.पंकज पंकज (R.R Pankaj) नें लिखें हैं .वहीं संगीत निर्देशन रौशन सिंह (Raushan Singh) ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर की जिम्मेदारी गोल्डी जायसवाल (Goldi Jaiswal) नें निभाई है. वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी बॉबी जैक्सन (Bobby Jackson) नें निभाई है. कंपनी लेबल वेव म्यूजिक (Wave Music) का है और डिजिटल की जिम्मेदारी लोकधुन (Lokdhun) की है. इस वीडियों सौंग में अरविंद अकेला कल्लू और डिम्पल सिंह नें नागिन धुन पर खूब धमाल मचाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं.

इसके अलावा बीते दिनों उनका एक और भोजपुरी वीडियो सौंग शाली जी सहारा करो (Shaali Ji Sahara Karo) को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसे अभी तक 18 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को भी अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने अपनी आवाज में गाया है. इसके गीत अखिलेश कश्यप नें लिखें हैं और संगीत श्याम सुंदर नें दिया है वीडियो एल्बम में अभिनेत्री के रूप में अनिशा पांडे और अरविन्द अकेला नें भूमिका निभाई है. इस वीडियो के डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव ने और कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी विक्की माया नें निभाई है. छायांकन पंकज सोनी ने किया है. संपादन प्रशांत सिंह का है और कास्टिंग सुमन सौरभ सिंह और रोहन पाठक का है. निर्माता मनोज मिश्रा हैं.

इसके अलावा “Sunday के शादी Monday के विदाई” को भी आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के चैनल पर फिल्म पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा बार- बार देखा जा रहा है. जब की उनके भोजपुरी सौंग (Raat Jija Hamra Chadar Me Ghus Gaile) को वेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. जिसे अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और खुशबू जैन (Khushboo Jain) नें अपनीं आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल से मिलते जुलते नामों से फिल्मों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद रिलीज के लिए तैयार फिल्मों के ट्रेलर लांच में भी तेजी आई है. इन दिनों भोजपुरी में बन कर तैयार हो चुकी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किये जा रहें हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के बड़े एक्टर्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मर कर भी टाइगर अभी ज़िंदा है’ (Mar Kar Bhi Tiger Abhi Zinda Hai) का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच किया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) और हॉट अदाकारा अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ पूनम दुबे (Poonam Dubey) और  पायस पंडित (Payas Pandit) के अभिनय का जलवा देखनें को मिलनें वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखनें से पता चलता है की इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस है जिसमें फिल्म का हीरो एक साथ तीन हीरोइनों से रोमांस करता नजर आ रहा है और यह तीन हीरोइनें हैं अंजना सिंह, पूनम दुबे और  पायस पंडित.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इसके अलावा फिल्म में मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भी एक गानें में आइटम डांस करते नजर आ रहें हैं. फिल्म का एक्शन और मारधाड़ भी रोमांच पैदा करने वाला है क्यों की फिल्म में भोजपुरी के जाने माने खलनायक संजय पांडेय (Sanjay Pandey) और अयाज खान की जोड़ी फिल्म के हीरो से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचनें में कामयाब होते नजर आ रहें हैं. फिल्म का फिल्मांकन भी अच्छे लोकेशन में किया गया है. इस फिल्म में नई तकनिकी का प्रयोग भी देखनें को मिलनें वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

फिल्म का निर्माण ‘जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स’ (JR Films Combines) के बैनर तले किया गया है जबकि निर्माता भी जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स ही है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर (Veeru Thakur) और निर्देशक रवि सिन्हा (Ravi Sinha) हैं. फिल्म का संपादन गोविंद दुबे (Govind Dubey) नें किया है और पब्लिसिटी डिजाइनर की जिम्मेदारी शक्ति आर्ट्स (Shakti Arts) नें निभाई है. फिल्म में नृत्य मास्टर की भूमिका जाने माने कोरियोग्राफर रामदेवन (Ramdevan) नें निभाई है और संगीतकार छोटे बाबा (Chote Baba) हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eye Focus Productions Pvt Ltd) का है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल, लड़कों को दिया ऐसा संदेश

रिश्ते जोड़ना और निभाना आसान नहीं होता है. वर्तमान आधुनिक युग में किशोर वय के बच्चों के साथ साथ युवा पीढ़ी के लिए प्यार, मोहब्बत और रिश्ते महज खेल और ‘समय बिताने का माध्यम’ बनकर रह गया है. ऐसा करते समय युवा लड़के जाने अनजाने लड़कियों की कोमल भावनाओ के साथ खेलकर उन्हे गहरा सदमा पहुंचाते हैं. ऐसे ही लड़कों को सावधान करने तथा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाला एक गीत ‘‘ईधर आने का नहीं..’’ (Idhar Aane Ka Nahi) लेकर मशहूर भोजपुरी अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आयी हैं, जिसे उन्होने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

Wait is over😍 Releasing tomorrow “idhar aane ka nahi” video song🔥

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को अब तक 2.7 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सबसे अधिक मजेदार बात यह है कि कोरोना (Corona) महामारी और लाॅक डाउन (Lockdown) के वक्त जब तमाम कलाकार अपने घरों में बंद रहते हुए कोरोना व लाॅक डाउन को कोस रहे हैं, उसी दौर में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) लगातार काम करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के लिए नए नए गाने बनाती आ रही हैं.

जी हां! अक्सर देखा गया है कि लड़के, लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांसते हैं, उनकी कोमल भावनाओं के साथ खेलते हैं, फिर उन्हे ‘दूध की मक्खी’ की भांति अपनी जिंदगी से बाहर कर देते हैं यानी कि लड़की को नजरंदाज कर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं. ऐसे ही लड़कों को अपने गीत ‘‘इधर आने का नहीं..’’ के माध्यम से वह साफ साफ संकेत दे रही हैं कि लड़कियां, लड़कों को नहीं बुलाती हैं, लड़के खुद आते हैं और बाद में नजरंदाज करते हैं.नऐसे लड़के, लड़कियों की तरफ न आएं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

गीतकार व संगीतकार विकास वर्मा (Vikas Verma) के इस गीत ‘‘ईधर आने का नहीं’’ में अक्षरा सिंह का स्वैग भी खूब देखने को मिल रहा है. इसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज दिल को लुभाने वाली है, तो गाने के वीडियो में अक्षरा का स्वैग महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है. वीडियो में अक्षरा खुली जिप्सी और बाइक राइड करती नजर आती हैं, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. गाने ‘ईधर आने का नहीं’ के वीडियो के कैमरामैने पंकज सोनी और नृत्य निर्देषक सोनू हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

इस गाने की चर्चा करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘इस गाने से वह लड़कियां खुद को जुड़ा हुआ पा रही हैं, जिन्हें उनके दोस्त या पुरूष मित्र कमतर आंकते हैं और उनकी जाने अंजाने में अपमान करते रहते हैं. मैं यह नहीं कहती है कि ऐसा सिर्फ पुरूष ही करते हैं, मगर प्यार के मामलों में हमारे समाज में पुरूष ज्यादा डोमिनेट करते हैं. यह सच्चाई है, उसी को मैंने इस गाने में गाया है.’’

Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

 

View this post on Instagram

 

Kissed By The Sun… And I Couldn’t Stop Posing 🥰🤷‍♀️❤️❤️❤️…. #goodmorning #sunkissed #poser #happyme #selflove

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस (Glamourous) और हौट (Hot) फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से फैंस के साथ शेयर करती ही रहती हैं और फैंस भी इस इंतजार में होते हैं कि कब मोनालिसा की कोई फोटो या वीडियो आए और वे उनपर जमकर प्यार बरसा सकें. यही कारण है मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियल (3 Million) से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने ब्लैक कलर का टौप (Black Top) और ब्लू कलर की शौर्ट्स (Blue Shorts) पहनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ उनके पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Happy ‘Jab We Met’ for the first time my love. Its 12 years today. Love You. #coactor #friend #lover #husbandwife #marriage #bonding #loveyou #togetherness #happiness”.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Be Happy With What You Have…. Be Excited About What You Want …. ❤️❤️ #happy #selflove #picoftheday #red

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि वे 12 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मिले थे. उनके फ्रेंड्स और फैंस भी इस मौके पर मोनालिसा को कमेंट्स में बधाई देते नजर आ रहे हैं और मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह के बीच ऐसा ही प्यार बना रहे इसकी दुआ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी टेलिविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में हुई थी.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. आम्रपाली दुबे की अदाएं देख उनके फैंस तो जैसे होश ही गवा बैठते हैं. आम्रपाली की फैन फौलोविंग इतनी अच्छी है कि उनके फैंस उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो को बेहद प्यार देते हैं और साथ ही उन्हें वायरस कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#PoSe

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं. साफ साफ कहा जाए तो आम्रपाली को अपने फैंस को खुश करना काफी अच्छे से आता है और वे अच्छे से जानती हैं कि उनके फैंस को क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इतनी खूबसूरत होने के साथ साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्में की हैं. आम्रपाली इस कदर टेलेंटिड है कि उनकी फिल्मों और उनके गानों में एक्सप्रेशन्स देख कोई भी उनका दीवाना बन सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके फैंस ना सिर्फ उनकी फोटोज वायरल करते हैं बल्कि वे आम्रपाली को इतना चाहते हैं कि उनके गानों से उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन्स वाले स्क्रीन शौट्स निकाल कर वायरल करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

ऐसे ही कुछ स्क्रीन शौट्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं तो चलिए आपको भी दिखाते हैं उनके फैंस द्वारा वायरल किए गए उनके हौट एक्सप्रेशन्स वाली फोटोज –

Amrapali

amrapali-1

amrapali-2

amrapali-3

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम आम्रपाली दुबे का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे विश्व को एक मुश्किल समय का सामना पड़ रहा है और इस बिमारी की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कुछ दिनों के लिए पूरे भारत को लौकडाउन (Lockdown) करना पड़ा जिसका मतलब ये है कि कोई भी बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

रानी चटर्जी ने शेयर की पुरानी फोटोज…

ऐसे समय में सभी सेलेब्रिटीज अपने अपने घरों से ही कुछ क्रिएटिव कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को टिप्स भी दे रहे कि उन्हें इस लौकडाउन के समय में क्या-क्या करना चाहिए. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि काफी पुरानी हैं.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

फैंस को बेहद पसंद आईं रानी की ये तस्वीरें…

इन फोटोज के साथ रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैप्शन में लिखा कि,- “#throwback #10yearsold #picture बैठे बैठे पुरानी तस्वीरों का पिटारा खोला बहुत सारी तस्वीरें मिली जो आप सभी के साझा करुगी.” इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रानी चटर्जी अपने शुरूआती दिनों से ही काफी सुंदर थी. रानी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

फोटोज देख कोई भी हो जाएगा हैरान…

एक बार को तो रानी चटर्जी की पुरानी फोटोज देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि क्या ये वोही रानी चटर्जी है कि आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हौट और ग्लैमरस एक्ट्रेस है. रानी की पुरानी फोटोज काफी सिंपल है और सिंपल होने के साथ साथ वे अपनी हर फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर की फोटो

125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे सचमुच किसी अप्सरा से कम नही लग रही. मोनालिसा अक्सर अपनी फोटोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

पंजाबी दुल्हन बनीं मोनालिसा…

मोनालिसा ने अपने इस ब्राइडल लुक के लिए काफी तैयारी की है और साथ ही उन्होने पूरे सोलह श्रंगार कर अपना ये फोटोशूट करवाया है. मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज में पंजाबी लुक देने की कोशिश की है और वे अपनी इस कोशिश में खरी उतरीं हैं. मोनालिसा लाल साड़ी और हाथों में चूड़ा पहने हू-बहू एक पंजाबी दुल्हन लग रही हैं. मोनालिसा अपने नए-नए लुक्स से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर देती हैं और इस बार तो मोनालिसा ने कयामत ही ढ़ा दी हो जैसे.

ये भी पढ़ें- स्वीमिंग पूल के पास बिकिनी पहने दिखाई दीं ‘किन्नर बहू’, देखे फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Sajna Hai Mujhe, “ SAJNA” ke liye 👸🏻 …. #makeup #hairstyle #jewellery ❣️💥 #sunday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

हर कोई मोनालिसा के इस लुक की तारीफ कर रहा है और फैंस तो जैसे ये लुक देख पागल ही हुए जा रहै हैं. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना और उनसे अपनी तारीफ करवाना अच्छे से आता है. इन फोटोज में मोनालिसा की अदाएं देख कोई भी शख्स उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है और इस फोटोशूट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी लिया था हिस्सा…

बता दें, मोनालिसा ने अबतक 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ कई और भाषाओं में भी फिल्में की हैं जैसे कि, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, आदि. और साथ ही मोनालिसा ने कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 10 में भी भाग लिया था और दर्शको को काफी एंटरटेन किया था. फिलहाल वे स्टार प्लस के सीरियल ‘नज़र’ में मोहाना का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर,

वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का ये हौट Video

अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री की टौप एक्ट्रेसेस में होती है. फैंस उनके बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त डांस के कायल हैं. अंजना जल्द ही फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना पार्ट 2’ में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रही हैं. वैसे अंजना सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अंजना सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखें वीडियों-

 

View this post on Instagram

 

Varanasi Show

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ऐसे गिराई 

 

View this post on Instagram

 

#morningeveryone😘 #Hathkadi 2coming soon

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

वीडियो हुआ वायरल

अंजना सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,’वाराणसी शो’, वीडियो में वो बौलीवुड के सुपरहिट गानों पर जबरदस्त लटके-झटके दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो के लास्ट में उन्होंने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘ तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर फैन्स का दिल लूट लिया.

 

View this post on Instagram

 

#goodmorning🌞#loveyourself💕 #keepblessing #instalove #AS🌈🌈

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

फैन फौलोविंग

अंजना सिंह की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है, अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 3,46,000 फौलोवर्स है. उनकी इंस्टाग्राम गैलेरी हौट और बौल्ड फोटोज से भरी पड़ी है, जिसे फैंस काफी पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के बौल्ड लुक्स ने मचाया 

 

View this post on Instagram

 

#goodmorning #lovewiththissong #ticktock #loveyourself #AS🌈🌈

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

लखनऊ से टौप एक्ट्रेस तक

अंजना यूपी की राजधानी लखनऊ में पैदा हुईं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘फौलाद’ से अपने कैरियर की शुरुआत की. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनके गाने और फिल्मों को भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. उनको साल 2017 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में “बेस्ट एक्ट्रेस व्यूअर्स चौइस अवार्ड ” से सम्मानित किया. इसके बाद फिल्म “जिगर” के लिए अंजना को इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2018 में “बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड” से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- कभी पुलिस अफसर बनना चाहती थी ये भोजपुरी 

नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘दुश्मन सरहद पार के’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें अंजना सिंह काफी हौट अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें