आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

भोजपुरी फिल्मों की सबसे पसंदिदा जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेंशा अपने डांस और एक्टिंग के कारण चर्चाओं में बने रहते है. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा सबसे पौपुलर जोड़ी में ये एक. भोजपुरी के अधिकतर फिल्मों और गानों में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें और विडियोज वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच कुछ होनी की बात भी समय समय बहार आती रही है पर दोनों ने काभी खुलकर इस बात पर हामी नहीं भरी. इन सब के बीच आम्रपाली और निरहुआ की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं और इन फोटोज को फैन्स काफी शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज आम्रपाली ने खुद इन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

 कहां है आम्रपाली और निरहुआ

जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर आई है सभी का रिएक्शन एक ही है की आखिर ये फोटोज है कहां की..? आपको बता दें कि उनकी यह फोटोज माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के दौरान की है. जहां आम्रपाली अपने परिवार और निरहुआ संग नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने परिवार और निरहुआ संग जो फोटोज शेयर की हैं वे फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज ने दोनों के अफेयर की चर्चा को और हवा दे दी है.

ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के धोखे के बाद इस एक्टर ने की थी सुसाइड की 

कहीं शादी तो नहीं हो गई?

इन फोटो में दोनों गले में फूलों की माला डाले किसी शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाई दे रहे हैं. इनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूर्जस ने काफी अजीबों गरीब सवाल पुछना शुरु कर दिया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया हा की- ‘आप दोनों ने शादी कर ली क्या!’ जिसपर दूसरे यूजर ने मजाक में जवाब देते हुए कमेंट किया,-‘जल्द ही करेंगे’ .

ये भी पढ़े- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

जो भी हो पर साथ में ये भोजपुरी जोड़ी कमाल लगती हैं. रील लाइफ में तो ये जोड़ी सुपर हिट है अब देखना होगा की ये रीयल लाइफ में कम धमाल मचाएंगे.

मालदीव में वेकेशन बनाती मंदिरा बेदी, फोटोज हुई वायरल

बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मंदिरा बेदी की फिटनेस के सभी दिवाने है. सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव और अपने फैंस के लिए फोटोस अपडेट कर मंदिरा फैन फौलोविंग बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में मंदिरा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजौय कर रही है जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में मंदिर ने अलग अलग बिकिनी पहनी है जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. मंदिरा की इन फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

बिकनी में नजर आई मंदिरा

मंदिरा बेदी की सामने आई इन खूबसूरत फोटोज में वो बिकिनी पहन समुद्र किनारे झूले पर झूलती दिखाई दी. झूले पर मंदिरा बेदी का ये हौट अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना कर रहा हैं. इनक सभी फोटोज पर अब तक हजारों लाइक मिल चुके है.

फिटनेस फ्रिक मंदिरा

मंदिरा उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक है जो समय के साथ और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं. उनके फिटनेस के सभी दिवाने हैं. मंदिरा खुद को फिट रखने के लिए योगा, जिम और डाइट पर विशेष ध्यान रखती हैं.

अपने बेटे के साथ भी की फोटो शेयर

मंदिरा इस वेकेशन में अपने बेटे और पति के साथ गई हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा की “Love. #OnlyLove.

 

View this post on Instagram

 

Love. #OnlyLove 🥰

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

भोजपुरी डांसर संभावना सेठ की टिक टोक पर वापसी, Video की शेयर

इन दिनों टिक टौक वीडियो बनाने का एक अलग ही क्रेज लोगों में दिख रहा हैं. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्रिटी भी इस एप को काफी यूज कर रहे हैं. भोजपुरी डांसर संभावना सेठ ने भी एक टिक टौक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में संभावना ने “ये ऊची अरमानी” सौंग  में जमकर अपने डांस मुव्ज दिखाए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया हैं. जैसे ही संभावना ने इस वीडियो को शेयर किया, कमेंट की बौछार आने लगी.

फैंस ने कहा की…

संभावना की फैन फौलोविंग देखते ही बनती हैं, जैसे ही संभावने ने वीडियो शेयर किया कुछ फैंस ने कहा “मेम आप रौकस्टार है” तो किसी ने कहा “इस वीडियो को मेैं 100 बार देख चुकी हूं”. एक फैन ने तो उनके फिट होने का राज पूछते हुए संभावना से उनको डाइट प्लान ही पूछ लिया.

 

View this post on Instagram

 

Tiktok after 2 years…Hey friends do follow me on #tiktok 😁😁😁😁😁😁 #crazy #fun #video #superfun #dance #wakhraswag #lovethisong

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांस मुव्स करती संभावना

इस वीडियो में संभावना ने काले कपड़ों के साथ काला चश्मा लगाया है जिसमे वो काफी सेक्सी लग रही हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए संभावना ने लिखा- “2 साल बाद फिर से टिक टौक”. संभावना हमेशा किसी ना किसी नए अंदाज में फैंस को चौंका देती है और इस बार भी वो सफल हो गई.

 

View this post on Instagram

 

Happy hours with @memonicabedi ❤️❤️❤️❤️❤️ #movies #coffee #us #together #friends #goodtimes #queens #ourtime

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

डांसिग क्वीन है संभावना

संभावना सेठ ने भोजपुरी और बौलीवुड में अब तक 50 से भी ज्यादा आइटम सौन्ग किए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता है.

बिग बौस में थीं कन्टेस्टेट…

संभावना “बिगबौस सिजन-2” में कन्टेस्टेट थीं, वो ये शो जीत तो नहीं पाई लेकिन औडियन्स ने उनको बेहद पसंद किया जिसके चलते उनको “बिग बौस सीजन-8” में चैलेंजर के रुप में शामिल किया.

बारिश में शाहरुख खान के साथ स्वालीना क्या करना चाहती हैं?

उनकी तमन्ना है कि उन्हें इस बारिश में शाहरुख खान के साथ डांस करने का अवसर मिल जाए. खुद स्वालीना कहती हैं- ‘हर इंसान मानसून का अपने अपने तरीके से लुत्फ उठाता है. मुझे मानसून यानी किक बारिश में भीगना और डांस करने में आनंद आता है. मेरी राय में जिसने बारिश में भीगते हुए डांस नहीं किया, उसने जिंदगी में कुछ नहीं किया.

मेरे लिए बारिश में डांस के आदर्श साथी शाहरुख खान हैं. मैं तो उनके साथ बारिश में भीगते हुए डांस का आनंद लेनाचाहूंगी. फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ में माधुरी दीक्षित के साथ जिस तरह से शाहरुख खान ने डांस किया है, उसी तरह से मैं उनके के साथ डांस करने का अवसर पाने के लिए इंतजार कररही हूं.

ये भी  पढ़ें- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज 

मुझे बारिश के मौसम में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ और ‘रूप तेरा मस्ताना’ जैसे गीत सुनना पसंद है. मेरे लिए बारिश का मौसम यानी कि समोसे खाने और मसाला चाय पीने का मौसम है.’’

Edited By- Neelesh Singh Sisodia

सैफ अली खान की अगली फिल्म में नजर आएंगी ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ की कुकू

वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ में कुकू का किरदार निभाते हुए सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अभिनय कर चुकी कुब्रा सैत अब सैफ अली खान के साथ दूसरी बार फिल्म ‘‘जवानी जानेमन’’ में अभिनय कर रही हैं. जिनकी वह तारीफ करते हुए नहीं थकती हैं. कुब्रा सैत कहती हैं-  ‘‘सैफ अली खानबहुत ही ज्यादा सुलझे हुए और धैर्यवान कलाकार हैं. वह बहुत अनुभवी कलाकार हैं.

 

View this post on Instagram

 

I’m the carnival 🎡

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

 

View this post on Instagram

 

It’s 6PM in Thailand. And about 4:30 PM in India… and about this time last year just about everything seemed to make sense. The last ten years of hard work paid off with the cinematic the death of Cuckoo. A new Kubbra was born. A talent who people discovered through @sacredgames_tv I have many people to thank and I’ll do so now, because after Sacred Games, I have found myself, finding avenues to work as an actor, which I think I accidentally stumbled into… (secretly I was becoming complacent as a host.) so thank you for the jolt. I am learning, I will continue to stumble around with a body of work in gestation. This year has been a landmark in a career shift. You as an audience have been kind, accepting, encouraging and loving. Thank You for your love. It’s blessed with me a new trajectory for work. Thank You @anuragkashyap10 Your unfettered imagination to cast a girl for cuckoo made me do more than I ever imagined to. You’ve given me a present to last me till the day I die. @ankurtewari @swanandkirkire for that morning at Bagel shop @castingchhabra for the audition process @nawazuddin._siddiqui for the man you are… I love you. The entire team who helped me feel and look the way I did @shaz.2.6 @sylvesterfonseca @ankitasorot #AryaMenon @misterbistar @vidushak @vasantnath @vikramadityamotwane @ishikamohanmotwane @saqibpandor @alokanandadasgupta for Dhuan Dhuan, you’ve made me cry a million tears. I love you. @an_il584 and I know I’m missing people here on Instagram but know that I love you and I am grateful for each one of you. Also, thank You @yasusait and @danishsait for being my pillars and votes of confidence without your freedom and the respect I have for it, I wouldn’t have made the choice I did. I am lucky and blessed to be born in our family. Ok. Thank You. Bye.

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

 

View this post on Instagram

 

Mood board. @melissadeblok

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर, फैंस ने 

उनके साथ अभिनय करने का मतलब मजेदार मास्टरक्लास. वह अपने सह कलाकार को ‘क्यू’ देने के लिए स्वयं मौजूद रहते हैं. यह बहुत बड़ी बात है.’’ फिल्म‘‘जवानी जानेमन’’के अलावा कुबरा सैट इन दिनों वेब सीरीज ‘रिजेक्ट्स’ और ट्रिपलिंग’ कर रही है.

Edited By- Neelesh Singh Sisodia

टैक्नोलौजी में आगे बढ़ता भोजपुरी सिनेमा

लेखक- बृहस्पति कुमार पांडेय

22 फरवरी, 1963 में पटना के वीणा सिनेमाघर में आई इस फिल्म को देखने के लिए बैलगाडि़यों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं.

ब्लैक ऐंड ह्वाइट प्रिंट पर आई इस फिल्म को कुमकुम, असीम कुमार, नजीर हुसैन जैसे कलाकारों ने हिट करने में बड़ी मदद की थी. इस फिल्म की कामयाबी की एक वजह इस के गीतों की भी रही थी, क्योंकि इस फिल्म को शैलेंद्र जैसे संगीतकार ने अपनी धुनों से सजाया था, जबकि मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी थी.

फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ के बाद आई एक और फिल्म ‘नदिया के पार’ भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही थी, लेकिन उस के बाद भोजपुरी में आई फिल्में दर्शकों पर ज्यादातर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थीं.

इस के बाद तकरीबन 20 साल तक भोजपुरी फिल्म जगत पर संकट के बादल छाए रहे थे क्योंकि भोजपुरी फिल्म जगत में फाइनैंसर पैसा लगाने से कतरा रहे थे. इस के चलते भोजपुरी फिल्मों की कहानी के मुताबिक महंगे फिल्मी सैट और टैक्नोलौजी वाले कैमरों का इस्तेमाल तक नहीं हो पाता था. इस से मारधाड़ और ऐक्शन वाले सीन में वह असलियत नहीं आ पाती थी जो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में नजर आती थी.

लेकिन साल 2004 में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की 30 लाख रुपए के बजट की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में अव्वल टैक्नोलौजी का इस्तेमाल होने के चलते इस ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

इसी फिल्म से भोजपुरी फिल्मों के सुनहरे समय की शुरुआत हुई. इस के बाद आई भोजपुरी फिल्मों ने टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर बौलीवुड की फिल्मों से टक्कर लेना शुरू कर दिया था.

आज के दौर में बन रही भोजपुरी फिल्में स्थानीय लोकेशन में तकनीक के जरीए जान डालने में कामयाब हो रही हैं. इस की एक बड़ी वजह फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली कैमरा फिल्मांकन तकनीक को जाता है.

भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार रितेश पांडेय का कहना है कि 20 साल पहले बनने वाली भोजपुरी फिल्मों का फिल्मांकन किसी भी साधारण कैमरे से कर लिया जाता था, जिस के चलते मारधाड़ के सीन बनावटी लगते थे. लेकिन आज ग्राफिक और दूसरी मौडर्न तकनीक के इस्तेमाल से यह समस्या दूर हो गई है.

इस की वजह अच्छे कैमरों से भोजपुरी फिल्मों के शौट लिए जाना और शूटिंग के बाद फिल्मों की शानदार ऐडिटिंग किया जाना भी है. इस के लिए अब कई हाई लैवल के सौफ्टवेयर भी मुहैया हैं.

ये भी पढ़ें-  बारिश के मौसम में ‘बसंती’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस 

टैक्नोलौजी के इस्तेमाल से भोजपुरी फिल्मों की फेमस हीरोइन पाखी हेगड़े की फिल्म ‘हंटरवाली’ ने इस फिल्म के मारधाड़ के सीन में जान फूंक दी थी. इस फिल्म में नई टैक्नोलौजी के चलते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में खिंची चली आई थी.

बौलीवुड फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी वीएफएस तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है, जिस के चलते बड़ेबड़े और जानलेवा स्टंट और खतरनाक सीन को शूट करना आसान हो गया है. वैसे, यह तकनीक बहुत ज्यादा खर्चीली है, फिर भी कुछ भोजपुरी फिल्मों में इस का खूब इस्तेमाल हुआ है.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की फिल्म ‘बलमा बिहारवाला-2’ में हौरर सीन में बेहतरीन टैक्नोलौजी का इस्तेमाल किया गया था. डरावने सीन में बैकग्राउंड लाइटिंग, म्यूजिक और साउंड तकनीक ने इस फिल्म में जान डाल दी थी.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ ने बताया कि फिल्मों में लाइटिंग तकनीक बड़ा माने रखती है. अगर फिल्म को किसी डरावने सीन के साथ शूट करना होता है तो उस में नीली रोशनी का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

रितेश पांडेय की फिल्म ‘नाचे नागिन गलीगली’ में स्पैशल इफैक्ट व ग्राफिक टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर इस फिल्म को स्पैशल टच देने की कोशिश की गई थी.

इस के अलावा भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जो टैक्नोलौजी के नजरिए से बहुत बेहतर मानी जा सकती हैं. इन में दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’, ‘निरहुआ रिकशावाला-2’, ‘जिगर वाला’, ‘राजा बाबू’, ‘गुलाम’ जैसी फिल्में खास रही हैं, वहीं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘मुकद्दर’ में पानी में डांस को फिल्मा कर यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी फिल्में भी टैक्नोलौजी के मामले में दक्षिण भारतीय और बौलीवुड की फिल्मों से कमतर नहीं हैं.

बेहतरीन कोरियोग्राफी

आज के दौर में बनने वाली भोजपुरी फिल्मों में डांस सीन में बेहतरीन कोरियोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिस का नतीजा यह रहा है कि बौलीवुड फिल्मों की अदाकारा राखी सावंत ने रविकिशन और पवन सिंह की  फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ में दमदार आइटम गीत पेश किया था.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संजय यादव ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के गीत और डांस की वजह से इन्हें खासा पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में डांस डायरैक्टरों ने भोजपुरी फिल्मों के गानों में फिल्माए जाने वाले डांस की तकनीक पर ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है. भोजपुरी फिल्मों में जितना संवाद पर ध्यान दिया जाता है, उतना ही बेहतर कोरियोग्राफी पर भी जोर दिया जाने लगा है.

बौलीवुड वाले भी आगे

बेहद कम बजट में अच्छी कमाई के चलते बौलीवुड के नामचीन कलाकारों को भोजपुरी फिल्में अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं. यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा ने दिनेशलाल यादव और आम्रपाली को साथ ले कर ‘बमबम बोल रहा काशी’ में अपना पैसा लगाया था.

इस फिल्म में इस्तेमाल की गई बेहतरीन फिल्मांकन तकनीक, लाइट विजुअल और साउंड इफैक्ट के चलते फिल्म के रिलीज होने के 3 दिन के भीतर ही पूरी लागत निकाल ली थी.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व उन की पत्नी जया बच्चन ने दिनेशलाल यादव और पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने भी अपनी ऐक्टिंग की अलग ही छाप छोड़ी थी.

भोजपुरी फिल्मों में हिंदी फिल्म जगत के नामचीन चेहरों के शामिल होने से भोजपुरी की फिल्मों में टैक्नोलौजी का पक्ष अब बेहद मजबूत हो रहा है. इन कलाकारों के चलते ही अब भोजपुरी की फिल्में मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी समेत विदेशों तक में फिल्माई जाने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- लोगों के दिल पर राज करती है भोजपुरी फिल्मों की ये 

वीडियो और आर्ट डायरैक्टर आशीष यादव ने बताया कि हाल के साल में भोजपुरी फिल्मों के फिल्मांकन में टैक्नोलौजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, इस के बावजूद अभी भी लोग भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाने से डर रहे हैं.

आशीष यादव ने आगे बताया कि अगर भोजपुरी फिल्मों में दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में उपयोग लाई जाने वाली एडवांस तकनीक का उपयोग करना है तो इस के लिए भोजपुरी फिल्म बनाने का बजट कम से कम एक करोड़ रुपए तक होना चाहिए. तभी हम क्रोमा शूट और वीएफएस जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्रोमा तकनीक के जरीए पहले से ही जिस लोकेशन को शूट करना होता है, उसे हर एंगल से शूट कर लिया जाता है, बाद में बिना वहां गए ही कलाकारों के साथ क्रोमा के रूप में शूट कर लिया जाता है.

इस तकनीक का इस्तेमाल करने में कलाकारों को लाल और हरे रंग के कपड़े पहनने से बचाया जाता है, क्योंकि क्रोमा तकनीक में इन रंगों का इस्तेमाल करने से सीन के खराब होने का ज्यादा डर बना रहता है.

क्रोमा तकनीक के इस्तेमाल से समय, पैसा और भागमभाग तीनों की बचत होती है, क्योंकि फिर भारीभरकम सामान के साथ फिल्म टीम को सफर नहीं करना पड़ता है, बल्कि स्थानीय लोकेशन में हूबहू दूसरी जगहों के सीन क्रोमा तकनीक से शूट कर लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी-काजल: मिलिए भोजपुरी फिल्मों की इस हौट 

वहीं वीएफएस तकनीक के आ जाने से मुंबई के महंगे फिल्म सिटी और करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले फिल्म सैट का इस्तेमाल किए बिना

ही बिहार और उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोकेशन पर फिल्मों को शूट कर लिया जाता है. यह तकनीक दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रही है.

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर, फैंस ने किए ऐसे कमेंट

फरहान अख्तर वैसे तो अपनी फिल्मों और उसमें की मेहनत के लिए तो चर्चाओं में रहते हैं पर इन दोनों उनकी चर्चा उनके नये अफेयर को लेकर हैं. फरहान अख्तर वीजे शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. उनके इस अफेयर की खास बात ये है कि वो अपने इश्क की खबरों का खंडन नहीं करते न ही इसे छुपाते हैं बल्कि वो समय-समय पर फैंस को अपने रिश्ते के बारे में जरुर अपडेट करते रहते है. फैंस फरहान के इसी एटीट्यूड  के कारण उनसे कनेक्ट फील करते हैं. हाल ही में फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पूल के किनारे शिबानी के साथ बेठे है.

दिखा दोनों में प्यार

फरहान और शिबानी की इस फोटो की बात करें तो दोनों के बीच स्पेशल कनेक्शन देखते ही बनता है. लाल रंग की बिकनी में शिबानी काफी हौट लग रही हैं. फरहान अख्तर ने जैसे ही ये फोटो शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया. बता दै की ज्यादातर फैंस फरहान की जिंदगी में दोबारा आई खुशी की बहार के चलते खुश हैं. फैंस को शिबानी और फरहान की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

शिबानी ने अभी शेयर नहीं की फोटो

अभी इस फोटो को शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं किया है. शिबानी फरहान के साथ आई अपनी इन फोटोज को कब अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी. ये जरुर उत्सुकता की बात है. फैंस दोनों का वेट कर रहे है की कब वो औफिशियली ये बताएं की हम रिलेशनशिप में हैं.

प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगे फरहान

फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म “स्काई इज पिंक” में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जायरा वसीम भी लीड रोल में नजर आने वाली है. ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर 2019 में रीलिज होने वाली है.

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल दिखाई जाएंगी फिल्म

बता दे की सिल्वर स्क्रीन से पहले ये फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली है. बीते दिनों ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इसके अलावा फरहान जल्दी ही “तूफान” फिल्म में भी नजर आएंगे.

“नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज हुई वायरल

“नच बलिए 9” जैसे ही शुरु हुआ  उसमें आई कंटेस्टेन्ट जोड़िया सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का टौपिक बन गई. इसी कड़ी में सबसे पहला नाम आता है नताशा स्तानकोविक और अली गोनी का. नताशा मौडल के साथ साथ अच्छी डांसर भी हैं. उनको अक्षय कुमार की फिल्म “हौलीडे” में भी देखा जा चुका है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

इंटरनेट पर नताशा की हौट एंड सेक्सी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. नताशा स्तानकोविक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जो फोटोज शेयर करती हैं, उनमें उनके पोज देखने वाले होते हैं. अभी नताशा नच बलिए में अपने डांस मुव्स से लोगों को घायल कर रही हैं. जिसमें उनके पार्टनर अली गोनी (ALY GONI) ही हैं. दोनों ने बताया था कि इनके ब्रेकअप को लगभग 4 साल हो चुके हैं. पर वो दोनों ब्रेक-अप के बाद भी दोस्त हैं.

पूल में पोज देती नताशा

Natasa को पूल में स्वीमिंग करना खूब पसंद है. उन्हें काम से जैसे ही मौका मिलता है, वो स्वीमिंग करने निकल जाती है. इससे न केवल उनकी बौडी स्वस्थ्य रहती है बल्कि उनका स्ट्रैस भी निकल जाता है. नताशा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर आप जाएंगे तो पाएंगे कि वो एक से बढ़कर एक बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में उनकी अदाएं देखने वाली होती हैं. जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🖤 @khushghulati

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

💟

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

@richelon_waxing

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

योगा से करती है खुद को फिट

नताशा अपनी बौडी शैप को मेंटेन रखने के लिए खुद पर काफी ध्यान रखती है वो हर रोज योगा करती हैं, जिससे उनका फिगर मेंटेन रहता है.

 

View this post on Instagram

 

There’s a million fish in the sea… but I’m a mermaid 💁🏽‍♀️🧜‍♀️

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 

View this post on Instagram

 

Happy #internationalyogaday 🧘‍♀️ #majorthrowback but I can still do this 🤪😂💪🏽

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

ब्रेक-अप के बाद भी नही आई दूरियां

नच बलिए 9 के प्रीमियर पर अली गोनी ने बताया था कि वो और नताशा ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं. दोनों समय-समय पर मिलते रहते हैं. ब्रेक-अप के बाद भी इनके बीच ऐसी दूरियां नहीं आई हैं कि ये एक-दूसरे की शक्लें देखना पसंद न करें. आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन अली गोनी और नताशा के रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि ये दोनों एक बार नहीं बल्कि दो बार रिलेशन में रह चुके हैं. पहली बार ब्रेक-अप हो जाने के बाद दोनों ने फिर से एक साथ आने की कोशिश की और इनका रिश्ता चला भी लेकिन कुछ समय बाद ये फिर से अलग हो गए.

तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक, किया ये खुलासा

टीवी एक्ट्रेस और मौडल वाहबिज दोराबजी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी पौपुलर हो रही है. टीवी एक्टर विवियन दसेना की एक्स वाइफ और “प्यार की ये एक कहानी” “सरस्वती चंद्र” जैसे कई हिट शो का हिस्सा रह चुकी वाहबिज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसको देखने से पता चलता है की उन्होंने काफी वजन कम किया है. इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वाहबिज ने किया खुलासा

एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए अपनी लाइफ के कुछ ऐसे सच से वाकिफ काराया जिसको जानने के बाद आप दंग रह जायेंगे. वाहबिज के इस खुलासे को जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि अगर इतनी मशहूर एक्ट्रेस को निजी जिंदगी में इतना कुछ झेलना पड़ता है तो बाकी महिलाओं का क्या हाल होता होगा ? उन्होंने कहा- मेडिकल कंडीशन्स की वजह से जब मेरा वजन बढ़ गया तो मुझे कोई कास्ट नहीं करना चाहता था. यहां तक कि औडिशंस में लोग मुझसे कहते थे कि उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए.

वाहबिज ने आगे बताया कि, “मैं यह मान चुकी हूं कि हर किसी का बौडी स्ट्रक्चर पतला नहीं हो सकता है लेकिन हर किसी महिला में इसके खिलाफ लड़ने की क्षमता भी नहीं होती है. मैं जानती हूं कि फिट रहना जरूरी है लेकिन कभी-कभी आपका मेटाबौलिज्म उस तरह से सपोर्ट नहीं करता है, जैसे आप चाहते हैं. मैं रोज जिम जाती थी ताकि मैं एक खास तरीके की लग सकूं”

‘कुछ समय पहले मेडिकल कंडीशन्स की वजह से मैंने कुछ वजन गेन कर लिया था. जब मैं औडिशन्स पर जाती थी तो लोग मुझे कहते थे कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है. जब मैं स्विमसूट पहनती थी तो लोग कहते थे कि मेरी जांघें बहुत चौड़ी लग रही हैं और मुझे यह नहीं पहनना चाहिए. अगर आप मोटे हो तो लोग आपको अलग-अलग नामों से पुकारने लगते हैं, जिससे आपका विश्वास कर होने लगता है. मैं कई बार इस वजह से टूट गई थी और मेरा आत्मविश्वास कहीं खो गया था.’

 

View this post on Instagram

 

Lazy weather..#sundayvibes

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz) on

वाहबिज की पर्सनल लाइफ

वाहबिज दोराबजी का जन्म 28 नवम्बर 1985 को पूना महाराष्ट्र में हुआ. वाहबिज के पिता का नाम जहांगीर दोराबजी और मां का नाम फिरोजा दोराबजी है. वाहबिज के भाई का नाम डेनियल दोराबजी है. वाहबिज ने 7 जनवरी 2013 को अपने टीवी एक्टर विवियन दसेना से शादी की लेकिन फिर 2017 में दोनों अपनी मर्जी से अलग हो गए.

नेहा कक्कड़ की ये फोटो देख फैंस करने लगें ऐसे कमेंट

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की  बात जब भी आती है को इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट याद आ जाती है जिसने अपनी अलग आवाज के कारण ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि एक सक्सेसफुल सिंगर के रुप पहचान बनाई. हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट फैंस शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे दो नए गानों सौरी सौन्ग और ओ साकी साकी को इतना शानदार रिस्पास देने के लिए शुक्रिया. आप सभी को मेरा बहुत सारा प्यार…’

क्यों कर रही है फैंस को थेंक्स

दरअसल नेहा कक्कड़ के हाल ही में दो गाने “सौरी सौन्ग” और “ओ साकी साकी” रिलीज हुए हैं, जिन्हें फैंस ने जबरदस्त रिस्पौंस दिया है. लोग इस समय ये दोनों गाने लूप में सुन रहे हैं. इन दोनों सौंग को फैंस की काफी वाहवाही मिल रही हैं.

फैंस कर रहे क्यूटनेस की तारीफ

नेहा ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने शौर्ट ड्रेस पहनी हुई है. लोग नेहा की इस फोटो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ के एक फैन ने लिखा है, ‘इतना क्यूट कोई कैसे लग सकता है… ।’ तो दूसरे फैन ने लिखा है ‘जो प्यार आपको मिल रहा है नेहा आप उसकी हकदार हो…

इंस्पिरेशनल है नेहा

आपको बता दे की नेहा की जिंदगी की कहानी काफी इंस्पायरिमग है. जिस शो के कारण नेहा को पहचान मिली  उसी शो के एक जज ने उनको ये भी कहा था की “तुम सिंगर मटेरियल नहीं हो”. पर नेहा खुद को रोका नहीं वो आगे बढ़ती गई. नेहा ने बेहद कम समय में सफलता की वो कहानी बुन दी जिसे आज सभी सलाम करते है. शायद यही कारण है की जिस शो ने पहचान के साथ-साथ उनके सिंगर होने पर ही शक किया था उन शो में वो बतौर जज के रुप में शामिल हुई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें